बिजली के शॉटसर्किट से लगी आग, दस कट्ठा में लगे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

छपार : जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही नारा गांव में बिजली के शार्टसर्किट से खेतों में तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना आज बुधवार की दोपहर की है। 

आग लगने के बाद पछिया हवा के कारण आग ने रौद्र रूप ले लिया। लपटें काफी तेजी से बढ़ने लगी। आगलगी की घटना से गांव में हाहाकार मच गया। पूरे गांव के लोग आग बुझाने के लिए लोटा बाल्टी लेकर टूट पड़े तथा आग को बुझाया। 

हालांकि जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक ढोरलाही गांव के बिजय राम के खेतो में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। 

इस घटना में पीड़ित विजय राम काफी गरीब असहाय है, मजदूरी करके बचे पैसे को खेतों में लगाया था, आग ने वर्षो का निवाला खत्म कर दिया।

छपरा से रंजीत कुमार

अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत से लखमीनियां स्टेशन का होगा कायाकल्प

बेगूसराय : अमृत भारत योजना के तहत लखमीनियां रेलवे स्टेशन को 25 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने की मंजूरी दे दी गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का प्रयास अब सरजमीं पर दिखने लगा है। रेल विभाग द्वारा टेंडर भी जारी कर दी गई है। 

बताया जाता है कि लगभग 25 करोड़ की लागत से लखमीनियां एवं 14. 30 करोड़ की लागत से साहेबपुर कमाल स्टेशन का जीर्णोद्धार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने की मंजूरी दी जा चुकी है। स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

लखमीनियां रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में 3.69 करोड़ की लागत से दो स्वचालित लिफ्ट लगभग 7 करोड़ की लागत से 6 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण वहीं प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 को ऊंचा करने के लिए भी 7 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है। जबकि पीपी सोल्टर सतहीकरण एवं सड़क व एप्रोच पथ के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए 7. 30 करोड़ की राशि दी गई है। जबकि स्वचालित लिफ्ट एवं फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य विकास के कार्यों के लिए साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन को 14.30 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है।

विदित हो कि वर्ष 2021 में छठ पर्व के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा अपने पैतृक गांव बलिया प्रखंड के मनसेरपुर पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा उपेक्षित रेलवे स्टेशन लखमीनियां एवं साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के संबंध में बताया गया था। 

इस कार्य के लिए राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि शंभू सिंह, भाजपा नेता राम कल्याण सिंह, बलराम सिंह, राकेश रौशन उर्फ मुन्ना, राजेश अंबस्ट, रंजन चौधरी, सुनील चौधरी, डॉ इंदु मिश्रा, जनार्दन पटेल, ललन सिंह, अशोक यादव, अनंत पोद्दार, बटोरन रस्तोगी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश यादव, मिलन चौधरी, नितेश कुमार सिंह, कुमार गौरव सिंह, सोनू चौधरी, श्यामसुंदर कुमार, राहुल शर्मा, अमर कुमार रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, कुंदन रस्तोगी, दिनेश सहनी, जितेंद्र पासवान, जितेंद्र साह, रणवीर सिंह, गणेश अंबस्ट, चंद्रभूषण पोद्दार, अर्जुन यादव आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का आभार जताया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में गेहूं के खेत मिले युवक के शव की हुई पहचान, दोस्त ने इस वजह से किया था कत्ल

बेगूसराय : खेत में मिले लावारिस शव की पहचान हो गई है। लड़के के भाई ने सोशल मीडियो के जरिए उसकी पहचान की। 

कहा कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। दोनों शराब का अवैध रूप से कारोबार कर रहे थे। युवक का दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध भी था। पैसे और लड़की के कारण हुए विवाद ने दोस्त ने हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया।

बता दें मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पुस्तकालय के पास गेहूं खेत से युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव सोनापुर निवासी नरेश साव के पुत्र राजीव कुमार ( 20 ) के रूप में पहचान हुई है। मृतक के दोस्त राजा को मुफस्सिल थाना की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजनों को चला पता

डेड बॉडी के खेत से बरामद होने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त किए हैं। मृतक युवक का एक खेत में शव पाया गया था । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली में मौजूद मृतक के भाई ने अपने घर पर फोन कर बताया कि भाई की खेत में डेड बॉडी मिली है। इसके बाद परिजन बेगूसराय पहुंचे । आज सुबह शव की शिनाख्त की गई है। 

फिलहाल मुफस्सिल थाने पर परिजन पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

