मैट्रिक परीक्षा में अनवारूल बना प्रखंड टॉपर, बधाई देने वालों का लगा तांता
बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। एपीएस +2 स्कूलनावकोठी के मो अनवारूल हक ने 465 अंक प्राप्त किया, वहीं बौधू सिंह+2 स्कूल पहसारा वभनगामा की चुलबुल कुमारी ने 464 अंक हासिल किया है। एपीएस + स्कूलनावकोठी की काजल कुमारी ने 461,अभय राज सहनी 457 अंक प्राप्त किया है।
अपग्रेड+ स्कूल चकमुजफ्फर के अनुराग सहनी ने 454 अंक हासिल किया वहीं एपीएस +2 स्कूल नावकोठी की राहत प्रवीण तथा बी एस +2 स्कूल पहसारा वभनगामा की प्रियंका कुमारी ने 453 अंक प्राप्त किया। अपग्रेड हाईस्कूल डफरपुर पश्चिम की मुस्कान कुमारी ने 452अंक प्राप्त किया है, वहीं हाईस्कूल पहसारा वभनगामा की साक्षी झा एवं वैष्णवी कुमारी ने 451 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अपग्रेड+2 स्कूल सैदपुर विष्णुपुर के 141 छात्रों में 58 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनमें अधिकांश छात्रों ने अस्सी फीसदी अंक प्राप्त किया है।
बौधू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा वभनगामा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अभिनव प्रिया ने बताया कि 238 बच्चों में 121 बच्चे प्रथम श्रेणी 80 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।इस विद्यालय के 90.45% बच्चों ने सफलता पायी है। अनवारूल ने प्रखंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में कामयाब रहा है। पिता मो काजिम अन्य प्रांत में दुकान चलाते हैं तो मां निकहत प्रवीण गांव हसनपुर बागर में बीड़ी मजदूर है। अनवारूल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 03 2023, 09:18