बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 10 जिलों में मिले 46 नये मरीज

डेस्क : बिहारवासियों के लिए सावधान होने वाली खबर है। राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। राज्य के 10 जिलों में कोरोना के 46 नये मरीज मिले हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नये केस की तादाद लगातार बढ़ रही है। साथ ही, अधिक जिलों में इसका विस्तार हुआ है। 

बीते शुक्रवार को राज्यभर के आठ जिलों में 20 कोरोना के मरीज मिले थे। इसके पहले लगातार दो दिनों तक 17-17 केस मिले थे। इस तरह देखें तो तीन दिनों में कोरोना के नये केस की संख्या करीब तीन गुनी तक बढ़ी है। राज्यभर में शनिवार को 43 हजार 357 कोरोना की जांच हुई।

सबसे अधिक पटना में 27 और गया में आठ संक्रमित मिले हैं। एक दिन में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 76 से बढ़कर 109 हो गई है। शनिवार को अन्य जिलों में एक या दो केस सामने आये हैं। अन्य जिलों में भागलपुर, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सीवान में एक-एक तथा खगड़िया, मुंगेर और सहरसा में दो-दो केस मिले हैं। वहीं, देशभर में कोरोना के 6168 कोरोना मरीज मिले हैं। देश में सक्रिया मरीजों की संख्या 31,226 हो गई है।

बड़ी खबर : बिहार प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेर-बदल, बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

डेस्क : बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर-बदल किया गया है। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों को इधर से ऊधर कर दिया है। इसके तहत 35 आईएएस और 26 आईपीएस को नई जिम्मेदारी दी गई है। 15 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी का भी स्थानांतरण किया गया हैं। वहीं भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को भी नई तैनाती मिली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस और गृह विभाग ने आईपीएस के तबादले से संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है।

बीते वर्ष 31 दिसंबर, 2022 को 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था, लेकिन इसमें एसपी की संख्या कम थी। चार महीने बाद फिर ये तबादले हुए हैं। राज्य में दो वर्ष से ज्यादा समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। 

जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। उनमें राम शंकर, दिनश कुमार राय, कुंदन कुमार, अमित कुमार पांडेय, सौरभ जोरवाल, सुहर्ष भगत, अमन समीर, सावन कुमार, जे प्रियदर्शनी, वर्षा सिंह, मुकुल कुमार गुप्ता, रवि प्रकाश, अंशुल अग्रवाल, विजय प्रकाश मीणा, वैभव चौधरी शामिल है। 

इन अधिकारियों का बनाया गया जिलाधिकारी

राम शंकर सामान्य प्रशासन के संयुक्त सचिव शिवहर

दिनेश कुमार राय गृह विभाग के संयुक्त सचिव पश्चिम चंपारण (बेतिया)

कुंदन कुमार पश्चिम चंपारण (बेतिया) पूर्णिया

अमित कुमार पांडेय सीवान खगड़िया

सौरभ जोरवाल औरंगाबाद पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)

सुहर्ष भगत पूर्णिया औरंगाबाद

अमन समीर बक्सर सारण

सावन कुमार शेखपुरा कैमूर (भभुआ)

जे प्रियदर्शिनी अरवल शेखपुरा

वर्षा सिंह भवन निर्माणकी संयुक्त सचिव अरवल

मुकुल कुमार गुप्ता शिवहर सीवान

रवि प्रकाश प्राथमिक शिक्षा निदेशक कटिहार

अंशुल अग्रवाल स्वास्थ्य के संयुक्त सचिव बक्सर

विजय प्रकाश मीणा पशुपालन निदेशक मधेपुरा

वैभव चौधरी विज्ञान एवं प्रावैधिकी निदेशक सहरसा

वही अधिसूचना के मुताबिक, आरा सदर के एसडीपीओ हिमांशु को गया का सिटी एसपी, पटना सिटी के एसडीपीओ अमित रंजन को भागलपुर सिटी एसपी और बाढ़ एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है

पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआईजी (कल्याण) रमण कुमार चौधरी जमालपुर रेल एसपी बनाए गए। (बीएसएपी-9 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार)

इनका किया गया स्थानांतरण 

रवि रंजन कुमार बीएसएपी-12 सुपौल वैशाली

मनोज तिवारी बीएसएपी-8 बेगूसराय सीतामढ़ी

डी अमरकेश सुपौल पश्चिम चंपारण

उपेंद्र नाथ वर्मा पश्चिम चंपारण सहरसा

शैशव यादव बीएसएपी-13 दरभंगा सुपौल

बिहार में 35 IAS-26 IPS अफसरों के ट्रांसफर:15 DM बदले; RCP की बेटी लिपि को BMP का कमांडेंट बनाया, दामाद औरंगाबाद के डीएम

