*सीडीपीओ ने लगाया कोटेदारों पर आरोप, पूर्ति निरीक्षक के लिए 22 कोटेदारों के खिलाफ किया नोटिस जारी*
फर्रुखाबाद- बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेपुर संजय सचान द्वारा अनुपूरक पोषाहार 2022-23 के संदर्भ में 10 फरवरी 2022 के द्वारा पूर्ति निरीक्षक को नोटिस जारी करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोटेदारों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी के लाभार्थियों का आवंटित पोषाहार का वितरण 2 वर्षों से नहीं किया जा रहा है।राशन के दुरुपयोग की संभावना है।
सहायक परियोजना अधिकारी ने 5 अप्रैल 2022 को स्पष्टीकरण की मांग की जिसमें खंडोली,चचुपुर जटपुरा, सरहा,अमृतपुर, कोलासोता,करनपुर दत्त,निविया, तेरा अकबरपुर, महमदगज,भरखा ,नगला केवल,उजरामऊ, कनका पुर,बदनपुर आतर,अलादपुर भटौली,अंबरपुर,भरेहपुर, किराचन,हुसैनपुर हड़ई , कड़क्का, अमैयापुर शामिल है जबकि अमैयापुर कोटेदार जय देवी कठेरिया द्वारा बताया गया कि हमें आज तक आंगनवाड़ी केंद्रों का कोई राशन प्राप्त नहीं हुआ। कनकापुर का विभाग से राशन ही नहीं मिल रहा है। अमृतपुर में केवल 2 केंद्रों का राशन सुखेंद्र कोटेदार ही उठा रहे हैं। जबकि सीडीपीओ राजेपुर संजय सचान द्वारा मनगढ़ंत नोटिस जारी किया जा रहा है। दर्जनों कोटेदारों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कभी भी वितरण स्लिप नहीं दी जाती है अन्य आंगनबाड़ियों द्वारा राशन वितरण भी नहीं किया जा रहा है।
जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने सीडीपीओ को राशन वितरण स्लिप ब सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। लाभार्थियों के बयान के आधार पर लिफ्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्ति निरीक्षक ने गांव में पहुंचकर लाभार्थियों से जानकारी की। लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि पोष्टाहार (तेल दलिया दाल) तो दूसरे से तीसरे महीने में वितरित हो जाती है लेकिन चावल आंगनबाड़ियों द्वारा कभी भी नहीं दिया जाता है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता ने बताया सीडीपीओ संजय सचान द्वारा नोटिस जारी किया गया है अगर दोष सिद्ध हुआ तो।दोषी कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यदि इसमें कोई आंगनबाड़ी या संबंधित अधिकारी इसमें लिप्त पाए गए तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Apr 01 2023, 19:49