*स्वच्छता पर रील बनाएं और स्वच्छता वारियर बन जाएं*

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विगत 6 वर्ष में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ योगी सरकार ने इस अभियान को जनभागीदारी से भी जोड़ा है। इसी क्रम में अब प्रदेश सरकार ने एक और रचनात्मक पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत #स्वच्छतापरमोधर्म 'स्वच्छ रील प्रतियोगिता-2023' की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रदेश के नागरिकों से स्वच्छता पर आधारित रील्स साझा करने की अपील की गई है।

 15 अप्रैल तक लोग अपनी रील्स मेल या वाट्सएप पर भेज सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ 3 रील्स बनाने वालों को प्रदेश सरकार 'स्वच्छता वारियर' का खिताब प्रदान करेगी। इन तीनों रील्स को सरकार के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जाएगा। वहीं टॉप 10 में शुमार शेष लोगों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय निकाय) की निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि रील्स की थीम गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी) के तहत परिभाषित किसी एक विषय पर होनी चाहिए।

 साथ ही रील की सेटिंग उत्तर प्रदेश अर्बन होनी चाहिए। एंट्री जमा करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2023 है। सभी पात्र रील्स को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) उत्तर प्रदेश के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर 30 अप्रैल 2023 तक अपलोड किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 10 मई, 2023 को की जाएगी।

इन विषयों पर बना सकते हैं रील

• स्वच्छता बायो-डिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट (BWM)

• प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (PWM) • ग्रे जल प्रबंधन (GWM) 

• मल कीचड़ प्रबंधन (एफएसएम) 

• व्यवहार परिवर्तन 

• स्वच्छ सर्वेक्षण 2023

कहां जमा करनी है एंट्री?

ईमेल द्वारा अपनी एंट्री पर भेजें या फिर 7309519520 पर वाट्सएप करें।

रील में क्या होना आवश्यक है?

- प्रस्तुतियों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

-अधिकतम 45 सेकंड का रील (वीडियो) होना चाहिए।

-रील के लिए कैप्शन 50 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।

 -प्रत्येक रील 5 एमबी से कम होनी चाहिए। 

-रील ओरिएंटेशन लैंडस्केप या पोर्ट्रेट हो सकता है। 

-वीडियो लेने के लिए कोई अपने मोबाइल फोन/कैमरा का उपयोग कर सकता है।

-प्रविष्टि मूल होनी चाहिए और पहले किसी भी प्रिंट या डिजिटल मीडिया में प्रकाशित नहीं की गई हो। 

-प्रविष्टि में कॉपीराइट या ट्रेडमार्क वाली छवियां और लोगो शामिल नहीं होने चाहिए। 

-रील को उसकी रचनात्मकता, नवीनता, ऑडियो/संगीत और उपभोक्ता-अनुकूल सामग्री के आधार पर आंका जाएगा। 

-सभी पात्र रील्स को स्वच्छ भारत मिशन शहरी उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा, जैसे दिशानिर्देश

1. प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है जो शौकिया फिल्म निर्माता हैं और वर्तमान में उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कॉलेज और विश्वविद्यालय (निजी और सार्वजनिक दोनों) के छात्र हैं। 

2. शौकिया फिल्म निर्माता: जो रचनात्मक इच्छा के लिए फिल्मों को एक शौक के रूप में बनाते हैं, लेकिन उसकी आय का प्रमुख स्रोत किसी अन्य माध्यम से होना चाहिए। 

3. फिल्म केवल उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों पर आधारित होनी चाहिए। 

4. प्रतिभागी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका प्रोफाइल सटीक और अद्यतन है क्योंकि एसबीएम अर्बन उत्तर प्रदेश आगे संचार के लिए इसका उपयोग करेगा। इसमें नाम, फोटो छात्र आईडी और फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अधूरी प्रोफाइल वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

5. आवेदक विधिवत अधिकृत होना।चाहिए। आवेदक घोषित करेगा कि यह प्रस्तुति किसी कानून का उल्लंघन नहीं है और न ही किसी भी तरह से किसी संस्था या किसी तीसरे पक्ष के किसी भी अधिकार का उल्लंघन करता है।

6. प्रतिभागी वही व्यक्ति होना चाहिए जिसने रील की संकल्पना की है और उसे शूट किया है और साहित्यिक चोरी स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रतियोगिता से अयोग्यता तक ही नहीं बल्कि इस खंड के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

7. पुरस्कार विजेता रील का उपयोग एसबीएम-यू उत्तर प्रदेश द्वारा प्रचार और प्रदर्शन उद्देश्यों के लिए और किसी अन्य उपयोग के लिए भी किया जा सकता है, जैसा कि पहल के लिए उपयुक्त समझा जा सकता है, न कि किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए। 

