*पौने दो करोड़ कीमत की मार्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*


बाराबंकी- रामसनेही घाट पुलिस ने दो युवा तस्करों को पकड़कर उनके पास से एक किलो पचहत्तर ग्राम मार्फिन बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर बीस से बाइस साल की उम्र के है और मार्फिन की बिक्री के लिए दोनों युवक जा रहे थे। बरामद की गई मार्फिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1:45 करोड़ रुपए बताई जाती है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब मोहम्मदपुर कीरत चौराहा से लगभग 200 मीटर की दूरी थोरथिया गांव की तरफ आशा राम और हरजीत कुमार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की उम्र अभी 20 से 22 वर्ष लगभग है। दोनों के पास से पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान एक किलो पचहत्तर ग्राम मार्फिन बरामद करने का दावा किया है।

प्रभारी निरीक्षक लाल चंद्र सरोज ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों का पुलिस पता लगा रही है और अभी पूछताछ चल रही है। अनुमान है कि इसके पीछे किसी बड़े तस्कर का हाथ हो सकता है। जो इन युवाओं को कैरियर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है। पकड़ी गई मार्फिन कहां से लाई गई थी और किसे देने के लिए ले जाई जा रही थी इस बारे में भी पुलिस फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

अवैध खनन के दौरान मिट्टी में दबे तीन मजदूर,एक की मौत


(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी। अवैध मिट्टी खनन को लेकर पुलिस व प्रशासन की उदासीनता ने शनिवार को एक मजदूर की जान ले ली जबकि मिट्टी में दबे दो मजदूरों को बचा लिया गया है। ग्रामीण इसके लिए सीधे क्षेत्रीय पुलिस को दोषी मान रहे हैं। खनन के दौरान मजदूरों के मिट्टी में दबते ही अवैध खनन में लगे लोग मौके से भाग खड़े हुए। मानवता के नाते भी इन लोगो ने मजदूरों को बचाने की जरूरत नहीं समझी। पुलिस जरूर खनन करने वालों को बचाने में जुट गई है।

मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के सूर्यपुर की है। यहां के निवासी सत्यनारायण रावत के खेत मे खनन माफिया द्वारा 2 दिनों से पुलिस की सांठगांठ से खनन कराया जा रहा था। शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ अवैध खनन शनिवार की भोर तक होता रहा। इस काम में कई मजदूर लगे थे। काफी गहराई तक हुए खनन के दौरान तीन मजदूर ऊपर से मिट्टी गिरने पर पलटी ट्राली में दब गए। इसमें थाना क्षेत्र के पूरे भवन निवासी अनुज कुमार उर्फ नानू व एक अन्य को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।वही उमेश कुमार उर्फ भिखारी की मौत हो गई। हादसे के खनन में लगे मजदूर व माफिया मौके से ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया । भोर हुई घटना के बाद सबसे पहले डायल-112 मौके पर पहुंची । उसके बाद असंद्रा पुलिस के पहुंचने पर ट्राली के नीचे दबे उमेश को बाहर निकाला जाता कि उसकी मौत हो चुकी थी । आनन-फानन में पुलिस ने मृतक के पिता से तहरीर लेकर खेत जाते समय हादसे में उमेश की मौत ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में होने का राग अलापने लगी।

जबकि सोशल मीडिया पर अवैध खनन और ट्राली के नीचे दबकर उमेश की मौत होने की सच्चाई बयां कर रहा है। बताते हैं कि 2 दिन पहले खनन माफिया ने पुलिस से सांठ-गांठ के बाद मिट्टी खनन का काम शुरू किया था। थाना अध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे में हुई है।

मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त चार तस्कर गिरफ्तार,20 किलो से अधिक का डोडा बरामद


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। मादक पदार्थो के धंधे पर अंकुश लगाने के क्रम मे शुक्रवार को जैदपुर थाना पुलिस ने चार तस्करो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 20 किलो 450 ग्राम अवैध पोस्ते का छिलका बरामद करके एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज करके जेल रवाना किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल जैदपुर अनिल कुमार पाण्डेय शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे वो थानाक्षेत्र के ग्राम मुरलीगंज मे दो बाइको पर सवार तस्कर बोरियों मे डोडा यानी पोस्ते का छिलका लेकर निकल रहे थे उसपर कोतवाल के साथ मे मौजूद हमराही बल ने तत्काल उन्हे रुकने का इशारा किया तो वो दोनो बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे इतने मे पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके चारो तस्करो को दबोच लिया ।

