जर्जर मुसमारा पुल दे रहा है बड़ी दर्घटना को आमंत्रण, ग्रामीणों ने लगाई पुनर्निर्माण की गुहार
बेगूसराय : जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के खैरबन के निकट मुसमारा पुल ध्वस्त होने की कगार पर है। इसके पुनर्निर्माण में न तो जनप्रतिनिधि अभिरुचि ले रहे हैं और न ही प्रशासनिक पदाधिकारी ही ।
ररिऔना के 80 वर्षीय ग्रामीण जगरूप यादव बताते हैं कि ररिऔना और पीरनगर के बीच में अवस्थित इस पुल का निर्माण अंग्रेजी शासनकाल में ही हुआ था।जो वर्तमान में ध्वस्त होने की कगार पर है। इस पुल की ऊंचाई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से काफी नीचे है। पुल का रैंकिंग टूट जाने से दूर से पुल होने की जानकारी भी नहीं मिल पाती है। इसके निचले हिस्से में भी दरारें आ गई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बांस, बल्ले, तख्ता आदि नीचे से लगाकर किसी प्रकार उपयोग के लायक बनाये हुए है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीर नगर चौक से डुमरिया तक लगभग 3.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण लगभग 85 लाख 10 हजार 769 रुपए की प्राक्कलित राशि से वर्ष 2016 में किया गया था।
सड़क निर्माण समय लोगों में इसके निर्माण की आस जगी थी, पर संवेदक द्वारा इस पुल का निर्माण नहीं किया गया।निर्माण के बाद इसके पुनर्निर्माण आजतक नहीं किया गया है । ररिऔना में तीन तीन ईट चिमनी संचालित हैं।
चिमनी संचालकों ने बताया कि इन चिमनियों से तैयार ईट को पहसारा पूर्वी पंचायत के अन्य गांवों में भेजने में अकहा, तुलसीपुर होकर जाने से दूरी बढ़ जाने से लागत मूल्य में वृद्धि होने से व्यवसाय में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है यह सड़क पहसारा पूर्वी पंचायत के देवरा, गरही, मजनूपुर, गम्हरिया, गांधीनगर, पीर नगर को प्रखंड मुख्यालय तक आने का सुगम मार्ग है।
इस पंचायत का एकमात्र हाईस्कूल ररिऔना में होने से साइकिल से सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं। दिन के उजाले में किसी प्रकार से पुल के होने की जानकारी दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक को हो जाती है, पर रात के अंधेरे में अनहोनी घटना होने की आशंका बनी रहती है। सचिव रामसोगारथ यादव, वंशराज यादव, श्री कृष्ण रजक, पूर्व सरपंच शंकर मल्लिक, दीपक कुमार , रणवीर पासवान, अमन कुमार, कालेश्वर यादव आदि ने प्रशासनिक पदाधिकारी से इसके निर्माण की गुहार लगाई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 13 2023, 09:49