शराब के कारोबार और अवैध संबंध में हत्या की बात आ रही सामने

बताया जा रहा है कि मृतक राजीव कुमार अपने एक दोस्त राजा कुमार के साथ अवैध तरीके से शराब कारोबार से जुड़ा था । कुछ दिनों पहले राजीव और राजा में झगड़ा हो गया था। मृतक के भाई और ग्रामीणों के मुताबिक राजा की पत्नी के साथ राजीव का अफेयर चल रहा था । यह बात जब राजा को पता चली थी तो दोनों में झगड़ा हो गया था। इधर एक महीना पहले फिर दोनों में दोस्ती हुई थी। इसके बाद मृतक से राजा की पत्नी ने ₹80000 भी लिए थे । राजा सोमवार की शाम अपने घर से निकला था। जिसके बाद परिजनों को उसके डेड बॉडी मिलने की खबर मंगलवार की दोपहर बात पता चली थी । फिलहाल मुफस्सिल थाना की पुलिस राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि राजा 2 दिनों से परिजनों के साथ ही था। ताकि किसी को शक ना हो।

युवक के शव का 3 सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर की हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिजली के शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, तीन दुकानें और दो घर जले

बेगूसराय : जिले के बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन सलौना गांव में बीते मंगलवार की शाम अगलगी की घटना में लोगों के घर, दुकान सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले शार्ट सर्किट से रंजीत ठाकुर के सैलून में लगी। तेज धूप व पछुआ हवा के कारण आग ने प्रचंड रूप पकड़ लिया और देखते ही देखते पास के मसीह अहमद अंसारी के मुर्गा दुकान, रामचंद्र पासवान के किराना दुकान व रामचंद्र दास एवं श्रवण दास के घर तक फैल गई।आग की ज्वाला इतनी प्रचंड थी कि उस पर काबू पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था।

सूचना पाकर आए दमकल की तीन तीन गाड़ियां ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।आग ने सभी परिवारों का सबकुछ लील लिया था। घटना में दास की तीन सौ बोझा तथा सुरेंद्र दास की पचास बोझा खरही भी जलकर राख हो गई। 

इधर घटनास्थल पर पहुंचे नगर पार्षद अभय कुमार प्रवीण बब्बन पासवान ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पिस्तौल लहराते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद बिना FIR के युवक को छोड़ना दरोगा को पड़ा महंगा, एसी ने किया सस्पेंड

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बखरी में पिस्तौल लहराते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा उसे पकड़ थाने लाए गए युवक को बिना एफआईआर दर्ज किये और सिर्फ पूछताछ कर छोड़ देना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। एसपी ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है। 

दरअसल मैं जिंदा न पकड़ा जाऊं, मर गया तो कह नहीं सकता। गाने पर बना वीडियो जिसमें हाथ मे पिस्तौल बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवारी और माथे में मुरेठा बांधे हुए तीन युवक का वीडियो वायरल हुआ था। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद युवक को पुलिस पकड़ कर थाना लाई और बिना किसी कार्रवाई के पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने एसआई को निलंबित कर दिया है। पूरा मामला जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है।

SDPO बखरी ने की पुरे मामले की जांच

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर हथियार लहराते हुए अपराधकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ । जिसकी जांच SDPO बखरी से करवाई गई। जांच के क्रम में पता चला कि यह वीडियो बीते 20 मार्च का है। 21 मार्च को बखरी थाना में पदस्थापित प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा के द्वारा कट्टा लिए हुए लड़का को पकड़ कर थाना लाया गया था। उस समय उस लड़के के पास कोई हथियार नहीं मिला। पर विधि सम्मत कार्रवाई एवं स्टेशन डायरी किए बिना ही लड़के को पी०आर० बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि बखरी थानाध्यक्ष छुट्टी पर थे। एसआई सिंटू कुमार झा उस समय बखरी थाना के प्रभार में थे। जिनके द्वारा स्टेशन डायरी और एफआईआर तक दर्ज नहीं किया गया। इस लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० सिंटू कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उक्त वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले अपराधकर्मियों के विरूद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय :बलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 7 छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित

आज मंगलवार को बलिया नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक के समीप भारत इंस्टीट्यूट के 7 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित की गई बताते चलें कि अभिभावकों एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति में आज मंगलवार को पटेल चौक के समीप भारत इंस्टीट्यूट परिसर में मैट्रिक की परीक्षा में उच्च प्राप्तांक से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य किया गया।

जहां मौके पर बलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य बुद्धिजीवी व्यक्ति समेत कई छात्र एवं छात्राएं मौके पर उपस्थित दिखाई दिए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए बिहार सरकार के द्वारा परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) के लिए आवेदन शुरु

नवादा:- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रवेशोकोत्तर छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग/बिहार लोक सेवा आयोग, रेलवे/बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए बिहार सरकार के द्वारा परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) के लिए कन्हाई लाल साहु काॅलेज (केएलएस) नवादा में प्राक् प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकण के लिए आॅन लाईन या आॅफ लाईन आवेदन दे सकते हैं।

छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवश्यक पात्रता -

1. बिहार के निवासी हों

2. पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों

3. उनके अविभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 03 लाख तक होनी चाहिए

4. छात्र एवं छात्राओं की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अन्तर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अहत्र्ता के अनुरूप होनी चाहिए।

5. प्रत्येक प्रषिक्षण केन्द्र पर 60-60 छात्र और छात्राओं के दो बैच छः-छः माह तक संचालित किये जायेंगे।

6. प्रत्येक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिसत पिछड़ा वर्ग एवं 60 प्रतिसत अति पिछड़ा वर्ग के लिए छात्र एवं छात्राओं के लिए निर्धारित है। https:// state.Bihar.gov.in/bcebowelfare/CitizenHome.html

श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा ने कहा कि आवेदन संबंधित निदेशक कन्हाई लाल साहू काॅलेज नवादा प्राक् प्रशिक्षण केन्द्र को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है। आवेदन आॅन लाईन बेव पोर्टल link https://bcebonline.bih.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2023 तक विस्तारित की गयी है।

गेंहू के खेत से बरामद हुआ अज्ञात युवक की लाश, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

बेगूसराय : जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को गेहूं के खेत मे फेक दिया है। मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

माना जा रहा है कि किसी ने इसकी हत्या कर शव को यहाँ फेंक कर फरार हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पहाड़ी गाछी के एक गेहूं की खेत की है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है.

घटना के संबंध में स्थानीय अवधेश कुमार ने बताया कि कुछ मजदूर गेहूं काटने के लिए खेत पहुंचे थे जिसके बाद मजदूरों के द्वारा देखा गया कि एक युवक का खून से लथपथ शव फेका हुआ है.

अवधेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इसके गले मे फंदा डाल कर इसकी हत्या कर दी है और शव की यहाँ फेक दिया है.

सूचना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और सब की पहचान करने की कोशिश की पर घंटो बीत जाने के बाद भी अब तक सब की पहचान नहीं हो पाई है.

मौके पर पहुंची पुलिस का मानना है कि किसी ने इसकी हत्या कर शव को यहाँ फेका है. फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कांग्रेस ने पदयत्रा कर किया जय भारत सत्याग्रह आंदोलन, वक्ताओ ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

बेगूसराय : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर आज बलिया मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रतियासी सह बलिया पिसीसी अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व मे जुलुस निकालकर जय भारत सत्याग्रह आंदोलन किया।

कार्यकर्त्ताओ ने कांग्रेस भवन से जुलुस के साथ पटेल चौक बलिया तक पद यात्रा की एवं वहा स्वतन्त्रता सेनानी देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।

इस नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सदस्य बिहार कांग्रेस कमिटी संजय सिंह ने कहा कि आज हमारे नेता राहुल गाँधी जिन्होंने ने तानाशाह मोदी सरकार के अत्याचार का विरोध किया तो उनको एक साजिस के तहत झूठी केस मे फंसाकर सांसद की सदस्य्ता खत्म करवा दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश बचाने के लिए संघर्ष क्या है और आगे भी करती रहेगी। कांग्रेस जब अग्रेज के सामने नहीं झुकी तो फिर इसके सामने क्या झुकेगी। बलिया पीसीसी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अंजाम जो भी हो संघर्ष जारी रहेगा।

इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस भवन मे एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया। जहाँ पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अडानी के कम्पनी मे 20 हजार करोड़ कहां से आए, प्रधानमंत्री मोदी का अडानी से क्या रिश्ता है इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए।

आज के कांग्रेस के कार्यक्रम मे जिला सोसल मिडिया अध्यक्ष कुशमेश कुमार सिंह मोहित सिंह नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोo तारिक़ साहेबपुर कमाल अध्यक्ष रेणु देवी एस कमाल प्रभारी मोo इरशाद आलम जिला महासचिव अमित यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू देवी मिथलेश सिंह मो सोहेल नवीन सिन्हा बाकिदअली मनीष झा अबुलास मोo नवावओम प्रकास पोद्दार जीतेन्द्र झा चुनचुन यादव जयजयराम चौधरी फरोगुर रहमान प्रेम कुमार मिश्र मोo शाहिद धर्मदेव चौधरी गंगा महतो चंद्रशेखर पासवान रविंद्र चौधरी अरुण गाँधी मोo साहिन मो दानिश रविंद्र सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने भाग लिया

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गंगा स्नान करने जा रहे व्यक्ति को बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले के मटिहानी प्रखंड में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहां एक व्यक्ति को सुबह सुबह गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिमहा गांव की है। 

घायल व्यक्ति की पहचान सीमा गांव के रहने वाले स्वर्गीय सागर सिंह का पुत्र राजू सिंह के रूप में की गई है। 

परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। गोली लगते ही वहां पर बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाए इस स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।  

घटना की जानकारी मिलने के बाद मटिहानी थाने पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट