बेगूसराय में गेहूं के खेत मिले युवक के शव की हुई पहचान, दोस्त ने इस वजह से किया था कत्ल
बेगूसराय : खेत में मिले लावारिस शव की पहचान हो गई है। लड़के के भाई ने सोशल मीडियो के जरिए उसकी पहचान की।
कहा कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। दोनों शराब का अवैध रूप से कारोबार कर रहे थे। युवक का दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध भी था। पैसे और लड़की के कारण हुए विवाद ने दोस्त ने हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया।
बता दें मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पुस्तकालय के पास गेहूं खेत से युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव सोनापुर निवासी नरेश साव के पुत्र राजीव कुमार ( 20 ) के रूप में पहचान हुई है। मृतक के दोस्त राजा को मुफस्सिल थाना की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजनों को चला पता
डेड बॉडी के खेत से बरामद होने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त किए हैं। मृतक युवक का एक खेत में शव पाया गया था । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली में मौजूद मृतक के भाई ने अपने घर पर फोन कर बताया कि भाई की खेत में डेड बॉडी मिली है। इसके बाद परिजन बेगूसराय पहुंचे । आज सुबह शव की शिनाख्त की गई है।
फिलहाल मुफस्सिल थाने पर परिजन पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
शराब के कारोबार और अवैध संबंध में हत्या की बात आ रही सामने
बताया जा रहा है कि मृतक राजीव कुमार अपने एक दोस्त राजा कुमार के साथ अवैध तरीके से शराब कारोबार से जुड़ा था । कुछ दिनों पहले राजीव और राजा में झगड़ा हो गया था। मृतक के भाई और ग्रामीणों के मुताबिक राजा की पत्नी के साथ राजीव का अफेयर चल रहा था । यह बात जब राजा को पता चली थी तो दोनों में झगड़ा हो गया था। इधर एक महीना पहले फिर दोनों में दोस्ती हुई थी। इसके बाद मृतक से राजा की पत्नी ने ₹80000 भी लिए थे । राजा सोमवार की शाम अपने घर से निकला था। जिसके बाद परिजनों को उसके डेड बॉडी मिलने की खबर मंगलवार की दोपहर बात पता चली थी । फिलहाल मुफस्सिल थाना की पुलिस राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि राजा 2 दिनों से परिजनों के साथ ही था। ताकि किसी को शक ना हो।
युवक के शव का 3 सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर की हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 05 2023, 17:08