कबाड़ गोदाम वालों से अवैध वसूली किये जाने का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
बाराबंकी। जिले में कबाड़ गोदाम वालों से अवैध वसूली किए जाने को लेकर एक चौकी इंचार्ज और सिपाही के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो चौकी के इंचार्ज और वहीं तैनात एक सिपाही का बताया जा रहा है। एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को इसमें सम्मिलित सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करके सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
जिले की यह चौकी अवैध वसूली को लेकर शुरू से ही बदनाम रही है। यहां पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़ेल चौकी के इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह और सिपाही दिलीप कुमार का बताया जा रहा है।
चौकी इंचार्ज सिपाही को फोन करके कबाड़ के गोदामों से हुई वसूली में आधा हिस्सा मांग रहे हैं। जिसपर दूसरी तरफ से सिपाही जब यह बोलता है कि अभी तक चौकी इंचार्ज का हिस्सा कबाड़ी की वसूली में नहीं लगता था, क्योंकि उनके हिस्से में मिट्टी खनन, अंग्रेजी शराब जैसे दूसरे कामों की वसूली की रकम पहुंचती है। फोन पर सिपाही के इतना कहते ही जनाब चौकी इंचार्ज उस पर गर्म हो गये और साफ कहा कि अभी तक क्या होता रहा है, हम क्या अपनी जेब से देंगे।
बड़ेल चौकी इंचार्ज और सिपाही की इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे सवालों के घेरे में है। एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को विभागीय जांच करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बता दें कि जिले की यह चौकी अवैध वसूली को लेकर शुरू से ही बदनाम रही है। यहां पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले सामने आ चुके हैं।
Apr 13 2023, 21:54