उपमुख्यमंत्री से मिला बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ। शुक्रवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के संरक्षक शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के संरक्षण में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उनके आवास पर मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने एवं केंद्र सरकार के द्वारा एनपीएस अधिसूचना से पहले विज्ञापित/अधिसूचित पदों पर चयनित केंद्रीय कर्मियों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प दिये जाने के बारे मे बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से भी अपेक्षा है कि केंद्र के समान प्रकरण में उत्तर प्रदेश में भी एनपीएस अधिसूचना जो कि 28 मार्च 2005 को जारी हुई थी,से पहले विज्ञापित/अधिसूचित पदों के सापेक्ष बाद में नियुक्त कर्मियों/ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का विकल्प चुनने संबन्धी आदेश जारी कराने का कष्ट करें।
इससे कर्मचारियों और शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा और केंद्र सरकार के आदेश के क्रम में उपरोक्त आदेश को लागू करने में सरकार को किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत भी नहीं है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रकरण का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा ,संगठन मंत्री शशि प्रभा, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, जिला कार्यकारिणी से राजीव सिन्हा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं जिला संयोजक विनीत सिंह, सुशील यादव, प्रवीण सिंह , विनय मल्होत्रा , रवि चौरसिया , फैजी अब्बास , आरिफ , आलोक बाजपेयी, चेतराम सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।















Apr 07 2023, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k