13-Year-Old Martial Arts Sensation Basil Punathil Shines on the Global Stage.

Basil Punathil, a 13-year-old martial arts prodigy, is quickly becoming a household name in the world of sports. Born on February 1, 2011, in Kozhikode, Kerala, Basil’s journey has been nothing short of inspiring. With an impressive list of achievements under his belt at such a young age, he is setting benchmarks and inspiring young athletes across the globe. Supported by a loving and encouraging family, Basil has been able to balance his academics and martial arts training with remarkable discipline. Currently studying in the 8th grade at St. Paul’s High School in Bangalore, he is proving that dedication and hard work can yield extraordinary results.

Basil’s versatility in martial arts is what sets him apart. He has trained in a variety of disciplines, including boxing, kickboxing, Muay Thai, wrestling, jujitsu, Brazilian Jiu-Jitsu (BJJ), and mixed martial arts (MMA). This diverse skill set allows him to excel in both national and international competitions, showcasing his adaptability and commitment to mastering multiple techniques. His rigorous training and focus have earned him accolades that most athletes can only dream of.

Among his notable accomplishments, Basil’s gold medal at the GAMMA World Championship 2024 in the Under-14 category stands out as a crowning achievement. This victory established him as an international champion and highlighted his determination and talent. In addition to his global success, Basil is also the National MMA Champion in the Under-14 category, further solidifying his dominance in the sport. His prowess is not limited to MMA, as he has also claimed the state championship title in Jiu-Jitsu, demonstrating his technical expertise and versatility.

Basil’s athletic achievements extend beyond combat sports. On October 31, 2021, he set a record recognized by the Indian Book of Records for the longest duration holding the abdominal plank position by a child. With an astonishing time of 2 hours, 34 minutes, and 40 seconds, Basil displayed incredible physical endurance and mental strength. This achievement, accomplished at Ezone Lagoon Resort in Bengaluru, is a testament to his unyielding determination and focus.

The driving force behind Basil’s success is his father and coach, Abdulmuneer, fondly known as Cutman Muneer. A passionate and experienced trainer, Abdulmuneer has been instrumental in shaping Basil’s martial arts career. Under his guidance, Basil has developed the discipline and skills necessary to excel at the highest level. He got his training at Body Force Fight Club. His mother, Nimshida, and sister, Mishamariyam, also play vital roles in providing Basil with a supportive environment that allows him to pursue his dreams.

While martial arts remain his primary focus, Basil is a multi-talented individual with diverse interests. He has a keen fascination with robotics and artificial intelligence, showcasing his curiosity and drive to learn beyond the ring. These interests reflect his well-rounded personality and his determination to excel in various fields.

Basil’s ambitions extend far beyond his current achievements. He aspires to become a world champion in MMA and aims to inspire a new generation of Indian fighters. With his hard work, passion, and dedication, Basil is well on his way to achieving his goals and making a significant impact on the global martial arts stage. His journey serves as a beacon of hope and motivation for aspiring athletes, proving that age is no barrier to success.

For those who want to follow Basil’s incredible journey, his achievements and updates are regularly shared on his social media platforms. Fans and supporters can connect with him on Instagram at and Facebook to stay updated on his progress. His journey has already inspired many, and he continues to motivate young athletes through his accomplishments.

To connect with Basil or his team, please email at With his impressive track record and unwavering dedication, Basil Punathil is undoubtedly a name to watch in the world of martial arts. His journey is just beginning, and the future looks exceptionally bright for this young champion.

यमन में केरल की नर्स को बड़ा झटका, राष्ट्रपति ने दी फांसी को मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला
#kerala_nurse_gets_death_sentence_in_yemen

* केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में वहां के एक नागरिक के कत्‍ल के जुर्म में मौत की सुनाई गई है। वहां के राष्‍ट्रपति राशिद अल-अलीमी ने भी उनकी अपील ठुकराते हुए सजा पर मुहर लगा दी है। राष्‍ट्रपति के आदेश के बाद 2017 से जेल में बंद निमिषा को अगले कुछ महीने में कभी भी फांसी की सजा दी जा सकती है।निमिषा को बचाने के लिए ब्लड मनी देने की कोशिश हुई और राष्ट्रपति से भी माफी मांगी गई लेकिन ना तो ब्लड मनी पर बात बन सकी और ना ही राष्ट्रपति से माफी मिल पाई। यमनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अगले एक महीने निमिषा को फांसी दी जा सकती है। निमिषा साल 2017 से यमन की जेल में बंद है। यमन के राष्ट्रपति का फैसला प्रिया के परिवार के लिए बड़ा झटका है। परिवार लंबे समय से अपनी 36 साल की बेटी को मौत की सजा से बचाने की कोशिश में लगा था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार यमन की राजधानी सना की सेंट्रल जेल में बंद नर्स निमिषा प्रिया को हरसंभव मदद दे रही है। *भारत हर संभव मदद कर कहा* इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स के मामले में प्रासंगिक विकल्पों को तलाशने के लिए हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमें यमन में सुश्री निमिशा प्रिया की सजा के बारे में पता है। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है।’ जायसवाल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, सरकार इस मामले में हरसंभव मदद मुहैया करा रही है। *क्यों मिली निमिषा को मौत की सजा* केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा अपने पति और बेटी के साथ 2012 में यमन गई थीं और वहां बतौर नर्स काम कर रही थीं। साल 2014 में उनके पति और बेटी भारत लौट आए थे। इसके बाद 2016 में यमन में गृहयुद्ध की वजह से देश से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई, ऐसे में वह वापस यमन नहीं जा सके। दूसरी ओर निमिषा ने कई अस्पतालों में काम करने के बाद यमन में अपना क्लीनिक खोल लिया। इसमें प्रिया को कथित तौर यमन के नागरिक तलाल महदी से मदद मिली थी। निमिषा पर आरोप लगा कि जब तलाल ने क्लीनिक से कमाई करने लगीं तो तलाल ने अपना हिस्सा मांगा। इस पर दोनों के बीच तल्खी बढ़ी और बात मारपीट तक पहुंच गई। 2016 में निमिषा ने तलाल पर टॉर्चर करने की शिकायत पुलिस में दी थी और इसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई। जेल से बाहर आने पर तलाल ने निमिषा को फिर परेशान किया और उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया। आरोप है कि 2017 में अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए निमिषा ने तलाल को नशीला इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन की ओवरडोज से ही तलाल की मौत हो गई। *बॉडी के किए टुकड़े-टुकड़े* मुकदमे की सुनवाई में बताया गया कि तलाल की मौत होने के बाद निमिषा ने दोस्त अब्दुल हनान की मदद से उसकी बॉडी के टुकड़े कर दिए और पानी के टैंक में डिस्पोज कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अगस्त, 2017 में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपों को ठीक पाते हुए निमिषा को फांसी और अब्दुल हनान की उम्रकैद की सजा सुनाई।
“केरल मिनी पाकिस्तान, इसलिए राहुल और प्रियंका...”, नितेश राणे के बयान पर बवाल

#nitishranesaidkeralaisminipakistan

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने बीजेपी नेता और फडणवीस सरकार में मंत्री बने नितेश राणे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने केरल की तुलना पाकिस्तान से की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य मिनी पाकिस्तान की तरह है, तभी राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से सांसद चुने जाते हैं। राणे के इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। हालांकि, बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार को भाजपा नेता ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि केरल भारत का हिस्सा है। उन्होंने पाकिस्तान से केवल केरल में हो रहे घटनाक्रमों के संदर्भ में तुलना की थी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो मुस्लिमों की वजह से वयनाड से चुनाव जीत पाते हैं। उन्होंने कहा है कि केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी जीतकर आते हैं, सांसद बनने के लिए ऐसे ही लोग उनको वोट देते हैं। नितेश राणे ने यह टिप्पणी पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को की।

विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई

विवाद बढ़ता देख राणे ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमारा देश एक हिंदू राष्ट्र बने, यही हमारी इच्छा है। हिंदुओं को हर संभव तरीके से सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'केरल भारत का हिस्सा है, लेकिन वहां हिंदू आबादी का घटना एक चिंता का विषय है। हिंदुओं का इस्लाम और ईसाई धर्म में धर्मांतरण एक आम बात हो गई है। वहीं, 'लव जिहाद' के मामले भी बढ़ रहे हैं। मैं केरल और पाकिस्तान की स्थिति की तुलना कर रहा था। अगर हमारे देश में भी पाकिस्तान जैसी स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यही मैंने अपने भाषण में कहा था।'

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले वह 2 नवंबर 2024 जब राणे से पूछा गया था कि आपको मुस्लिमों से क्या दिक्कत है? तो उन्होंने कहा था कि देश में 90 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। हिंदुओं के हितों की चिंता करना कोई अपराध नहीं हो सकता। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा था कि देश में बांग्लादेशी हिंदुओं के त्योहारों पर पत्थरबाजी करते हैं। यदि इसके खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमा दर्ज होता है तो, मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं।

राणे के खिलाफ 38 मामले दर्ज

नितेश राणे कोंकण इलाके की कंकावली विधानसभा सीट से विधायक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं। इनमें 66 गंभीर धाराएं शामिल हैं। अधिकतर मामले पिछले एक से डेढ़ साल में दर्ज हुए हैं और भड़काऊ भाषण से जुड़े हैं। हालांकि, इन 38 में से सिर्फ 10 मामलों में ही चार्जशीट दाखिल की गई है। भड़काऊ भाषणों से जुड़े किसी भी मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, क्योंकि सरकार ने उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी है। अब तक 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है और इनमें से चार मामलों में अदालतों ने आरोप तय किए हैं।

हिंदू ऑफिसर्स व्हाट्सएप ग्रुप' बनाकर बुरे फंसे IAS अधिकारी, सरकार ने किया निलंबित, पूरे केरल में मच गया हंगामा*
#kerala_govt_suspends_ias_k_gopalakrishnan_mallu_hindu_officers_whatsapp_group
केरल में आईएएस अधिकारी के मोबाइल नंबर से एक समुदाय के अफसरों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।हिंदू ऑफिसर्स नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के मामले में केरल सरकार ने आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन को सस्पेंड कर दिया गया है।30 अक्टूबर को यह ग्रुप बनाया गया था और इसमें सीनियर आईएएस अधिकारियों को जोड़ा गया था। हालांकि, व्हाट्सएप ग्रुप बनने के कुछ ही घंटों के भीतर हटा दिया गया था क्योंकि कई अधिकारियों ने ऐसे ग्रुप पर आपत्ति जताई थी। अब इस मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को आईएएस अधिकारियों गोपालकृष्णन को निलंबित कर दिया। विवाद 31 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब केरल कैडर के कई आईएएस अधिकारियों को अप्रत्याशित रूप से “मल्लू हिंदू अधिकारी” नामक एक नए वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। कथित तौर पर के गोपालकृष्णन द्वारा बनाए गए इस ग्रुप में केवल हिंदू अधिकारी शामिल थे, जिसके कारण तत्काल आपत्ति जताई गई। कई अधिकारियों ने इस ग्रुप को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन माना। हालांकि अगले ही दिन ग्रुप को डिलीट कर दिया गया। वॉट्सऐप ग्रुप बनाने को लेकर गोपालकृष्णन का कहना था कि उनका मोबाइल हैक कर लिया गया था। साथ ही साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि हैकर ने 11 अन्य ग्रुप क्रिएट किए। इस संबंध में गोपालकृष्णन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं, उन्होंने अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया, जिसके बाद शक गहरा गया। मामले की जांच में पाया गया कि उनके मोबाइल की हैकिंग नहीं हुई। वहीं, कृषि विभाग के विशेष सचिव एन प्रशांत को पिछले तीन दिनों में सोशल मीडिया पर एक अन्य आईएएस अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव ए जयतिलक के खिलाफ कई पोस्ट करके हलचल मचाने के आरोप में निलंबित किया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दोनों को निलंबित करने का फैसला लिया। इससे पहले दिन में, राजस्व मंत्री के राजन ने कहा था कि सरकार अधिकारियों को अपनी मर्जी से काम करने की अनुमति नहीं देगी। अधिकारियों को मानदंडों और प्रक्रिया के अनुसार काम करना होगा।
Skytime is Changing the Tours and Travel Industry in Kerala

 

In the rapidly evolving travel industry, Skytime Tours and Travels has set itself apart by delivering unparalleled experiences to customers. Established in 2019 with just one staff member, Skytime has grown into a thriving company with offices in Kochi and Tirur, a team of 19 dedicated professionals, and a record of more than 10,000 satisfied customers. What makes Skytime truly unique is their unwavering commitment to ensuring customer satisfaction, which has earned them a solid reputation as the best travel agency in Kerala.Whether you’re looking for a Thailand trip package from Kerala or planning an unforgettable journey to Malaysia, Skytime offers carefully curated Thailand packages from Kerala and Malaysia trip packages from Kerala that cater to every traveller’s needs. With their wide range of Thailand tourism packages from Kerala and Malaysia tour packages from Kerala, Skytime provides a seamless experience from start to finish, ensuring that every detail is taken care of. From Thailand tour packages from Cochin to exotic Malaysia tour packages from Kerala, Skytime has options to suit every budget and preference.

What sets Skytime Tours and Travels apart is their personalised approach. Each package is designed to provide travellers with a unique and memorable experience, ensuring that no two trips are the same. With their strategic collaborations with major airlines and travel brands like Royal Caribbean, they are able to offer unbeatable packages to destinations around the world, including Europe, Japan, China, Turkey, Azerbaijan, Singapore, Thailand, Malaysia, the Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Kashmir, Manali, the Golden Triangle, and Goa.

Skytime's success is no accident. From its humble beginnings, with just one employee and a single office, to its current status as one of the best tour operators in Kerala, the company's growth has been driven by a relentless focus on quality and customer care. Their services range from holiday packages to flight booking, with tailored assistance to ensure a stress-free journey.

Planning a Thailand trip from Kerala has never been easier, thanks to Skytime’s commitment to crafting the perfect travel experience. They offer Thailand tour packages from Kerala that not only cover the best attractions but also provide unique insights into local culture. Whether you’re interested in exploring the bustling streets of Bangkok, the tranquil beaches of Phuket, or the cultural riches of Chiang Mai, Skytime has a package that’s right for you.

For those seeking an adventure in Malaysia, Skytime offers some of the most comprehensive Malaysia packages from Kerala. Their expert team designs Malaysia tour packages from Kerala that take travellers through the vibrant cities of Kuala Lumpur, the lush rainforests of Borneo, and the pristine beaches of Langkawi. Every detail is meticulously planned to ensure that your trip is not only enjoyable but also unforgettable.

Since their founding, Skytime’s growth has been nothing short of remarkable. They’ve expanded their services to cater to travellers all over India, and now, their sights are set on global expansion. In the next 1.5 years, Skytime plans to extend its operations to the Gulf Cooperation Council (GCC) countries, creating new opportunities for growth. By 2030, they aim to operate in at least three additional countries, with a team exceeding 100 professionals, all dedicated to providing the best travel experiences.