कोतवाल ने बताया की तीन तस्कर सफदरगंज थानाक्षेत्र के अलग-अलग गावों के निवासी है जिनमे जितेंद्र कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव निवासी सैदनपु,आकाश यादव पुत्र शिवराज यादव निवासी बिरौली, दीन दयाल पुत्र परमानन्द निवासी भितौरा लखन थाना जैदपुर व किशन गुप्ता पुत्र स्व. राकेश गुप्ता निवासी रसौली थाना सफदरगंज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है पुलिस ने इनके कब्जो से हीरो कंपनी की दो बाइके भी बरामद की है।

सीएचसी सतरिख में स्वास्थ्य शिविर का सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन


बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा फ़ीता काटकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।

बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में शुक्रवार के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस व भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किय।

इस अवसर पर अरुण कुमार वर्मा,आशुतोष अवस्थी, उमेश मिश्रा, रितेश कुमार, हरिओम शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, जय प्रकाश वर्मा, संजय चौहान, रमाकांत वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे इस चिकित्सा शिविर में कुल 322 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच की गई एवं औषधियो का वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीतीश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुपम,डॉ. संदीप मौर्य,महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नमिता श्रीवास्तव सहित तमाम डॉक्टरों की टीम के साथ उपस्थित रहे।

*मातृ भूमि की भक्ति व लोकतंत्र की शक्ति भाजपा का आधार...*


भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

अंकित मिश्रा

बाराबंकी।भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया।जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने उल्लास और उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश के साथ जिला कार्यालय पर सुबह पार्टी का ध्वजारोहण करके कार्यक्रमों की शुरुआत की।

ध्वजारोहण के बाद जिला कार्यालय में पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम पुष्पर्चन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन सुना गया।करीब 35 मिनट के अपने उद्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है। जब जनसंघ का जन्म हुआ था, तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे। लेकिन मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति के बलबूते भाजपा 2 सांसदो से 303 सांसदो वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय भाजपा के लिए सिर्फ एक नारा नही है बल्कि 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मुहैया कराना,45 करोड़ को जनधन खाते से जोड़ना,50 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने जैसी तमाम योजनाएं सामाजिक न्याय की सशक्त अभिव्यक्ति है।उन्होंने कहा जिस प्रकार राम राक्षसी प्रवत्तियो के प्रति कठोर थे।

उसी प्रकार भाजपा भी भ्रष्टाचार और राष्ट्रविरोधियों के प्रति उतनी ही कठोर है।कहा भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल मात्र नहीं है बल्कि विचारधारा है,जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। उन्होंने भाजपा को दबे,कुचले,शोषित एवम् वंचित लोगों की पार्टी बताया।दोपहर बाद जिला अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की।राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दरियाबाद के धरौली स्थित बूथ संख्या 311 पर,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने निंदुरा के बूथ संख्या 397 पर,विधायक दिनेश रावत ने कैसरगंज के बूथ संख्या 63 पर,एमएलसी अंगद सिंह ने असैनी के बूथ संख्या 409 पर, जिप अध्यक्ष राजरानी रावत नगर के बूथ संख्या 340 पर,पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने आवास विकास के बूथ संख्या 37 एवम पूर्व विधायक बैजनाथ रावत ने सिद्धौर के सेरसा गांव स्थित बूथ संख्या 380 पर कार्यकर्ताओं संग स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर संतोष सिंह,हरगोविंद सिंह, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, पंकज गुप्ता,डॉक्टर राम कुमारी मौर्य,अरविंद मौर्य,प्रमोद तिवारी,मनोज कुमार वर्मा,शशि गुप्ता,विनीत रस्तोगी,संजीव वर्मा,जगदीश प्रसाद गुप्ता,शुशील जैन,गुरु शरण लोधी मौजूद रहे।

बाराबंकी में बोले, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - जल्द दूर होगी डॉक्टरों की कमी, बढ़ाया वेतन


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरुवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। जल्द ही रिक्तियां निकालकर पद भरे जाएंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों का वेतन बढ़ा कर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है। ताकि सरकारी नौकरी के प्रति उनकी अरुचि न हो।

