जदयू की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए सीएम समेत महागठबंधन में शामिल दलों के नेता, सभी ने देश और प्रदेश के लिए मांगी अमन-चैन की दुआ
डेस्क : बीते शनिवार शाम राजधानी पटना के हज भवन में जदयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन शामिल सभी दलों के नेता शामिल हुए।
इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, इसमें मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये विभिन्न दलों के नेताओं का स्वागत किया। पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उन्होंने वहां मौजूद सभी रोजेदारों सहित अन्य लोगों के करीब जाकर उनसे मुलाकात की।
इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, संजय कुमार झा, शमीम अहमद, आलोक मेहता, अनिता देवी, लेशी सिंह, मो जमा खान, शाहनवाज, विस अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जीतन राम मांझी, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, खालिद अनवर, उमेश कुशवाहा, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव डॉ सफिना आदि उपस्थित थे।
इफ्तार के बाद पत्रकारों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Apr 09 2023, 18:51