दो वर्ष पूर्व हुए पंचायत चुनाव ड्यूटी का भुगतान कराये आयोग: परिषद


लखनऊ। नगर पालिका चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने आयोग से दो वर्ष पूर्व हुए त्रिस्तरीय चुनाव ड्यूटी में कार्यरत रहे कार्मिकों के मानदेय का अविलम्ब भुगतान करने की मांग है। जबकि उस दौरान कोरोना संक्रमण के दौरान कई कार्मिकों की मौत भी हो चुकी है।

श्री तिवारी ने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए कार्मिकों की डियुटी शुरू हो गई है। विगत पंचायत चुनाव में जो कार्मिको की डियुटी लगाई थी।

उस चुनाव को सम्पन्न हुए दो वर्ष का समय बीत गया है। दुर्भाग्य से उक्त चुनाव ड्यूटी के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं हुआ, जबकि कार्मिक से बहुत सख्ती के साथ रातदिन सुदूर क्षेत्रों में चुनाव डियुटी कराई जाती है। विगत चुनाव में तो शिक्षक और कर्मचारी मिलकर लगभग 3550 की संख्या में कोरोना के कारण आकस्मिक मौत का सामना करना पड़ा। एक वर्ष तक बजट में प्राविधान भी नहीं किया गया। अब दो वर्ष बाद 23 मार्च 2023 को अपर मुख्य सचिव पंचायती राज द्वारा सचिव चुनाव आयोग को संशोेधित मानदेय सूची भेज कर यह कहा गया है कि इस निमित्त वर्तमान बजट सत्र में धन उपलब्ध है। शासन से पृथक बजट आवंटन की आवश्यकता नही है। परन्तु सचिव निर्वाचन आयोग द्वारा मानदेय का औपचारिक आदेश जारी नही किया गया है। जिससे कुछ जिलों में चुनावी काल का मानदेय नही मिल पा रहा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन यादव ने सचिव चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश तथा समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर मानदेय स्वीकृत सूची की जानकारी देते हुए दो वर्ष पूर्व हुए पंचायती राज चुनाव डियुटी का मानदेय भुगतान का अनुरोध किया है। परिषद नेताओं ने कहा कि पूर्व के मानदेय के भुगतान हो जाने से आगामी चुनाव डियुटी में कार्मिक मनोयोग से कार्य कर सकेगें।

निराश्रित गोआश्रय स्थलों के भरण-पोषण के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक


लखनऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा शिविर कार्यालय में निराश्रित गोआश्रय स्थलों के भरण-पोषण के लिए बैठक आहूत की गई है। जिसमें जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में गेहूँ के कटाई के मद्देनजर गौआश्रय स्थलों में भूसा की उपलब्धता हेतु आगामी एक माह के अन्दर भूसे के न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक भूसा क्रयकर भूस संग्रह करने हेतु निर्देश दिये गये तथा जनपद के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं आम जन मानस से निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त कर गौआश्रय स्थलों में पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

बैठक के ही दौरान कई जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया। जिसमें जनप्रतिधियों द्वारा सहर्ष भूसा दान की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत 500 कुन्तल, माननीय केन्द्र राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा 150 कुन्तल, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह द्वारा 200 कुन्तल विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत 111 कुन्तल, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला द्वारा 111 कुन्तल, विधायक लखनऊ उत्तर नीरज बोरा द्वारा 100 कुन्तल, ज्ञानेन्द्र सिंह, पशु बाजार काकोरी द्वारा 111 कुन्तल गोवंशों के भरण-पोषण के लिये भूसा दान करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।

यूपी में कोरोना के 192 मरीज, एक की मौत


लखनऊ। प्रदेश में कोविड के 192 नए मरीज मिले हैं,जबकि 68 ठीक हुए हैं। अभी कुल मरीजों की संख्या 842 हो गई है। नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 56 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। इसी तरह लखनऊ में 35, गाजियाबाद में 30, वाराणसी में 11, आगरा में 6 मरीज हैं।

लखनऊ में कोविड जानलेवा हो चुका है। कोविड से ग्रस्त बुजुर्ग महिला की मौत होने संग इस साल रिकार्ड तोड़ 35 मरीज मिले हैं। जबकि कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर तेजी से घटी है। कोविड मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर गया। वहीं तीन नए मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अधिक से अधिक जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

