गलुडीह थाना क्षेत्र के पुटरू टोल प्लाजा निर्माण हेतु अधिग्रहित जमीन का मुआबजा की मांग की गई
सरायकेला :पूर्वी सिंहभूम जिला के गलुडीह थाना क्षेत्र के पुटरू टोल प्लाजा निर्माण हेतु अधिग्रहित ग्रामीणों के जमीन का व्यवसायिक दर पर मुआबजा राशि दिये जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाई गई हैं।
इस सम्बन्ध मे एक मांग पत्र इन्होने सौंपा हैं ।
मुआबजा की मांग करने वाले प्रभावित लोगों ने कहा की टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु ग्रामीणों से जमीन का अधिग्रहण किया गया था लेकिन सभी को क़ृषि दर पर मुआबजा दिया गया जबकि वहां पर सुचारु रूप से व्यवसाय के तहत टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन व्यवसायिक दर पर जमीन का मुआबजा ग्रामीणों को नहीं दिया गया हैं।
जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, इन्होने मांग उठाई हैं की इस मामले मे जिले की उपायुक्त ग्रामीणों को उचित मुआबजा दिलाये जाने के दिशा मे सकारात्मक करवाई करें ।












Apr 06 2023, 14:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k