बेगूसराय के 4 छात्र मैट्रिक के टॉप-10 में शामिल, 3 छात्र बेगूसराय के स्कूल से तो एक छात्र ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय से की पढ़ाई
बेगूसराय: बिहार 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में बेगूसराय के चार छात्रों ने बिहार भर में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। जिसमें से बीपी हाई स्कूल के दो छात्र, दुर्गा हाई स्कूल के एक छात्र और जमुई के सिमुतल्ला विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जो बेगूसराय के रहने वाले वो शामिल हैं। इसमें से तीन छात्र ग्रामीण परिवेश तो एक छात्र शहर के रहने वाले हैं।
बीपी हाई स्कूल के छात्र सुकेश कुमार और दुर्गा हाई स्कूल के छात्र 481 अंक लाकर संयुक्त रूप से पांचवा टॉपर बने। जबकि बीपी स्कूल के ही छात्र राजा बाबू 476 अंक लाकर दशवा टॉपर वन हैं। सिमुतुल्ला विद्यालय में पढ़ने वाले शुभम ने 483 अंक लाकर राज्य भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि कई सालों के बाद बेगूसराय के कई छात्रों ने टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई है।
प्रशासनिक सेवा में जाना है लक्ष्य
बीपी हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सुकेश के पिता रणविजय कुमार सरकारी शिक्षक हैं। इनका घर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के छोटी केवाल गांव में है। 5 वां रैंक आने पर घर सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सुकेश ने बताया कि सेल्फ स्टडी के कारण यह मुकाम हासिल हुआ है। आगे प्रशासनिक सेवा में जाना है इनका लक्ष्य। वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई साइंस विषय लेकर करना चाहते हैं।
किसान का पुत्र हैं पांचवें टॉपर नानीगाव में रहकर की पढ़ाई , यूपीएससी करना चाहता है
चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोरजाना निवासी किसान दिनेश सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार अपने नानीगाव मे रहकर पढ़ाई की। दुर्गा हाई स्कूल मेघौल में उनकी पढ़ाई हुई। उनकी मां कुमकुम देवी अशाबहु है। वह बड़ा होकर यूपीएससी कम्पीट करना चाहता है।
एसकमाल प्रखंड के डीहा निवासी किसान पीयूष कुमार के पुत्र शुभम कुमार ने राज्य भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। शुभम सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई का छात्र है। वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। वह मेडिकल की तैयारी करने कोटा जा रहे हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय माता और पिता को दे रहे हैं। सिमुत्तुला के गुरुजनों को भी श्रेय दे रहे हैं। टॉपर सूची जारी करने से पहले उनका पटना में 2 दिन इंटरव्यू लिया गया जहां सिलेबस से क्वेश्चन पूछा गया और इंटरव्यू में लिखवाया गया ।
वह आज शाम पटना से कोटा की ट्रेन पकड़ेंगे बेगूसराय स्टेशन पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि दिसंबर में ही उन्होंने एलएन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जहां वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए अब जा रहे हैं उनको पढ़ाई के अलावा क्रिकेट में मन लगता है उनके फेवरेट क्रिकेटर शिखर धवन हैं। सिमुतलला आवासीय विद्यालय में 2018 में चयन हुआ था ।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 01 2023, 19:35