तीन दिन पति एक पत्नी के साथ और चार दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा, इस पर बनी बात,पारिवारिक न्यायालय में इस पर हुआ समझौता


रिश्तों की भी अजब-गजब कहानी है। पारिवारिक न्यायालय में दर्ज होने वाले तलाक के एक मामले को लेकर वकील भी भौंचक्क रह गए, जब वादी-प्रतिवादी सुलह की अर्जी लेकर अदालत में चले आए। दो पत्नियों और एक पति के बीच का विवाद तलाक के मुकदमे के साथ पारिवारिक न्यायालय लखनऊ तक पहुंचा।

अचानक से वादी-प्रतिवादी पलटे और उन्होंने समझौता पत्र के साथ अदालत में मुकदमा वापस लेने की अर्जी लगा दी। सुलह इस आधार पर हुई कि तीन दिन पति एक पत्नी के साथ और चार दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। यदि चाहें तो तीज त्योहार पर मिलते-मिलाते रहेंगे और कोई भविष्य में किसी पर कोई मुकदमा नहीं करेगा।

पारिवारिक न्यायालय में इन दिनों इस समझौता पत्र की चर्चा खूब है। अधिवक्ताओं को कहते सुना जा रहा है कि मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी। हालांकि यहां मामला दो बीबियों का है। शहर के एक पॉश इलाके में रहने वाले युवक की शादी 2009 में माता-पिता की मर्जी की लड़की से हुई, जिससे दो बच्चे भी हैं।

2016 से दोनों अलग हुए, युवक ने प्रेम विवाह रचाया और दोनों ने मिलकर अदालत में पहली पत्नी से तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। दूसरी पत्नी से एक संतान है। अधिवक्ता दिव्या मिश्रा का कहना है कि 2018 में ये वाद दाखिल हुआ। बीच में कोरोना के कारण सुनवाई टलती चली गई। कोरोना के बाद दोनों पक्ष आए तो एक समझौते पर राजी हो गए। समझौता पत्र व हलफनामा दाखिल कर दिया गया, जिस पर अदालत ने 28 मार्च को वाद निरस्त करने का फैसला सुनाया।

समझौता पत्र के मुताबिक, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पहली पत्नी के साथ पति के रहने पर सहमति बनी। जबकि शेष 4 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने पर सहमति बनी है। साथ ही ये भी तय हुआ है कि तीज-त्योहार अपवाद या किसी अन्य अवसर पर वो किसी एक पत्नी के साथ मौजूद रह सकता है, जिस पर किसी को आपत्ति नहीं होगी। साथ ही चल-अचल संपत्ति पर दोनों का समान हक होगा। इसके अलावा 15 हजार रुपये भरण पोषण के लिए पहली पत्नी को पति देगा। इन सब शर्तों को स्वीकार करते हुए दायर वाद को वापस लेने पर दोनों पक्ष राजी हो गए।

पारिवारिक न्यायालय ने वादी की वाद निरस्त करने की अर्जी को स्वीकार कर लिया और 28 मार्च 2003 को फैसला सुनाया कि वादी अपना वाद वापस लेना चाहते है, जिस कारण वाद निरस्त किया जाता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 494 और हिंदु विवाह अधिनियम के तहत जो कोई भी पति या पत्नी के जीवित होते हुए किसी ऐसी स्थिति में विवाह करेगा जिसमें पति या पत्नी के जीवनकाल में विवाह करना अमान्य होता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, और साथ ही आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा।

आकांक्षा सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गायक आरोपी समर सिंह गिरफ्तार


भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, प्रकरण के दूसरे आरोपी संजय सिंह की तलाश जारी है।

बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ अदालत ने गुरुवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ कुर्की का वारंट प्राप्त करने के लिए अदालत में कमिश्नरेट की पुलिस की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें आरोपी गायक समर सिंह का गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पुलिस दूसरे आरोपी संजय सिंह की तलाश में जुटी है।

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं। आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में 27 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था।

