जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया निशाना की लूटपाट सड़क किनारे फेंका
नवाबगंज /फर्रुखाबाद । जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक युवक को अपना निशाना बनाकर लूटपाट करने के बाद युवक को बेहोशी हालत में में सड़क के किनारे फेंक कर चले गए । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि मौके पर पहुंची, पीआरवी ने अचेत अवस्था में युवक को सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया जहां युवक का इलाज कराया जा रहा है ।
![]()
थाना क्षेत्र के कस्बा मंझंना सूर्य कुमारी इंटर कॉलेज के पास सोमवार की सुबह किसी राहगीर ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि कस्बा मंझना में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में रोड के किनारे पड़ा है । सूचना पाकर थाने की पीआरबी 26 60 के चालक पिंकू तथा कांस्टेबल राजपाल सिंह सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बेहोशी की अवस्था में पड़े युवक को अपनी सरकारी कार में लेकर के आए और युवक को सीएचसी नवाबगंज मे भर्ती कराया गया,जहां युवक को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है ।
कुछ होश आने पर युवक ने बताया कि वह जनपद बदायूं के कस्बा मुगर्रा निवासी कृष्ण पाल सिंह का पुत्र रायसिंह है । वह हरियाणा के करनाल में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है ।वापस आ रहा था तभी रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसको पेप्सी ठंडा पिला दिया जो बेहोश हो गया उसके पास दो मोबाइल और नगदी सहित सारा सामान गायब हो गया था । युवक बेहोशी हालत में कस्बा मंझना में स्थित सूर्य कुमार इंटर कॉलेज के पास पड़ा हुआ था । उसको यह नहीं मालूम कि वह यहां पर कैसे आया है खबर लिखे जाने तक युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था ।
Apr 03 2023, 16:17