बैंक कर्मचारियों की वजह से क्षेत्रीय जनता परेशान
नवाबगंज l फर्रुखाबाद l कस्बा की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा गनीपुर जोगपुर नाम से है इस शाखा पर चाहे तो मैनेजर हो या क्लर्क हो क्या चपरासी हो सब की मनमानी चलती है जिससे क्षेत्रीय जनता इतनी परेशान हो चुकी है जिसकी कोई सीमा नहीं 2/2 साल तक किसी कीपासवुक नहीं चढ़ाई जाती और अगर किसी का खाता बंद हो जाए तो शायद है।
![]()
कम से कम 10 बार खाता चालू करने के लिएफार्म जमा करें तब भी खाता नहीं चालू होता है ऐसे व्यक्तियों की कहानी नहीं है जिनकी संख्या हजारों में है बैंक खाते 3 महीने में बंद कर दिए जातेहैं इसके बाद खाताधारकों को अपना खाता चालू करने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं आखिर में श्री खाता चालू नहीं होता है त़ो मायूस होकर चले जाते हैं । उनके पेट की अंतरात्मा शायद है बैंक कर्मियों को लाखों गालियां देकर की जाते है ।
सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहते हैं लेकिन कोई कर्मचारी सुनने वाला नहीं यह रवैया आजकल से नहीं है सालो हो चुके हैं लेकिन बेचारे ग्रामीण क्या कहें और क्या करें आते हैं माथा मार के थक हार करके चले जाते कर्मचारी सुबह 11:00 बजे से बैंक में लेनदेन चालू करते दोपहर को 1 घंटे का लंच करते हैं और मनमानी तरीके से कह देते नेटवर्क नहीं आ रहे हैं अक्सर दोपहर के बाद करते हैं किसी के घर में शादी हो चाहे कोई व्यक्ति बीमार हो कितना भी गिडगिये लेकिन उसे पैसे नहीं मिले लेकिन उसी दौरान अगर कोई बैंक वालों का खास मिलने वाला आ जाए उसे चाहे जितने पैसे चाहिए और तुरंत मिलते हैं लेकिन गरीब व्यक्ति को कोई पैसा नहीं दिया जाता है ।
ऐसे रवैया से क्षेत्रीय जनता बैंक ऑफ इंडिया शाखा गनीपुर जोगपुर से बहुत ही परेशान हो चुकी है बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर तभी किसी को कोई समस्या नहीं सुनते वह केवल अपने ही चेंबर में बैठे रहते हैं चाहे कोई मरे रोए गिडगिये कुछ भी करें लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इससे बढ़िया तो बैंक ना होती तो बहुत ही अच्छा था नवाबगंज मैं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं सरकारी बैंक है इसमें इतना बढ़िया लेनदेन है न तो किसी को रोकते हैं तुरंत आते हैं पैसे देकर तुरंत वापस जाते हैं केवल इसी बैंक की दुर्दशा ज्यादा खराब है l
![]()
Apr 04 2023, 16:15