चेन्नई में इलाज के दौरान आज सुबह झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन,मुख्यमंन्त्री सोरेन ने कहा नही रहे हमारे टाइगर दा, दी श्रद्धांजलि

रांची।चेन्नई में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज सुबह निधन हो गया। आज सुबह उन्होंने चेन्‍नई में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली। 

पिछले दिन उनकी तबीयत खराब हो गयी थी । बीते महीने एक रात जब उनकी हालत कुछ ज्‍यादा बिगड़ गई, तो सबसे पहले मंत्री को रांची के पारस हॉस्‍पिटल में एडमिट कराया गया।

 फिर बेहतर इलाज के लिए एयर एम्‍बुलेंस के जरिए चेन्‍नई के एमजीएम अस्‍पताल में ले जाया गया। यहीं फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। 

मुख्यमंत्री ने कहा नही रहे हमारे टाइगर जगरनाथ दा

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया।

परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की…

कोरोना से संक्रमित होने के बाद बिगड़ा उनका तबियत

बता दें कि रांची के पारस हॉस्पिटल में जब उन्‍हें एडमिट किया गया था, तब मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्‍पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी और चेन्‍नई ले जाकर जांच कराने की सलाह भी दी थी। इस दौरान उन्‍होंने जगरनाथ महतो को टाइगर बताते हुए उनके जल्‍दी ठीक होने की कामना की थी। 

दो साल पहले कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। इस दौरान चेन्नई एमजीएम में ही उनके लंग्‍स का ट्रांसप्‍लानटेशन हुआ था और अब फॉलो अप के लिए उन्‍हें वहीं भेजा गया था। इससे पहले अक्टूबर, 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी एक बार एनजीओप्लास्टी भी हो चुकी है।

सुवर्णरेखा नदी पर बने सोनारी-डोबो को जोड़नेवाली पुल के नामकरण को लेकर महाभारत, शहीद रघुनाथ महतो और शहीद बिरसा मुंडा के समर्थक भीड़े

(झारखंड डेस्क)

झारखंड में अजीव दौर शुरू हो गया है। एक तरफ कुर्मी अपने को आदिवासी मानते हुए एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन रत हैं तो दूसरी तरफ आदिवासी नेता इसका विरोध कर रहे हैं ।

अब सुवर्णरेखा नदी पर बने सोनारी-डोबो को जोड़नेवाले पुल के नामकरण को लेकर भी महाभारत शुरु हो गया है।यह महाभारत शहीद विरसा मुंडा समर्थक और शहीद रघुनाथ महतो के समर्थक भीड़ गए हैं।

 बुधवार देर रात रघुनाथ महतो के समर्थक और बिरसा मुंडा के समर्थक तीर-धनुष, तलवार, फरसा, लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने हो गये। एक-दूसरे पर अपने पूर्वजों-शहीदों को अपमानित करने का आरोप लगाया। सूचना पाकर कपाली थाना पुलिस वहां पहुंची. दोनों के समर्थकों को पुलिस ने दूर किया. गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया गया। दोनों गुट के लोग वहां देर रात तक जमे हुए थे।

स्वर्गीय रघुनाथ महतो स्मारक समिति के नारायण महतो ने बताया कि बुधवार को रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि होने के कारण उन्होंने वहां मूर्ति की स्थापना की थी, पुल का नामकरण रघुनाथ महतो के नाम से किया था। शाम में जय नारायण मुंडा, दिनकर कच्छप, सुनील हेंब्रम ने मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। हाथ में रखा तीर तोड़ दिया। बोर्ड पर लिखे रघुनाथ महतो पुल पर पेंट पोत दिया। यह सारा काम पूर्व प्रयोजित था। पुल पर किसी भी शहीद का नाम पूर्व में नहीं लिखा गया था. बैठक में उपायुक्त स्तर पर ही बात होगी।

बिरसा मुंडा समिति के जय नारायण मुंडा ने बताया कि तीन साल पहले ग्राम प्रधान लाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित ग्राम सभा में पुल का नाम भगवान बिरसा मुंडा सेतु किया गया था। मंगलवार देर रात वहां पहुंच कर कुड़मी समाज के कुछ लोगों ने रातों-रात मूर्ति की स्थापना कर दी। बिरसा मुंडा के नाम पर लगा बोर्ड हटा दिया. जानकारी मिलने पर लोग पहुंचे और विरोध किया। रघुनाथ महतो की मूर्ति रात के वक्त लगाने का क्या औचित्य है। गुरुवार को समाज की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आगे रणनीति बनायेंगे।

