सदर अस्पताल के नजदीक से हटेगा अतिक्रमण, सिविल सर्जन ने 24 घंटे के अंदर अस्पताल के आगे से फुटपाथ दुकान हटाने का दिया निर्देश

बेगूसराय : जिला के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल की दीवार से लगे 16 फु़टपाथ दुकानदारों को अपनी दुकानें हटा लेने का आदेश दिया है। पत्र में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि 24 घंटा के अंदर जगह खाली करें। क्योंकि सदर अस्पताल की चहारदीवारी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में उसकी मरम्मत जरुरी है। साथ ही चहारदीवारी के सटे बाहर से बाइक स्टैंड बनाया जाएगा। ऐसे में 24 घंटा के अंदर अपनी अपनी दुकानें हटा लें। 

इस पर फुटपाथ विक्रेता संघ के नेता नंदलाल राम ने कहा कि फुटपाथ से दुकानदारों को हटाने से पहले उन्हें शहरी क्षेत्र में जगह मुहैया करायी जाए। इसके बाद ही दुकानों को हटाने की बात कही जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत दुकानें संचालित करने के लिए बैंकों ने उन्हें आर्थिक मदद किया है। साथ ही नगर निगम द्वारा उन्हें फुटपाथ दुकानदार का का कार्ड भी उपलब्ध कराया है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार जब तक फुटपाथ दुकानदारों के लिए जगह सुनिश्चित नहीं होता है, तब तक हटाने का प्रावधान नहीं है। 

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में फुटपाथ विक्रेता बाधक बनाना नहीं चाहते हैं। लेकिन गरीब गुरवा लोगों के रोजी रोटी का सवाल है। ऐसे में सदर अस्पताल प्रशासन नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मिलकर फुटपाथ दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें, फिर दुकान में हटा लेने में कोई समस्या नहीं है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अकबरपुर बरारी में 3 माह से नहीं मिल रहा शुद्ध जल, अधिकारी नहीं सुन रहे शिकायत

बेगूसराय : जिला अंतर्गत शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत में 3 महीने से नल जल का संयंत्र बंद रहने की शिकायत बुधवार को सुमन कुमार द्वारा प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य आला अधिकारियों से की है। 

दिए गए आवेदन में सुमन कुमार द्वारा शिकायत की गई है कि अकबरपुर बरारी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में 3 महीने से लोगों को नल जल का पानी नसीब नहीं हो रहा है। आवेदक ने आरोप लगाया है कि संबंधित विभाग के कनीय अभियंता नल जल संबंधित शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं है। आम लोगों के मोबाइल रिसीव नहीं करते हैं। 

इस बावत पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता शालिग्राम मंडल ने कहा कि संबंधित संवेदक व विभाग को की गई शिकायत उन तक पहुंचा दी जा रही है। संयंत्र जल्द ही चालू होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सोनिया गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने किया पलटवार, कहा-आतंकवाद खत्म करना शक्ति का दुरूपयोग, तो सदुपयोग क्या है?

बेगूसराय : बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर जवाब दिया है। कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी ताकत का उपयोग कर अलगाववादियों को शांत करा दिया। कश्मीर में आतंकवादी गतिविधि समाप्त कर दी गई। धारा 370 हटाया गया।

उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राज में मंदिर से बाजार तक बम फूटते थे। उस आंतरिक सुरक्षा को अपनी ताकत से मोदी सरकार ने ठीक किया। सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के ऊपर अपने शक्ति के दुरुपयोग करने की बात कही थी।

दरअसल राकेश सिन्हा दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिला बेगूसराय आए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत का उपयोग कर भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति बहाल किया। पड़ोसी देश चीन को बाध्य कर दिया कि तुम भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकते, न ही एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकते हो। यदि यह शक्ति का दुरुपयोग है तो सोनिया गांधी बता दें कि शक्ति का सदुपयोग किसे कहा जाता है? 

उन्होंने कहा कि वास्तव में मुद्दा तो यह है कि सोनिया गांधी उन ताकतों के साथ खड़ी है जो देश को बिखेरना चाह रहे हैं। यही कारण है कि जब JNU में भारत को तोड़ने की आवाज उठती है तो राहुल गांधी उस आवाज के समर्थन में जाकर खड़े होते हैं।

कहा कि सोनिया गांधी देश में कठपुतली प्रधानमंत्री बनाकर देश में शासन करना चाहती हैं। उनका लोकतंत्र के प्रति आस्था नहीं है। लेकिन जय भारत की जनता अब ऐसे छलावा में आने वाली नहीं है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने में सीओ पर दोहरी नीति अपननाने का लगाया आरोप, सीओ को दिया यह अल्टीमेटम

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार को तुष्टिकरण की नीति वाली सरकार करार दिया है। उन्होंने जिले के एसकमाल सीओ सतीश कुमार सिंह पर अतिक्रमण के नाम पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप पर लगाया है। उन्होंने सीओ से 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की बात कही है। 

दरअसल, एसकमाल प्रखंड के पंचवीर में सीओ के द्वारा कुछ हफ्ते पहले हिंदु समुदाय के लोगों की दुकानें बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उसी जगह बगल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है। जो जमीन सीओ के द्वारा खाली नहीं कराया जा सका है। इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साहेबपुर कमाल के सीओ को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन किया।

15 दिनों में अल्पसंख्यक समुदाय का अतिक्रमण खाली नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीओ से कहा कि आप डरा धमका कर हिंदुओं की दुकान को खाली करा दिए। जबकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अभी भी उस जगह आस पास की जमीन अतिक्रमित किए हुए हैं। उनका खाली क्यों नहीं हुआ है। अगर 15 दिन के अंदर उनका अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे

उन्होंने बिहार सरकार पर भी हमला बोला और तुष्टिकरण की राजनीति करने की बात कही। आगे उन्होंने यह कहा कि आप अधिकारी हैं, आप हिंदुओं को कद्दू ककड़ी की तरह छुरी चला रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चिराग ने द वेलनेस क्लब जिम का किया उद्घाटन, कहा-युवा स्वस्थ रहेगा, तो बेगूसराय स्वस्थ होगा

बेगूसराय : स्वस्थ रहेगा, तो बेगूसराय स्वस्थ होगा और जब बेगूसराय स्वस्थ होगा तो बिहार भी स्वस्थ्य होगा। उक्त बातें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने बेगूसराय डाक बंगला रोड में द वैलनेस क्लब जिम का उद्घाटन करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि पहले महानगरों में जिम देखने को मिलता था। लेकिन अब बेगूसराय में भी वर्ल्ड क्लास का जिम का उपलब्ध होना, बड़ी बात है। इसका लाभ बेगूसराय के युवाओं को मिलेगा। 

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फ़र्स्ट और बिहारी फ़र्स्ट जैसे स्लोगन को जमीन पर उतारने के लिए स्वस्थ युवाओं की भागीदारी चाहिए, जो बिहार को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकें। 

मौके पर जिम के संस्थापक दिनकर कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 4000 स्क्वायर फीट में यह जिम बनाया गया है, जिसमें कार्डियो सेंटर, जुंबा डांस क्लब, योगा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अतिक्रमणकारियों ने सफाई कर्मियों के साथ किया दुर्व्यवहार, नाला उड़ाही कार्य करने से रोका

बेगूसराय : शहर के पॉवर रोड स्थित हनुमान मार्केट के समीप नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा नाला उड़ाही का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने परेशानी होने की बात कह सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।

इतना ही नहीं उनलोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

संवाददाता द्वारा वायरल वीडियो मामले में पड़ताल किया गया तो पता चला कि नगर निगम द्वारा जल निकासी के लिए बनाए गए नाला को दुकानदारों और स्थानीय घर वालों के द्वारा अपने अपने घर के सामने नाला का ढक्कन नहीं उठाने देने का बात कह आगे जाकर सफाई करने के लिए कहा गया।

क्योंकि ज्यादातर लोग नाला का आंशिक या पूर्णतया अस्थाई और स्थाई रूप से अतिक्रमण किए हुए हैं। यहां तक कि नाला के ऊपर दीवाल और टाइल्स तक लगा दिए हैं। 

अस्थाई अतिक्रमण हटाकर ढक्कन उठाने की बात कही तो करीब दर्जन भर लोग आक्रोशित हो गए। सफाई कर्मियों के साथ तू तू मैं मैं करने लगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब माफिया : पंजाब और हरियाणा से ट्रक में मंगवाता था शराब, मां को लड़वा चुका है उप मेयर का चुनाव

बेगूसराय : जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़े शराब माफिया कुणाल कुमार, राज कुमार साह, राजेश राय एवं शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 123 कार्टन विदेशी शराब, एक पिकअप वैन, दो बाइक और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं। कुणाल 2017 से शराब तस्करी से जुड़ा है और वो पंजाब और हरियाणा से ट्रक से शराब बेगसराय मंगवाता था

काफी वक्त से थी कुणाल की तलाश

इस संबंध में रविवार की शाम एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघू निवासी रंजन सिंह के पुत्र कुणाल कुमार बड़ा शराब कारोबारी है। पहले से उसपर शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कुणाल कुमार को लाखो थाना क्षेत्र से लगभग 2 किलोमीटर दूरी इसके गैंग को गिरफ्तार किया गया है। कुणाल की तलाश पुलिस को काफी वक्त से थी लेकिन वो बार-बार चकमा दे रहा था।

मां को लड़वा चुका है उप मेयर का चुनाव

एसपी ने बताया कि कुणाल 2017 से ही शराब तस्करी के धंधे में शामिल है। उसने काले कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है। हाल के नगर निगम चुनाव में कुणाल कुमार ने अपनी मां को उपमेयर के उम्मीदवार पद पर चुनाव मैदान में भी उतारा था। पर वह चुनाव में हार गईं थी। वह बड़े पैमाने पर अलग-अलग राज्य पंजाब, हरियाणा से ट्रक से शराब मंगाकर बेगूसराय व इसके आसपास के क्षेत्रों में शराब का अवैध धंधा करता था। कुणाल कुमार का मोबाइल जब्त किया है। 

पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच के बाद कई और राज खुल सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जर्जर मुसमारा पुल दे रहा है बड़ी दर्घटना को आमंत्रण, ग्रामीणों ने लगाई पुनर्निर्माण की गुहार

बेगूसराय : जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के खैरबन के निकट मुसमारा पुल ध्वस्त होने की कगार पर है। इसके पुनर्निर्माण में न तो जनप्रतिनिधि अभिरुचि ले रहे हैं और न ही प्रशासनिक पदाधिकारी ही । 

ररिऔना के 80 वर्षीय ग्रामीण जगरूप यादव बताते हैं कि ररिऔना और पीरनगर के बीच में अवस्थित इस पुल का निर्माण अंग्रेजी शासनकाल में ही हुआ था।जो वर्तमान में ध्वस्त होने की कगार पर है। इस पुल की ऊंचाई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से काफी नीचे है। पुल का रैंकिंग टूट जाने से दूर से पुल होने की जानकारी भी नहीं मिल पाती है। इसके निचले हिस्से में भी दरारें आ गई हैं। 

स्थानीय ग्रामीणों ने बांस, बल्ले, तख्ता आदि नीचे से लगाकर किसी प्रकार उपयोग के लायक बनाये हुए है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीर नगर चौक से डुमरिया तक लगभग 3.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण लगभग 85 लाख 10 हजार 769 रुपए की प्राक्कलित राशि से वर्ष 2016 में किया गया था।

सड़क निर्माण समय लोगों में इसके निर्माण की आस जगी थी, पर संवेदक द्वारा इस पुल का निर्माण नहीं किया गया।निर्माण के बाद इसके पुनर्निर्माण आजतक नहीं किया गया है । ररिऔना में तीन तीन ईट चिमनी संचालित हैं। 

चिमनी संचालकों ने बताया कि इन चिमनियों से तैयार ईट को पहसारा पूर्वी पंचायत के अन्य गांवों में भेजने में अकहा, तुलसीपुर होकर जाने से दूरी बढ़ जाने से लागत मूल्य में वृद्धि होने से व्यवसाय में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है यह सड़क पहसारा पूर्वी पंचायत के देवरा, गरही, मजनूपुर, गम्हरिया, गांधीनगर, पीर नगर को प्रखंड मुख्यालय तक आने का सुगम मार्ग है।

