निकाय चुनाव : पहले चरण का नामांकन आज से, जुलूस पर पूरी तरह से रोक

लखनऊ । निकाय चुनाव की बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। नामांकन से लेकर चुनाव तक कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। खासकर आचार संहिता को सभी लोग पालन करें। इसके लिए अभी से ही पुलिस ने कम कस लिया है। साथ ही नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। ताकि ऐन वक्त पर कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं। 

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नामांकन स्थल पर किसी प्रकार की भगदड़ व भीड़ न जुटने पाए इसके लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्थाा के इंतजाम किये गये है। उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल से दो सौ मीटर की परिधि में कोई वाहन नहीं खड़ा होगा। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ केवल चार लोगों को जाने की अनुमति रहेगी।

 प्रत्याशी व उनके समर्थक अपना वाहन नामांकन स्थल से दो सौ मीटर दूर वाहन स्टैंड में खड़ा करेंगे। कोई भी वाहन नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाने पाएगा। इसके लिए नामांकन स्थल के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। जिनका काम रहेगा कोई वाहन नामांकन स्थल की तरफ न जाने पाए। इसके अलावा नामांकन स्थल के बाहर किसी प्रकार की भीड़ एकत्र होने नहीं दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अलग-अलग वार्ड के लिए अलग-अलग नामांकन सेल बनाया गया है। ताकि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता के लिए जो गाइड लाइन जारी किया गया है उसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस संबंध में पुलिस को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवजीवन इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे डीसीपी

लखनऊ ।आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल द्वारा थाना क्षेत्र मोहनलालगंज में संवेदनशील पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।

लखनऊ में सड़क हादसे में दो युवक की मौत

लखनऊ । थाना दुबग्गा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस मामले को पुलिस को दी तहरीर में रूपचंद्र पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी धनसीन खेड़ा मंजरा जेहटा थाना दुबग्गा ने बताया कि 9 अप्रैल को रात करीब बारह बजे उसके बड़े भाई हनुमान उम्र 32 वर्ष व उसके गांव के ही जमुना पुत्र राम सागर व सतीश पुत्र राम सेवक जो कि मजूदरी करके घर वापस आ रहे थे। 

रास्ते में सैंथा चौराहे के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर उक्त लोगों को टक्कर मार दिया। जिसमें उसके भाई हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। साथ अन्य दो घायल हो गए। जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसआई मोहसिन अली ने बताया कि हादसे में घायल जमुना 23 की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ में तीन पुलिस अफसरों का स्थानांतरण

लखनऊ। राजधानी क्षेत्र में तीन पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कृपाशंकर को अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध, नितिन कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त लेखा तथा धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त लेखा से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के पद पर नवीन तैनाती की गई है।

कांग्रेस पार्टी यूपी के निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बृहद स्तर पर रणनीति बनाई है। कांग्रेस प्रदेश के 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों एवं 544 नगर पंचायतों सहित सभी वार्डों में जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी उतारेगी।

जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगातार बैठकें चल रही हैं, प्रभारियों की नियुक्तियां हो रही हैं और सीटवार समीकरणों के आधार पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और प्रदेश में पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद है।

उन्होने कहा कि प्रदेश भर में जहां वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेसजनों और युवाओं के तालमेल से क्षेत्रों में पार्टी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जा रहा है और जनहित के मुद्दों पर विगत कई वर्षों से केवल कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। इसके आधार पर इस चुनाव में आम जनता का पूरा समर्थन पार्टी को मिलेगा।

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महर्षि कश्यप जन्मोत्सव

लखनऊ। सृष्टि के रचयिता महर्षि कश्यप जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। यहा कार्यक्रम सोमवार को इंद्रानगर में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कश्यप परिवर के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कश्यप व विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व ललितकला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप मुख्य वक्ता रहें।

कार्यक्रम के दौरान राकेश ने बताया , इस पूरे माह, महर्षि कश्यप जन्मोत्सव मनाया जायेगा । उन्होंने बताया पूरे देश में उनका जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हमें उनके बताए गए सत्मार्ग पर चलना चाहिए। उनकी नीतियों को अपने जीवन में अनुसरण करना हमारा उद्देश्य है। सभी को अपने इतिहास को याद रखना चाहिए, जो व्यक्ति अपना इतिहास याद नहीं रखता उसकी पीढ़ी खत्म हो जाती है।

इस दौरान , उदयराज निषाद इंस्पेक्टर, सीताराम,नीतू सिंह,चिंटू ,किशन लाल गौड़ इंजीनियर सतनारायण कश्यप, आलोक कुमार गौड़ ,अनिरुद्ध कुमार गौड़ , इंजीनियर ठाकुर दीनदयाल निषाद जेआरएस प्रसाद ,मीना गॉड , अशोक व अन्य लोग उपस्थित रहें।

आजमगढ़ : रेलवे ट्रैक पर छोड़ गया ट्रैक्टर चालक, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से रोकी गई साबरमती एक्सप्रेस