कुड़मी आंदोलन के लेकर रेलवे ने खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली करीब 84 ट्रेनों को कर दिया रद्द

(झारखंड डेस्क)

झारखंड में चल रहे एसटी में कुर्मी को शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे कुड़मी आंदोलन के कारण रेलवे ने खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली करीब 84 ट्रेनों को गुरुवार को भी रद्द कर दिया है. वहीं, 11 ट्रेनों को भी डायवर्ट किया है. टाटानगर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुड़मी समाज के कौस्तुर और खेमासोली के पास लगने वाला जाम लगातार दूसरे दिन भी रह सकता है, इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर चलाने का फैसला लिया है. इसमें टाटा-थावे, हावड़ा-पुणे, टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, इस्पात एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.

 इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट 

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शालीमार ट्रेन को टाटा से सीनी होते हए आद्रा तक ले जाया जायेगा. वहीं पुणे हावड़ा ट्रेन को टाटा से आद्रा की ओर ले जाया जायेगा, जहां से उसका संचालन होगा. हल्दिया से आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को आद्रा से गोमो होकर संचालित किया जायेगा. इसी तरह पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस को भी टाटा से सीनी होते हए आद्रा तक ले जाया जायेगा, जिसके बाद गंतव्य की ओर रवाना की जायेगी. पुरुलिया से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को आद्रा से संचालित किया जायेगा. इसी तरह पुरुलिया से विल्लुपुरम एक्सप्रेस ट्रेन को भी आद्रा से ही संचालित किया जायेगा. आसनसोल टाटा ट्रेन भी आद्रा से चलेगी, जबकि टाटा आसनसोल भी आद्रा तक ही चलेगी. रांची आसनसोल ट्रेन, आसनसोल बड़ाभूम ट्रेन के अलावा बड़ाभूम आद्रा ट्रेन आद्रा से ही संचालित होगी.

आज छह अप्रैल को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

- ट्रेन संख्या (12130) हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18005) हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12834) हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12222) हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12814) टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12021) हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (22861) हावड़ा-कंटाबांजी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (22892) रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18033) हावड़ा-घाटशिला मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (22823) भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (22891) हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12872) टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18034) घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (22894) हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12022) बाड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल

- ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

 8-12 अप्रैल तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

: 8-12 अप्रैल तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

- ट्रेन संख्या (08049) खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08054) टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08015) खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (18019) झाड़ग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18020) धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (08055) खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08060) टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08069) संतरागाछी-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08070) झाड़ग्राम-सांत्रागाछी मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08160) टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08071) खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08050) झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08159) खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08056 ) टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08053) खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08072) टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08059) खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08016) झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (18006) जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12809) मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल

- ट्रेन संख्या (18477) पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18616) हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12801) पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18011) हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18085) खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18116) चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (13301) धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18183) टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12883) संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18036) हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18035) खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18184) दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12884) पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (13302) टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18086) रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18115) गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18012) चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (13287) दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12827) हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18181) टाटानगर-थावे एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18182) थावे-टाटानगर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (13288) राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (08641) आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08649) आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03595) बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03598) आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08650) पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03592) आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03594) आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03593) पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08647) आद्रा-बराभूम मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03591) बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08648) बराभूम-आद्रा मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08642) बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (03596) आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08697) झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल

- ट्रेन संख्या (08698) पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल.

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन

- ट्रेन संख्या (12828) पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा आद्रा से शुरू होगी

- ट्रेन संख्या (08173) आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल यात्रा आद्रा में समाप्त होगी

- ट्रेन संख्या (08174) टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा आद्रा से शुरू होगी

- ट्रेन संख्या (03597) रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा को आद्रा से शुरू होगी

- ट्रेन संख्या (08652) आसनसोल-बराभूम मेमू विशेष यात्रा को आद्रा में समाप्त होगी

- ट्रेन संख्या (08651) बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा को आद्रा से शुरू होगी

- ट्रेन संख्या (22605) पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस की यात्रा को आद्रा से शुरू होगी.

- ट्रेन संख्या (18034) घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (22894) हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12022) बाड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल

- ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

रांची: कैबिनेट की फैसले के बाद नगर निगम हुआ रेस,जाम से मुक्ति के लिए रांची में चलेगी एसी बसें,605 करोड़ का डीपीआर तैयार

(झारखंड डेस्क)

झारखंड में कैबिनेट की बैठक में लिए गए हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा फैसला के बाद नगर निगम ने इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी क्षुरु कर दी है।

अब इलेक्ट्रिक बसें चलने के साथ ऑटो से सफर की किचकिच जल्द ही खत्म हो जाएगी और लोग राजधानी रांची की सड़कों पर इलेक्ट्रिक एसी बसों पर सफर कर।पाएंगे। 

 सरकार ने यह भी फैसला किया है कि राजधानी रांची में निजी वाहनों का दबाव कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए बकायदा 244 बसें खरीदी जाएंगी। इनमें से 24 इलेक्ट्रिक एसी बस होगी।

निगम ने इस योजना के लिए विस्तृत डीपीआर किया है तैयार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि निगम ने विस्तृत डीपीआर तैयार किया है। नगर विकास विभाग को डीपीआर भेजा गया है। बसों की खरीद को लेकर भी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि बस खरीद की प्रक्रिया खत्म होने के बाद रुट और किराया तय किया जाएगा। बसें खरीद कर रांची नगर निगम को परिचालन के लिए सौंप दिया जाएगा।

इस परियोजना पर नगर निगम करेगी 605 करोड़ की राशि

रिपोर्ट्स के मुताबिक उपर्युक्त परियोजना में कुल 605 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बसों का परिचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। रांची नगर निगम रूट तय करेगा। एक पक्ष बसों का परिचालन करेगा और तीसरा पक्ष चालक मुहैया कराएगा। गौरतलब है कि राजधानी रांची में अधिक से अधिक सरकारी वाहनों के परिचालन से निजी वाहनों का प्रयोग कम होगा। लोगों से भी अपील की जाएगी कि वे निजी वाहन की बजाय सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करें। इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी औऱ वायु प्रदूषण भी कम होगा।

इस तैयारी से राजधानी को जाम से मिलेगी मुक्ति

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। अभी शहर में निजी वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा है। लोगों में भी जागरूकता लाई जाएगी कि वे ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करें। गौरतलब है कि अभी रांची में बढ़ती आबादी और निजी वाहनों का दबाव साफ दिखने लगा है। रांची के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर अक्सर भीषण जाम लगता है। कांटाटोली चौक, लालपुर-कोकर मुख्य मार्ग, सर्कुलर रोड और रातू रोड इलाके में रोज भीषण जाम लगता है।

झारखंड: रामनवमी के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी राज्य वासियों को शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी के पावन पर्व पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. प्रभु श्री राम का जीवन मानव प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा, त्याग और मर्यादा का अद्भुत संदेश देता है. प्रभु श्री राम के आदर्श सदियों तक सभी को प्रेरणा देते रहेंगे. हेमंत सोरेन 04.00 बजे तपोवन दर्शन के लिए जायेंगे.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद रांची के दो चिटफंड कंपनी की जांच अब सीबीआई करेगी,थानों में दर्ज प्रथमिकी को सीबीआई द्वारा टेकओभर की प्रक्रिया शुरू

(झारखंड डेस्क)

रांची: हाई कोर्ट के आदेश पर राँची के विभिन्न थानों में दर्ज चिट फंड के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। इन मामलों को सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा ने हैंड ओभर किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को चिटफंड कंपनियों से जुड़े दो मामलों में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इन कंपनियों में डीजेएन ग्रुप और जैनिथ मार्केटिंग एवं कंस्लटेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

अब सीबीआई टेक ओभर कर रही है चिटफंड के मामले को

डीजेएन ग्रुप के विरुद्ध रांची के लालपुर और जैनिथ मार्केटिंग एवं कंस्ल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन कंपनियों पर अलग-अलग थानों में भी कई प्राथमिकियां दर्ज थीं, जिन्हें एक-एक कर सीबीआई टेकओवर कर रही है।