At the heart of Skytime’s success is their customer-first approach. Unlike many other travel agencies, Skytime has a spotless track record when it comes to customer satisfaction. Every traveller’s needs are taken seriously, and the company ensures that all aspects of the trip, from planning to execution, are seamless and stress-free. This dedication to excellence has earned them the loyalty of thousands of customers, making them one of the best travel agencies in Kerala.

Skytime’s commitment to personalised travel experiences is what truly sets them apart. Whether you're booking a Thailand tour package from Kerala or a Malaysia trip package from Kerala, you can trust Skytime to handle every detail with precision and care. Their reputation as one of the best tour operators in Kerala has been built on this foundation of trust, reliability, and a genuine passion for travel.

With their diverse range of holiday packages, from the stunning beaches of Thailand and Malaysia to the snow-capped peaks of Kashmir and Manali, Skytime ensures that every traveller’s dreams come true. Their growing portfolio also includes trips to Europe, Japan, China, Turkey, Azerbaijan, Singapore, Goa, and the Golden Triangle, offering a truly global selection of travel options.

In conclusion, Skytime Tours and Travels is revolutionising the way people in Kerala experience the world. With two thriving offices, 19 dedicated staff members, and over 10,000 happy customers, they are leading the way in the travel industry. Their plans for expansion into the GCC market signal even greater things to come. For those seeking an unforgettable travel experience, Skytime is the perfect companion.

यूपी, पंजाब, केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, 14 सीटों पर अब 13 की जगह 20 नवंबर को वोटिंग, जानें क्या है वजह

#upchunav_up_kerala_punjab_election_commission_change_date_of_voting

महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब, केरल और उत्‍तर प्रदेश में उपचुनाव कराए जाने का ऐलान किया गया था। अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को सभी स्‍थानों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। त्‍योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान की तारीख में बदलाव किया है।

पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी। लेकिन कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में लोग कार्तिक पूर्णिमा के लिए तीन-चार दिन पहले यात्रा करते हैं, जो 15 नवंबर को मनाई जाएगी।

इसी तरह केरल कांग्रेस के अनुसार, केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर वोटर्स का एक बड़ा हिस्सा 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रास्तोलवम का त्योहार मनाएगा। इसी तरह पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि 15 नवंबर को श्री गुरुनानक देव का 555वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इस वजह से 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

जिसके बाद आयोग ने वोटिंग की तारीखों में फेरबदल कर दिया। अब 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। मतों की गणना पहले से तय 23 नवंबर को ही कराई जाएगी।

चुनाव आयोग की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, इन 3 राज्यों समेत कुल 15 राज्यों की 48 रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे थे। साथ ही खाली पड़ी लोकसभा की 2 सीटों पर भी वोटिंग कराई जानी थी। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। लेकिन यूपी, पंजाब और केरल में त्योहारों की वजह से तारीखों में बदलाव करना पड़ा।

लोकसभा की जिन 2 खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है जहां पर जून में आए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने रायबरेली सीट को बरकरार रखते हुए वायनाड सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस ने अब राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से खड़ा किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड सीट पर भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं। सांसद वसंत राव चव्हाण के निधन की वजह से यहां पर वोटिंग कराई जा रही है।

Harry Porter Book Day Celebrated with Readers Meet Up

Kochi Oct 14 : Harry Porter Book Day was organised by JCI Cochin, SMRI & Book Lovers Club as its first edition on October 12 at Subash Bose Park in Ernakulam with Day long event.

There were 40 plus Readers from all districts of Kerala.

All members had an oppurtunity to introduce themselves with speech.

The Event inaugurated with a Cake cutting ceremony kickstarted by Dr.Shabeer Iqbal JCI President in the presence of Kamal Muhamed Author of Daring Prince & Head of AICHLS ( Kerala)3 Humanitaran Awards Winner 2024, Shaun Joseph secretary JCI, Unnikrishnan past president JCI, Shijin BT founder & Dean SMRI & Faizy Sayed Ibrahim Author & Organisor of event from JCI.

All the participants were honored with Recognition Certificates , apart  Best 4 Readers selected through Jury,Haneefa Cherumukku (7000 Books)

Ajay Jose ( 190)

Fincy Biju ;( 154)

Anju Prejith ;(130) were given Special Honors Momentos Gifts & Books.

Kamal Muhamed Author Daring Prince & Shijin Founder of SMRI were blessed with special token of respect by JCI Cochin.

Shijin Author & Founder of SMRI gave few words about the Book Harry Porter & Author J.K Rowlings.

There were sponsors who have shared their books to be distributed free to participants includes Global Humanitarian & Philanthropist Dr. Mohanji ;( Shubha Raathri Chindakal) he also shared a viedeo message with Best wishes all the way from Montenegro. Where he stressed the importance of reading .

 Author AL Ameen also shared his book ORIDAM THEDI for free distribution.

There was surprise announcement by Author Kamal Muhamed during the event on New Book Release Faizy Syed Ibrahim: IRU HRIDHAYANGAL was cheered. accordingly was released by Dr.Shabeer Iqbal JCI President. event concluded at 5 pm with Photo session by members hoding Play card of Harry Porter..

