पिस्तौल लहराते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद बिना FIR के युवक को छोड़ना दरोगा को पड़ा महंगा, एसी ने किया सस्पेंड
बेगूसराय : जिला अंतर्गत बखरी में पिस्तौल लहराते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा उसे पकड़ थाने लाए गए युवक को बिना एफआईआर दर्ज किये और सिर्फ पूछताछ कर छोड़ देना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। एसपी ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल मैं जिंदा न पकड़ा जाऊं, मर गया तो कह नहीं सकता। गाने पर बना वीडियो जिसमें हाथ मे पिस्तौल बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवारी और माथे में मुरेठा बांधे हुए तीन युवक का वीडियो वायरल हुआ था। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद युवक को पुलिस पकड़ कर थाना लाई और बिना किसी कार्रवाई के पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने एसआई को निलंबित कर दिया है। पूरा मामला जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है।
SDPO बखरी ने की पुरे मामले की जांच
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर हथियार लहराते हुए अपराधकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ । जिसकी जांच SDPO बखरी से करवाई गई। जांच के क्रम में पता चला कि यह वीडियो बीते 20 मार्च का है। 21 मार्च को बखरी थाना में पदस्थापित प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा के द्वारा कट्टा लिए हुए लड़का को पकड़ कर थाना लाया गया था। उस समय उस लड़के के पास कोई हथियार नहीं मिला। पर विधि सम्मत कार्रवाई एवं स्टेशन डायरी किए बिना ही लड़के को पी०आर० बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि बखरी थानाध्यक्ष छुट्टी पर थे। एसआई सिंटू कुमार झा उस समय बखरी थाना के प्रभार में थे। जिनके द्वारा स्टेशन डायरी और एफआईआर तक दर्ज नहीं किया गया। इस लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० सिंटू कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उक्त वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले अपराधकर्मियों के विरूद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 05 2023, 09:40