बिहार के बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की गई है। बिहार के 37 IAS और 26 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। 15 जिलों के डीएम बदले गए हैं। इसमें से 8 जिलों के डीएम आपस में बदले गए हैं। नौ जिलों के एसपी, सिटी एसपी और एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है। महागठबंधन बनने के बाद दूसरी बार इतने बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं।

ट्रांसफर की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और दामाद का है। बेटी लिपि सिंह को सहरसा के SP पद से हटाकर BMP-2 डेहरी ऑन सोन का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं, दामाद सुहर्ष भगत को पूर्णिया के डीएम से हटाकर औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है।

यहां के डीएम बदले हैं:

 औरंगाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सारण, बेतिया, कैमूर, सहरसा, बक्सर, सीवान, शेखपुरा, मोतिहारी, अरवल और शिवहर के डीएम बदले गए हैं।

CM के पूर्व सचिव बेतिया के डीएम: बिहार के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय को बेतिया का DM बनाया गया है। वह पहले CM नीतीश कुमार के सचिव भी रह चुके हैं। विनोद सिंह गुंजियाल लघु जल संसाधन विभाग के सचिव को मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं उत्पाद आयुक्त के निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी को हटाकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है।

इधर, छपरा के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पटना का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

शिवहर के DM बने रामशंकर: सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव रामशंकर को शिवहर जिला का डीएम बनाया गया है। निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण अरुण कुमार ठाकुर को संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन विभाग बनाया गया है। चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को गृह विभाग का महा निरीक्षक कारा और सुधार सेवाओं के पद पर पदस्थापित किया गया है।

खगड़िया DM आलोक रंजन घोष बने कृषि विभाग के निदेशक: खगड़िया के DM आलोक रंजन घोष को कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा को विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है।

लालू यादव के बेटे व बिहार में मंत्री तेजप्रताप को यूपी में होटल से निकाला, वाराणसी में आधी रात को सामान बाहर कर दिया गया

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वाराणसी में एक होटल से आधी रात को निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके अनुपस्थिति में होटल प्रबंधन ने उनका कमरा खोला और सामान निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए ‍उनके निजी सहायक प्रदीप राय ने बताया कि वो तेज प्रताप यादव के साथ शाम में अस्सी घाट पर घुमने के लिए गए थे। वहां से लौटने में थोड़ी देर हो गयी। रात में जब वो वापस आए तो देखा कि उनका सामान रिसेप्शन पर रखा गया था। उनके गैर हाजिरी में होटल प्रबंधन ने उनका कमरा खोला और वहां से सामान निकालकर रिसेप्शन पर रखा। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे तेज प्रताप

बताया जा रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वाराणसी कैंट रोडवेज क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरा नंबर 205 में रुके थे। जबकि, कमरा नंबर 206 में उनकी निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी ठहरे थे। शनिवार को मंत्री तेज प्रताप यादव शाम में गंगा घाट पर दर्शन-पूजन और गंगा घाट की सैर करके लौटे तो देखा कि उनका सामान होटल के रिशेप्शन पर पड़ा है। उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का भी कमरा खाली करा दिया गया था।

बिहार के शिक्षा मंत्री को लेकर हथियार विवाद शुरू

 हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को अपमानित करने वाला बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री और आरजेडी नेता चंद्रशेखर प्रसाद यादव एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार रामचरितमानस का अपमान करने की वजह से नहीं बल्कि दो पदों से सरकारी वेतन उठाने की वजह से चर्चा में है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तो मुख्यमंत्री से उनकी बर्खास्तगी की मांग तक कर दी है।

नीतीश के शिक्षा मंत्री उठा रहे हैं दो जगह से वेतन

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के दबाव में चंद्रशेखर प्रसाद यादव को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया था। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के दबाव में नीतीश कुमार ने ऐसा शिक्षा मंत्री बनाया है, जो व्यक्तिगत ईमानदारी और लोकलाज को ताक पर रख कर वर्षों से शिक्षक और मंत्री, दोनों पदों का वेतन उठा रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि जिस शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के कारण बिहार को बार-बार शर्मसार होना पड़ रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को चाहिए कि वो शिक्षा मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त कर उनसे अब तक के किसी एक वेतन की राशि वसूल करे

15 साल से पढ़ाने भी नहीं गए चंद्रशेखर : सुशील मोदी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि डॉ. चंद्रशेखर औरंगाबाद के जिस कालेज में शिक्षक के नाते वेतन ले रहे हैं। वे तो वहां वहाँ 15 साल से पढाने भी नहीं गए। सुशील मोदी ने कहा कि सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री का पैर छूने वाले इसी शिक्षा मंत्री ने एक दीक्षांत समारोह में लोकप्रिय धर्मग्रंथ श्रीरामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

