करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के विदेशी नागरिक सहित तीन गिरफ्तार

लखनऊ। साइबर क्राइम सेल व थाना मदेयगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिफ्ट का लालच देकर कस्टम व टैक्स अधिकारी बनकर लगभग 1.4 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के विदेशी नागरिक सहित तीन शातिर सक्रिय अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से पांच मोबाइल, 14 एटीएम, एक चेकबुक, एक लैपटाप व एक लाख 43 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

साइबर सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहू के अनुसार पिछले दिनों साइबर फ्रॉड के संबंध में थाना मदेयगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें वादी द्वारा तहरीर में बताया गया कि वादी को4 अगस्त 2022 को मिस्टर जॉन स्पेरंस कस्टम अधिकारी के नाम से फोन आया कि मुकदमा वादी का पोलैण्ड से एक पार्सल आया है।

मुकदमा वादी द्वारा पार्सल भेजने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो पार्सल भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. फेलिक्स वारसा, निवासी पोलैण्ड बताया एवं कहा कि वह वादी मुकदमा के यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित धार्मिक कार्यक्रमों को सुनकर प्रभावित है इसलिए वादी मुकदमा को उपहार भेजा है। 

इसके पश्चात कस्टम अधिकारी मिस्टर जॉन स्पेरंस द्वारा वादी मुकदमा को बताया गया कि आपके उपहार में लगभग एक मिलियन पाउण्ड (करेन्सी) व गोल्ड हैं। जिसके लिए उन्होंने वादी मुकदमा से धोखाधड़ी पूर्वक विभिन्न प्रकार के फर्जी 'शुल्क जैसे- गैरनिरीक्षण शुल्क, आयकर, एण्टीमनी लाण्ड्रिंग शुल्क, ओवरड्रान शुल्क, प्रसंस्करण शुल्क, विलम्ब शुल्क, रूपान्तरण शुल्क आदि के नाम पर करीब एक करोड़ 38 लाख अपने भिन्न भिन्न बैंकों के खातों में डलवा लिया।

जिसकी सूचना सादबर क्राइम सेल में प्राप्त होने के उपरान्त, साइबर क्राइम सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं सर्विलांस की मदद से विवेचक के साथ अथक परिश्रम के उपरान्त विदेशी नागरिक सहित तीन अन्तर्राज्यीय शातिर साइबर ठग को महरौली दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इसके पूर्व भी साइबर क्राइम सेल द्वारा इस प्रकरण में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इस तरह देते थे ठगी की घटना को अंजाम 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो बताया कि वह दिल्ली से अपराधों को अंजाम देते थे और अन्य साथियों से मिलकर भोले-भाले लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर विदेशी नागरिक बनकर महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर कस्टम अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार के शुल्क बताकर उनसे अपने फर्जी बैंक खातों में फ्रांड के रुपये मंगाते थे।

इसकी क्रम में उनके साथियों द्वारा लखनऊ निवासी नवीन सिंह सैमुअल से विदेशी नागरिक बनकर महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार के फर्जी शुल्क के रूप में करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये अपने सहयोगियों व अन्य फर्जी खातों में स्थानातंरित कर लेते थे। सभी का हिस्सा बांटने के उपरांत शेष रुपये नाइजीरिया के खातों में भेज देते है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 

एडबर्ड प्रधान उर्फ एडी पुत्र किनिन प्रधान निवासी थापा निवास सेंट मेरी हिल्स थाना कुर्सांग जनपद दार्जिलिंग बेस्ट बंगाल हाल पता मुनिरिका गांव थाना किशनगढ़ दिल्ली। चेतन निम्बू पुत्र सुरेश निम्बू निवासी पोखरी बुम्ब बाजार थाना दार्जिलिंग पश्चिमी बंगाल, हाल का पता अम्बेडकर कालोनी छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास थाना महरौली दिल्ली। तीसरे अभियुक्त का नाम इशोबाने अमेका पता बड़ी मस्जिद छतरपुर थाना महरौली दिल्ली है।

