प्रतिमा विसर्जन के साथ चैती दुर्गा पूजा संपन्न, निकाली गई भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बेगूसराय : प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चैती दुर्गा पूजा का समापन हो गया। मंदिर परिसर से गाजेबाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जो पहसारा बगरस‌ मुख्य पथ होते हुए सीताराम पुस्तकालय चौक, बाजार से गुजरते हुए, आयुर्वेदिक औषधालय मुहल्ला से होकर सिद्ध दातृ मां बटेश्वरी‌ काली मंदिर के समीप बूढ़ी गंडक नदी तट पर समाप्त हुआ। 

वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की अंतिम आरती की गई तथा श्रद्धा भाव से पवित्र नदी में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

मेला परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, महिलाओं के लिए मीना बाजार, अन्य के लिए लोकगाथा पर आधारित विदेशिया नाच का आयोजन किया गया। 

शोभायात्रा में पूजा समिति अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, रूपेश कुमार, मुखिया राष्ट्रपति कुमार, अजय कुमार, ब्रजेश कुमार, रजनीश कुमार, दीपक कुमार, अनमोल कुमार सहित दर्जनाधिक भक्तजन , पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, ग्रामीण पुलिस व‌ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस ने दो बाइक लुटेरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेगूसराय : जिले के पहसारा थाने के क्षेत्र के चमड़डीहा से हुई बाइक लूटकांड में संलिप्त बदमाशों को‌ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमास मुफस्सिल थाना के नया टोला कोरिया का‌ पीयूष कुमार तथा कोरिया का विकास कुमार है। 

12 फरवरी को वंद्वार‌ के विजय ठाकुर की बाइक को दोनो‌ बदमाश लूटकर फरार हो गए थे। इन दोनों बदमाशों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर नावकोठी पुलिस के हवाले कर दिया। इन दोनों को न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, दो गंभीर रुप से घायल

बेगूसराय : जिले के फफौत पंचायत के तारा महादलित टोला में रात दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में राम बहादुर राम का पुत्र गुड्डू कुमार व अमित कुमार तथा आनंदी राम का पुत्र मनोज राम जख्मी हुआ है, जिनकी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में चल रहा है। 

घटना के बाबत गुड्डू व अमित ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके वारदात स्थल मारपीट कर रहे रामजी राम, अमित कुमार, बैजू राम तथा अखिलेश राम को हिरासत में ले लिया तथा मामले की जांच में जुट गयी है। 

जख्मी गुड्डू ने बताया कि शादी के मौके पर वीडियोग्राफर छेड़खानी की नियत से लड़की का वीडियो बना रहा था, जिसका हमलोगों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर मनोज एवं उनके समर्थकों ने लाठी डंडे से हमारे ऊपर हमला कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया और खून बहने लगा। मेरे द्वारा चीखने-चिल्लाने पर मुझको बचाने पहुंचे मेरे भाई अमित के साथ भी इनलोगों ने मारपीट की है। 

वहीं विरोधी मनोज ने भी गुड्डू, अमित एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध मारपीट करने का लिखित शिकायत थाने में की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शाम्हो में अस्पताल के लिए दान दी गई भूमि बीडीओ के नाम से होने से निर्माण में बढ़ी परेशानी, सीओ ने मांगा दिशा निर्देश

बेगूसराय : जिले के शाम्हो में अस्पताल के नाम से दान में दी गई जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। जबकि दान में दी गई जमीन की रजिस्ट्री तत्कालीन बीडीओ के नाम से है जिसका म्यूटेशन भी तत्कालीन मटिहानी बीडीओ के नाम से हुआ। वहीं दूसरी ओर भ्रम फैलाया गया कि अस्पताल को दान में दी गई भूमि की चोरी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम्हो अंचल कार्यालय में दान में दी गई डेढ़ बीघा जमीन की जमाबंदी स्वास्थ्य विभाग के नाम करने का आवेदन दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, 1987 में सरलाही के रामेश्वर शर्मा उर्फ लड्डू लाल ने वर्तमान में चल रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक एक बीघा और इससे हटकर 9 कट्ठा जमीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मटिहानी के नाम अस्पताल भवन निर्माण के लिए दान दिया। इसी कागज के आधार पर उक्त जमीन का म्यूटेशन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से किया गया। उक्त जमीन की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि शाम्हो में 30 बेड का अस्पताल भवन निर्माण के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति देकर राशि भी आवंटित कर दी। 

इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अस्पताल को दान में दी गई जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। जिला स्तर से उन्हें इस संबंध में जानकारी मांगी गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि दान में दी गई जमीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम अस्पताल भवन निर्माण के लिए ही दी गई है। 

उन्होंने कहा कि वह वरीय पदाधिकारी को जमीन के कागजात भेज रहे हैं निर्णय वरीय अधिकारी को करना है कि इस जमीन का म्यूटेशन स्वास्थ्य विभाग के नाम से होगा या नहीं। इस संबंध में शाम्हो प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी ने कहा कि दान पत्र का म्यूटेशन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से है, यह सही है। लेकिन उक्त जमीन जो अभी खाली है। इस पर हर हाल में 30 बेड का अस्पताल भवन का निर्माण होगा। जल्द ही इसे कार्य रूप दिया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मैट्रिक परीक्षा में अनवारूल बना प्रखंड टॉपर, बधाई देने वालों का लगा तांता

बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। एपीएस +2 स्कूलनावकोठी के मो अनवारूल हक ने 465 अंक प्राप्त किया, वहीं बौधू सिंह+2 स्कूल पहसारा वभनगामा की चुलबुल कुमारी ने 464 अंक हासिल किया है। एपीएस + स्कूलनावकोठी की काजल कुमारी ने 461,अभय राज सहनी 457 अंक प्राप्त किया है।

अपग्रेड+ स्कूल चकमुजफ्फर के अनुराग सहनी ने 454 अंक हासिल किया वहीं एपीएस +2 स्कूल नावकोठी की राहत प्रवीण तथा बी एस +2 स्कूल पहसारा वभनगामा की प्रियंका कुमारी ने 453 अंक प्राप्त किया। अपग्रेड हाईस्कूल डफरपुर पश्चिम की मुस्कान कुमारी ने 452अंक प्राप्त किया है, वहीं हाईस्कूल पहसारा वभनगामा की साक्षी झा एवं वैष्णवी कुमारी ने 451 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अपग्रेड+2 स्कूल सैदपुर विष्णुपुर के 141 छात्रों में 58 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनमें अधिकांश छात्रों ने अस्सी फीसदी अंक प्राप्त किया है।

बौधू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा वभनगामा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अभिनव प्रिया ने बताया कि 238 बच्चों में 121 बच्चे प्रथम श्रेणी 80 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।इस विद्यालय के 90.45% बच्चों ने सफलता पायी है। अनवारूल ने प्रखंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में कामयाब रहा है। पिता मो काजिम अन्य प्रांत में दुकान चलाते हैं तो मां निकहत प्रवीण गांव हसनपुर बागर में बीड़ी मजदूर है। अनवारूल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी खत्म घर जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने कुचला

बेगूसराय : जिले में ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार होमगार्ड जवान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर के समीप घटी है। मृतक होमगार्ड की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला वार्ड 6 निवासी स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद के पुत्र चंद्रचूर सिंह ( 55 ) के रूप में हुई है। वर्तमान में मुफस्सिल थाना में पदस्थापित थे।

बताया जा रहा है कि बीती रात होमगार्ड के जवान बरौनी के समीप राजवाड़ा से चैती दुर्गा पूजा मेला से ड्यूटी पूरा कर वापस अपने घर डंडारी लौट रहे थे। तभी रास्ते में जिनेदपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनकर घटनास्थल की दौरे पर तबतक लेट हो चुकी थी। फोन से लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इधर घटना की जानकारी पाकर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक होमगार्ड जवान के पुत्र और पत्नी उसके डेड बॉडी के साथ लिपटकर रो रहे हैं। अस्पताल में परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो रहा है। 

फिलहाल मुफ्फसिल थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस घटना के बाद से होमगार्ड संघ में मातम फैल गई है। संघ के लोग अंतिम दर्शन के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जहां अपने साथी की डेड बॉडी को देखकर सभी की आंखें नम हो रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

24 घंटे बाद दो भाइयों की बूढ़ी गंडक से बरामद हुई लाश, नहाने के दौरान छोटे को बचाने में बड़ा भाई भी डूबा था

बेगूसराय : जिले में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान शनिवार को डूबे दोनों भाइयों का शव 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। घटना मंझौल ओपी क्षेत्र के बोधि बांध बूढ़ी गंडक नदी घाट की है। शनिवार को दोस्तों के संग तीन सगे भाई स्नान करने के लिए बूढ़ी गंडक नदी घाट गए थे। जहां स्नान के क्रम में छोटा भाई डूबने लगा तो बड़ा भाई उसे बचाने की कोशिश में पानी मे गया, जहां दोनों ही गहरे पानी में डूब गए।

पानी के बाहर मौजूद तीसरे भाई ने शोर शराबा मचाया। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों का ही शव ढूंढ़ निकाला गया। पर शनिवार की शाम होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया था।

आज रविवार की सुबह चला सर्च ऑपरेशन

मृतक किशोर की पहचान मंझौल निवासी मिथलेश साहू के पुत्र भोला कुमार (17) और राजीव कुमार (14) के रूप में हुई है। शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। एक साथ एक घर के दो चिराग की नदी में डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग

फिलहाल मंझौल थाना की पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने बताया कि घटना के स्थानीय लोगों ने खोजबीन की थी। लेकिन दोनों भाइयों का शव बरामद नहीं हो सका था। आज सुबह स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों शव को बरामद कर लिया गया है। गांव के लिए दुखद घटना है। जिला प्रशासन जल्द से जल्द मृतक परिजनों को सरकारी मुआवजा मिले इसकी मांग की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: डीएम ने कहा, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व जिम्मेदार बनाएं


