सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चालाय गया
सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशनुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति लोगो जागरूक किया जा रहा है।
इस निमित्त ज़िला सड़क सुरक्षा टीम, कुंदन वर्मा (DRSM), आशुतोष कुमार सिंह (REA) द्वारा सदर बजार सरायकेला के गैरेज चौक पर जागरूकता अभियान चला बिना हेलमेट के दु पहिया वाहन चलानें तथा बिना सीट बेल्ट के प्रयोग के बड़े वाहन चला रहे लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर जागरूक किया गया ।
साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय होने वाले दुर्घटनाओं के परिणाम से अवगत कराया गया। लोगो को बताया गया की बिना यातायात नियमों के पालन तथा बिना सेफ्टी के वाहन चलाना मतलब दुर्घटना/मौत को बुलावा देना होता है।
इस दौरान बताया गया की किसी भी परिस्थिति में ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरस्पीडिंग ना करे।














Apr 08 2023, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k