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । आजमगढ़ जिला के फूलपुर स्थित फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास 58/सी रेलवे फाटक पर टैक्टर ट्राली खड़ी करके ड्राइबर के कही चले जाने से लोगो में अफरा तफरी मच गई , लेकिन स्टेशन मास्टर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया । जबकि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दो घण्टे लेट चल रही थी । 

खुरासन रोड स्टेशन के पास क्रॉसिंग नंबर 58/सी से एक ट्रैक्टर ईंट लेकर निकल रहा था। जैसे ही ट्रैक के बीच पहुंचा तो चालक वहीं पर ट्रैक्टर को रोक कर बगल में कहीं चला गया। इसी दौरान अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती (19165) ने दीदारगंज स्टेशन को छोड़ दिया। 

साबरमती ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटा विलंब से चल रही थी। खुरासन रोड स्टेशन मास्टर ने गेट मैन को फाटक बंद करने का संदेश दिया । तब तक साबरमती आउटर सिगनल पर आ चुकी थी। 

स्टेशन मास्टर द्वारा साबरमती के ड्राइवर को सूचना देकर ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रैक्टर चालक को बुलाकर ट्रैक्टर को हटवाया गया। तब तक साबरमती पांच मिनट तक आउटर पर रुकी रही। ट्रैक्टर को हटाने के बाद बाद उसे गुजारा गया।

खुरासन रोड स्टेशन प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर छोडकर ड्राइवर कहीं चला गया था। जिसकी सूचना कंट्रोल को दे दी गई। ट्रेन को बीच में रोककर ट्रैक्टर को हटवाया गया तब जाकर ट्रेन वहां से गुजरी। स्टेशन मास्टर बिनय मिश्रा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर के पास रोकवा कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया ।

महंगाई बेरोजगारी भाजपा की देन, सबको मिलकर लड़नी होगी लड़ाई


फर्रुखाबाद l कांग्रेश के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद अपने अपने पैतृक गांव पितोरा में पत्रकारों से रूबरू हुए l उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है l

 उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कराने में भाजपा की एक सोची-समझी चाल है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सभी देशवासियों को मिलजुल कर संघर्ष करना होगा । तभी छुटकारा मिलेगा। भारत सत्याग्रह अभियान, नगरीय निकाय और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की l इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष तौकीर खान, योगेश तिवारी, शिवम तिवारी, पूर्व विधायक लुइस खुर्शीद ने कहा कि 2024 के चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के विचार सुने l

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है और मामला जल्द ही एक न एक दिन सबके सामने खुल जाएगा l भाजपा की करनी से देशवासी परिचित हैं l राहुल गांधी का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे l सिर्फ वक्त का तकाजा है सभी देशवासियों को एक साथ जनतांत्रिक रूप से लड़ाई लड़नी होगी ।

इस मौके पर अनिल मिश्रा, प्रमोद जैन, अंकुर मिश्रा ,बसीमुजमा खान, शकुंतला देवी, उषा दुबे, अर्चना राठौर, मृत्युंजय शर्मा ,अनुपम तिवारी ,अर्जुन सिंह, संदेश राजपूत, द्रवित जैन, राखी जैन, आफताब खान, उजैर खान, फरीद चुगताई राजेंद्र नारायण मिश्रा, प्रशांत गुप्ता अमन जैन, पुन्नी शुक्ला, संतोष गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

*नल लगाकर चट्टान बनाना भूले प्रधान व सचिव*

लखनऊ। विकासखंड बख्शी का तालाब के सुभाननगर अरिगवा मे स्वच्छ पेयजल के लिए लगाए गए इंडिया मारका हैंड पंप को लगाए हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन प्रधान व सचिव के द्वारा नल पर चट्टान नहीं बनाई गई है वही नल के पास बड़ी-बड़ी घास लगी हुई है एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर साफ सफाई के विषय में जहां जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। 

वही नल पर फैली गंदगी साफ सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है इतना ही नहीं आधा दर्जन से ज्यादा नलों पर अभी तक कई महीने बीत जाने के बावजूद भी चट्टान बनाने का काम नही किया गया है l

वही सफाई व्यवस्था पर भी ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी कई महीनों से नदारद है जबकि सरकारी व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक गांव में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारी नियुक्त है। सफाई के अभाव में जहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है वही असमय हुई बारिश के कारण नालियों के साफ न किए जाने से जमा गंदगी से जल जनित बीमारियों फैलने की आंशका लोगो ने व्यक्त की है।

*स्वच्छता पर रील बनाएं और स्वच्छता वारियर बन जाएं*

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विगत 6 वर्ष में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ योगी सरकार ने इस अभियान को जनभागीदारी से भी जोड़ा है। इसी क्रम में अब प्रदेश सरकार ने एक और रचनात्मक पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत #स्वच्छतापरमोधर्म 'स्वच्छ रील प्रतियोगिता-2023' की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रदेश के नागरिकों से स्वच्छता पर आधारित रील्स साझा करने की अपील की गई है।

 15 अप्रैल तक लोग अपनी रील्स मेल या वाट्सएप पर भेज सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ 3 रील्स बनाने वालों को प्रदेश सरकार 'स्वच्छता वारियर' का खिताब प्रदान करेगी। इन तीनों रील्स को सरकार के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जाएगा। वहीं टॉप 10 में शुमार शेष लोगों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय निकाय) की निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि रील्स की थीम गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी) के तहत परिभाषित किसी एक विषय पर होनी चाहिए।

 साथ ही रील की सेटिंग उत्तर प्रदेश अर्बन होनी चाहिए। एंट्री जमा करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2023 है। सभी पात्र रील्स को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) उत्तर प्रदेश के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर 30 अप्रैल 2023 तक अपलोड किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 10 मई, 2023 को की जाएगी।

इन विषयों पर बना सकते हैं रील

• स्वच्छता बायो-डिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट (BWM)

• प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (PWM) • ग्रे जल प्रबंधन (GWM) 

• मल कीचड़ प्रबंधन (एफएसएम) 

• व्यवहार परिवर्तन 

• स्वच्छ सर्वेक्षण 2023

कहां जमा करनी है एंट्री?

ईमेल द्वारा अपनी एंट्री पर भेजें या फिर 7309519520 पर वाट्सएप करें।

रील में क्या होना आवश्यक है?

- प्रस्तुतियों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

-अधिकतम 45 सेकंड का रील (वीडियो) होना चाहिए।

-रील के लिए कैप्शन 50 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।

 -प्रत्येक रील 5 एमबी से कम होनी चाहिए। 

-रील ओरिएंटेशन लैंडस्केप या पोर्ट्रेट हो सकता है। 

-वीडियो लेने के लिए कोई अपने मोबाइल फोन/कैमरा का उपयोग कर सकता है।

-प्रविष्टि मूल होनी चाहिए और पहले किसी भी प्रिंट या डिजिटल मीडिया में प्रकाशित नहीं की गई हो। 

-प्रविष्टि में कॉपीराइट या ट्रेडमार्क वाली छवियां और लोगो शामिल नहीं होने चाहिए। 

-रील को उसकी रचनात्मकता, नवीनता, ऑडियो/संगीत और उपभोक्ता-अनुकूल सामग्री के आधार पर आंका जाएगा। 

-सभी पात्र रील्स को स्वच्छ भारत मिशन शहरी उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा, जैसे दिशानिर्देश

1. प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है जो शौकिया फिल्म निर्माता हैं और वर्तमान में उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कॉलेज और विश्वविद्यालय (निजी और सार्वजनिक दोनों) के छात्र हैं। 

2. शौकिया फिल्म निर्माता: जो रचनात्मक इच्छा के लिए फिल्मों को एक शौक के रूप में बनाते हैं, लेकिन उसकी आय का प्रमुख स्रोत किसी अन्य माध्यम से होना चाहिए। 

3. फिल्म केवल उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों पर आधारित होनी चाहिए। 

4. प्रतिभागी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका प्रोफाइल सटीक और अद्यतन है क्योंकि एसबीएम अर्बन उत्तर प्रदेश आगे संचार के लिए इसका उपयोग करेगा। इसमें नाम, फोटो छात्र आईडी और फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अधूरी प्रोफाइल वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

5. आवेदक विधिवत अधिकृत होना।चाहिए। आवेदक घोषित करेगा कि यह प्रस्तुति किसी कानून का उल्लंघन नहीं है और न ही किसी भी तरह से किसी संस्था या किसी तीसरे पक्ष के किसी भी अधिकार का उल्लंघन करता है।

6. प्रतिभागी वही व्यक्ति होना चाहिए जिसने रील की संकल्पना की है और उसे शूट किया है और साहित्यिक चोरी स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रतियोगिता से अयोग्यता तक ही नहीं बल्कि इस खंड के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

7. पुरस्कार विजेता रील का उपयोग एसबीएम-यू उत्तर प्रदेश द्वारा प्रचार और प्रदर्शन उद्देश्यों के लिए और किसी अन्य उपयोग के लिए भी किया जा सकता है, जैसा कि पहल के लिए उपयुक्त समझा जा सकता है, न कि किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए। 

8. कृपया ध्यान दें कि रील मूल होनी चाहिए और इसमें भारतीय कॉपीराइट एक्ट के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

9. रील में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए क्योंकि लघु फिल्म सभी आयु समूहों द्वारा देखने के लिए है। 10. कोई भी व्यक्ति जो दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता पाया गया, उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

प्रतिभागियों द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन या बौद्धिक संपदा के उल्लंघन के लिए आयोजकों की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

11. आयोजक बिना कोई कारण बताए किसी भी प्रविष्टि को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। 12. आयोजक किसी भी क्षति के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं। 

13. यदि प्रतिभागी किसी भी कारण से प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि और समय से पहले अपनी प्रविष्टियां अपलोड करने में सक्षम नहीं होते हैं तो आयोजकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। 

14. प्रविष्टियां समापन तिथि तक और प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों में निर्धारित तरीके से की जानी चाहिए। ऐसा करने में विफलता के परिणामस्वरूप अयोग्यता होगी। 

15. एक ही प्रतिभागी द्वारा एक से अधिक प्रविष्टियां करने पर विचार नहीं किया जाएगा।