अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत से लखमीनियां स्टेशन का होगा कायाकल्प
बेगूसराय : अमृत भारत योजना के तहत लखमीनियां रेलवे स्टेशन को 25 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने की मंजूरी दे दी गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का प्रयास अब सरजमीं पर दिखने लगा है। रेल विभाग द्वारा टेंडर भी जारी कर दी गई है।
बताया जाता है कि लगभग 25 करोड़ की लागत से लखमीनियां एवं 14. 30 करोड़ की लागत से साहेबपुर कमाल स्टेशन का जीर्णोद्धार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने की मंजूरी दी जा चुकी है। स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
लखमीनियां रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में 3.69 करोड़ की लागत से दो स्वचालित लिफ्ट लगभग 7 करोड़ की लागत से 6 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण वहीं प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 को ऊंचा करने के लिए भी 7 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है। जबकि पीपी सोल्टर सतहीकरण एवं सड़क व एप्रोच पथ के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए 7. 30 करोड़ की राशि दी गई है। जबकि स्वचालित लिफ्ट एवं फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य विकास के कार्यों के लिए साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन को 14.30 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है।
विदित हो कि वर्ष 2021 में छठ पर्व के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा अपने पैतृक गांव बलिया प्रखंड के मनसेरपुर पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा उपेक्षित रेलवे स्टेशन लखमीनियां एवं साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के संबंध में बताया गया था।
इस कार्य के लिए राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि शंभू सिंह, भाजपा नेता राम कल्याण सिंह, बलराम सिंह, राकेश रौशन उर्फ मुन्ना, राजेश अंबस्ट, रंजन चौधरी, सुनील चौधरी, डॉ इंदु मिश्रा, जनार्दन पटेल, ललन सिंह, अशोक यादव, अनंत पोद्दार, बटोरन रस्तोगी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश यादव, मिलन चौधरी, नितेश कुमार सिंह, कुमार गौरव सिंह, सोनू चौधरी, श्यामसुंदर कुमार, राहुल शर्मा, अमर कुमार रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, कुंदन रस्तोगी, दिनेश सहनी, जितेंद्र पासवान, जितेंद्र साह, रणवीर सिंह, गणेश अंबस्ट, चंद्रभूषण पोद्दार, अर्जुन यादव आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का आभार जताया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 06 2023, 20:03