5 अप्रैल को आयोजित 56वें राज्य सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे शिक्षा निदेशक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में आयोजित 56वें राज्य सम्मेलन का उदघाटन 5 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेष डा महेन्द्र देव करेगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेष कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अरूणोदय स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।

राज्य सम्मेलन के संयोजक डा आरपी मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता की अध्यक्षता में लखनऊ मण्डल के लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली एवं उन्नाव के अध्यक्ष एवं मत्रियों के साथ सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए भोजन एवं आवास व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया गया।

आवास व्यवस्था के लिए लखनऊ क्रिष्चियन कालेज के ओएस हास्टल क्रिष्चियन इण्टर कालेज, सीएल बेयर हास्टल क्रिष्चियन कालेज, लखनऊ क्रिष्चियन फिजिकल टेªनिंग कालेज, क्वीन्स इण्टर कालेज एवं हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इण्टर कालेज में मण्डल वार व्यवस्था की गई है।

मण्डलीय समीक्षा बैठक में प्रदेषीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल के अलावा लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री महेष चन्द्र, हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र, जिलामंत्री किसान चौरसिया, रायबेरली के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र जिलामंत्री शैलेष कुमार बाजपेई, सीतापुर के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिलामंत्री संजय कुमार, लखीमपुर के जिलाध्यक्ष ष्याम मूर्ति शुक्ल, जिलामंत्री विषाल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अग्नि कांड से प्रभावित एवं पीड़ित व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है आदर्श व्यापार मंडल :संजय गुप्ता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर के हमराज कांपलेक्स ,मसूद कॉन्प्लेक्स सहित अग्निकांड से प्रभावित सभी व्यवसायिक कॉमप्लेक्सो का दौरा किया तथा अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियो से मुलाकात की तथा उन्हें ढाढ़स बधाया।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अग्नि काण्ड से प्रभावित व्यापारियों के साथ इस विपदा की घड़ी में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है उन्होंने कहा जल्दी ही व्यापारियों का एक दल उप मुख्यमंत्री ,मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मिलकर व्यापारियों की मदद की मांग करेगा ।

उन्होंने कहा अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों के सभी बैंक लोन माफ होने चाहिए तथा व्यापारियों को आर्थिक मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए तथा उन्हें पुनः व्यापार शुरू करने हेतु सरकार द्वारा क्रियाशील पूंजी की व्यवस्था में भरपूर सहयोग करना चाहिए ।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज अरोड़ा, प्रदेश सचिव अशोक बाजपेयी, प्रदेश संगठन मंत्री अजय तिवारी व्यापारी नेता अनिरुद्ध निगम,अमित अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल आदि शामिल थे।

बीबीडी थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण ,3 दिनों से पीड़ित परिवार थाने पर दे रहा है धरना


लखनऊ। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में गांव जुग्गौर की दो नाबालिगों का बीते 31मार्च को अपहरण हो गया। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर बैठ गई। पीड़ित परिवार 3 दिनों से अपनी अगुवा बच्चियों की तलाश में दर-दर भटक रहा है।

बावजूद उसके पुलिस बच्चियों के अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ित परिवार से ही अपनी बच्चियों को तलाशने की बात कर रही है। जिससे नाराज परिजन 3 दिन से थाने पर धरना दे रहे हैं।

जुग्गौर निवासी नजमुल और आसंमा ने बताया कि शुक्रवार को उनकी नाबालिक लडकियों को गांव मल्हौर निवासी समीर और फरहान अपनी बाइक से अगवा कर ले गए हैं। जुग्गौर गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों किशोरियों को दो बाइक पर ले जाते हुए दिखाई दे रहें हैं।

इसके संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस नाबालिगों को तलाशने के बजाय टालमटोल कर रही है। जबकि समीर और फरहान के घरवाले जानते हैं कि बच्चों को वे कहां ले गए हैं।

प्रदेश की हर बेटी को 'रानी लक्ष्मीबाई' बनाएगी योगी सरकार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटियों को सक्षम और सशक्त बनाने के साथ ही अब उन्हें आत्मरक्षा में भी निपुण बनाने जा रही है। सीएम योगी ने शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के साथ ही वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के मॉड्यूल का भी विमोचन किया था। इस मॉड्यूल के तहत प्रदेश के 45 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 2 लाख छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस मॉड्यूल के तहत 6 दिवसीय इस कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल दिया गया है। जिसमें उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मरक्षा के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही उन्हें विभिन्न ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से ईव टीजिंग, साइबर बुलींग, एसिड अटैक जैसी चीजों के बारे में भी अवेयर किया जाएगा। इसके अलावा खेलकूद के माध्यम से छात्राओं को शारीरिक रूप से भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।

11-14 वर्ष की छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकित छात्राओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से शक्तिशाली बनाए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम को संचालित करने जा रही है। योजना के तहत 11 से 14 वर्ष की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक रूप से संतुलित एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध सशक्त होने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालयों में तैनात शारीरिक व्यायाम शिक्षक व अनुदेशकों द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में एक घंटे की अवधि का सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में व्यायाम, योग, साफ-सफाई के साथ आत्मरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण को शामिल किया गया है। शुरुआत में शारीरिक शिक्षकों व अनुदेशकों के लिए जनपद स्तर पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

1200 प्रशिक्षकों की होगी स्पेशल ट्रेनिंग

इस मॉड्यूल के तहत 50-50 के बैच में 1200 शारीरिक शिक्षकों को एक सप्ताह तक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी अवधि प्रतिदिन 6-8 घंटे (सोमवार-शनिवार) होगी। प्राथमिक कवरेज के अंतर्गत सभी 75 जनपदों में संचालित 45000 सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6, 7 व 8 (11-14 वर्ष आयु) की छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद उन्हें मूल्यांकन व प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण में बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के आवासीय विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुसार एक प्रशिक्षक और एक सहायक 50 प्रशिक्षणार्थियों के लिए नियुक्त किए जाएंगे। परियोजना के लिए सलाहकार एजेंसी के रूप में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (डब्ल्यूसीएसओ) 1090 का सहयोग लिया गया है।

अपराधियों के हौसले होंगे पस्त

मॉड्यूल में कहा गया है कि महिलाओं, बालिकाओं के साथ छेड़खानी व हिंसा की घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए आवश्यक है कि महिलाएं व बालिकाएं भी अपनी सुरक्षा के प्रति सक्षम हों। यदि बालिकाएं आत्मरक्षा में सक्षम हो जाएं तो वे अपने साथ होने वाले अपराधों में कमी के साथ-साथ महिलाओं को कमजोर समझने वाले अपराधियों के हौसले भी पस्त कर सकती हैं। इस प्रशिक्षण के बाद असुरक्षा के कारण विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित हो सकेगी।

इस मॉड्यूल का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा में सक्षम व स्वयं के प्रति सशक्त बनाना है। साथ ही बालिकाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानूनों, प्रावधानों के बारे में समझ विकसित करना भी है। यही नहीं, बालिकाओं को सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन की सेवाओं के विषय में भी जानकारी दी जाएगी। बालिकाएं आत्मरक्षा की विधियों को सीखकर अन्य बालिकाओं को भी प्रेरित करेंगी।

मॉड्यूल तैयार करने में विशेषज्ञों ने की मदद

मॉड्यूल को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है। इसमें आत्मरक्षा प्रशिक्षक, विधिक परामर्शदाता, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, यूपी पुलिस, शिक्षा विभाग, यूपीडेस्को, यूनीसेफ एवं टेनोसिस एजेंसी के विशेषज्ञों की सलाह से तैयार किया गया है। मॉड्यूल में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक गतिविधियों, चर्चाओं, ऑडियो-वीडियो, खेलकूद, महिलाए व बालिकाओं के लिए आवश्यक कानून व हेल्पलाइन नंबर, प्रतिभागियों का मूल्यांकन एवं विभिन्न केस स्टडी को सम्मिलित करते हुए 6 दिन की विस्तृत कार्ययोजना दी गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मॉड्यूल में दर्ज इन सभी गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक शिक्षक व अनुदेशक विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को प्रशिक्षित करेंगे।

नए सत्र में छात्र-छात्राओं को टीका लगा किया स्वागत

लखनऊ। नगराम क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में 1 अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हो गया है । सत्र के पहले ही दिन विद्यालय आने वाले छात्र एवं छात्राओं को शिक्षकों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा , करोरा सहित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत कर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाया ।

पहले दिन विद्यालय में टीम अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कराया विद्यालय की सहायक अध्यापिका वंदना ने छात्राओं के मस्तक पर टीका लगाकर टॉफी और बिस्कुट देकर उनका विद्यालय में स्वागत किया। वहीं करोरा-2 प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि नीरज त्रिवेदी द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया।

ब्लाक स्तरीय निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का किया गया वितरण

लखनऊ । विकासखंड मोहनलालगंज के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बच्चों को दी जाने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।

 मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के गौरा स्थिति बेसिक विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली सरकारी किताबों का क्षेत्रीय विधायक अमरीश रावत व खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि पुस्तकों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाते हुए अपनी सफलता को प्राप्त करने का संदेश दिया ।

वही खंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा की विकासखंड के सभी विद्यालय निपुण लक्ष्य को प्राप्त करके उत्तर प्रदेश को शिक्षा में अग्रसर प्रदेश बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थिति मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी पर मुकदमा दर्ज


सम्भल। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। इसकी जानकारी भाजपाइयों को हुई तो रोष पनप गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।  

पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव संभल पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका किसी ने वीडियो बना लिया।  

शनिवार को यह वीडियो सामने आया तो भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर की। भाजपा कार्यकर्ता संभल कोतवाली पहुंचे। जहां बताया कि कांग्रेस नेता के बयान से हिंदू समुदाय के साथ ही सभी भाजपाइयों की भावनाएं आहत हुई हैं।  

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी अक्षित अग्रवाल ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो में दिए गए बयान और तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 153ए, 505(2), 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

*रालोद ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा*


लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने आज लखनऊ में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी एवं डॉ यशवीर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद मुंशीराम, पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव, त्रिलोक त्यागी को राष्ट्रीय महासचिव संगठन, तथा गिरीश कुमार चौधरी, डॉ मेराजुददीन, अकीलुर्रहमान, अब्दुल सगीर खान, केपी चौधरी व सुखबीर सिंह गठीना को भी राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।

श्री दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व विधायक ठा तेजपाल सिंह, पूर्व विधायक प्रो किरण पाल सिंह, महेंद्र प्रताप चैधरी, ओंकार सिंह, डॉ सुधाकर पाण्डेय, रमा नागर, डॉ कुलदीप उज्जवल, डॉ राजकुमार सांगवान, प्रबुद्ध कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव तथा प्रवीण कुमार सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि तेजपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह चैधरी, श्रीत सुभाष मिनोचा, श्री मनवीर सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सरोजनीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित*


लखनऊ- मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सरोजनीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये तथा वास्तविक न्याय जनता को मिले।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का हर अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात शिकायत निस्तारण रजिस्टर चेक किया, निस्तारित प्रकरणों की गहनता से जांच की और समाधान दिवस में आने वाले सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की।

उन्होने कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कार्यवाही की जाए और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये इसमंे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ मे जमीनों के पैमाइश ससमय से कराये और अगर पैमाइश न होने के कारण उसी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा हैं तो उसको तत्काल रोक जाना चाहिए।

*पारा पुलिस व क्राइम टीम ने फायरिंग मामले में वांछित को धर दबोचा*


लखनऊ- पारा पुलिस व क्राइम टीम ने जानलेवा हमला के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को शनिवार सलेमपुर पतौरा से गिरफ्तार किया। पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक बीते 8 मार्च को सलेमपुर पतौरा प्राथमिक विद्यालय के पास गांव में वर्चस्व बनाने व दिखाने के लिए रमेश गौतम उर्फ बबली गौतम, राम बक्श, आकाश गौतम, शैलेन्द्र गौतम उर्फ राजा, राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार व अन्य ने प्रभात शुक्ला व जितेंद्र यादव को जान से मारने की नियत से लगातार फायरिंग की थी। गोली प्रभात शुक्ला के पेट व जितेंद्र यादव के बायें बाजू में लगी थी।

घटना को लेकर घायल प्रभात शुक्ला के भाई प्रशांत शुक्ला ने बीते 9 मार्च को मामला दर्ज कराया था। जिस पर पारा पुलिस ने बीते 10 मार्च को आरोपित सलेमपुर पतौरा निवासी राजेन्द्र कुमार, रविंद्र कुमार व शैलेन्द्र गौतम उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। जिसपर आज पारा पुलिस व क्राइम टीम ने काकोरी रसूलपुर निवासी अमन गौतम उर्फ मन्नू गौतम को सलेमपुर पतौरा से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। साथ साथ ही बताया कि अमन गौतम वर्तमान में सलेमपुर पतौरा बबली गौतम के मकान में रहता था।घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।