श्री पाठक डीआरडीए सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। जिले में बढ़ती गोकशी और एफएसडीए पकड़े गए गो मांस को पुनः छोड़ दिया जाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि संदर्भ में हुए जिलाधिकारी से बात करेंगे।उन्होंने कहा कि बाराबंकी में अच्छा काम हुआ है। जिले की जो भी जरूरत हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। सरकार का पूरा ध्यान बाराबंकी के विकास पर है। इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की है।

जन्मदिन पर याद किये गये बाबू जगजीवन राम ,धूम-धाम से मनायी गयी जयन्ती

बाराबंकी। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, दलितो, मजदूरों व गरीबो के वास्तविक मसीहा बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जयन्ती समारोह समिति मोहल्ला कानून गोयान द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चन्द्र कुरील के नेतृत्व में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

बाबू जगजीवन राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रमेश चन्द्र कुरील ने कहा कि बाबू जी का जन्म 05 अप्रैल 1908 को बिहार प्रदेश के जिला शाहाबाद के छोटे से गांव चाँदवा में हुआ इनकी माता का नाम वसन्ती देवी व पिता का नाम शोभी राम था पढ़ाई के दौरान ही गांधी जी से प्रेरित होकर आजादी की लड़ाई में शामिल हुए तथा भारत छोड़ो आन्दोलन में जेल भी गये ।

मात्र 28 वर्ष की उम्र में बाबू जी सन् 1936 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने 30 वर्षों तक लगातार केन्द्रीय मंत्री मण्डल में रहे श्रम, कृषि, संचार व रक्षा जैसे अहम् मंत्रालयों का कुशलता पूर्वक निर्वाह किया तथा विगत 23 मार्च 1977 को भारत के उप प्रधानमंत्री भी बने निरन्तर 50 वर्षों तक बाबू जी ने दलितो मजदूरों व गरीबों के मूल भूत अधिकारो के लिए ऐतिहासिक कार्य किये दलितो के सम्मान की रक्षा के लिए बाबू जी ने सन् 1934 में अखिल भारतीय रविदास महासभा की स्थापना की।

मनोज कुरील ने कहा कि बहुत कम लोग ही जानते है कि श्रमिको और कर्मचारियों को कई सुविधाएं जो आज उपलब्ध है, वह बाबू जी की दूर दृष्टि का ही परिणाम है, बाबू जी ने जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा से देश को सदैव श्रेष्ठ माना। उनका कहना था यदि देश ही नही होगा तो ये सब कहां होगें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुरील,अमरीश कुरील, धीरज कुरील, रक्षक कुरील, राजेन्द्र कुरील, राम प्रकाश कुरील, मथुरा प्रसाद, शत्रोहन लाल, रचना श्रीवास्तव, पंकज गौतम, रोहित द्विवेदी, देवांशु प्रताप सिंह, अभिषेक नीरज गुप्ता, अभिषेक वर्मा, कुलदीप कुरील, अमन कुरील, अमित कुरील, उपेन्द्र भास्कर, आकाश भास्कर, आशीष कुरील, करन यादव, कनिष्क कुरील, एकलव्य कुरील, कमला देवी, प्रीशा कुरील, अनीता देवी, सुनीता देवी, बाबू गौतम, राहुल गौतम, विकास गौतम, मनोज गौतम, अशफाक अली फोटोवाला आदि उपस्थित रहे।

*हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर की जयंती*


(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत बंकी अध्यक्ष पद की सीट महिला होने के बाद आज भगवान महावीर स्वामी की जयंती वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील जी ने अपने आवास पर मनाई। इस जयंती समारोह में बंकी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली।

भगवान महावीर की आरती और पुष्प अर्पण के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील कुमार मौर्य एडवोकेट की धर्मपत्नी शैल कुमारी मौर्य को सैकड़ों महिलाओं ने फूल माला पहनाकर आगामी चुनाव में सफल होने का आशीर्वाद दिया। बताते चलें कि शैल कुमारी जी समाज के हर व्यक्ति के साथ सुख दुख में खड़ी रहती हैं।अपने स्वागत से अभिभूत श्रीमती शैल कुमारी मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग भाजपा के उम्मीदवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और पार्टी से जिसको भी टिकट मिला जो पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार होगा उसको जिताने में कोई कोर कसर छोड़ी नहीं छोड़ी जाएगी ।