लेबनान पेजर ब्लास्ट का केरल से कनेक्शन! जानें क्या है पूरा मामला*
#lebanon_pager_blast_kerala_connection
लेबनान में हजारों पेजर फटने के कारण कई लोगों की मौत हो गई तो वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए।इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है। साथ ही इस घटना के बाद दुनियाभर के लोग हैरान हैं कि आखिर इजरायल ने पेजर्स और वॉकी टॉकीज को कैसे घातक हथियार बना दिया। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल इन धमाकों की जांच में एक भारतीय का नाम सामने आया है।इस भारतीय की पहचान केरल के वायनाड से ताल्लुक रखने वाले रिनसन जोस के रूप में हुई है। जो अब नॉर्वे का नागरिक है। हंगरी की न्यूज़ वेबसाइट टेलेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के पेजर डील में नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड नाम की एक बुलगेरियाई कंपनी शामिल थी। केरल के वायनाड में जन्मा रिनसन होजे बुल्गारिया की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का मालिक है। रिनसन पर आरोप है कि उसकी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल ने हिजबुल्लाह को पेजर सप्लाई किए थे। बुल्गारिया के सोफिया में स्थित नॉर्टा ग्लोबल कंपनी ने बीते गुरुवार (19 सितंबर) को अपनी वेबसाइट भी इंटरनेट से हटा दी। इस वेबसाइट पर प्रौद्योगिकी परामर्श पर रिनसन के किए गए काम का विज्ञापन था। नॉर्टा ग्लोबल कार्यालय को भी अपने पंजीकृत पते पर नहीं पाया जा सका। बता दें कि रिनसन का जन्म केरल के वायनाड में हुआ था। वहां से एमबीए पूरा करने के बाद वह नॉर्वे चले गए थे। रिनसन ने कुछ साल लंदन में भी बिताए और आखिरकार नॉर्वे की नागरिकता ले ली। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि केरल के एक साधारण से परिवार में जन्मा रिनसन का नाम कैसे लेबनान के पेजर ब्लास्ट से जुड़ गया। दरअसल हिजबुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर फटने के बाद सबसे पहला ध्यान पेजर बनाने वाली कंपनी पर गया। इन पेजर्स पर ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम था। हालांकि, गोल्ड अपोलो के संस्थापक और अध्यक्ष सू चिंग-कुआंग ने सफाई देते हुए कहा कि ‘ये पेजर्स हमारे नहीं हैं। इस पर सिर्फ हमारा ब्रांड था’। अब पता चला है कि हिजबुल्ला को भेजे गए पेजर्स की आपूर्ति में बुल्गारिया की कंपनी नोर्टा ग्लोबल लिमिटेड भी शामिल थी। नोर्टा ग्लोबल लिमिटेड कंपनी रिनसन जोस की है, जिसकी स्थापना रिनसन ने साल 2022 में की थी। हालांकि बुल्गारिया की पुलिस ने लेबनान में विस्फोट में फटे पेजर्स के बुल्गारिया में निर्माण या आयात-निर्यात की बात से इनकार किया है। बुल्गारिया पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
आरएसएस ने केरल में ही क्यों की वार्षिक समन्वय बैठक, क्या है सियासी मायने?*
#rss_meeting_in_kerala_why 2024 लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक केरल में हुई। 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ये बैठक लोकसभा चुनावों के बाद हुई और इस बैठक के बाद देश के तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। इनमें महाराष्ट्र के साथ हरियाणा और झारखंड भी शामिल हैं। ऐसे में बैठक के काफी अहम माना जा रहा है। दरअशल, लोकसभा चुनाव में इस बार पहली बार केरल के त्रिशूर सीट पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं पार्टी तिरुवनंतपुर सीट पर दूसरे नंबर पर रही। यही नहीं बीजेपी को केरल में विधानसभा की 11 सीटों पर बढ़त मिली है। ये संघ द्वारा तैयार किए गए पिच पर ही लड़ने का परिणाम है। ऐसे में अब भाजपा को कर्नाटक के बाद केरल ही दक्षिण का गेटवे नजर आ रहा है और शायद इसी से उत्साहित होकर आरएसएस ने भी अपनी समन्वय बैठक यहीं बुलाने का लक्ष्य रखा। भाजपा का थिंक टैंक कहलाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक समन्वय बैठक के आयोजन स्थल को लेकर हर किसी ने हैरानी जताई। केरल को वामपंथी दलों के वर्चस्व के कारण हिंदुत्व विरोधी धारा वाला राज्य माना जाता है। भाजपा लगातार वहां अपनी सियासी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें उसे धीरे-धीरे सफलता भी मिल रही है। ऐसे में वहां संघ की राष्ट्रीय बैठक के आयोजन को आम जनता के बीच नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। केरल में भाजपा लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही है। हिंदुत्व विरोधी विचारधारा वाला राज्य कहलाने वाले केरल में भाजपा खुद को हिंदुओं की आवाज बनाने की जुगत में है। इसमें आरएसएस का पूरा साथ मिल रहा है। इसी तस्दीक कर रहे हैं संघ की ओर से जारी आंकड़े। इसी साल मार्च में आरएसएस ने शाखाओं का डेटा जारी किया था। इसके मुताबिक दक्षिण के राज्य केरल में आरएसएस की 5142 शाखाएं चल रही हैं। देशभर में संघ की करीब 60 हजार शाखाएं चल रही हैं। यानी शाखाओं की कुल हिस्सेदारी में केरल की हिस्सेदारी करीब 9 प्रतिशत है। कम आबादी होने के बावजूद शाखाओं की तेजी से बढ़ती संख्या ने संघ का ध्यान केरल की तरफ खिंचा है। हाल ही में संघ ने शाखाओं की संख्या बढ़ने की वजह से केरल को उत्तर और दक्षिण विभागों में विभाजित किया था। जानकारों के मुताबिक संघ विभाजन का काम तब करती है, जब उसे लगता है कि राज्य में उसने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। केरल में संघ ने अगले साल तक 8000 शाखा लगाने का लक्ष्य रखा है। *केरल में पहली बार खिला “कमल”* संघ की बनाई हुई जमीन पर बीजेपी धीरे-धीरे फसलें भी उगाने में लगी हुई है। हालिया लोकसभा में केरल में बीजेपी का खाता खुला है। पार्टी को त्रिशूर सीट पर जीत मिली है। वहीं पार्टी तिरुवनंतपुर सीट पर दूसरे नंबर पर रही। लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को देखा जाए तो बीजेपी को केरल में विधानसभा की 11 सीटों पर बढ़त मिली है। जिन 11 सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली है, उनमें त्रिशूर की 6, अतिंगल की दो और तिरुवनंतपुर की 3 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी 9 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही है। इनमें तिरुवनंतपुरम की 3,अतिंगल की 1, अलप्पुझा की 2, पालक्कड की 1 और कासरागोद की 2 सीटें शामिल हैं। *वेट प्रतिशत में बढ़ोतरी* चुनाव आयोग के मुताबिक केरल में बीजेपी को हालिया लोकसभा चुनाव में 19.24 प्रतशित वोट मिले हैं। 2019 के मुकाबले यह 3 प्रतिशत से ज्यादा है। 2019 में बीजेपी को केरल में 15.64 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 12.41 प्रतिशत वोट मिले थे। यानी की इस बार वोट प्रतिशत ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेफ्ट और कांग्रेस के इस गढ़ में बीजेपी के इस प्रदर्शन से संघ भी उत्साहित है। *देश के दक्षिणी हिस्से में बीजेपी का सियासी दर्जा बढ़ाने की संभावना* भाजपा लगातार खुद को असली राष्ट्रीय पार्टी साबित करने की कवायद में जुटी है। इसके लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में उसकी अहम मौजूदगी जरूरी है, जहां कर्नाटक को छोड़कर बाकी राज्यों में वह अब तक दोयम दर्जे की ही साबित हुई है। हालांकि लगातार कोशिश के चलते उसे तेलंगाना में दूसरे नंबर की पार्टी बनने में सफलता मिली है, जबकि तमिलनाडु में भी उसका वोट प्रतिशत पहले के मुकाबले बढ़ा है। इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा सीटें जीतने में भले ही सफल नहीं हुई, लेकिन वह तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्शाने में सफल रही है। यही हाल आंध्र प्रदेश का भी रहा है। ऐसे में संघ की दक्षिण भारतीय राज्य में वार्षिक बैठक से भाजपा को देश के उस हिस्से में सियासी दर्जा बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना आंकी जा रही है।
केरल के आज से आरएसएस की सालाना समन्वय बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष होंगे शामिल
#3_day_rss_meeting_in_kerala
* केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की 3 दिवसीय बैठक शनिवार यानी 31 अगस्त से शुरू हो रही है। इस मीटिंग में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। वहीं, इस बैठक से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद थे। जेपी नड्डा के संघ पर दिए विवादित बयान के बाद ये पहली मुलाकात सरसंघचालक मोहन भागवत से हुई है। आरएसएस की यह बैठक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी। इसमें आरएसएस से प्रेरित करीब 32 संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे, जिनके करीब 320 कार्यकर्ता शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह आरएसएस की कार्यकारी बैठक नहीं है, बल्कि उससे जुड़े विभिन्न संगठनों की बैठक है। इस बैठक में आरएसएस से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने काम की जानकारी साझा करेंगे और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। मीडिटा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के नतीजे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएसएस की इस समन्वय बैठक में आरएसएस के शताब्दी वर्ष को लेकर चल रही तैयारियों पर भी चर्चा होगी। आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई थी। सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक आरएसएस 100 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा संघ के सभी 32 सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठनों की वर्किंग को लेकर रिपोर्टिंग भी करेंगे।
13-Year-Old Martial Arts Sensation Basil Punathil Shines on the Global Stage.