8. कृपया ध्यान दें कि रील मूल होनी चाहिए और इसमें भारतीय कॉपीराइट एक्ट के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

9. रील में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए क्योंकि लघु फिल्म सभी आयु समूहों द्वारा देखने के लिए है। 10. कोई भी व्यक्ति जो दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता पाया गया, उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

प्रतिभागियों द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन या बौद्धिक संपदा के उल्लंघन के लिए आयोजकों की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

11. आयोजक बिना कोई कारण बताए किसी भी प्रविष्टि को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। 12. आयोजक किसी भी क्षति के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं। 

13. यदि प्रतिभागी किसी भी कारण से प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि और समय से पहले अपनी प्रविष्टियां अपलोड करने में सक्षम नहीं होते हैं तो आयोजकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। 

14. प्रविष्टियां समापन तिथि तक और प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों में निर्धारित तरीके से की जानी चाहिए। ऐसा करने में विफलता के परिणामस्वरूप अयोग्यता होगी। 

15. एक ही प्रतिभागी द्वारा एक से अधिक प्रविष्टियां करने पर विचार नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 07 अप्रैल 2023 को जनपद के क्षेत्र- मुसाफिरखाना के थाना - जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम- रुदापुर व हारीमऊ  में आकस्मिक दबिश दी गयी।

 दबिश के दौरान कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 650 कि0ग्रा0 लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया । इस कार्यवाही में 03 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया, साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

उक्त कार्यवाही में सतीश चंद्र दीक्षित प्रभारी आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना व आबकारी स्टॉफ अभय प्रताप सिंह, अनुराग वर्मा, सुधीर पाठक, विनीत कुमार, संजय सरोज प्रधान आबकारी सिपाही सम्मलित रहें। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर पर वाहनों व टैंकरों की चेकिंग भी की गई।

युवक ने पीएम को गाली देने से रोकने पर दबंगों ने दी तालिबानी सजा

फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे दबंगों को युवक ने रोका तो दबंगों ने युवक को तालिबानी सजा देकर मारपीट की और गुप्तांग में लात मारी, गंभीर हालत में पीड़ित को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है l

थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर निवासी युवक अकरम का गांव के ही अरमान व जयराम पर गंभीर आरोप लगाया है l पीड़ित ने कहा कि दबंग प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दे रहे थे ।

पीड़ित ने विरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब लोगों को राशन दे रहे, वह अच्छे व्यक्ति है,जिस पर भड़के दबंगों ने पीड़ित युवक को लाठी व बेल्टों से पिटाई की है l दबंग युवक व उसके परिवार को 24 घंटे के अंदर गांव छोड़कर भाग जाए नहीं तो 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी है l

नव संवत्सर महोत्सव ने जगाई स्वाभिमान की अलख: संजय

बाराबंकी।भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय नव संवत्सर महोत्सव की स्मारिका उदघोष का शुक्रवार को आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक संजय ने विमोचन किया। लखपेड़ा बाग स्थित श्याम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रांत प्रचारक ने कहा कि नव संवत्सर महोत्सव ने स्वाभिमान की अलख जगाई है।

 सनातन संकृति से जुड़े इस महोत्सव ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नई प्रेरणा एवम उत्साह का संचार किया है।कहा कि जो देश अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहता है वह देश हमेशा विश्व सिरमौर बना रहता है।उन्होंने कहा एक अलग पहचान देने के क्रम में युवा सोच के रूप में उभरी नव संवत्सर समिति ने सुनियोजित तथा धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर शौर्य, धर्म, स्नेह, एकरूपता का जो परिचय दिया वह भारत ही नहीं अपितु विश्व में सनातन धर्म की गौरव गाथा का द्योतक बनकर उभरा।

उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हिंदू नव वर्ष के आयोजन का प्रतिनिधित्व देश में पहली बार ऋषि मुनियों की ऐतिहासिक धरोहर रही बाराबंकी की धरती पर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम बेहद सफल एवम सार्थक बताते हुए आयोजन समिति के सदस्यों की पीठ भी थपथपाई।इसके पूर्व महोत्सव की सफलता में अपना श्रमदान करने वालों को अंगवस्त्र एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। संचालन आशीष सिंह ने किया।