'नीतीश पर लालू की संगति का साइड इफेक्ट', सुशील मोदी का नया खुलासा हैरान करने वाला

हथियार के शौकीन है बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव : सुशील मोदी*

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि वे यही चंद्रशेखर थे जिनके सूटकेस से दिल्ली हवाई अड्डे पर कारतूस बरामद हुआ था। ऐसे हथियार-शौकीन व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाये रख कर नीतीश कुमार छात्रों को क्या संदेश देना चाहते हैं? सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि क्या इससे बिहार का अपमान नहीं हो रहा है ? उन्होंने कहा कि बिहार का शिक्षा मंत्री अगर भगवान बुद्ध और भगवान महावीर को न पहचान पाये, तो इससे ज्यादा दुखद क्या होगा? सुशील मोदी ने कहा कि इस बार महावीर जयंती पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भगवान बुद्ध की तस्वीर पोस्ट कर जैनियों को बधाई दी।

रमजान के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया है दावत-ए-इफ्तार, न्योता के बावजूद बीजेपी ने शामिल होने से किया इंकार

डेस्क : रमजान के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को दावत-ए-इफ्तार दिया है. उनकी इफ्तार पार्टी में बिहार के सभी सियासी दलों के खास लोगों को आमंत्रित किया गया है. 

सत्ताधारी महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं के अलावा भाजपा, लोजपा रामविलास, वीआईपी, एआईएमआईएम जैसे दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया हैं. 

इधर आमंत्रण के बाद भी बीजेपी ने इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने से इंकार किया है. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी को लेकर उन पर तंज कसा है. 

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार हिंसा में जल रहा है। कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना है.

पटना में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी, फिर 11 नए मरीजों की हुई पहचान

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान होने वाली खबर है। पटना में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से लगातार नए मरीजों की पहचान हो रही है। 

बुधवार को एक डॉक्टर और महिला नर्स समेत 17 नए मरीज मिले थे। वहीं गुरुवार को 16 नए संक्रमित मिले। इनमें 11 पटना के विभिन्न इलाकों केऔर पांच विभिन्न जिलों के हैं। पटना में अब कुल सक्रिय संक्रमित 46 हो गए । संक्रमण दर बढ़कर 0.20हो गई है।

पटना में 4318 लोगों की जांच में ये संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से हुई कुल 4228 जांच में 13 लोग जबकि पीएमसीएच में हुई 90 जांच में तीन लोग संक्रमित पाए गए। गुरुवार को सबसे अधिक पटना सिटी से तीन संक्रमित मिले हैं। 

पटना सिटी के सुल्तानगंज, नून का चौराहा, महेंद्रू से संक्रमित मिले हैं। पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड से एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले। पटेल नगर, नागेश्वर कॉलोनी, नॉर्थ एसके पुरी, बुद्धा कॉलोनी से भी संक्रमित मिले हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम तेजस्वी, नवादा में अमित शाह के दिए गए बयान पर किया यह पलटवार

डेस्क : केन्द्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरा के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा दिए गए बयान पर सियासत जारी है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बयान पर बुधवार को प्रतिक्रिया जाहिर की थी। वहीं उनके बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अमित शाह पर जमकर बरसे है। 

नवादा में केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान की दंगाईयों को उलटा लटका देंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है। यहां लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भी रहते हैं। ऐसे में किसी भी दंगाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

भाजपा के लोगों ने त्योहारों के पवित्र महीने में साजिश की है लेकिन किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रही है। लगातार बिहार को टारगेट किया जा रहा है। पहले बिहार के लोगों को तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने का प्रयास किया जिसमें असफल होने पर दंगा कराने का काम किया गया। कहा कि बिहार की जनता है उल्टा लटकाने वाले को सीधा कर देगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि रामनवमी में 118 जगह शोभा यात्रा और जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गयी। सासाराम और बिहारशरीफ में दंगा भड़काने का प्रयास किया गया। फिलहाल प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। जो भी इसमें संलिप्त होंगे कड़ी कार्रवाई होगी।

पटना में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक डॉक्टर और नर्स समेत मिले नए 17 मरीज

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान होने वाली खबर है। पटना में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को एक डॉक्टर और महिला नर्स समेत 17 नए मरीज मिले। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। संक्रमित डॉक्टर पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तैनात हैं। महिला नर्स गर्दनीबाग अस्पताल में कार्यरत है। 

डीपीएम डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सीएस कार्यालय के माध्यम से अलग-अलग अस्पतालों में3693 लोगों की जांच की गई थी। 14 लोग संक्रमित पाए गए।

संक्रमितों में तीन पटना सिटी जबकि खुसरुपुर, फतुहा, कुम्हरार, बेऊर, फतेहजंगपुर, संपतचक, यारपुर, ऐतबारपुर और गर्दनीबाग के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा पीएमसीएच में 87 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में पटना के चार समेत कुल सात संक्रमित मिले हैं। पटना के संक्रमितों में एक सुल्तानगंज, एक पुलिस लाइन (बुद्धा कॉलोनी) और एक पीएमसीएच के डॉक्टर तथा एक महेंद्रु के निवासी हैं। इसके अलावा दरभंगा के दो तथा शिवहर के एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। 

वहीं सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को शहर और ग्रामीण इलाके के अलग-अलग मोहल्लों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं। पिछले 10 दिनों से लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने लोगों से भीड़ वाले जगहों से बचने, मास्क पहने और लक्षण मिलने पर नजदीकी जांच केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी।

बिहार में हुए हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया सोची समझी साजिश, बिना नाम लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पर बोला हमला

डेस्क : रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम और बिहारशरीब में हुए हिंसा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनो जगहीं पर हिंसा कराई गई। माहौल खराब करने करने की कोशिश की गई। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा राज्यपाल से मिलने पर भी सवाल खड़ा किया। 

आज पूर्व डिप्टी पीएम स्वर्गीय जगजीवन राम की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान सासाराम बिहारीशरीफ हिंसा पर पूछे गये प्रश्न को लेकर कहा कि बिहार में हिंसा कराई गई। माहौल खराब करने की कोशिश की गई। कभी यहां कुछ होता ही नहीं है सब लोग यहां अलर्ट रहते हैं। अगर अचानक कहीं कुछ किया गया है तो उसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। हमलोग भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने सही तरीके से सबकुछ संभाला है। सब कुछ जानबूझकर कराया गया गया। हिंसा की जांच जारी है। जल्द ही हिंसा का सच सामने आएगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भूल गए जब 2017 में फिर हम इन लोगों के साथ गए थे तो एक घटना हुई थी। उसमें एक नेता का बेटा शामिल था, तो उसको भी हम अरेस्ट करवाए थे। ये लोग कभी कुछ किए हैं। जो यहां हुआ है आप सभी लोगों को मालूम है। एक एक आदमी को पता है कि प्रारंभ से ही हमने क्या- क्या किया है। 

उन्होंने कहा कि फेडरल सिस्टम में मुख्यमंत्री से बातचीत करने का प्रावधान होता है का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश के संविधान को जरा देख लीजिए। शुरु से बना है कि जो भी गवर्नर होते हैं तो क्या केवल उन्हीं से बात की जाती है? या सरकार से कोई बातचीत की जाती है। यह कानून बना हुआ है कि राज्य सरकार की सहमति से कुछ होता है जो लोग बोल रहे हैं वो कितना दिन से राजनीति में हैं और हमलोग कितना दिन से राजनीति में हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी थी वो कितना बढ़िया से काम करती थी। आजकल ये लोग कुछ काम नहीं कर रहे हैं सब चीज पर कब्जा कर लिए हैं, केवल अपना प्रचार कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां राज्यों में अच्छा काम होता है उसकी कहीं चर्चा नहीं है। हमलोग इतना काम करते हैं कहीं कोई चर्चा नहीं होती है। केवल बिहार के अखबारों में छप जाती है दो जगहों पर जो कुछ भी हुआ उसको लेकर एक-एक चीजों पर नजर है और पूरे बिहार पर नजर है। इस संदर्भ में हमने तत्काल मिटिंग की थी। सारे अधिकारियों को हमने कह दिया है कि जितने लोग इसमें संलिप्त हैं चाहे वो किसी भी कम्यूनिटी के हों, किसी भी जाति के हों उन पर उचित कार्रवाई की जाय।

वहीँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो जाने वाले बयान पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी बातों का नोटिस नहीं लेते हैं। उनका कौन दरवाजा है? कोई दरवाजा है। उनका तो एकतरफा छपता ही है और हमलोगों की कोई बात नहीं छपेगी तो हमको क्या जरूरत है नोटिस लेने का। हम लोगों के बीच में हैं। मीडियाकर्मी बंधुओं से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसे हमें काफी उम्मीद है, आप जरा लोगों से अंदर से जाकर बात कीजिए, तब आपको सही बातों का पता चल जाएगा।