Basil Punathil, a 13-year-old martial arts prodigy, is quickly becoming a household name in the world of sports. Born on February 1, 2011, in Kozhikode, Kerala, Basil’s journey has been nothing short of inspiring. With an impressive list of achievements under his belt at such a young age, he is setting benchmarks and inspiring young athletes across the globe. Supported by a loving and encouraging family, Basil has been able to balance his academics and martial arts training with remarkable discipline. Currently studying in the 8th grade at St. Paul’s High School in Bangalore, he is proving that dedication and hard work can yield extraordinary results.

Basil’s versatility in martial arts is what sets him apart. He has trained in a variety of disciplines, including boxing, kickboxing, Muay Thai, wrestling, jujitsu, Brazilian Jiu-Jitsu (BJJ), and mixed martial arts (MMA). This diverse skill set allows him to excel in both national and international competitions, showcasing his adaptability and commitment to mastering multiple techniques. His rigorous training and focus have earned him accolades that most athletes can only dream of.

Among his notable accomplishments, Basil’s gold medal at the GAMMA World Championship 2024 in the Under-14 category stands out as a crowning achievement. This victory established him as an international champion and highlighted his determination and talent. In addition to his global success, Basil is also the National MMA Champion in the Under-14 category, further solidifying his dominance in the sport. His prowess is not limited to MMA, as he has also claimed the state championship title in Jiu-Jitsu, demonstrating his technical expertise and versatility.

Basil’s athletic achievements extend beyond combat sports. On October 31, 2021, he set a record recognized by the Indian Book of Records for the longest duration holding the abdominal plank position by a child. With an astonishing time of 2 hours, 34 minutes, and 40 seconds, Basil displayed incredible physical endurance and mental strength. This achievement, accomplished at Ezone Lagoon Resort in Bengaluru, is a testament to his unyielding determination and focus.

The driving force behind Basil’s success is his father and coach, Abdulmuneer, fondly known as Cutman Muneer. A passionate and experienced trainer, Abdulmuneer has been instrumental in shaping Basil’s martial arts career. Under his guidance, Basil has developed the discipline and skills necessary to excel at the highest level. He got his training at Body Force Fight Club. His mother, Nimshida, and sister, Mishamariyam, also play vital roles in providing Basil with a supportive environment that allows him to pursue his dreams.

While martial arts remain his primary focus, Basil is a multi-talented individual with diverse interests. He has a keen fascination with robotics and artificial intelligence, showcasing his curiosity and drive to learn beyond the ring. These interests reflect his well-rounded personality and his determination to excel in various fields.

Basil’s ambitions extend far beyond his current achievements. He aspires to become a world champion in MMA and aims to inspire a new generation of Indian fighters. With his hard work, passion, and dedication, Basil is well on his way to achieving his goals and making a significant impact on the global martial arts stage. His journey serves as a beacon of hope and motivation for aspiring athletes, proving that age is no barrier to success.

For those who want to follow Basil’s incredible journey, his achievements and updates are regularly shared on his social media platforms. Fans and supporters can connect with him on Instagram at and Facebook to stay updated on his progress. His journey has already inspired many, and he continues to motivate young athletes through his accomplishments.

To connect with Basil or his team, please email at With his impressive track record and unwavering dedication, Basil Punathil is undoubtedly a name to watch in the world of martial arts. His journey is just beginning, and the future looks exceptionally bright for this young champion.

यमन में केरल की नर्स को बड़ा झटका, राष्ट्रपति ने दी फांसी को मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला
#kerala_nurse_gets_death_sentence_in_yemen

* केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में वहां के एक नागरिक के कत्‍ल के जुर्म में मौत की सुनाई गई है। वहां के राष्‍ट्रपति राशिद अल-अलीमी ने भी उनकी अपील ठुकराते हुए सजा पर मुहर लगा दी है। राष्‍ट्रपति के आदेश के बाद 2017 से जेल में बंद निमिषा को अगले कुछ महीने में कभी भी फांसी की सजा दी जा सकती है।निमिषा को बचाने के लिए ब्लड मनी देने की कोशिश हुई और राष्ट्रपति से भी माफी मांगी गई लेकिन ना तो ब्लड मनी पर बात बन सकी और ना ही राष्ट्रपति से माफी मिल पाई। यमनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अगले एक महीने निमिषा को फांसी दी जा सकती है। निमिषा साल 2017 से यमन की जेल में बंद है। यमन के राष्ट्रपति का फैसला प्रिया के परिवार के लिए बड़ा झटका है। परिवार लंबे समय से अपनी 36 साल की बेटी को मौत की सजा से बचाने की कोशिश में लगा था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार यमन की राजधानी सना की सेंट्रल जेल में बंद नर्स निमिषा प्रिया को हरसंभव मदद दे रही है। *भारत हर संभव मदद कर कहा* इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स के मामले में प्रासंगिक विकल्पों को तलाशने के लिए हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमें यमन में सुश्री निमिशा प्रिया की सजा के बारे में पता है। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है।’ जायसवाल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, सरकार इस मामले में हरसंभव मदद मुहैया करा रही है। *क्यों मिली निमिषा को मौत की सजा* केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा अपने पति और बेटी के साथ 2012 में यमन गई थीं और वहां बतौर नर्स काम कर रही थीं। साल 2014 में उनके पति और बेटी भारत लौट आए थे। इसके बाद 2016 में यमन में गृहयुद्ध की वजह से देश से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई, ऐसे में वह वापस यमन नहीं जा सके। दूसरी ओर निमिषा ने कई अस्पतालों में काम करने के बाद यमन में अपना क्लीनिक खोल लिया। इसमें प्रिया को कथित तौर यमन के नागरिक तलाल महदी से मदद मिली थी। निमिषा पर आरोप लगा कि जब तलाल ने क्लीनिक से कमाई करने लगीं तो तलाल ने अपना हिस्सा मांगा। इस पर दोनों के बीच तल्खी बढ़ी और बात मारपीट तक पहुंच गई। 2016 में निमिषा ने तलाल पर टॉर्चर करने की शिकायत पुलिस में दी थी और इसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई। जेल से बाहर आने पर तलाल ने निमिषा को फिर परेशान किया और उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया। आरोप है कि 2017 में अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए निमिषा ने तलाल को नशीला इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन की ओवरडोज से ही तलाल की मौत हो गई। *बॉडी के किए टुकड़े-टुकड़े* मुकदमे की सुनवाई में बताया गया कि तलाल की मौत होने के बाद निमिषा ने दोस्त अब्दुल हनान की मदद से उसकी बॉडी के टुकड़े कर दिए और पानी के टैंक में डिस्पोज कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अगस्त, 2017 में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपों को ठीक पाते हुए निमिषा को फांसी और अब्दुल हनान की उम्रकैद की सजा सुनाई।
“केरल मिनी पाकिस्तान, इसलिए राहुल और प्रियंका...”, नितेश राणे के बयान पर बवाल

#nitishranesaidkeralaisminipakistan

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने बीजेपी नेता और फडणवीस सरकार में मंत्री बने नितेश राणे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने केरल की तुलना पाकिस्तान से की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य मिनी पाकिस्तान की तरह है, तभी राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से सांसद चुने जाते हैं। राणे के इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। हालांकि, बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार को भाजपा नेता ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि केरल भारत का हिस्सा है। उन्होंने पाकिस्तान से केवल केरल में हो रहे घटनाक्रमों के संदर्भ में तुलना की थी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो मुस्लिमों की वजह से वयनाड से चुनाव जीत पाते हैं। उन्होंने कहा है कि केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी जीतकर आते हैं, सांसद बनने के लिए ऐसे ही लोग उनको वोट देते हैं। नितेश राणे ने यह टिप्पणी पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को की।

विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई

विवाद बढ़ता देख राणे ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमारा देश एक हिंदू राष्ट्र बने, यही हमारी इच्छा है। हिंदुओं को हर संभव तरीके से सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'केरल भारत का हिस्सा है, लेकिन वहां हिंदू आबादी का घटना एक चिंता का विषय है। हिंदुओं का इस्लाम और ईसाई धर्म में धर्मांतरण एक आम बात हो गई है। वहीं, 'लव जिहाद' के मामले भी बढ़ रहे हैं। मैं केरल और पाकिस्तान की स्थिति की तुलना कर रहा था। अगर हमारे देश में भी पाकिस्तान जैसी स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यही मैंने अपने भाषण में कहा था।'

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले वह 2 नवंबर 2024 जब राणे से पूछा गया था कि आपको मुस्लिमों से क्या दिक्कत है? तो उन्होंने कहा था कि देश में 90 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। हिंदुओं के हितों की चिंता करना कोई अपराध नहीं हो सकता। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा था कि देश में बांग्लादेशी हिंदुओं के त्योहारों पर पत्थरबाजी करते हैं। यदि इसके खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमा दर्ज होता है तो, मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं।

राणे के खिलाफ 38 मामले दर्ज

नितेश राणे कोंकण इलाके की कंकावली विधानसभा सीट से विधायक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं। इनमें 66 गंभीर धाराएं शामिल हैं। अधिकतर मामले पिछले एक से डेढ़ साल में दर्ज हुए हैं और भड़काऊ भाषण से जुड़े हैं। हालांकि, इन 38 में से सिर्फ 10 मामलों में ही चार्जशीट दाखिल की गई है। भड़काऊ भाषणों से जुड़े किसी भी मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, क्योंकि सरकार ने उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी है। अब तक 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है और इनमें से चार मामलों में अदालतों ने आरोप तय किए हैं।

हिंदू ऑफिसर्स व्हाट्सएप ग्रुप' बनाकर बुरे फंसे IAS अधिकारी, सरकार ने किया निलंबित, पूरे केरल में मच गया हंगामा*
#kerala_govt_suspends_ias_k_gopalakrishnan_mallu_hindu_officers_whatsapp_group
केरल में आईएएस अधिकारी के मोबाइल नंबर से एक समुदाय के अफसरों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।हिंदू ऑफिसर्स नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के मामले में केरल सरकार ने आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन को सस्पेंड कर दिया गया है।30 अक्टूबर को यह ग्रुप बनाया गया था और इसमें सीनियर आईएएस अधिकारियों को जोड़ा गया था। हालांकि, व्हाट्सएप ग्रुप बनने के कुछ ही घंटों के भीतर हटा दिया गया था क्योंकि कई अधिकारियों ने ऐसे ग्रुप पर आपत्ति जताई थी। अब इस मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को आईएएस अधिकारियों गोपालकृष्णन को निलंबित कर दिया। विवाद 31 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब केरल कैडर के कई आईएएस अधिकारियों को अप्रत्याशित रूप से “मल्लू हिंदू अधिकारी” नामक एक नए वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। कथित तौर पर के गोपालकृष्णन द्वारा बनाए गए इस ग्रुप में केवल हिंदू अधिकारी शामिल थे, जिसके कारण तत्काल आपत्ति जताई गई। कई अधिकारियों ने इस ग्रुप को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन माना। हालांकि अगले ही दिन ग्रुप को डिलीट कर दिया गया। वॉट्सऐप ग्रुप बनाने को लेकर गोपालकृष्णन का कहना था कि उनका मोबाइल हैक कर लिया गया था। साथ ही साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि हैकर ने 11 अन्य ग्रुप क्रिएट किए। इस संबंध में गोपालकृष्णन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं, उन्होंने अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया, जिसके बाद शक गहरा गया। मामले की जांच में पाया गया कि उनके मोबाइल की हैकिंग नहीं हुई। वहीं, कृषि विभाग के विशेष सचिव एन प्रशांत को पिछले तीन दिनों में सोशल मीडिया पर एक अन्य आईएएस अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव ए जयतिलक के खिलाफ कई पोस्ट करके हलचल मचाने के आरोप में निलंबित किया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दोनों को निलंबित करने का फैसला लिया। इससे पहले दिन में, राजस्व मंत्री के राजन ने कहा था कि सरकार अधिकारियों को अपनी मर्जी से काम करने की अनुमति नहीं देगी। अधिकारियों को मानदंडों और प्रक्रिया के अनुसार काम करना होगा।
Skytime is Changing the Tours and Travel Industry in Kerala

 

In the rapidly evolving travel industry, Skytime Tours and Travels has set itself apart by delivering unparalleled experiences to customers. Established in 2019 with just one staff member, Skytime has grown into a thriving company with offices in Kochi and Tirur, a team of 19 dedicated professionals, and a record of more than 10,000 satisfied customers. What makes Skytime truly unique is their unwavering commitment to ensuring customer satisfaction, which has earned them a solid reputation as the best travel agency in Kerala.Whether you’re looking for a Thailand trip package from Kerala or planning an unforgettable journey to Malaysia, Skytime offers carefully curated Thailand packages from Kerala and Malaysia trip packages from Kerala that cater to every traveller’s needs. With their wide range of Thailand tourism packages from Kerala and Malaysia tour packages from Kerala, Skytime provides a seamless experience from start to finish, ensuring that every detail is taken care of. From Thailand tour packages from Cochin to exotic Malaysia tour packages from Kerala, Skytime has options to suit every budget and preference.

What sets Skytime Tours and Travels apart is their personalised approach. Each package is designed to provide travellers with a unique and memorable experience, ensuring that no two trips are the same. With their strategic collaborations with major airlines and travel brands like Royal Caribbean, they are able to offer unbeatable packages to destinations around the world, including Europe, Japan, China, Turkey, Azerbaijan, Singapore, Thailand, Malaysia, the Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Kashmir, Manali, the Golden Triangle, and Goa.

Skytime's success is no accident. From its humble beginnings, with just one employee and a single office, to its current status as one of the best tour operators in Kerala, the company's growth has been driven by a relentless focus on quality and customer care. Their services range from holiday packages to flight booking, with tailored assistance to ensure a stress-free journey.

Planning a Thailand trip from Kerala has never been easier, thanks to Skytime’s commitment to crafting the perfect travel experience. They offer Thailand tour packages from Kerala that not only cover the best attractions but also provide unique insights into local culture. Whether you’re interested in exploring the bustling streets of Bangkok, the tranquil beaches of Phuket, or the cultural riches of Chiang Mai, Skytime has a package that’s right for you.

For those seeking an adventure in Malaysia, Skytime offers some of the most comprehensive Malaysia packages from Kerala. Their expert team designs Malaysia tour packages from Kerala that take travellers through the vibrant cities of Kuala Lumpur, the lush rainforests of Borneo, and the pristine beaches of Langkawi. Every detail is meticulously planned to ensure that your trip is not only enjoyable but also unforgettable.

Since their founding, Skytime’s growth has been nothing short of remarkable. They’ve expanded their services to cater to travellers all over India, and now, their sights are set on global expansion. In the next 1.5 years, Skytime plans to extend its operations to the Gulf Cooperation Council (GCC) countries, creating new opportunities for growth. By 2030, they aim to operate in at least three additional countries, with a team exceeding 100 professionals, all dedicated to providing the best travel experiences.

