जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को दिखाया गया
नवादा : बिहार सरकार के आदेश के आलोक में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाता है। अप्रैल के प्रथम मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण के माध्यम से किया गया।
जल जीवन हरियाली अभियान के द्वारा जिले के हरित आवरण लगातार वृद्धि हो रही है। इसके माध्यम से तालाब ,आहार पोखर ,पईन आदि का लगातार जीर्णोद्वार किया जा रहा है और साथ-साथ नए तालाब , पोखर आदि का भी निर्माण किया जा रहा है। जिले में बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्यक्रम लगातार चल रहा है जिसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है।
जल जीवन हरियाली दिवस पर बामेती सभागार पटना में आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को दिखाया गया।
नवादा जिले की कृषि विभाग में भूमि संरक्षण विभाग के सभी अधिकारी और कर्मियों ने इस जल जीवन हरियाली दिवस में सम्मिलित हुए।
आज जल जीवन हरियाली दिवस के पर चर्चा का मुख्य विषय था , वैकल्पिक फसलों,टकपन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों का किसानों के द्वारा उपयोग में लाना ,इसके लिए सभी किसानों को जागरूक भी करना है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जल जीवन हरियाली बिहार सरकार की महत्वकांक्षी एवं जन उपयोगी योजना है, जिसमें सभी जीवो का जीवन जुड़ा हुआ है।
जल है तो कल है। जल के माध्यम से ही हरियाली रहेगी और हरियाली रहेगी तो जीवन को जीने के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती रहेगी। इसलिए जीवन के लिए जलऔर हरियाली अति आवश्यक है।
जिले वासियों को भी जल जीवन हरियाली योजना को अमल में लाने का लगातार प्रयास करना होगा।
इसके लिए बिहार सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से इस योजना को सफलीभूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन










Apr 06 2023, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k