साइबर क्राइम सेल ने चार लोगों से हुई ठगी के दो लाख 34 हजार कराया वापस

लखनऊ । राजधानी की पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी अभियान के क्रम में सोमवार को साइबर क्राइम सेल द्वारा चार लोगों से की गई आॅनलाइन ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लाख 34 हजार रुपये वापस कराया। ठगी के रुपये पाकर लोगों के खुशी का ठिकाना न रहा।

डीसीसी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शिकायर्ता राम देव वर्मा के द्वारा एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सेल मे दिया गया। जिसके माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि साइबर अपराधियों के द्वारा एसएसएस के माध्यम से एक मोबाइल नंबर के साथ संदेश भेजा कि आप अपने क्रेडित कार्ड को अपलोड कर लीजिये नहीं तो आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा। 

तत्पश्चात उन्होंने उक्त नंबर पर काल कर संपर्क किया गया तो उसने अपने आप को एसबीआई क्रेडित बैंक का कर्मचारी बताते हुए कार्ड अपडेट करने के लिए लिंक के माध्यम से एनी डेस्क एट डाउनलोड कराकर उनके क्रेडिट कार्ड से 99470 रुपये की कर लिये गये थे।

शिकायतकर्ता द्वज्ञरा साइबर सेल में दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक व कंपनियों से संपर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा दिया गया। इसके बाद इस प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुए साइबर ठगों के द्वारा ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि 99479 रुपये वापस करा दिया गया।

 इसी प्रकार से धर्मेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा साइबर क्राइम सेल को 84 हजार आनलाइन ठगी के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया गया है। धमेंद्र कुमार से भी साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड प्रोटेक्शन के नाम पर ठगी किया।

इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सेल द्वारा 44 हजार 498 रुपये वापस करवाया गया है। आगे पूरा पैसा वापस करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। 

तीसरी घटना अभिषेक मिश्रा के साथ हुई। उनके द्वारा साइबर क्राइम को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से टेलीग्राम के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर कुल 27 हजार रुपये की ठगी कर ली।

इनका भी पूरा पैसा वापस कराया गया। चौथी घटना दिलीप कुमार मिश्रा के साथ हुई। इनके द्वारा साइबर सेल को बताया गया कि क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर सत्तर हजार रुपये साइबर ठग निकाल लिये। इस मामले में भी साइबर ठगों द्वारा निकाली गई कुल राशि में से 64 हजार 302 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गई।

अपरचित व्यक्ति द्वारा लिंक भेजने पर भूलकर मोबाइल न करे डाउनलोड : अभिनव यादव

एसीपी साइबर क्राइम अभिनव यादव ने बताया कि साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए लोगों को अपील की जाती है कि मोबाइल पर किसी तरह के मैसेज प्राप्त होने अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क करें। किसी भी अपरचित लिंक व एनीडेस्क तथा क्वीक स्पोर्ट डाउनलोड न करें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो जाएंगे।

वैसे तो साइबर क्राइम सेल विभाग द्वारा समय-समय पर साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। फिर भी लोग जानकारी के अभाव में साइबर ठग के चक्कर में फंस जा रहे है। अगर किसी के साथ साइबर ठगी की घटना हो तो तत्काल साइबर क्राइम सेल को सूचित करें। तत्काल सूचना देने पर पैसा तुरंत वापसी होने की संभावना अधिक रहती है।

निकाय चुनाव : पहले चरण का नामांकन आज से, जुलूस पर पूरी तरह से रोक

लखनऊ । निकाय चुनाव की बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। नामांकन से लेकर चुनाव तक कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। खासकर आचार संहिता को सभी लोग पालन करें। इसके लिए अभी से ही पुलिस ने कम कस लिया है। साथ ही नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। ताकि ऐन वक्त पर कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं। 