इस अवसर पर विभाग सह संघ चालक गंगा बक्स सिंह,जिला प्रचारक अभिषेक,रवि,जिला संघ चालक डॉक्टर आरएस गुप्ता,जिला कार्यवाह सुधीर,विपिन सिंह राठौर,प्रदीप जैन,मनीष परिहार,नवीन राठौर,श्रवण सिंह,परितोष,आशुतोष ,अनुपम,पंकज कंवल,रंजन मिश्रा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कौशांबी में गरजे शाह, 2024 के लिए 300 प्लस का दिया नारा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में शुक्रवार को पहुंचे केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया । सात से 9 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव के शुभारंभ पर गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। गृह मंत्री ने इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौशांबी जिला विकास से जुड़ रहा है। 2024 में मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। पीएम मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कौशांबी को सौगात दी है।

संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने संसद नहीं चलने दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है, लेकिन कानून सभी के लिए बराबर है। जनता राहुल और कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी इस वजह से कांग्रेसी नेताओं ने संसद नहीं चलने दिया। गृहमंत्री शाह ने संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को दोषी ठहराया।

राहुल की सांसदी नियम के अनुसार गई 

अमित शाह ने कहां कभी ऐसा नहीं हुआ कि बजट सत्र में बगैर चर्चा के संसद समाप्त हो गया ।राहुल गांधी कै चुनौती देते हुए कहां की मैदान तुम तय कर देश में कहीं भी भाजपा वाले दो-दो हाथ करने को तैयार है। राहुल गांधी की सांसदी चली गयी अब वह केद्रं सरकार पर आरोप लगा रहे है। जबकि उनकी सांसदी नियम के अनुसार गया है ।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यूपी के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। यहां के लोगों ने 2014 में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ कर दिया।

आज योगी नेतृत्व में यूपी विकास के पथ पर है : गृहमंत्री 

गृहमंत्री ने कहां कि 2019 में सपा, बसपा, कांग्रेस एकजुट हुए तब भी आप लोगों ने मोदीजी की सरकार बनाई। अब 2024 में चुनाव है, यूपी देश को संदेश देगा। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले मोदी की कब्र खुदने की बात करते हैं, लेकिन अब परिवारवाद की राजनीति खतरे में है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जातिवाद को समाप्त कर दिया है। आज योगी नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर है।वही गृहमंत्री शाह अपने पूरे भाषण में कांग्रेस पर हमलावार दिखे। गृहमंत्री शाह का पूरी भाषण लोकसभा चुनाव के आसपास ही रहा।

612 करोड़ के परियोजनाओ का शिलान्यास तथा लोकापर्ण  

केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कौशाम्बी जनपद पहुंचे जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। वहां से कडा धाम स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना के बाद कौशाम्बी महोत्सव मे पहुंचे। जहां गृहमंत्री शाह ने 612करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकापर्ण किया साथ ही गृहमंत्री शाह ने सांसद खेल प्रतियोगिता हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया । 

 शाह के आने से पहले विधायक पल्लवी पटेल को किया हाउस अरेस्ट

कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में जा रही समाजवादी अपना दल गठबंधन सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने पल्लवी पटेल को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया ।पल्लवी पटेल को पुलिस ने उन्ही के कार्यालय में हाउस अरेस्ट कर लिया और उनकी निगरानी में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। शाह और योगी के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पल्लवी पटेल की निगरानी पुलिस ने समाप्त की है ।

आजमगढ़ में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं

लखनऊ । वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। आजमगढ़ समेत यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना है। ये आह्वान गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आजमगढ़ में किया। इसके साथ ही उन्होंने आजमगढ़ से पूर्वांचल में चुनावी बिगुल फूंक दिया। नामदारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। 

कहा कि मैं पहले भी कई बार आजमगढ़ आ चुका हूं। पहले यहां पर रात में बिजली नहीं रहती थी। लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है। लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। यूपी का एक भी गांव नहीं जहां बिजली न पहुंची हो। अमित शाह ने आजमगढ़ के बारे में बोलते हुए कहा कि कभी संगीत के लिए मशहूर इस शहर को सपा-बसपा ने बदनाम करने का काम किया है। 

यूपी में बीजेपी की सरकार से संगीत महाविद्यालय की शुरुआत करके वापस उस गौरव को दिलाने का काम किया है। गृहमंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं। जिस आजमगढ़ को पूरे देश में आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था। आज ‘हरिहर घराने’ को सम्मान देने के काम किया गया है। उनके सम्मान में संगीत महाविद्यालय की नींव रखने का काम यहां हुआ है

विरोधियों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा ने अपने कार्यकाल में आजगमढ़ की छवि खराब करने का काम किया था। आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आजमगढ़ को वापस उसका सम्मान मिला है। सपा और बसपा के कार्यकाल में यूपी की पहचान दंगा के लिए होती थी। लेकिन जब से यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। उन्होंने एक भी दंगा नहीं होने दिया। उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। आजमगढ़ विकास की नई पहचान बना है। 

