नगर पंचायत चुनाव:मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा ले रहे जिम्मेदार


लखनऊ। चार मई को होने जा रहे नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिम्मेदार अधिकारी मतदान केंद्रों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने में लगे हैं। बुधवार को डीसीपी, एसीपी और एसडीएम ने नगराम में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही शांति और सुरक्षा को लेकर गस्त किया।

डीसीपी विनीत जायसवाल, एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य और एसीपी राज कुमार सिंह ने नगराम के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियो ने पेयजल, शौचालय के साथ ही कमरे में रोशनी और बूथ बनाने के संबंध में पूरी जानकारी ली।

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने नामांकन केंद्र मोहनलालगंज का निरीक्षण किया।

उन्होंने नामांकन केंद्र पर लगे पुलिस कर्मचारियों को कई निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीपी ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज तथा पुलिस बल के साथ मोहनलालगंज कस्बे में पैदल गस्त भी किया। नगराम में छह मतदानकेंद्र और दस मतदेय स्थल हैं।

नगर पंचायत चुनाव के लिए दो दिनों से नामांकन प्रक्रिया शुरू है लेकिन दो दिन में कोई नामांकनपत्र दाखिल नही हुआ। अमेठी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए दो दिन में कोई नामांकनपत्र खरीदा भी नही गया। जानकारी के अनुसार दो दिन में अमेठी नगर पंचायत के लिए सदस्य पद के छह नामांकन खरीदे गए लेकिन अध्यक्ष पद के नामांकनपत्र की खरीद शून्य रही। गोसाईगंज के अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के लिए 33 नामांकनपत्रों की बिक्री हुई। नगराम के अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा सदस्य पद के लिए 18 नामांकनपत्र बिके। मोहनलालगंज के अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पद के लिए 111 नामांकनपत्र खरीदे गए।

नामांकन प्रक्रिया के बीच भावी उम्मीदवार पार्टी से टिकट पाने के लिए दौड़भाग में लगे हैं। गोसाईगंज से अब तक पूर्व चेयरमैन निखिल मिश्रा और ब्रजेश यादव तथा अमेठी से आनंद निगम अन्नू की पत्नी एकता निगम और दीपचंद वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा चुनाव मैदान में नजर आने लगी हैं।

महिला प्रधान की मौत, विकास कार्यों के लिए समिति गठित


लखनऊ। विकास खण्ड माल की आंट गढ़ी सौरा पँचायत की प्रधान रामा देवी की कैंसर की बीमारी से मृत्यु हो जाने पर रिक्त हुए पद के दायित्व का निर्वहन करने हेतु समिति का गठन कर वित्तीय अधिकार प्रदान किये जाने का आदेश जारी किया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशू शेखर ठाकुर द्वारा विकास खण्ड कार्यालय को प्रेषित पत्र संख्या 681 के अनुसार बीते पन्द्रह मार्च को प्रधान रामा देवी की मौत हो जाने के बाद पंचायती राज अधिनियम में उल्लिखित प्रावधान के तहत तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

समिति में शामिल किए गए पँचायत सदस्य परीक्षित सिंह को विकास कार्यों हेतु वित्तीय संचालन का अधिकार प्रदान किया गया है।समिति में अनु,जा,के सदस्य राम शंकर तथा पिछड़ा वर्ग की महिला सदस्य नित्या को नामित कर विकास कार्यों के निर्वहन का दायित्व सौंपा गया है।

समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की गयी


लखनऊ। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संजय आर भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के साथ सीतापुर जिले का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान जिले में गन्ना विकास विभाग के अधीन गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण महिला शक्ति द्वारा उन्नत गन्ना बीज वितरण कार्यक्रम में गतिशीलता लाने के दृष्टिगत महिला स्वयं सहायता समूहों को दिशा-निर्देश दिये गये।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संजय आर भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न गन्ना उत्पादक जनपदों में "ग्रामीण महिला शक्ति द्वारा उन्नत गन्ना बीज वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लाखों की संख्या में बड़ तैयार किये जाते हैं, इसलिये प्रत्येक बड अथवा बड़ चिप को सफाई से पृथक करने के लिये कटर में लगे चाकू की धार तेज होना आवश्यक है, जिससे बड एवं बद्ध चिप फटे नहीं तथा उसकी उत्तरजीविता प्रभावित न हो एवं जमाव भी शत प्रतिशत संभव हो सके।