इस कार्यक्रम में उमा यादव, श्रीमती रमा पांडे, सुशीला अवस्थी, श्रीमती प्रमोद सिंह, विमला रावत, मंजू शर्मा, सुनीता मौर्य, रंजना मौर्य, प्रेमलता शुक्ला, माया सैनी, मालती कश्यप, मधु वर्मा, कालिंदी वर्मा, दीपिका मौर्य, संजू कश्यप, मंजू श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, किरण तिवारी, विनीता यादव, हेमलता मौर्य, रितु कश्यप, सुनीता सैनी, निशा पांडे, गायत्री मौर्य, रामावती वर्मा एवं संगीता वर्मा श्रीमती बाजपेई सहित सैकड़ों महिलाएं व पंडित देवराज त्रिपाठी, शुभम जैन, विनीत कुमार मौर्य , विजय कुमार यादव,एड ० रामअवतार प्रजापति, पंकज जयसवाल, अमर सिंह गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

*अंडर -20 एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुयी संपन्न*


(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी।एथलेटिक एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वाधान में अंडर -20 चैंपियनशिप 5 अप्रैल को मिनी स्टेडियम (पायका मैदान) रामसनेहीघाट में आयोजित हुयी ।कार्यक्रम का शुभराम्भ जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव बृज किशोर बाजपेई ने जी ने हरी झंडी दिखाकर किया |कार्यक्रम के तहत 100मी,200मी,

400मी,1500मी,3000मी, गोला फेक, लम्बी कूद बालक एंव बालिका वर्ग आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया |

100मी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सौरभ वर्मा, द्वितीय सचिन यादव, तृतीय लवकुश शर्मा, बालिका वर्ग 100मी दौड़ में पूनम प्रथम, द्वितीय शिलम,200मी बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम वर्मा,द्वितीय अर्चना मौर्या,400मी बालक वर्ग प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम मोनी,द्वितीय शान्ति,800 मी बालक वर्ग में प्रथम सौरभ,द्वितीय संतोष कश्यप,तृतीय आयुष रावत,बालिका वर्ग में प्रथम पूनम, द्वितीय नन्दिनी, 1500मी बालक वर्ग में प्रथम सौरभ सिंह,द्वितीय मंजीत,तृतीय रामअचल, बालिका वर्ग में प्रथम नन्दिनी, द्वितीय रिमझिम,3000मी बालक वर्ग में प्रथम सुनील यादव,द्वितीय आकाश मिश्रा,तृतीय मोहित कुमार,बालिका वर्ग में प्रथम मोहिनी, द्वितीय ख़ुशी, गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम सौरभ सिंह, द्वितीय शुभम यादव, तृतीय ज्ञान सिंह, बालिका वर्ग में प्रथम शान्ति, द्वितीय रूचि, लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम लवकुश शर्मा,द्वितीय राहुल यादव, तृतीय आकाश, बालिका वर्ग में प्रथम शीलम को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया |

युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेता लखनऊ के अमौसी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में आगामी 9 व 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे|कार्यक्रम में आयोजन सेक्रेटरी कुशमेश वर्मा, निर्णायक सदस्य कुलदीप प्रताप सिंह व अमृत लाल यादव, नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आकाश दुबे व कु.बीनू देवी सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे |

*परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सीज कराई बालू से ओवरलोड 28 ट्रक*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार की सुबह लखनऊ राजमार्ग पर एक ढाबे पर खड़े ओवरलोड वाहनों पर डंडा चलाया। सफेद बालू लादकर खड़े 28 ट्रकों को सीज कर राम सनेही घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने खनन व आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुधवार को पडरौना मे एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लखनऊ जा रहे थे। हाईवे से गुजरते समय राम सनेही घाट अन्तर्गत कोटवा सड़क के पास काका ढाबा पर बड़ी संख्या में मालवाहन वाहनों को खड़ा देखा। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रकों पर ओवरलोड सफेद बालू लदी थी। वाहनों की जांच के दौरान 28 ट्रक मानक के विपरीत लादे हुए मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उप संभागीय अधिकारी यातायात को निर्देश दिया।

सभी वाहनों को राम सनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया।मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर सी ओ राम सनेही घाट हर्षित चौहान और एस डी एम राम आसरे वर्मा के साथ खनन व आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की। खनन व आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को संयुक्त तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लिखापढ़ी शुरू कराई।

ओवरलोड मिले ट्रकों के खिलाफ खनन, एआरटीओ और आयकर विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार तीनों विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब 18 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। तीन विभागों द्वारा सीज गिए गए ट्रकों पर कार्रवाई होगी।