At the heart of Skytime’s success is their customer-first approach. Unlike many other travel agencies, Skytime has a spotless track record when it comes to customer satisfaction. Every traveller’s needs are taken seriously, and the company ensures that all aspects of the trip, from planning to execution, are seamless and stress-free. This dedication to excellence has earned them the loyalty of thousands of customers, making them one of the best travel agencies in Kerala.

Skytime’s commitment to personalised travel experiences is what truly sets them apart. Whether you're booking a Thailand tour package from Kerala or a Malaysia trip package from Kerala, you can trust Skytime to handle every detail with precision and care. Their reputation as one of the best tour operators in Kerala has been built on this foundation of trust, reliability, and a genuine passion for travel.

With their diverse range of holiday packages, from the stunning beaches of Thailand and Malaysia to the snow-capped peaks of Kashmir and Manali, Skytime ensures that every traveller’s dreams come true. Their growing portfolio also includes trips to Europe, Japan, China, Turkey, Azerbaijan, Singapore, Goa, and the Golden Triangle, offering a truly global selection of travel options.

In conclusion, Skytime Tours and Travels is revolutionising the way people in Kerala experience the world. With two thriving offices, 19 dedicated staff members, and over 10,000 happy customers, they are leading the way in the travel industry. Their plans for expansion into the GCC market signal even greater things to come. For those seeking an unforgettable travel experience, Skytime is the perfect companion.

यूपी, पंजाब, केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, 14 सीटों पर अब 13 की जगह 20 नवंबर को वोटिंग, जानें क्या है वजह

#upchunav_up_kerala_punjab_election_commission_change_date_of_voting

महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब, केरल और उत्‍तर प्रदेश में उपचुनाव कराए जाने का ऐलान किया गया था। अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को सभी स्‍थानों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। त्‍योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान की तारीख में बदलाव किया है।

पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी। लेकिन कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में लोग कार्तिक पूर्णिमा के लिए तीन-चार दिन पहले यात्रा करते हैं, जो 15 नवंबर को मनाई जाएगी।

इसी तरह केरल कांग्रेस के अनुसार, केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर वोटर्स का एक बड़ा हिस्सा 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रास्तोलवम का त्योहार मनाएगा। इसी तरह पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि 15 नवंबर को श्री गुरुनानक देव का 555वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इस वजह से 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

जिसके बाद आयोग ने वोटिंग की तारीखों में फेरबदल कर दिया। अब 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। मतों की गणना पहले से तय 23 नवंबर को ही कराई जाएगी।

चुनाव आयोग की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, इन 3 राज्यों समेत कुल 15 राज्यों की 48 रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे थे। साथ ही खाली पड़ी लोकसभा की 2 सीटों पर भी वोटिंग कराई जानी थी। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। लेकिन यूपी, पंजाब और केरल में त्योहारों की वजह से तारीखों में बदलाव करना पड़ा।

लोकसभा की जिन 2 खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है जहां पर जून में आए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने रायबरेली सीट को बरकरार रखते हुए वायनाड सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस ने अब राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से खड़ा किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड सीट पर भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं। सांसद वसंत राव चव्हाण के निधन की वजह से यहां पर वोटिंग कराई जा रही है।

Harry Porter Book Day Celebrated with Readers Meet Up

Kochi Oct 14 : Harry Porter Book Day was organised by JCI Cochin, SMRI & Book Lovers Club as its first edition on October 12 at Subash Bose Park in Ernakulam with Day long event.

There were 40 plus Readers from all districts of Kerala.

All members had an oppurtunity to introduce themselves with speech.

The Event inaugurated with a Cake cutting ceremony kickstarted by Dr.Shabeer Iqbal JCI President in the presence of Kamal Muhamed Author of Daring Prince & Head of AICHLS ( Kerala)3 Humanitaran Awards Winner 2024, Shaun Joseph secretary JCI, Unnikrishnan past president JCI, Shijin BT founder & Dean SMRI & Faizy Sayed Ibrahim Author & Organisor of event from JCI.

All the participants were honored with Recognition Certificates , apart  Best 4 Readers selected through Jury,Haneefa Cherumukku (7000 Books)

Ajay Jose ( 190)

Fincy Biju ;( 154)

Anju Prejith ;(130) were given Special Honors Momentos Gifts & Books.

Kamal Muhamed Author Daring Prince & Shijin Founder of SMRI were blessed with special token of respect by JCI Cochin.

Shijin Author & Founder of SMRI gave few words about the Book Harry Porter & Author J.K Rowlings.

There were sponsors who have shared their books to be distributed free to participants includes Global Humanitarian & Philanthropist Dr. Mohanji ;( Shubha Raathri Chindakal) he also shared a viedeo message with Best wishes all the way from Montenegro. Where he stressed the importance of reading .

 Author AL Ameen also shared his book ORIDAM THEDI for free distribution.

There was surprise announcement by Author Kamal Muhamed during the event on New Book Release Faizy Syed Ibrahim: IRU HRIDHAYANGAL was cheered. accordingly was released by Dr.Shabeer Iqbal JCI President. event concluded at 5 pm with Photo session by members hoding Play card of Harry Porter..