बेगूसराय: आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतर काम करने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं बच्चों को सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं चादर से सम्मानित किया है। 

इस दौरान डीएम ने एससीईआरटी द्वारा चयनित बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल को प्रथम, मध्य विद्यालय मटिहानी को दूसरे एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोलिया, खोदावंदपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। 

डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों को सजग एवं जिम्मेदारी का एहसास कराने को लेकर सरकार द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 905 विद्यालयों का चयन इस अभियान के तहत किया गया था जिसमें 24 विद्यालय के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है।

साथ ही तीन विद्यालयों ने तो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर अन्य विद्यालयों के लिए एक नजीर पेश किया है।

 इसके साथ डीएम ने ही‌ मध्य विद्यालय बीहट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर, बखरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुशील नगर बेगूसराय, ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहदौली, भगवानपुर, मध्य विद्यालय गढ़पुरा एवं मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक एवं बच्चों को भी सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा सम्मान समारोह में डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा कुल 24 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं बच्चों को सम्मानित किया गया है।

जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजीलपुर वीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौनी, मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर, मध्य विद्यालय पहसारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरमौली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर, तेघड़ा आदि स्कूल भी शामिल हैं। 

मालूम हो कि आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों से 2-2 शिक्षक -शिक्षिका स्वास्थ आरोग्य राजदूत के रुप में चयनित किया गया हैं। उसी प्रकार प्रत्येक वर्ग से 1-1 बालक- बालिका आरोग्य संदेश वाहक के रूप में चयनित किया गया है।

सभी चयनित विद्यालय में प्रत्येक बुधवार को स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

चयनित सभी विद्यालयों में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन एससीईआरटी के क्यूआर कोड द्वारा बेवसाइट पर अपलोड किया जाता है। इसके उपरांत एससीईआरटी द्वारा ग्रेडिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अलावे अन्य स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की हुई घोषणा


बेगूसराय रास्ते ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा रेलवे के द्वारा की गई है।

 इसकी बुकिंग 1 अप्रैल यानी आज से पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। पर कतिपय कारणों से इस ट्रेन का अप्रैल महीने में सारा ट्रिप्स रद्द कर दिया गया है ।

दरअसल बनारस में रिमॉडलिंग कार्य के चलते ओखा - नाहरलगुन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की अप्रैल महीने की ट्रिप्स रद्द हुई है। रेलवे के अनुसार अब ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन 2 मई से लेकर 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। 

इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल 6 मई से लेकर एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी।

द्वारकापुरी जाना बेगूसराय वासियों के लिए होगा आसान

गुजरात के धार्मिक धाम द्वारकापुरी से बेगूसराय,नाहरलागुन(अरुणाचल प्रदेश) के लिए स्पेशल ट्रेन 09525/26 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर के साथ चलेगी,इस ट्रेन में आमजनों की सुविधा के लिए 15 स्लीपर कोच तो एसी 03 के 02 कोच तो एसी 02 टियर के 01 कोच की सुविधा दी गई है। 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन का बुकिंग आज सुबह 08 बजे शुरू होगा ।

यह ट्रेन बेगूसराय स्टेशन होते हुए बरौनी, हाजीपुर,छपरा,बलिया,गाजीपुर, वाराणसी,प्रयागराज,गोविंदपुरी (कानपुर) इटावा,ग्वालियर,गुना उज्जैन,रतलाम,(छायापुरी)बड़ौदा, आनन्द,अहमदाबाद,राजकोट जामनगर,द्वारकाधाम होकर ओखा जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में स्नान करने गए दो भाई लापता, छोटे भाई ने हल्ला कर लोगों को दी जानकारी, स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए दोस्तों संग गए तीन भाई में से दो भाई गहरे पानी में डूब गए। दोनों की खोजबीन की जा रही है। घटना मंझौल ओपी क्षेत्र के बोधि बांध के समीप बूढ़ी गंडक नदी घाट पर शनिवार की दोपहर घटी है। 

वही डूबे हुए दोनों किशोर के छोटे भाई ने हल्ला कर आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दिया । जिसके बाद मौके पर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा दोनों किशोर की तलाश की जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोस्तों के संग तीनो भाई सुबह के वक्त स्नान करने के लिए बूढ़ी गंडक नदी गए थे। जहां स्नान के क्रम में एक भाई डूबने लगा तो दूसरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी क्रम में दोनों ही गहरे पानी में डूब गए हैं। 

दोनों डूबे हुए किशोर की पहचान मंझौल निवासी मिथलेश साह के पुत्र भोला कुमार (17), राजीव कुमार (14) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी और पुलिस को भी दी गई है। 

फिलहाल स्थानीय नाविक और गोताखोरों के द्वारा दोनों किशोर की तलाश की जा रही है। इधर दोनों भाई के डूबने की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। 

फिलहाल दोनों किशोर की तलाश नदी में नाविक और गोताखोरों के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मंझौल पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट