सोनिया गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने किया पलटवार, कहा-आतंकवाद खत्म करना शक्ति का दुरूपयोग, तो सदुपयोग क्या है?
बेगूसराय : बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर जवाब दिया है। कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी ताकत का उपयोग कर अलगाववादियों को शांत करा दिया। कश्मीर में आतंकवादी गतिविधि समाप्त कर दी गई। धारा 370 हटाया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राज में मंदिर से बाजार तक बम फूटते थे। उस आंतरिक सुरक्षा को अपनी ताकत से मोदी सरकार ने ठीक किया। सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के ऊपर अपने शक्ति के दुरुपयोग करने की बात कही थी।
दरअसल राकेश सिन्हा दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिला बेगूसराय आए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत का उपयोग कर भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति बहाल किया। पड़ोसी देश चीन को बाध्य कर दिया कि तुम भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकते, न ही एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकते हो। यदि यह शक्ति का दुरुपयोग है तो सोनिया गांधी बता दें कि शक्ति का सदुपयोग किसे कहा जाता है?
उन्होंने कहा कि वास्तव में मुद्दा तो यह है कि सोनिया गांधी उन ताकतों के साथ खड़ी है जो देश को बिखेरना चाह रहे हैं। यही कारण है कि जब JNU में भारत को तोड़ने की आवाज उठती है तो राहुल गांधी उस आवाज के समर्थन में जाकर खड़े होते हैं।
कहा कि सोनिया गांधी देश में कठपुतली प्रधानमंत्री बनाकर देश में शासन करना चाहती हैं। उनका लोकतंत्र के प्रति आस्था नहीं है। लेकिन जय भारत की जनता अब ऐसे छलावा में आने वाली नहीं है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 13 2023, 09:30