सदर अस्पताल के नजदीक से हटेगा अतिक्रमण, सिविल सर्जन ने 24 घंटे के अंदर अस्पताल के आगे से फुटपाथ दुकान हटाने का दिया निर्देश
बेगूसराय : जिला के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल की दीवार से लगे 16 फु़टपाथ दुकानदारों को अपनी दुकानें हटा लेने का आदेश दिया है। पत्र में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि 24 घंटा के अंदर जगह खाली करें। क्योंकि सदर अस्पताल की चहारदीवारी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में उसकी मरम्मत जरुरी है। साथ ही चहारदीवारी के सटे बाहर से बाइक स्टैंड बनाया जाएगा। ऐसे में 24 घंटा के अंदर अपनी अपनी दुकानें हटा लें।
इस पर फुटपाथ विक्रेता संघ के नेता नंदलाल राम ने कहा कि फुटपाथ से दुकानदारों को हटाने से पहले उन्हें शहरी क्षेत्र में जगह मुहैया करायी जाए। इसके बाद ही दुकानों को हटाने की बात कही जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत दुकानें संचालित करने के लिए बैंकों ने उन्हें आर्थिक मदद किया है। साथ ही नगर निगम द्वारा उन्हें फुटपाथ दुकानदार का का कार्ड भी उपलब्ध कराया है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार जब तक फुटपाथ दुकानदारों के लिए जगह सुनिश्चित नहीं होता है, तब तक हटाने का प्रावधान नहीं है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में फुटपाथ विक्रेता बाधक बनाना नहीं चाहते हैं। लेकिन गरीब गुरवा लोगों के रोजी रोटी का सवाल है। ऐसे में सदर अस्पताल प्रशासन नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मिलकर फुटपाथ दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें, फिर दुकान में हटा लेने में कोई समस्या नहीं है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 14 2023, 09:42