विपक्ष द्वारा डॉ. अंबेडकर लिखित संविधान के खतरे में होने का किया जा रहा दुष्प्रचार निंदनीय : सांसद
औरंगाबाद : भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर औरंगाबाद के देव प्रखंड के बेढ़नी गांव में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी युवा समिति द्वारा शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए। उन्होने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सांसद ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने के लिए और समाज मे सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब अंबेडकर के अनमोल विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के सपने को पूर्ण करने का कार्य मजबूती से किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से नकारात्मक संदेश भेजकर समाज को बांटने का कार्य किया जा रहा है। इस पर सभी युवा को ध्यान देना चाहिए कि इस तरह का नकारात्मक संदेश नही फैले। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को चुनाव हराने का कार्य किया। विपक्षियो के द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि संविधान खतरे में है लेकिन ऐसी कोई बात नही है बल्कि विपक्षियो की राजनीति की दुकान बंद होने वाली है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में सबसे बड़ा सभागार बनवाया जिसका नाम बाबा साहेब सभागार भवन है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने बिहार के राज्यपाल रहते देश के सर्वोच्च पद पर दलित के बेटे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया। अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वही भाजपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी की जिला इकाई ने समाहरणालय परिसर में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की ही देन है कि देश की उन्नति में हमारा संविधान मिल का पत्थर साबित हुआ है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नागदेव पासवान, देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, उपाध्यक्ष विकास भुइयां, सचिव धर्मेन्द्र कुमार, सह सचिव जुमल राम, जयराम भुइयां, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, संचालनकर्ता बैजनाथ मालाकार, मुखिया मनोज सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, भीम सिंह, नैन सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, मुन्नी बैठा, शिबू प्रजापत, उपेन्द्र चौधरी,कृष्णा पासवान, कामता मेहता, बिनोद मेहता, सत्येन्द्र राम, विजय राम, सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 14 2023, 19:40