लेबनान पेजर ब्लास्ट का केरल से कनेक्शन! जानें क्या है पूरा मामला*
#lebanon_pager_blast_kerala_connection
लेबनान में हजारों पेजर फटने के कारण कई लोगों की मौत हो गई तो वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए।इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है। साथ ही इस घटना के बाद दुनियाभर के लोग हैरान हैं कि आखिर इजरायल ने पेजर्स और वॉकी टॉकीज को कैसे घातक हथियार बना दिया। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल इन धमाकों की जांच में एक भारतीय का नाम सामने आया है।इस भारतीय की पहचान केरल के वायनाड से ताल्लुक रखने वाले रिनसन जोस के रूप में हुई है। जो अब नॉर्वे का नागरिक है। हंगरी की न्यूज़ वेबसाइट टेलेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के पेजर डील में नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड नाम की एक बुलगेरियाई कंपनी शामिल थी। केरल के वायनाड में जन्मा रिनसन होजे बुल्गारिया की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का मालिक है। रिनसन पर आरोप है कि उसकी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल ने हिजबुल्लाह को पेजर सप्लाई किए थे। बुल्गारिया के सोफिया में स्थित नॉर्टा ग्लोबल कंपनी ने बीते गुरुवार (19 सितंबर) को अपनी वेबसाइट भी इंटरनेट से हटा दी। इस वेबसाइट पर प्रौद्योगिकी परामर्श पर रिनसन के किए गए काम का विज्ञापन था। नॉर्टा ग्लोबल कार्यालय को भी अपने पंजीकृत पते पर नहीं पाया जा सका। बता दें कि रिनसन का जन्म केरल के वायनाड में हुआ था। वहां से एमबीए पूरा करने के बाद वह नॉर्वे चले गए थे। रिनसन ने कुछ साल लंदन में भी बिताए और आखिरकार नॉर्वे की नागरिकता ले ली। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि केरल के एक साधारण से परिवार में जन्मा रिनसन का नाम कैसे लेबनान के पेजर ब्लास्ट से जुड़ गया। दरअसल हिजबुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर फटने के बाद सबसे पहला ध्यान पेजर बनाने वाली कंपनी पर गया। इन पेजर्स पर ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम था। हालांकि, गोल्ड अपोलो के संस्थापक और अध्यक्ष सू चिंग-कुआंग ने सफाई देते हुए कहा कि ‘ये पेजर्स हमारे नहीं हैं। इस पर सिर्फ हमारा ब्रांड था’। अब पता चला है कि हिजबुल्ला को भेजे गए पेजर्स की आपूर्ति में बुल्गारिया की कंपनी नोर्टा ग्लोबल लिमिटेड भी शामिल थी। नोर्टा ग्लोबल लिमिटेड कंपनी रिनसन जोस की है, जिसकी स्थापना रिनसन ने साल 2022 में की थी। हालांकि बुल्गारिया की पुलिस ने लेबनान में विस्फोट में फटे पेजर्स के बुल्गारिया में निर्माण या आयात-निर्यात की बात से इनकार किया है। बुल्गारिया पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
आरएसएस ने केरल में ही क्यों की वार्षिक समन्वय बैठक, क्या है सियासी मायने?*
#rss_meeting_in_kerala_why 2024 लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक केरल में हुई। 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ये बैठक लोकसभा चुनावों के बाद हुई और इस बैठक के बाद देश के तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। इनमें महाराष्ट्र के साथ हरियाणा और झारखंड भी शामिल हैं। ऐसे में बैठक के काफी अहम माना जा रहा है। दरअशल, लोकसभा चुनाव में इस बार पहली बार केरल के त्रिशूर सीट पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं पार्टी तिरुवनंतपुर सीट पर दूसरे नंबर पर रही। यही नहीं बीजेपी को केरल में विधानसभा की 11 सीटों पर बढ़त मिली है। ये संघ द्वारा तैयार किए गए पिच पर ही लड़ने का परिणाम है। ऐसे में अब भाजपा को कर्नाटक के बाद केरल ही दक्षिण का गेटवे नजर आ रहा है और शायद इसी से उत्साहित होकर आरएसएस ने भी अपनी समन्वय बैठक यहीं बुलाने का लक्ष्य रखा। भाजपा का थिंक टैंक कहलाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक समन्वय बैठक के आयोजन स्थल को लेकर हर किसी ने हैरानी जताई। केरल को वामपंथी दलों के वर्चस्व के कारण हिंदुत्व विरोधी धारा वाला राज्य माना जाता है। भाजपा लगातार वहां अपनी सियासी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें उसे धीरे-धीरे सफलता भी मिल रही है। ऐसे में वहां संघ की राष्ट्रीय बैठक के आयोजन को आम जनता के बीच नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। केरल में भाजपा लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही है। हिंदुत्व विरोधी विचारधारा वाला राज्य कहलाने वाले केरल में भाजपा खुद को हिंदुओं की आवाज बनाने की जुगत में है। इसमें आरएसएस का पूरा साथ मिल रहा है। इसी तस्दीक कर रहे हैं संघ की ओर से जारी आंकड़े। इसी साल मार्च में आरएसएस ने शाखाओं का डेटा जारी किया था। इसके मुताबिक दक्षिण के राज्य केरल में आरएसएस की 5142 शाखाएं चल रही हैं। देशभर में संघ की करीब 60 हजार शाखाएं चल रही हैं। यानी शाखाओं की कुल हिस्सेदारी में केरल की हिस्सेदारी करीब 9 प्रतिशत है। कम आबादी होने के बावजूद शाखाओं की तेजी से बढ़ती संख्या ने संघ का ध्यान केरल की तरफ खिंचा है। हाल ही में संघ ने शाखाओं की संख्या बढ़ने की वजह से केरल को उत्तर और दक्षिण विभागों में विभाजित किया था। जानकारों के मुताबिक संघ विभाजन का काम तब करती है, जब उसे लगता है कि राज्य में उसने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। केरल में संघ ने अगले साल तक 8000 शाखा लगाने का लक्ष्य रखा है। *केरल में पहली बार खिला “कमल”* संघ की बनाई हुई जमीन पर बीजेपी धीरे-धीरे फसलें भी उगाने में लगी हुई है। हालिया लोकसभा में केरल में बीजेपी का खाता खुला है। पार्टी को त्रिशूर सीट पर जीत मिली है। वहीं पार्टी तिरुवनंतपुर सीट पर दूसरे नंबर पर रही। लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को देखा जाए तो बीजेपी को केरल में विधानसभा की 11 सीटों पर बढ़त मिली है। जिन 11 सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली है, उनमें त्रिशूर की 6, अतिंगल की दो और तिरुवनंतपुर की 3 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी 9 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही है। इनमें तिरुवनंतपुरम की 3,अतिंगल की 1, अलप्पुझा की 2, पालक्कड की 1 और कासरागोद की 2 सीटें शामिल हैं। *वेट प्रतिशत में बढ़ोतरी* चुनाव आयोग के मुताबिक केरल में बीजेपी को हालिया लोकसभा चुनाव में 19.24 प्रतशित वोट मिले हैं। 2019 के मुकाबले यह 3 प्रतिशत से ज्यादा है। 2019 में बीजेपी को केरल में 15.64 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 12.41 प्रतिशत वोट मिले थे। यानी की इस बार वोट प्रतिशत ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेफ्ट और कांग्रेस के इस गढ़ में बीजेपी के इस प्रदर्शन से संघ भी उत्साहित है। *देश के दक्षिणी हिस्से में बीजेपी का सियासी दर्जा बढ़ाने की संभावना* भाजपा लगातार खुद को असली राष्ट्रीय पार्टी साबित करने की कवायद में जुटी है। इसके लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में उसकी अहम मौजूदगी जरूरी है, जहां कर्नाटक को छोड़कर बाकी राज्यों में वह अब तक दोयम दर्जे की ही साबित हुई है। हालांकि लगातार कोशिश के चलते उसे तेलंगाना में दूसरे नंबर की पार्टी बनने में सफलता मिली है, जबकि तमिलनाडु में भी उसका वोट प्रतिशत पहले के मुकाबले बढ़ा है। इस बार लोकसभा चुनावों में भाजपा सीटें जीतने में भले ही सफल नहीं हुई, लेकिन वह तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्शाने में सफल रही है। यही हाल आंध्र प्रदेश का भी रहा है। ऐसे में संघ की दक्षिण भारतीय राज्य में वार्षिक बैठक से भाजपा को देश के उस हिस्से में सियासी दर्जा बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना आंकी जा रही है।
केरल के आज से आरएसएस की सालाना समन्वय बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष होंगे शामिल
#3_day_rss_meeting_in_kerala
* केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की 3 दिवसीय बैठक शनिवार यानी 31 अगस्त से शुरू हो रही है। इस मीटिंग में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। वहीं, इस बैठक से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद थे। जेपी नड्डा के संघ पर दिए विवादित बयान के बाद ये पहली मुलाकात सरसंघचालक मोहन भागवत से हुई है। आरएसएस की यह बैठक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी। इसमें आरएसएस से प्रेरित करीब 32 संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे, जिनके करीब 320 कार्यकर्ता शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह आरएसएस की कार्यकारी बैठक नहीं है, बल्कि उससे जुड़े विभिन्न संगठनों की बैठक है। इस बैठक में आरएसएस से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने काम की जानकारी साझा करेंगे और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। मीडिटा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के नतीजे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएसएस की इस समन्वय बैठक में आरएसएस के शताब्दी वर्ष को लेकर चल रही तैयारियों पर भी चर्चा होगी। आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई थी। सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक आरएसएस 100 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा संघ के सभी 32 सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने संगठनों की वर्किंग को लेकर रिपोर्टिंग भी करेंगे।