आजमगढ़ कभी अपने संगीत के लिए जाना जाता था, आज संगीत को सम्मान देते हुए इस महाविद्यालय का शिलान्यास हुआ है। जिसके नाम में ही हरि और हर वह अपने आप में संपूर्ण होता है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने नामदारपुर में 4583 करोड़ की 117 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।  

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऋषि-मुनियों, स्वतंत्रता सेनानियों और साहित्यकारों की इस धरती पर मैं गृहमंत्री अमित शाह की स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक नया आयाम पेश किया है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री शाह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, लड़कियों ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल की, टॉपटेन में केवल दो लड़कों को मिली जगह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2022 की परीक्षा में लड़कियों ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। आयोग की टॉप टेन लिस्ट में सिर्फ दो पुरुषों ने जगह बनाने में कामयाबी पाई। वह भी पांचवें और दसवें नंबर पर हैं। 8 महिलाओं ने इस लिस्ट में जगह बना कर पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आयोग की सूचना के अनुसार कुल चुने गए 364 पीसीएस अफसरों में 110 महिलाएं हैं। उधर, आयोग ने रिकॉर्ड 10 महीनों परीक्षा संपन्न कराकर प्रतियोगी परीक्षार्थियों का भरोसा जीतने में सफलता पाई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से टॉप टेन लिस्ट जारी की गई है इसमें आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरा स्थान लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे, तीसरा स्थान बुलंदशहर की नम्रता सिंह, चौथा स्थान उत्तरांचल की महिला आकांक्षा गुप्ता को मिला है। चार महिलाओं के बाद पांचवा स्थान अंबेडकरनगर के कुमार गौरव दुबे ने हासिल किया है, छठवें स्थान पर लखनऊ की सल्तनत परवीन आई है।

सातवें स्थान पर मध्य प्रदेश की निवासी मोहनिशा बानो और आठवें स्थान पर प्रयागराज की प्रजाक्ता त्रिपाठी, नौवें स्थान पर आगरा की ऐश्वर्या दुबे आने में कामयाब रहीं हैं। दसवें स्थान पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी हैं।पीसीएस परीक्षाओं में कभी पुरुषों के वर्चस्व वाली टॉप टेन में यह पहला मौका है जब एक नंबर से चार नंबर और 6 से नौ नंबर तक लगातार महिलाओं ने बाजी जीती है। संभावना है कि आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।

राजधानी लखनऊ से सबसे ज्यादा छात्र हुए सफल

 

यूपीपीएससी के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि चयन प्रक्रिया गुणधर्मिता, शुचिता, पारदर्शिता और समयबद्धता से पूर्ण कर 10 महीने में इसका परिणाम घोषित किया है। यह एक कीर्तिमान है और पहली बार यूपीपीएससी ने यूपीएससी के प्रतिमान को लांघकर उपलब्धि हासिल की है। यूपी से सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी लखनऊ से सफल हुए हैं, जबकि प्रयागराज से 29 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कानपुर शहर से भी 15 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। कुल 67 जिलों से अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। 

सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त करके अपने जिले का और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया। शेष 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। मुख्य परीक्षा में कुल 1071 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा में आगरा की दिव्य सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि यूपीपीएससी द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई। इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है।

 टॉप-10 में 8 बेटियां शामिल 

विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि हमारी बेटियां हमारा गौरव, यह सिद्धांत इस चयन प्रक्रिया से सिद्ध हुआ है। परिणामों में बेटियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कुल चयनित 364 अभ्यर्थियों में 110 बेटियां शामिल हैं जो लगभग 33 प्रतिशत है।

खास बात ये है कि टॉप-3 में तीनों ही बेटियां हैं और तीनों ही उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं टॉप-10 में 8 बेटियों ने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण जाहिर किया है। वहीं टॉप-20 में 12 बेटियों ने सफलता हासिल की है। चयनित 39 एसडीएम में 19 महिलाएं हैं। डिप्टी एसपी के लिए 26 महिलाएं सम्मिलित हैं।

राजस्व न्यायालय मे अनुभवी अधिवक्ताओं की नियुक्ति हो : जय नारायण पाण्डेय

संभल। संभल-राजस्व न्यायलयों विचाराधीन वादों की संख्या बढ़ने, उनके समय पर निस्तारण ना होने पर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ने चिंता जताते हुए राजस्व न्यायालयों मे अनुभवी अधिवताओं की नियुक्ति की मांग की है