इस हेतु बड कटर में तेज धार के चाकुओं का उपयोग किये जाने के संबंध में महिला स्वयं सहायता समूहों को सलाह एवं प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिये गन्ना विकास परिषदों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि स्थलीय भ्रमण के दौरान प्रकाश में आया कि कतिपय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा गन्ने की बड़ की कटाई हेतु उपयोग किये जा रहे बड कटर का चाकू टूट जाने अथवा चाकू की धार कुन्द हो जाने एवं बड कटर का चाकू तेज न होने के कारण प्रायः बड एक झटके में नहीं निकलते तथा फट जाते हैं, जिससे उनका जमाव प्रभावित होता है।

उक्त के परिणामस्वरूप महिला स्वयं सहायता समूहों को गन्ने की पौध तैयार करने हेतु न केवल बीज के लिये अधिक गन्ने की आवश्यकता होती है बल्कि उन्हें बड़ की कटाई के लिए अनावश्यक रूप से अधिक श्रम भी करना पड़ता है।

उक्त निरीक्षण के दौरान विभाग के अधीन गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों में गतिशीलता लाने एवं उनके श्रम को कम करने हेतु श्री भूसरेड्डी द्वारा जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग के अधीन गठित महिला समूहों के पास उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कराया जाये, ऐसे महिला समूह जिनके पास बड कटर में लगे चाकू अथवा इस यंत्र का कोई भाग टूट जाने के कारण वह उपयुक्त नहीं रह गया है तो उन्हें बदलकर नये बड कटर उपलब्ध कराते हुए समूह को बड़ की कटाई हेतु तेज धार के चाकुओं का उपयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया जाये इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समूहों को चाकुओं में धार देने वाले पत्थर या अन्य उपकरण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पोर ट्रे, बगास, आयरन रैक आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

श्री भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि चीनी मिल के बॉयलर ट्यूब स्क्रैप आदि का उपयोग करके आयरन रैक का निर्माण किया जा सकता है। आवश्यकतानुसार बगास की उपलब्धता स्थानीय चीनी मिल द्वारा की जा सकती है तथा अन्य छोटे-मोटे संसाधन जैसे- -बड कटर, पोर ट्रे, चाकू तेज करने वाला यंत्र, पत्थर इत्यादि की व्यवस्था स्थानीय गन्ना विकास परिषद से कराये जाने के निर्देश भी परिक्षेत्रीय अधिकारियों को दिये गये।

विश्व स्तरीय रैंकिंग के लिए गुणवत्ता बनाएं : आनंदीबेन


लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार को यहां राजभवन में नैक मूल्यांकन में उच्चतम ग्रेड 'ए प्लस प्लस' प्राप्त करने वाले दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की नैक तैयारियों के लिए गठित कमेटी के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश सिंह के साथ मुलाकात की।

राज्यपाल ने टीम के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने टीम के सदस्यों को नैक मूल्यांकन सम्बन्धी आबंटित कार्यों को यथावत जारी रखकर आगामी मूल्यांकनों में भी उच्च स्तर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाकर अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए भी प्रयास किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय के डाटा संकलन को निरंतरता से जारी रखते हुए विधिवत रिकार्ड संयोजन पर जोर दिया।

राज्यपाल ने टीम के सभी सदस्यों से नैक मूल्यांकन हेतु की गई तैयारियों के दौरान कार्यगत और व्यक्तिगत अनुभवों की भी चर्चा की। चर्चा के दौरान टीम सदस्यों ने अपने विशेष कार्यानुभवों की जानकारी दी। उन्होंने नैक की तैयारियों में राज्यपाल द्वारा लखनऊ में कराई गयी नैक मंथन कार्यशाला से प्राप्त जानकारियों को महत्वपूर्ण बताया। राज्यपाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा अवध क्षेत्र की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न


लखनऊ। पं. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के आवास पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ,अवध क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक हुयी। जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की महामंत्री विदुषी कनुप्रिया,अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा,लखनऊ अध्यक्ष पं. संजय अवस्थी, अ.भा.ब्रा.महासभा महिला शाखा अवध क्षेत्र की अध्यक्ष रागिनी अवस्थी ,पं राकेश कुमार मिश्र ,पं राजीव मिश्र ,पं निरंजन गौतम एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 22.04.2023 को भगवान परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाने की रूपरेखा पर विस्तृत विमर्श हुआ। इस दौरान कार्यकारिणी द्वारा यह भी तय किया गया कि भगवान परशुराम की जयंती पर एक (वाहन) शोभायात्रा मेट्रो सिटी अपार्टमेंट से निकाली जायेगी। जिसका समापन लखनऊ के प्रसिद्ध बुद्धेश्वर महादेव मंदिर पर होगा।