सीबीआई को हाई कोर्ट ने दिया था जांच का आदेश

झारखंड उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि चिटफंड से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई करेगी। उसी आदेश के आलोक में बुधवार सीबीआई ने इन दोनों कांडों को भी टेकओवर करते हुए केस दर्ज किया है।

डीजेएन ग्रुप से संबंधित मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा की डीएसपी लिली नूतन मुर्मू को और जैनिथ मार्केटिंग एवं कंस्लटेंसी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मामले की जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुरभी मित्रा को दी गई है।

रांची के लालपुर थाने में 2017 में हुआ था चिटफंड कंपनी डीजेएन ग्रुप के विरुद्ध प्राथमिकी

विदित हो कि रांची के लालपुर थाने में तीन मई 2017 को चिटफंड कंपनी डीजेएन ग्रुप के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसमें कंपनी के प्रबंध निदेशक जितेंद्र मोहन सिन्हा, प्रोपराइटर विशाल कुमार सिन्हा, निदेशक प्रशांत कुमार सिन्हा, तकनीकी प्रबंधक इवाटोली संतोष व विवेक कुमार सिन्हा को आरोपी बनाया गया था।

निवेशक को भारी ब्याज का दिया गया था प्रलोभन

इस कंपनी पर निवेशकों को भारी ब्याज का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। सभी आरोपियों ने मिल-जुलकर डीजेएन कमोडिटीज नाम से निवेशकों से रुपयों को ऑनलाइन व्यवसाय के नाम पर जमा कराया था। चिटफंड का मामला उजागर होने के बाद रांची के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके बाद कंपनी से जुड़े आधा दर्जन पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए थे।

रांची के डोरंडा थाने में 2015 को दर्ज है जैनिथ मार्केटिंग एंड कंस्ल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध प्राथमिकी

रांची के डोरंडा थाने में एक मई 2015 को जैनिथ मार्केटिंग एंड कंस्ल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यहां भी ब्याज के रूप में मोटी रकम देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा करवाया गया था।

रुपये लेकर गायब हो गयी कंपनी

इसके बाद कंपनी सभी रुपये लेकर फरार हो गई थी। तब डोरंडा थाने में जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर, लटमा सिंहमोड़ निवासी प्रवीण कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यह प्राथमिकी कंपनी के एजेंटों ने ही दर्ज कराई थी, जिन्होंने निवेशकों से पैसे लेकर कंपनी में जमा कराया था, लेकिन कंपनी ने ब्याज तो दूर, पूरे पैसे की ठगी कर ली थी।

इस मामले की ईडी भी कर रही है जांच

पूर्व में भी डीजेएन ग्रुप पर सीबीआई में केस दर्ज है, जिसके आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू की थी। ईडी ने दो जनवरी 2020 को डीजेएन ग्रुप की 1.66 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की थी।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!

झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक

जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf

लैब सहायक

कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf

मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद

झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf

प्राचार्यो की नियुक्ति

राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf

जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी

झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf

कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर

जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf

झारखंड विधानसभा को घेरने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

झारखंड विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जवाब में छात्रों ने पुलिस पर पत्गथर फेंके हैं. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.

ब्रेकिंग: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जमशेदपुर करेंगे योजनाओं का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर पहुंच गए हैं. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और झारखंड को 9400 करोड़ से अधिक की सड़क, एलिवेटेड रोड और आरओबी की.

सिमडेगा के अधिवक्ता के घर आज 3 बजे सुबह हुई लूटपाट, उनके साथ की की गई मारपीट भी

सिमडेगा के शहरी क्षेत्र के खैरन टोली निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर में चार से पांच अपराधियों ने अहले सुबह 3 बजे के करीब लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

इस क्रम में अपराधियों ने अधिवक्ता सगीर अहमद एवं उनकी पत्नी से भी मारपीट किया है. दोनों घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

शहरी क्षेत्र के एनएच 143 मुख्य पथ के किनारे खैरन टोली में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर लगभग 3 बजे अहले सुबह के करीब 4 से 5 अपराधी ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे.