प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए बिहार सरकार के द्वारा परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) के लिए आवेदन शुरु
नवादा:- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रवेशोकोत्तर छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग/बिहार लोक सेवा आयोग, रेलवे/बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए बिहार सरकार के द्वारा परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) के लिए कन्हाई लाल साहु काॅलेज (केएलएस) नवादा में प्राक् प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकण के लिए आॅन लाईन या आॅफ लाईन आवेदन दे सकते हैं।
छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवश्यक पात्रता -
1. बिहार के निवासी हों
2. पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों
3. उनके अविभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 03 लाख तक होनी चाहिए
4. छात्र एवं छात्राओं की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अन्तर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अहत्र्ता के अनुरूप होनी चाहिए।
5. प्रत्येक प्रषिक्षण केन्द्र पर 60-60 छात्र और छात्राओं के दो बैच छः-छः माह तक संचालित किये जायेंगे।
6. प्रत्येक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिसत पिछड़ा वर्ग एवं 60 प्रतिसत अति पिछड़ा वर्ग के लिए छात्र एवं छात्राओं के लिए निर्धारित है। https:// state.Bihar.gov.in/bcebowelfare/CitizenHome.html
श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा ने कहा कि आवेदन संबंधित निदेशक कन्हाई लाल साहू काॅलेज नवादा प्राक् प्रशिक्षण केन्द्र को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है। आवेदन आॅन लाईन बेव पोर्टल link https://bcebonline.bih.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2023 तक विस्तारित की गयी है।
Apr 04 2023, 20:57