*धर्मवीर प्रजापति ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट, कारागार मंत्री ने जेलों में निर्मित उत्पाद की भेंट*


लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शनिवार को राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुलाकात के दौरान अलीगढ़ जिला जेल में बंदियों द्वारा निर्मित लकड़ी का शिवलिंग,बांसुरी, ओम की आकृति, मथुरा जिला जेल में निर्मित साड़ियां, भगवान कृष्ण की पोशाक, इसी प्रकार लखनऊ जिला जेल में निर्मित दीवाल पर बंदियों द्वारा उकेरी गयी कलाकृति, गाजियाबाद जिला जेल में निर्मित कृष्ण भगवान की फोटो इत्यादि भेंट की। साथ ही विभिन्न जेलों में निर्मित उत्पादों की जानकारी भी दी।

कारागार मंत्री ने मुलाकात के दौरान 1 वर्ष के कार्यकाल में 50 से अधिक जेलों में बंदियों से किए गए संवाद का व्यक्तिगत अनुभव भी राष्ट्रपति से साझा किया। इस दौरान उन्होंने जेलों में सुधार संबंधी अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं राष्ट्रपति के विचारों, अनुभवों को गंभीरतापूर्वक सुना। कारागार मंत्री ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में अंग्रेजों के समय से चले आ रहे जेल मैनुअल में बदलाव सहित बहुत सारे अन्य सुधार एवं कार्य किए गए हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्षाबंधन, करवा चौथ, भैया-दूज का त्यौहार मनाया। जेल मैनुअल की व्यवस्था अनुसार उन्हें सुविधाएं भी मुहैया कराई गयी। जेलों में बंदियों को कौशल विकास से जोड़कर हुनरमंद बनाया जा रहा है एवं उनके निर्मित उत्पादों को ओडीओपी से भी जोड़ा जा रहा है ,जिससे कि बंदी आत्मनिर्भर बनें,और जेल से निकलकर स्वरोजगार खुद को जोड़ सकें।

कारागार मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में कारागार और होमगार्ड विभाग में लगातार सुधार हो रहा है और सच्चे मायनों में उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है।

*बेमौसम बरसात ने बढ़ायी किसानों की परेशानी, सीएम योगी ने हालात की समीक्षा के बाद कहा- अन्नदाताओं का हित सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता*


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में बीते दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि से उपजी स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसानों का हित सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। मार्च में प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसान और कृषि उपज पर दुष्प्रभाव पड़ा है। बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के 9 जनपदों में ओलावृष्टि की सूचना है। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति अगले दो-तीन दिन और रहने की संभावना है। इसके लिए सभी आवश्यक सतर्कता प्रबंध किए जाएं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा असमय बरसात, ओलावृष्टि के कारण जिस भी किसान की फसल प्रभावित हो, उसका आंकलन कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने में देर न हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मौसम पूर्वानुमान के बारे में किसानों को समय से जानकारी उपलब्ध कराई जाए। मौसम विज्ञानियों की चेतावनियों के बारे में सुदूर गांव तक किसान को टीवी, अखबार व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएं। यह पूर्वानुमान 24-48 घंटे का हो। ऐसी स्थिति में जबकि लोग अलर्ट होंगे तो क्षति भी कम होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण यदि किसी भी प्रदेशवासी की दुःखद मृत्यु होती है, मानव-वन्य जीव संघर्ष से कोई घायल होता है तो बिना विलंब किए, तत्काल पीड़ित परिवार से संपर्क किया जाए। राहत आयुक्त स्तर से आपदा राहत कोष में पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरसात, तेज हवा, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक कारणों से गेहूं आदि की फसल खराब हो सकती है। जो फसल पैदा हो रही है, उसकी गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका है। ऐसी फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत खरीद की जानी चाहिए। इसके लिए आवश्यकतानुसार नियम शिथिल किए जाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की फसल के संभावित नुकसान के कारण इस वर्ष भूसे की कमी हो सकती है। ऐसे में पशुपालन विभाग द्वारा समय से गोवंश चारे की व्यवस्था कर ली जाए।

