एएनटीएफ टीम दो शातिर तस्करों को दबोचा, 25 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक किया बरामद
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। जिले में एएनटीएफ की टीम ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से पचीस लाख रुपये की कीमत का अवैध स्मैक बरामद किया है।
मादक पदार्थों के धंधे पर लगाम लगाने के क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स (एएनटीएफ) थानाध्यक्ष सूरज सिंह,उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा,उपनिरीक्षक करुणेश पाण्डेय को मुखबिर से सटीक सूचना मिली की जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत टिकरा मूर्तजा से अवैध स्मैक को लेकर अपाचे बाइक से राजधानी लखनऊ मे किसी तस्कर को देने के लिए जा रहे है।
इसपर पर एएनटीएफ थाने के प्रभारी सूरज सिंह की टीम ने घेराबंदी करके बाइक को रोक लिया उसमे इसी गांव के निवासी समीर पुत्र मो. साहिर,अरुण पुत्र रामकरन निवासी टिकरा मुर्तजा को लखनऊ के चिनहट थाने मटियारी चौराहे पर रोका और जामा तलाशी ली तो दोनो के पास से नारकोटिक्स टीम ने पाया की उनके पास 25 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय कीमत की कुल 250 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ।
एएनटीएफ टीम दोनो तस्करो को लेकर चिनहट कोतवाली पहुंची और वहां पर दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं नारकोटिक्स थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया की बरामद स्मैक जैदपुर थाने के टिकरा मुर्तजा मे बनाकर पियक्कड़ों को मनमाने दामों पर बेची जाती है और तस्कर लंबे समय से इस धंधे में जुड़े हुए हैं।
Apr 15 2023, 19:34