नवादा में आज बिहार जाति आधारित गणना का दिया गया प्रशिक्षण
नवादा:- नगर परिषद् नवादा के पर्यवेक्षक और प्रगणक को मास्टर ट्रेनर द्वारा डीआरडीए सभागार, नवादा में आज बिहार जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण दिया गया। बिहार में जाति आधारित गणना का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब इसका दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है।
जाति आधारित गणना का दूसरा फेज 15 अप्रैल से शुरू होगा।
दूसरे चरण के काम के लिए विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। नगर परिषद् नवादा के पर्यवेक्षक और प्रगणक को मास्टर ट्रेनर जतिन कुमार, राशिद जया और प्रशांत कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले, प्रथम चरण में सभी मकानों की गिनती की गई। इस काम को 21 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद दूसरे चरण में गिनती शुरू होगी जो 15 अप्रैल2023 से शुरू होकर 15 मई 2023 तक होगी।
नगर के कार्यपालक पदाधिकारी सह चार्ज अधिकारी कन्हैया कुमार ने कहा कि दूसरे चरण का कार्य मोबाइल ऐप गन्ना पर पत्रों और पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। मास्टर ट्रेनर जतिन कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना में पूछे जाने वाले सवालों को भी शामिल किया गया है। ये सवाल पूछे जाएंगे दूसरे चरण की गणना में सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना में सवालों की लिस्ट भी दी गई है।
इसमें परिवार के लोगों से कई सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की लिस्ट इस तरह की होगी:- परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता/पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु (वर्ष में), लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक, योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थायी प्रवासीय स्थिति, कंप्यूटर/लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय स्थिति, सभी श्रोतों से मासिक आय।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल 2023 से दूसरा फेज शुरू होते ही इसमें लगे प्रतिनियुक्त कर्मचारी आपके घर पहुंचेंगे और सवालों को पूछ कर अपने रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसके बाद 15 मई 2023 तक दूसरे चरण का काम पूरा कर लिया जायेगा। डीपीआरओ नवादा।




पुलिस कार्यालय नवादा से मिली जानकारी के अनुसार बता रहे हैं कि नवादा में वाहन जांच के क्रम में जांच की गई कुल वाहनों की संख्या 489 बताया गया है, 27 मार्च से 2 अप्रैल तक वाहन जांच के क्रम में फाइन वसूली की राशि ₹29000 है। नवादा पुलिस अधीक्षक से प्राप्त आदेशानुसार पुलिस के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान लगातार जारी है।




Apr 03 2023, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.8k