बच्चों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए

सरोजनीनगर/ लखनऊ। शुक्रवार को  प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में बच्चों को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर हरिहर सिंह चौहान वरिष्ठ नागरिक व समाज सेवक , विशिष्ट अतिथि के तौर पर आशीष सिंह समाज सेवक व पत्रकार उपस्थित रहे।

कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को विशेष पुरुष्कार दिए गए बच्चों ने गीत व कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। हरिहर सिंह चौहान ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के प्रति जागरूक किया और कहा की पढ़ाई से ही बच्चें का भविष्य निर्धारित किया जाता है। आशीष सिंह ने बच्चों को तोहफे देकर बधाई दी और माता पिता और गुरुजनों का आदर करने की सीख दी।

छोटी छोटी कहानियां बनाकर लिखने की आदत डालने को कहा।शिक्षिका रीना त्रिपाठी ने बताया कि पुरुस्कार से बच्चें काफी उत्साहित हुए। सभी अभिभावक बच्चों के अगले कक्षा मे प्रवेश से काफी प्रसन्न नजर आए। सभी गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को शिष्टाचार अनुशासन का पालन करने और जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प कराया। कार्यक्रम मे आभा शुक्ला, नसीम सेहर, सरिता यादव, राजा, अनिकेत उपस्थित रहें।

बारिश से किसानों की खेतों में बर्बाद हो रही फसल

सरोजनीनगर /लखनऊ। शुक्रवार को एक बार सुबह होते ही फिर घनघोर काले बादल छा गए और बारिश होने लगी। चमक धमक के साथ हुई बारिश ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा दिया जिसको लेकर ग्रामीण किसान चिंता में डूब गए।

आधी रात के बाद मौसम खराब होने लगा था। रात लगभग दो बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई उसके बाद फिर बूंदे बंद हो गई। बारिश नहीं हुई लेकिन शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे एकदम से घनघोर बादल छा गए दिन में अंधेरा हो गया और तेज से आसमानी बिजली कड़कने लगी।आसमानी बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चली और बारिश होने लगी। बारिश होने के साथ ही ग्रामीण किसानों के दिलों में दर्द बढ़ गया क्योंकि खेतों में किसानों ने गेहूं की फसल की कटाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

जिन किसानों ने गेहूं की कटाई की थी गेहूं की फसल अभी खेत में ही पड़ी हुई है जो बारिश होने से सड जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जो फसल खेतों में खड़ी है उसको अधिक नुकसान नहीं होगा लेकिन जिस तरीके से मौसम विभाग ने चेतावनी दी‌ है दो अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा बारिश के साथ ओले भी पढ़ सकते हैं इसको लेकर किसानों के अंदर बुरी तरीके से चिंता बनी हुई है।

शुक्रवार की सुबह बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी , वही‌ शुक्रवार की शाम होते-हते लगभग 5:30 बजे एक बार फिर मौसम खराब हुआ और बूंदाबांदी होने लगी शाम 5:30 बजे शुरू हुई हल्की हल्की बारिश तेज बारिश में तब्दील हो गई और लगभग आधे घंटे तक बारिश होने से किसानों की फसलों को करारा झटका लग गया।

बादल पूरी तरीके से काली घटा में छा गए। अगर इसी तरीके से मौसम खराब होता रह और बारिश होती रही तो किसानों के घर सरसों चना मटर गेहूं सहित अन्य फसलें सही तरीके से घरों के अंदर पहुंच पाना नामुमकिन सा ही लग रहा है।

परियोजना निदेशक ने ग्राम चौपाल का किया औचक निरीक्षण

सरोजनीनगर /लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र की जैतीखेड़ा व नूरनगर-भदरसा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी ने जैतीखेड़ा पहुंचकर ग्राम चौपाल का औचक निरीक्षण किया। इससे चौपाल के दौरान किसानों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने कृषि विभाग के प्रावधिक सहायक पवन कुमार को जमकर फटकार लगाई।

शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जैतीखेड़ा एवं नूरनगर-भदरसा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह की अध्यक्षता किया गया। चौपाल के दौरान ही परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी ने चौपाल का औचक निरीक्षण किया।

इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने श्री त्रिपाठी ने विकास कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आवास, मिशन अंत्योदय, आयुष्मान कार्ड (स्वास्थ कार्ड) की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम सचिव को हर वार्ड में बैठक कर छुटे हुए पात्र लोगो के कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

इसी बीच कुछ किसानों ने कृषि विभाग के प्रावधिक सहायक पवन कुमार की शिकायत की। कार्यक्रम के दौरान ही खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने उनके कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पवन कुमार को अपने कार्यों में लापरवाही करने के लिए कड़ी फटकार लगाई।

कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा शुक्ला ने प्रथम दस छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

चौपाल में ग्राम प्रधान शिवकुमारी अम्बेडकर, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) त्रिभुवन राय, सहायक विकास अधिकारी (ग्राम विकास) दीपक चौधरी एवं सचिव अमित सिंह मौजूद रहे।

नाबालिक के साथ छेड़छाड़ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा थाने की पुलिस ने नाबालिक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

बंथरा थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को समय करीब 8:20 पर बंथरा सिकंदरपुर के रहने वाले दीपांशु राजपूत पुत्र राम सिंह उर्फ सिंघा को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपी ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर गाली गलौज और मारपीट की गई थी।जिसके खिलाफ थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई, 16 वाहन बंद तथा 58 वाहनों का हुआ चालान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देशों के पश्चात उपपरिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद के नेतृत्व में जनपद लखनऊ के विभिन्न मार्गों पर ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध सघन प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी। कार्रवाई में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लखनऊ संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रवर्तन अरविन्द राजन राय, सीडीओ कुमारी अनीता, योगेन्द्र यादव व आभा त्रिपाठी उपस्थित रहे। 

यह जानकारी देते हुए अपर परिवहन आयुक्त एवं उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अचानक की गयी इस कार्रवाई में 01 वाहन बन्द किया गया, 03 वाहनों का चालान किया गया एवं परमिट शर्तों के विरूद्ध कार्रवाई में 08 वाहनों को बंद तथा 15 वाहनों का चालन किया गया। कर बकाये के अभियोग में 07 वाहन बंद, 21 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य अभियोगों में 03 वाहन बंद, 19 वाहनों का चालान किया गया। 

इस प्रकार कुल 16 वाहन बंद किये गये तथा 58 वाहनों का चालान किया गया। निर्मल प्रसाद ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन की कार्रवाई लखनऊ परिक्षेत्र के अन्य जनपदों में भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग एवं अनाधिकृत संचालन के खिलाफ प्रवर्तन की यह कार्रवाई की जाती रहेगी। 

साथ ही औचक निरीक्षण एवं जांच की कार्रवाई भी प्रवर्तन टीम करती रहेगी, जिससे कि उक्त कार्रवाईयों पर समुचित अंकुश लगाया जा सके।

स्व वित्त पोषित विद्यालय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उप मुख्यमंत्री ने की शिरकत


लखनऊ। स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन उप्र द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।ये आयोजन राजधानी के पारा स्थित नीजी होटल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं फिक्की के उप्र चेयरमैन नीरज सिंह के स्वागत समाहरोह से हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व सचिव लालमणि यादव ने मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित मंचासीन समस्त अतिथियों को अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया समारोह में संस्था के आमंत्रण पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भी हाजिरी दर्ज कराई।मां सरस्वती के समक्ष उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व फिक्की के चैयरमैन नीरज ने दीप प्रज्वलित किया।

संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री से षैक्षणिक सत्र के अंतर्गत निजी विद्यालयों के सामने आने वाली मुश्किलों और विद्यालय संचालन में प्रसाशनिक सहयोग से संबंधित कई मुद्दे साझा किये गए।उपमुख्यमंत्री नें विद्यालय प्रबंधकों की समस्याओं को निकट भविष्य में निवारित करवाने का आश्वासन दिया।आयोजन के अंत में देशभक्ति के सदाबहार गीतों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ फूलों की होली भी खेली गई।

