*अंडर -20 एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुयी संपन्न*
(अंकित मिश्रा)
बाराबंकी।एथलेटिक एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वाधान में अंडर -20 चैंपियनशिप 5 अप्रैल को मिनी स्टेडियम (पायका मैदान) रामसनेहीघाट में आयोजित हुयी ।कार्यक्रम का शुभराम्भ जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव बृज किशोर बाजपेई ने जी ने हरी झंडी दिखाकर किया |कार्यक्रम के तहत 100मी,200मी,
400मी,1500मी,3000मी, गोला फेक, लम्बी कूद बालक एंव बालिका वर्ग आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया |
100मी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सौरभ वर्मा, द्वितीय सचिन यादव, तृतीय लवकुश शर्मा, बालिका वर्ग 100मी दौड़ में पूनम प्रथम, द्वितीय शिलम,200मी बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम वर्मा,द्वितीय अर्चना मौर्या,400मी बालक वर्ग प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम मोनी,द्वितीय शान्ति,800 मी बालक वर्ग में प्रथम सौरभ,द्वितीय संतोष कश्यप,तृतीय आयुष रावत,बालिका वर्ग में प्रथम पूनम, द्वितीय नन्दिनी, 1500मी बालक वर्ग में प्रथम सौरभ सिंह,द्वितीय मंजीत,तृतीय रामअचल, बालिका वर्ग में प्रथम नन्दिनी, द्वितीय रिमझिम,3000मी बालक वर्ग में प्रथम सुनील यादव,द्वितीय आकाश मिश्रा,तृतीय मोहित कुमार,बालिका वर्ग में प्रथम मोहिनी, द्वितीय ख़ुशी, गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम सौरभ सिंह, द्वितीय शुभम यादव, तृतीय ज्ञान सिंह, बालिका वर्ग में प्रथम शान्ति, द्वितीय रूचि, लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम लवकुश शर्मा,द्वितीय राहुल यादव, तृतीय आकाश, बालिका वर्ग में प्रथम शीलम को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया |
युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेता लखनऊ के अमौसी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में आगामी 9 व 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे|कार्यक्रम में आयोजन सेक्रेटरी कुशमेश वर्मा, निर्णायक सदस्य कुलदीप प्रताप सिंह व अमृत लाल यादव, नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आकाश दुबे व कु.बीनू देवी सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे |
Apr 06 2023, 19:12