विहिंप ने पौराणिक शिवालय को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर 4 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा है जिसमें परिषद के पदाधिकारियों ने कहा है कि मुस्लिम समाज द्वारा रमजान माह का बहाना लेकर लाउडस्पीकर पुनः चालू कर लिए हैं ।
![]()
उन्होंने कहा कि मजारों के नाम पर अतिक्रमण शुरू किया गया है जहां एक बीघा कब्रिस्तान है वहां वहां 6 बीघा जमीन घेरकर नया निर्माण कराया जा रहा है l उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर प्राचीन मंदिरों पर मजार बनाकर अवैध कब्जे किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि जिले की कायमगंज तहसील क्षेत्र के शिवराई मठ गांव में स्थित पौराणिक शिवालय पर ऐसे ही मजार बनाकर कब्जा कर लिया गया है ऐसे मामलों की तत्काल जांच कराई जाए और अवैध कब्जे को मुक्त करा कर स्थानीय समाज को सौंपा जाए ।
उन्होंने कहा कि काहना गौशाला सकवाई में जांच करने पर कमी पाई गई 6 गाय मरी और 7 गाय दम तोड़ने की कगार पर हैं lपरिषद के पदाधिकारियों ने मामलों की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
Apr 03 2023, 16:16