इस मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार करके माल्यार्पण तथा अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर उपस्थित श्रध्दालुओं और जन सामान्य को फल वितरण आदि का भी कार्यक्रम होगा।आलोक अवस्थी व रागिनी अवस्थी ने बताया कि बैठक में भगवान परशुराम जयंती संबंधित कार्यक्रमों को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विप्र बंधुओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है।

सुभासपा ने लखनऊ महापौर के प्रत्याशी अलका पांडेय को बनाया


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव को देखते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लखनऊ महापौर के प्रत्याशी अलका पांडेय को बनाया है। ओपी राजभर ने कहा कि नगर निगम वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद और कानपुर में मेयर का चुनाव पार्टी चुनाव लड़ेगी।

117 नगर पंचायत 87 नगर पंचायत का आवेदन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच नगर निगम के अलावा 117 नगर पंचायत और 87 पालिका परिषद का चुनाव लड़ेगी। ओपी राजभर ने कहा कि अब तक इन लोगों से हमारे पास आवेदन आ चुके हैं बहुत जल्द सभी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

यूपी में शराबबंदी जातीय जनगणना का अभियान चलाए पार्टी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश स्तर पर शराबबंदी एक आंदोलन चलाया जाएगा। जातीय जनगणना अभियान चलाएगी। स्थानीय मुद्दे, नाली, शौचालय जैसे तमाम मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में दमखम से पार्टी के उम्मीदवार जनता से वोट मांगेंगे। घरेलू बिजली बिल माफी का मुद्दा, एक सामान्य की राशन के साथ भगवान राम और कृष्ण की धरती पर शराबबंदी का सबसे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

दो लाख से अधिक नकदी मिलने पर अभिलेख नहीं दिखाया तो होगी जब्त


लखनऊ । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को तत्काल उड़न दस्ते बनाने को कहा है। निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग में यदि किसी के पास दो लाख रुपये या इससे ज्यादा मिलते हैं और उसका कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाता तो इस रकम को जब्त कर लिया जाए। इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी जाए।

निकाय चुनाव वार उड़नदस्तों का किया गठन

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि निकाय वार उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। उड़नदस्ते अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण या कोई अन्य संदेहास्पद वस्तु जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लाई जा रही हो, का पता लगाएंगे। प्रत्येक दस्ते में एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा एक पुलिस स्टेशन से वरिष्ठ अधिकारी लगाया जाएगा।

दस्ते को एक वाहन, कैमरा एक मोबाइल फोन मिलेगा

साथ ही एक वीडियोग्राफर तथा आवश्यकतानुसार शस्त्रधारक पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। दस्ते को एक वाहन, एक वीडियो कैमरा, एक मोबाइल फोन सहित आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे। जिन जनपदों में मतदान समाप्त हो जाएगा वहां तत्काल चेकिंग बंद कर दी जाएगी। दस्ते की प्रतिदिन की कार्रवाई का विवरण जिला स्तरीय कमेटी को देना होगा। राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व अन्य के साथ कार्रवाई के दौरान पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखा जाए।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम शुरू, दो पीसीएस अफसर करेंगे इसकी निगरानी


लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा और दो पीसीएस अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। यहां आने वाले शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।

चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना

निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि है कि चुनाव पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना करा दी गई है। नियंत्रण कक्ष का परीक्षण एवं समय समय पर निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त संजीव कुमार एवं सहायक आयुक्त दिग्विजय सिंह को अलग अलग पालियों की जिम्मेदारी दी गई है।

काल रिसीव न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि यहां आने वाली कॉल को रिसीव न करने और उसका नियमानुसार निराकरण न करने पर संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी प्रतिदिन नामांकन की सूचना , संवीक्षा, नाम वापसी आदि की सूचना, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं सकुशन पहुंचने, मतदान के दिन मतदान प्रतिशत की सूचना प्राप्त करने एवं संकलित करने का काम करेंगे।

चुनाव आयोग ने जारी किया नंबर

आयोग में फोन नंबर - 0522-2630115, 2630130, 2630171, 2630140 एवं ईमेल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त करेंगे और नियमानुसार निस्तारण कराने के लिए पाली प्रभारी से हस्ताक्षर कराएंगे। चुनाव तक कंट्रोल रूम काम करेगा। इसमें तीन पालियों में आयोग में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

निकाय चुनाव में 70 कंपनी अर्द्धसैनिक बल,110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड,16252 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक, 91,185 मुख्य आरक्षी की लगी ड्यूटी