समाज कल्याण मंत्री द्वारा क्षेत्रीय कर्मचारियों को किया लैपटॉप वितरण

लखनऊ। राज्य मंत्री, (स्व. प्र.) समाज कल्याण, उप्र असीम अरुण ने कहा कि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को संसाधन युक्त किया जा रहा है, जिससे तकनीकी का प्रयोग कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके, एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से आच्छादित किया जा सके। समाज कल्याण मंत्री, असीम अरुण ने शुक्रवार को अयोध्या में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान जनपद अयोध्या के विभागीय क्षेत्रीय कर्मचारियों एडीओ, वीडीओ एवं सुपरवाइजर को लैपटॉप वितरित किए गए। 

विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्रीय कर्मचारियों को लैपटॉप, प्रिंटर,अलमीरा, फर्नीचर, एवं आवश्यक स्टेशनरी प्रदान की गई है। वर्तमान में विभाग की ऑनलाइन संचालित योजनाओं का नियमित अनुश्रवण, क्रियान्वयन, आवेदन का त्वरित निस्तारण एवं सत्यापन किए जाने हेतु आवश्यक संसाधन लैपटॉप इत्यादि उपलब्ध होने से पात्र व्यक्तियों को समय से लाभ मिल पाएगा एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे भी योजना का लाभ प्रदान किए जाने में आसानी होगी।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उप्र के तहत राज्य स्तर पर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू

 

लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वितीय चरण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 25,145 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत शामिल 43242 राजस्व गांवों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) प्रथम चरण मंें प्राप्त उपलब्धियों को निरन्तर बनाये रखने के साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की गतिविधियां चलाई जानी है। इस उद्देश्य से ग्राम प्रधान, खण्ड प्रेरक एवं पंचायत सहायक आदि ऐसे लगभग 83,000 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जो वास्तविक रूप से गांवों में काम करेंगें। इन 83,000 लोगों का प्रशिक्षण लखनऊ स्थित प्रिट कार्यालय के अतिरिक्त 20 डीपीआरसी पर कराया जाना प्रस्तावित है।

इन 21 केन्द्रों पर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं प्रेरकों आदि को प्रशिक्षण देने के लिए हर केन्द्र पर 06 मास्टर ट्रेनर तैनात किये गये हैं। इस प्रयोजन से कुल 126 मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ में 31 मार्च, 2023 एवं 01 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ आज कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, मनोज कुमार सिंह, द्वारा किया गया।

कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज द्वारा प्रशिक्षकों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उद्देश्यों एवं तकनीकी पहलुओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से पूर्ण मनोयोग से सीखकर मण्डल के डीपीआरसी के माध्यम से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रधानगणों, पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों आदि का प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही साथ ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल ग्राम हेतु लक्षित ग्रामों की कार्ययोजना तैयार करने के लिए टीम बनाये जाने हेतु भी अवगत कराया गया।

   

 कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से लगभग सात गुना से अधिक ओडीएफ प्लस मॉडल हेतु ग्राम लक्षित है। इन ग्रामों में मुख्यतः ठोस अपशिष्ट का प्रबन्धन, तरल अपशिष्टि का प्रबन्धन, प्लास्टिक वेस्ट का प्रबन्धन, फीकल स्लज का प्रबन्धन, गोवर्धन परियोजना के अन्तर्गत बायो गैस यूनिट का निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण जैसी गतिविधयां संचालित की जानी हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को रणनीति बनाकर कार्य करना होगा, जिससे कि समय अन्तर्गत लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने डीपीआरसी के माध्यम से सम्बन्धित प्रधानगणों, पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों आदि का प्रशिक्षण अविलम्ब कराये जाने के निर्देश भी दिये।

   इस अवसर पर प्रमोद कुमार उपाध्याय, मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वारा कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, उप्र शासन का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण कार्य में पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्रक्रिया सम्पन्न कराने का अनुरोध किया।नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा), उप्र एसएन सिंह एवं निदेशक, आईडीसी अखिलेश गौतम द्वारा भी अपने विचार रखते हुए कार्य की व्यापकता एवं मास्टर ट्रेनर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकुमार अपर निदेशक(प्रशा), श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक (प्रिट) एवं समस्त स्टेट कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा) उपस्थित रहे।