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नामांकन स्थल पर किसी प्रकार की भगदड़ व भीड़ न जुटने पाए इसके लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्थाा के इंतजाम किये गये है। उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल से दो सौ मीटर की परिधि में कोई वाहन नहीं खड़ा होगा। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ केवल चार लोगों को जाने की अनुमति रहेगी।

 प्रत्याशी व उनके समर्थक अपना वाहन नामांकन स्थल से दो सौ मीटर दूर वाहन स्टैंड में खड़ा करेंगे। कोई भी वाहन नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाने पाएगा। इसके लिए नामांकन स्थल के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। जिनका काम रहेगा कोई वाहन नामांकन स्थल की तरफ न जाने पाए। इसके अलावा नामांकन स्थल के बाहर किसी प्रकार की भीड़ एकत्र होने नहीं दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अलग-अलग वार्ड के लिए अलग-अलग नामांकन सेल बनाया गया है। ताकि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता के लिए जो गाइड लाइन जारी किया गया है उसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस संबंध में पुलिस को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवजीवन इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे डीसीपी

लखनऊ ।आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल द्वारा थाना क्षेत्र मोहनलालगंज में संवेदनशील पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।

लखनऊ में सड़क हादसे में दो युवक की मौत

लखनऊ । थाना दुबग्गा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस मामले को पुलिस को दी तहरीर में रूपचंद्र पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी धनसीन खेड़ा मंजरा जेहटा थाना दुबग्गा ने बताया कि 9 अप्रैल को रात करीब बारह बजे उसके बड़े भाई हनुमान उम्र 32 वर्ष व उसके गांव के ही जमुना पुत्र राम सागर व सतीश पुत्र राम सेवक जो कि मजूदरी करके घर वापस आ रहे थे। 

रास्ते में सैंथा चौराहे के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर उक्त लोगों को टक्कर मार दिया। जिसमें उसके भाई हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। साथ अन्य दो घायल हो गए। जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसआई मोहसिन अली ने बताया कि हादसे में घायल जमुना 23 की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ में तीन पुलिस अफसरों का स्थानांतरण

लखनऊ। राजधानी क्षेत्र में तीन पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कृपाशंकर को अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध, नितिन कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त लेखा तथा धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त लेखा से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के पद पर नवीन तैनाती की गई है।

कांग्रेस पार्टी यूपी के निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बृहद स्तर पर रणनीति बनाई है। कांग्रेस प्रदेश के 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों एवं 544 नगर पंचायतों सहित सभी वार्डों में जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी उतारेगी।

जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगातार बैठकें चल रही हैं, प्रभारियों की नियुक्तियां हो रही हैं और सीटवार समीकरणों के आधार पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और प्रदेश में पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद है।

उन्होने कहा कि प्रदेश भर में जहां वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेसजनों और युवाओं के तालमेल से क्षेत्रों में पार्टी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जा रहा है और जनहित के मुद्दों पर विगत कई वर्षों से केवल कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। इसके आधार पर इस चुनाव में आम जनता का पूरा समर्थन पार्टी को मिलेगा।

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महर्षि कश्यप जन्मोत्सव

लखनऊ। सृष्टि के रचयिता महर्षि कश्यप जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। यहा कार्यक्रम सोमवार को इंद्रानगर में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कश्यप परिवर के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कश्यप व विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व ललितकला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप मुख्य वक्ता रहें।

कार्यक्रम के दौरान राकेश ने बताया , इस पूरे माह, महर्षि कश्यप जन्मोत्सव मनाया जायेगा । उन्होंने बताया पूरे देश में उनका जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हमें उनके बताए गए सत्मार्ग पर चलना चाहिए। उनकी नीतियों को अपने जीवन में अनुसरण करना हमारा उद्देश्य है। सभी को अपने इतिहास को याद रखना चाहिए, जो व्यक्ति अपना इतिहास याद नहीं रखता उसकी पीढ़ी खत्म हो जाती है।

इस दौरान , उदयराज निषाद इंस्पेक्टर, सीताराम,नीतू सिंह,चिंटू ,किशन लाल गौड़ इंजीनियर सतनारायण कश्यप, आलोक कुमार गौड़ ,अनिरुद्ध कुमार गौड़ , इंजीनियर ठाकुर दीनदयाल निषाद जेआरएस प्रसाद ,मीना गॉड , अशोक व अन्य लोग उपस्थित रहें।

आजमगढ़ : रेलवे ट्रैक पर छोड़ गया ट्रैक्टर चालक, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से रोकी गई साबरमती एक्सप्रेस

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । आजमगढ़ जिला के फूलपुर स्थित फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास 58/सी रेलवे फाटक पर टैक्टर ट्राली खड़ी करके ड्राइबर के कही चले जाने से लोगो में अफरा तफरी मच गई , लेकिन स्टेशन मास्टर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया । जबकि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दो घण्टे लेट चल रही थी । 

खुरासन रोड स्टेशन के पास क्रॉसिंग नंबर 58/सी से एक ट्रैक्टर ईंट लेकर निकल रहा था। जैसे ही ट्रैक के बीच पहुंचा तो चालक वहीं पर ट्रैक्टर को रोक कर बगल में कहीं चला गया। इसी दौरान अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती (19165) ने दीदारगंज स्टेशन को छोड़ दिया। 

साबरमती ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटा विलंब से चल रही थी। खुरासन रोड स्टेशन मास्टर ने गेट मैन को फाटक बंद करने का संदेश दिया । तब तक साबरमती आउटर सिगनल पर आ चुकी थी। 

स्टेशन मास्टर द्वारा साबरमती के ड्राइवर को सूचना देकर ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रैक्टर चालक को बुलाकर ट्रैक्टर को हटवाया गया। तब तक साबरमती पांच मिनट तक आउटर पर रुकी रही। ट्रैक्टर को हटाने के बाद बाद उसे गुजारा गया।

खुरासन रोड स्टेशन प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर छोडकर ड्राइवर कहीं चला गया था। जिसकी सूचना कंट्रोल को दे दी गई। ट्रेन को बीच में रोककर ट्रैक्टर को हटवाया गया तब जाकर ट्रेन वहां से गुजरी। स्टेशन मास्टर बिनय मिश्रा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर के पास रोकवा कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया ।

महंगाई बेरोजगारी भाजपा की देन, सबको मिलकर लड़नी होगी लड़ाई


फर्रुखाबाद l कांग्रेश के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद अपने अपने पैतृक गांव पितोरा में पत्रकारों से रूबरू हुए l उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है l

 उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कराने में भाजपा की एक सोची-समझी चाल है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सभी देशवासियों को मिलजुल कर संघर्ष करना होगा । तभी छुटकारा मिलेगा। भारत सत्याग्रह अभियान, नगरीय निकाय और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की l इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष तौकीर खान, योगेश तिवारी, शिवम तिवारी, पूर्व विधायक लुइस खुर्शीद ने कहा कि 2024 के चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के विचार सुने l

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है और मामला जल्द ही एक न एक दिन सबके सामने खुल जाएगा l भाजपा की करनी से देशवासी परिचित हैं l राहुल गांधी का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे l सिर्फ वक्त का तकाजा है सभी देशवासियों को एक साथ जनतांत्रिक रूप से लड़ाई लड़नी होगी ।

इस मौके पर अनिल मिश्रा, प्रमोद जैन, अंकुर मिश्रा ,बसीमुजमा खान, शकुंतला देवी, उषा दुबे, अर्चना राठौर, मृत्युंजय शर्मा ,अनुपम तिवारी ,अर्जुन सिंह, संदेश राजपूत, द्रवित जैन, राखी जैन, आफताब खान, उजैर खान, फरीद चुगताई राजेंद्र नारायण मिश्रा, प्रशांत गुप्ता अमन जैन, पुन्नी शुक्ला, संतोष गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।