अपने ही घर से किया जा रहा है बेघर! आखिर क्यों
फर्रुखाबाद। नगर के बनखड़िया में रहने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को अपने ही घर से बेघर किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है जिसमें दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
![]()
नगर के मोहल्ला बनखड़िया मे वर्षों से काबिज लोगों को बेघर किए जाने की कवायद के विरोध में दर्जनों नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि बनखड़िया के सह खातेदारों से बैनामा के माध्यम से खरीदी थी उन्होंने कहा कि उसी भूमि पर अपने अपने भवनों का निर्माण किया है और अपने परिवार के साथ रह रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कुछ जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्होंने कहा कि जब हम अपने भवन निर्माण कराए और निहास भरी तब किसी व्यक्ति ने कोई आपत्ति नहीं की और ना ही किसी भी व्यक्ति द्वारा नोटिस दिया गया ।
उन्होंने कहा कि 8,10 अज्ञात व्यक्ति अवैध असहलहो स लैस होकर मकानों के आसपास आ रहे हैं और खाली पड़े प्लाट पर कब्जा कर रहे हैं यही नहीं पक्की निहासों को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने उचित कार्रवाई और सुरक्षा करने की मांग की है जिससे परिवार सुरक्षित मकानों में रह सके ।
Apr 03 2023, 19:43