इस पंचायत का एकमात्र हाईस्कूल ररिऔना में होने से साइकिल से सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं। दिन के उजाले में किसी प्रकार से पुल के होने की जानकारी दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक को हो जाती है, पर रात के अंधेरे में अनहोनी घटना होने की आशंका बनी रहती है। सचिव रामसोगारथ यादव, वंशराज यादव, श्री कृष्ण रजक, पूर्व सरपंच शंकर मल्लिक, दीपक कुमार , रणवीर पासवान, अमन कुमार, कालेश्वर यादव आदि ने प्रशासनिक पदाधिकारी से इसके निर्माण की गुहार लगाई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

BJP सत्ता में आई तो बदलेगा बख्तियारपुर का नाम, गुलामी की सारी निशानियों को बिहार से हटा दूंगा : गिरिराज सिंह

बेगूसराय : बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी तो बख्तियार खिलजी के नाम पर बने बख्तियारपुर का नाम बदल दिया जाएगा। ये कहना है अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर आए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी भारतवासी मुगल का वंशज नहीं है। मुसलमान भी हमारे ही वंशज हैं।

टोपी पहनने में मस्त हैं नीतीश कुमार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पांच दिवसीय दौरे पर बेगूसराय आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी और टोपी पहनने में मस्त हैं। उन्हें लगता है कि मुसलमान को खुश करके ही पीएम बन सकते हैं।

उन्हें मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कौन रोक सकता है। बिहार जल रहा है और सरकार दंगाइयों को बचाने में जुटी हुई है। निर्दोष हिन्दुओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। जैसे रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था। वैसे ही बिहार के मुखिया की हालत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री कमजोर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में बिहार सहित भारत के लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मान लिया है। प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।

केस वापस लेने की मांग

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के अंदर हुए दंगों में निर्दोश हिंदुओं को फंसाया जा रहा है। ऐसे में हमारी मांग है कि निर्दोष हिंदुओं पर से केस वापस लिया जाए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अपने 3 बच्चों को बूढ़ी गंडक में फेंक फिर महिला ने खुद लगाई छलांग, घटना को अंजाम देने से पहले पति को फोन कर कही यह बात

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने पहले अपने तीन बच्चों को बूढ़ी गंडक नदी फेंका और फिर खुल छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले महिला ने पति को फोन की और कहा नदी में कूद रही हूं। यह न समझना भाग रही हूं। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एसडीआरएफ की टीम शवों को तलाश रही है। एक बच्चे का शव मिल गया है। वहीं, महिला और दो बच्चों की तलाश जारी है। घटना जिले के डंडारी थाना क्षेत्र की है। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि घरेलू विवाद की वजह से महिला ने इस तरह की कदम उठाई है।

घटनास्थल पर पहुंचे महिला के पति ने बताया कि वो अपनी सास के फोन लेकर नदी के पास पहुंची थी। महिला ने उसे फोन कर कहा- मैं बच्चों के साथ नदी में कूद रही हूं। यह मत समझना किसी के साथ भाग रही हूं।

महिला ने पुल पर मोबाइल फोन रख कर बच्चों को नदी में फेंका। इसके बाद खुद नदी में कूद गई। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय गोताखोर नदी में महिला और बच्चों को खोजा जा रहा है।

महिला की पहचान मोहनपुर निवासी रवि सिंह की पत्नी पूजा कुमारी (32) के रूप में की गई है। नदी में पूजा के साथ उसकी बेटी तन्या कुमारी (10), बेटा आदित्य कुमार (8) और आयुष कुमार (6) भी डूब गए हैं। उसके पति रवि ने बताया कि पूजा ने नदी में कूदने से पहले उसे फोन किया था।

पूजा की मां ने बताया कि मुझे दूसरे लोगों से घटना की जानकारी मिली है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर खोजबीन को देख रही हूं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से उसको मायके आने नहीं दिया जा रहा था। पति के साथ लगातार विवाद हो रहा था। एसडीआरएफ की टीम और डंडारी पुलिस तीनों शव को खोज रही है। मामले का खुलासा नहीं हो सका है। महिला का पति रवि कुमार दरभंगा में जेसीबी चलाता है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट