गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज में नामांकन की शुरु हुई प्रक्रिया, 29 मार्च है फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
बेगूसराय : रेल मुख्यालय के आदेश से जिले के गढ़हार रेलवे इंटर कॉलेज में वर्ष 2023 -24 शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए विद्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद जहां एक ओर वैसे अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चों के नामांकन के लिए इस वर्ष स्कूल का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिया था, उन्हें फिर से अपने बच्चे के विद्यालय में नामांकन होने एवं पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद जगी है।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के संचालन के लिए लगातार संघर्ष कर रहे क्षेत्र के लोगों में भी आशा जगी है। इसके साथ में छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अभिभावक से फॉर्म कलेक्ट किए जाने के मुख्यालय के निर्देश के बाद विद्यालय के कर्मियों में भी खुशी की लहर है।
कल 12:00 दिन तक अभिभावक जमा करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
मुख्यालय ने वैसे तमाम अभिभावकों से बच्चों के नाम रखने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा लेने का निर्देश विद्यालय को जारी किया है,जो विद्यालय से फरवरी माह में ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले रखा है। इन तमाम अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन के लिए लिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर कर विद्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप संबंधित कागजात के साथ बुधवार की दोपहर 12:00 बजे तक जमा करना होगा।
रेलवे ने विद्यालय में गैर रेलकर्मी के बच्चों के नामांकन पर लगा दी थी रोक
दरअसल गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज को रेल प्रशासन द्वारा बंद किए जाने एवं आरपीएसएफ को सौंपे जाने के रेल प्रशासन के निर्णय के बाद इसे पुनः शुरू करवाने के लिए ना सिर्फ स्थानीय लोगों एवं रेलवे के यूनियन के पदाधिकारियों ने लगातार संघर्ष किया। इस मुहिम को दैनिक भास्कर ने शुरू से ही गंभीरता से लिया था। जिसके बाद प्रशासन ने जनवरी 2023 से विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति तो दी थी।
लेकिन फरवरी से नामांकन के लिए तकरीबन 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म बेचे जाने एवं 1 मार्च से तकरीबन 50 छात्र-छात्राओं का नामांकन विद्यालय में ले लिए जाने के बाद रेल मुख्यालय ने विद्यालय में गैर रेलकर्मी के बच्चों के नामांकन पर 5 मार्च से रोक लगा दी थी। जिसके बाद उहापोह की स्थिति बन गई थी।
बेगूसराय के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने इसको लेकर ना सिर्फ रेल मंत्री से मुलाकात की। बल्कि गैर रेलकर्मी के बच्चों का भी विद्यालय में नामांकन शुरू किए जाने को लेकर रेल मंत्री को पत्र भी सौंपा था। जिसके बाद रेल मंत्री ने विद्यालय में नामांकन शुरू करवाए जाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने का श्री सिन्हा को आश्वासन दिया था।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य
जारी निर्देश के अनुसार अभिभावक अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के दौरान उसके साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं वर्तमान समय में लिए गए बच्चे की पासपोर्ट साइज तस्वीर संलग्न करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जांच एवं नामांकन के लिए स्वीकृति मिलने के बाद पहली कक्षा को छोड़कर अन्य वर्गों में नामांकन के लिए जिस विद्यालय में पूर्व से बच्चे पढ़ रहे विद्यालय का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, जरूरी हो तो जाति व विकलांगता प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात के साथ मुख्यालय द्वारा नामांकन के लिए निर्धारित की गई राशि को जमा करना होगा
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 01 2023, 18:48