केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की बीआर- 9 परियोजना की समीक्षा की, कहा- समय पर पूरा हो काम
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर के झा के नेतृत्व में टीम बरौनी रिफाइनरी (बीआर) के सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई), महाप्रबंधक, विनोद कुमार, सचिव, आईओओए, पीयूष कुमार राय, सीईसी, आईओओए, संजीव कुमार, एजीएस, बीटीएमयू, रजनीश रंजन, डीजीएस, बीटीएमयू और बीआर के अन्य अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
समूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने टीम बीआर को बधाई दी और कहा, “बरौनी रिफाइनरी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन हासिल किया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। कहा कि मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि आपने पिछले सभी रिकॉर्डों को पार कर लिया है और 6 एमएमटीपीए की डिजाइन क्षमता के मुकाबले 6.785 एमएमटीपीए क्रूड थ्रू पुट हासिल कर लिया है। यह हमारे विश्वास को पुर्नस्थापित करता है कि आपकी टीम देश की ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए शक्ति, लगन और नवोन्मेष के साथ समर्पित है।
गिरिराज सिंह ने बरौनी रिफाइनरी द्वारा सीएसआर फंड से विभिन्न कार्यों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आप वास्तव में अपनी कंपनी के पहले इंडियन, फिर ऑयल के आदर्श वाक्य पर खरा उतर रहे हैं। उन्होंने टीम को बीआर-09 परियोजना के समय पर पूरा होने के लिए काम में तेजी लाने की सलाह दी, जो इस क्षेत्र में विकास के पीछे एक बड़ी ताकत होगी। इससे पहले, मंत्री को बीआर प्रदर्शन, विकासात्मक व सामुदायिक विकास गतिविधियों और परियोजना कार्य पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 14 2023, 15:29