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

लखनऊ । राजधानी स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सभी शिक्षकों ने लोहिया चौक पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांगे में उन्होने शिक्षकों के प्रमोशन का लिफाफा एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग बुलाकर तुरंत खोलने की बात रखी। दूसरे प्रमुख बिंदु में शिक्षकों के स्थायीकरण का पत्र शिक्षकों को तुरंत सुलभ कराना था।

 

शिक्षकों का कहना है कि जब तक यह दोनों मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक कोई भी शिक्षक अब कल से ना तो कोई प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन लेगा ना कोई वाइवा इत्यादि होगा। ना ही परीक्षा का प्रश्न पत्र बना कर देगा ,ना परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार का सहयोग करेगा ।

शिक्षकों का कहना है कि कार्य परिषद् की बैठक हो या २०१३ के शासनादेश के तहत पदों के स्थाईकरण, दोनो ही प्रक्रियाएं किसी भी विश्व विद्यालय प्रशासन के आमतौर पर होने वाली प्रक्रिया है, जिसे लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने तिल का ताड़ बना दिया है। अतः मांगे पूरी हो जाने के बाद ही विश्वविद्यालय सुचारू रूप से चल पाएगा। आए दिन अपने शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना दे लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ शिक्षकों की सेवाओं को नजरंदाज कर, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है। 

शिक्षकों का मनोबल गिराना ही विश्व विद्यालय प्रशासन का लक्ष्य बन गया है। शिक्षकों का कहना है, जब तक ये मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे अपने कार्यालय में अपना शोध इत्यादि करते रहेंगे और विश्वविद्यालय आते रहेंगे । बताते चलें कि विश्व विद्यालय के वित्त अधिकार ने शिक्षकों को मार्च माह का वेतन भी अभी तक निर्गत नहीं किया है।

विश्व विद्यालय में अशांति और अरजकता को देखते हुए कुछ छात्र गुटों ने भी अपनी समस्याएं रखते हुए शिक्षकों के मुद्दों से सरोकार दिखाया और सामने आने वाली चारों तरफ अराजकता के माहौल पर चर्चा की। कुछ छात्रों ने शोध और अनुसंधान समक्ष आ रही "प्लेजरिजम्म सॉफ्टवेयर" और पुस्तकालय संबंधी भी समस्याएं उठाई।

प्रदर्शन कर रहे विधि विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समक्ष कुलसचिव प्रस्तुत हुए जहां शिक्षकों ने उनसे प्रश्नोत्तरी श्रृंखला संवाद किया। प्रर्दशन के दौरान राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने निम्न प्रश्न पूछे, जिसका ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड तैयार किया गया।

इस मामले में बड़ी ही संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए कुलसचिव अनिल मिश्र ने कहा कि उन्हे कुलपति प्रो सुबीर भटनागर द्वारा स्थाईकरण और एक्जीक्यूटिव कौंसिल की बैठक कराने हेतु शासन से संवाद करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं और अब इस धरना प्रदर्शन के बाद इससे संबंधित शासन से संवाद में तेजी लाई गई है। विश्वविद्यालय जल्द ही इन दोनों प्रक्रिया को पूरी कर लेगा।हालांकि शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी प्रमुख मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। शिक्षक विश्व विद्यालय में अप्रैल में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में सहयोग नहीं करेगें।

ट्रैक्टर ने स्कूल वैन में मारी टक्कर छ: बच्चे घायल ,एक गंभीर छात्रा का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

लखनऊ। निगोहा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा के निजी स्कूल से बच्चों को ले जा रही वैन में टैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी दी।जिसके बाद वैन में बैठे आधा दर्जन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये।

हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के लोगो ने मौके पर पहुचकर घायल बच्चों को निजी अस्पताल ले गए।वही पुलिस ने स्कूली वैन समेत ट्रैक्टर को निगोहा थाने ले आयी। घटनाक्रम के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा प्रकाशिनी चिल्ड्रन एकडेमी के प्रबन्धक नवीन द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.20 पर छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन के चालक सौरभ बच्चों को लेकर सुदौली लेकर जा रहे था।तभी भटपुरा गांव के पास धान कूटने वाले एक ट्रैक्टर चालक ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी।

जिसके चलते वैन में सवार लगभग आध दर्जन घायल हो गए जिसमे साक्षी 8 वसुंधरा13 शुभ तिवारी 7 तेजस्वी 8 आराध्या12 रुद्र तिवारी 8 जख्मी हो गए।राहगीरो जख्मी बच्चों को वैन से बाहर निकाला इसी बीच स्कूल के नवीन द्विवेदी व केपी ने पहुचकर स्कूल के वाहनों से जख्मी बच्चों को निजी अस्पताल में लाकर इलाज कराने के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाया।

वही इस घटना में गम्भीर साक्षी को मोहनलालगज के निजी अस्पताल सिग्मा में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।स्कूल के नवीन द्विवेदी ने निगोहा थाने पर तहरीर दी है।इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया तहरीर मिली है जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2023 की तिथियों में हुआ संशोधन


लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड - 2023 की तिथियों को आगे बढ़ाते हुए निम्नानुसार पुनर्निर्धारित किया गया है।

इसके अनुसार बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 15 मई 2023, विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 20 मई 2023, आवेदकों की आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 मई 2023 तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 जून 2023 होगी। इसी के साथ परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 30 जून 2023 तथा काउंसलिंग प्रारंभ होने की तिथि 10 जुलाई 2023 होगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार किए गए पुनर्निर्धारण के बाद सामान्य परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का विचलन संभव नहीं होगा।

बूथ कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी का झण्डा भी फहराया


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भारतीय जनता पार्टी के आज 44वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रातः9:30 बजे 3/5 विकास खंड, निकट शंकर चौराहा, गोमती नगर, लखनऊ के बूथ संख्या-329, में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने बूथ कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी का झण्डा भी फहराया। माननीय प्रधान मंत्री जी का लाइव भाषण भी सुना। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ,बूथ अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय एवम् मण्डल अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और सभी को पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनांये दी। उन्होंने भाजपा पार्टी के सिद्धांतो, नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने की बात की और कहा कि भाजपा ही देश व प्रदेश का विकास कर ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है।

एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमन्त्री के नेतृत्व में समूचा देश शांति के साथ एकजुट होकर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया मोदी जी की मुरीद हैं और उनका सम्मान भी करती हैं व उनकी बातों को भी ध्यान से सुनती है। मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में हमारे देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है। एके शर्मा ने कहा कि बिजेपी का यह स्थापना दिवस एक सप्ताह तक आज 06 से 14 अप्रैल,2023 तक भारत रत्न डॉक्टर आंबेडकर की जयंती के तक समाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

*नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने राजस्थान को भी पछाड़ा*


लखनऊ। योगी सरकार ने हर घर नल योजना में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने जहां राजस्थान को पछाड़ा है। वहीं सबसे अधिक नल कनेक्शन देने में देशभर में वो तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने गुरुवार तक 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। देश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में बिहारऔर महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से पांच करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने लगा है। आंकड़ों के मुताबिक यूपी ने गुरुवार तक 97,11,717 से अधिक परिवारों तक टेप कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लभान्वित हो रहे हैं। जबकि राजस्थान में 39,33,140 टेप कनेक्शन दिये गये हैं।

योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से यूपी के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सपना पूरा हो चुका है। जबकि राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा है। यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 5 हजार से अधिक है। बता दें कि फरवरी माह में यूपी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल को पछाड़ कर 81 लाख से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की थी। जल सख्त मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना को योगी सरकार सबसे तीव्र गति से लक्ष्य की ओर पहुंचा रही है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में नम्बर वन होने जा रहा है। हमारा लक्ष्य गांव, गरीब, किसान को घर-घर तक

स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।

सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाले 10 राज्य

राज्य नल कनेक्शनों की संख्या

बिहार 1,59,10,093

महाराष्ट्र 1,09,98,678

यूपी 97,11,717

गुजरात 91,18,449

तमिलनाडु 79,62,581

कर्नाटक 67,60,912

आंध्र प्रदेश 66,43,799

वेस्ट बंगाल 58,97,176

मध्य प्रदेश 57,59,876

तेलंगाना 53,98,219