लखनऊ। निकाय चुनाव के लिए डीजीपी मुख्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में केंद्र सरकार से 70 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मांगने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, चुनाव में 110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड, 16252 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक, 91,185 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश पुलिस पूर्ण तत्परता से उपलब्ध संसाधनों, जनशक्ति एवं नवीनतम तकनीक का प्रयोग करते हुए नगर निकाय चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।

बीते चुनावों के दौरान घटित हिंसात्मक घटनाओं में नामजदों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल गठित किया गया है। मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा। बीते चुनावों के दौरान घटित हिंसात्मक घटनाओं में नामजद अभियुक्तों एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत चिन्हित अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। संगठित अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर, रासुका, गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी।

अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग की जायेगी

अवैध शराब के व्यवसाय में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। लाइसेंसी शस्त्र धारकों, शस्त्रों का सत्यापन व डीएम से समन्वय स्थापित कर जनपद स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर जमा कराए जाने वाले शस्त्रों का चिह्नीकरण पूर्व से ही कराया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग की जायेगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, उत्तेजनात्मक, भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटी, प्रबुद्धजन व धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। चुनाव के संबंध में प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाएगा।

निकाय चुनाव : कांग्रेस ने 15 पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की


लखनऊ । नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियोंं की सूची जारी कर दी है। इसमें 15 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। पार्टी के मौजूदा पांच में से चार पार्षदों को टिकट दिया गया है। एक मौजूदा पार्षद का नाम पहली सूची से गायब है। जिनका नाम नहीं उनकी दो दिन से भाजपा में जाने की चर्चा चल रही है। अगली सूची बुधवार को आने की संभावना है।

जिन चार मौजूदा पार्षदों को टिकट दिया गया है, उनमें मालवीय नगर वार्ड की पार्षद ममता चौधरी भी हैं। ममता लगातार तीन बार पार्षद रह चुकी हैं और चौथी बार चुनाव लड़ेगी। गोमतीनगर वार्ड के कौशल शंकर पांडेय को फिर टिकट मिला है। वह लगातार दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इस्माइलगंज प्रथम वार्ड में लगातार दो बार से कांग्रेस जीत रही है। पहली बार मुकेश सिंह चौहान जीते थे। उसके बाद सीट महिला हुई तो पिछली बार मुकेश की पत्नी अमिता सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतीं थीं। अब सीट अनारक्षित हो गई है, ऐसे में अब मुकेश को टिकट दिया गया है।

रामजीलाल सरदार पटेल वार्ड से लगातार पांच बार से गिरीश मिश्र के परिवार का कब्जा है। चार बार गिरीश पार्षद रहे और 2006 के चुनाव मेंं जब सीट महिला हुई थी तब गिरीश की पत्नी संध्या मिश्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतीं थीं। अब सीट फिर महिला हो गई और टिकट भी गिरीश के घर में ही गया है। 2012 मेंं लाला लाजपत राय वार्ड से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद बने शैलेंद्र तिवारी को फिर पार्टी ने टिकट दिया है।

पिछली बार वह चुनाव हार गए थे। इनके अलावा जिन 10 लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है, उनमें पार्टी संगठन में काम करने वाले कार्यकर्ता हैं और कुछ नए चेहरे भी हैं। इनमें गुरु नानक नगर वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सरोजनीनगर प्रथम वार्ड से सीमा पाल, महाराजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, राजाजीपुरम से गीता श्रीवास्तव, महाराजा बिजली पासी प्रथम से नाजिया बेगम, जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद शमीम, बाबू जगजीवन राम वार्ड से किरन शर्मा, हजरतगंज वार्ड से सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, चिनहट वार्ड से अशफाक लाला व राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से सलोनी केसरवानी को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस की ओर से जो पहली सूची जारी की गई है, उसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। रामजीलाल सरदार पटेल वार्ड का आरक्षण इस बार महिला हो गया है, लेकिन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह की ओर से जो 15 वार्डों की सूची जारी की गई है उसमें सरदार पटेल वार्ड के मौजूदा पार्षद गिरीश मिश्रा को ही टिकट दिया गया है। जबकि इस बार महिला सीट होने से उनकी पत्नी संध्या चुनाव लड़ेंगी। इस बारे में गिरीश ने बताया कि पता नहीं कैसे देखते हैं। जारी करने से पहले एक बार जिम्मेदारों को देख लेना चाहिए। अब बुधवार को इसे सही कराएंगे।