     

 बार कौंसिल प्रतिनिधि एवं उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार व उपजिलाधिकारी द्वारा राजस्व वादों की सुनवाई की जाती है ।

लेकिन अधिकांशतया उक्त सभी अधिकारी आमतौर पर प्रशासनिक कार्य मे व्यस्त रहते हैं ओर राजस्व वाद लंबित होते जा रहें हैं 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिवक्ताओं को अपने अपने क्षेत्र मे पर्याप्त ज्ञान हो जाता हैं इसलिए तहसीलदार(न्यायिक),नायब तहसीलदार (न्यायिक), उपजिलाधिकारी(न्यायिक)जैसे पदों पर 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिवक्ताताओं की नियुक्ति की जाये पत्र की प्रति उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य को प्रेषित की गयी है।

राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने बताया नियमित रूप से 10 वर्ष या उससे अधिक राजस्व न्यायालयो मे कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को राजस्व वादों एवं कानून की जमीनी हकीकत का ज्ञान हो जाता है उनके अनुभवों का लाभ जनता को मिलना चाहिए जबकि प्रशासनिक अधिकारी कानून व्यवस्था मे उलझें रहते हैं इस कारण वादों का निस्तारण समय पर नहीं हो पाता हमारी मांग वादकारियों के हित मे हैं

देवेंद्र वार्ष्णेय जिलाध्यक्ष-अधिवक्ता परिषद ब्रज

जिला इकाई संभल ने बताया बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ने जनता को लाभ एवं अधिवक्ताओं के अनुभवों का लाभ लेने के उद्देश्य से उचित एवं दूरगामी परिणाम रखने वालीं मांग की इसको धरातल पर लाने का कार्य उत्तर प्रदेश शासन का है।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया क्रमिक अनशन

लखनऊ। ऑल यू पी कंज्यूमर प्रोटेक्शन बार एसोसिएशन द्वारा राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार से उपभोक्ता न्याय में आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए नौ मार्च को दिए गए 11सूत्रीय मांगों को लेकर आज से समस्त अधिवक्ता क्रमिक अनशन शुरू हो गया है।

अध्यक्ष ब्रज कुमार उपाध्याय व महासचिव सत्यप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि बार के आम सभा के बैठक में लिये गये निर्णय 28 मार्च के तहत तीन कार्य दिवस का समय 11 सूत्रीय मांगों एवं अन्य समस्याओं के संबंध में चेयरमैन, राज्य आयोग का पत्र 29 मार्च को प्राप्त करा दी गयी लेकिन उक्त 11 सूत्रीय मांग एवं अन्य समस्याओं के संबंध में कोई समाधान लिखित तौर पर अध्यक्ष राज्य आयोग द्वारा नहीं किया गया जो पूर्व निर्धारित समय पांच मार्च को बार के अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक क्रमिक अनशन समय प्रात: साढ़े बजे से चार सायंकाल तक शांतिपूर्वक अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा की जा रही। अविधिक कार्य के संबंध में जारी रहा।

आज भी जारी रहेगा क्रमिक अनशन 

 अगली कार्यदिवस छह अप्रैल को भी समय साढ़े दस बजे से सायं चार बजे तक बार के अधिवक्ताओं द्वारा क्रमिक अनशन शांतिपूर्वक जारी रहेगा। इसके साथ ही 11 सूत्रीय मांग एवं समस्याओं के निदान होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। साथ ही अध्यक्ष राज्य आयोग के द्वारा किये जा रहे अविधिक न्यायिक कार्य के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार उच्चाधिकारियों को भी की जाएगी।

*ब्लाक प्रमुख ने किया नाली निर्माण का उद्घाटन*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत बीकर में रविवार को पंचम पंद्रहवां वित्त आयोग से निर्मित कमलेश के घर से किशुन तालाब तक 9.12 लाख की लागत 214 मीटर नाली निर्माण का उद्घाटन देवा ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव ने फीता काट कर किया श्री यादव का गांव वालों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया l

उद्घाटन पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विकास खण्ड देवा क्षेत्र का समुचित विकास कर जनपद का माडल ब्लाक बनाने के उद्वेश्य से प्रत्येक गांवो में सरकार की मंशानुरूप प्रार्थमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व प्रमुख इच्छवाकु मौर्या,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव,बीडीसी आशुतोष मिश्रा,कैलाश यादव, शैलेंद्र सिंह छोटे, विपिन यादव, रामू यादव, अमरीश यादव, घनश्याम यादव, अमित राहत प्रधान मामापुर, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे l