Westmedinipur

Mar 31 2023, 16:20

ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत


खड़गपुर : दांतन और नेकुड़सनी रेलवे स्टेशन के बीच साखारी बाजार इलाके में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी।मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है.इलाके के लोगों शव को पटरी से कुछ दूरी पर सीमेंट के खम्भे के सामने गिरा हुआ देखा।सीमेंट का खम्भा भी टूटा हुआ था।

घटना की जानकारी रेल राजकीय पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 30 2023, 19:24

खड़गपुर मंडल के दो टिकट चेकिंग स्टाफ ने एक करोड़ रुपये जुर्माना संग्रह करने का लैंडमार्क हासिल किया,दोनो को सम्मानित किया गया


खड़गपुर : खड़गपुर मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान टिकट जांच और कमाई के क्षेत्रों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। यह पहली बार है कि इस मंडल के टिकट जांच कर्मचारियों ने किसी वित्तीय वर्ष में अनियमित यात्रा करने पर व्यक्तिगत रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की उपलब्धि हासिल की है। 29.03.2023 तक, इस मंडल के दो टिकट चेकिंग स्टाफ ने पहले ही एक करोड़ रुपये जुर्माना संग्रह का उल्लेखनीय लैंडमार्क हासिल कर लिया।खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम एम.एस. हाशमी ने गुरुवार को दोनो टिकट चेकिंग स्टाफ पिंटू दास और बिप्लब चक्रवर्ती दोनों को उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने टिकट चेकिंग अर्निंग सेगमेंट में मंडल के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और टिकट चेकिंग स्टाफ को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।गौरतलब है कि संतरागाछी दस्ते के पिंटू दास/STCS ने, 26 मार्च 23 को चालू वित्त वर्ष के दौरान टिकट जांच के माध्यम से एक करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह की व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की थी। वित्तीय वर्ष के दौरान 26 मार्च, 2023 तक पिंटू दास ने 304 कार्य दिवस में 11861 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा के प्रकरण दर्ज कर रू 1,00,22,270/-की जुर्माना राशि वसूल की।वही 29.03.2023 को मेचदा टिकट चेकिंग स्क्वाड के सीटीआई बिप्लब चक्रवर्ती ने इस वित्तीय वर्ष में एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूलने की अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है।

बिप्लब चक्रवर्ती ने 297 कार्य दिवस में 10932 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा के प्रकरण दर्ज कर रू 1,00,04,335/- की राशि वसूली थी।पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आंकड़ों की तुलना में इस वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग 421% की वृद्धि दर्ज करके डिवीजन ने टिकट चेकिंग सेगमेंट में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।

खड़गपुर डिवीजन केसीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष भर सघन और सुनियोजित टिकट चेकिंग गतिविधियों, टिकट चेकिंग स्टाफ और सभी संबंधित अधिकारियों के प्रयासों के कारण मंडल के प्रदर्शन में कई गुना वृद्धि हुई है।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में, डिवीजन टिकट चेकिंग सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Westmedinipur

Mar 30 2023, 19:19

पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मना रामनवमी


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया रामनवमी।रामनवमी के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर मेदिनीपुर चन्द्रकोना बेलदा ,दांतन ,केशियारी,घाटाल सहित कइ इलाके और झाड़ग्राम जिले लोधाशुली,गिधनी,बेलपहाड़ी ,शिलदा ,बिनपुर, मानिकपाड़ा सहित कइ इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये।रामनवमी के अवसर दोनों जिले के विभिन्न इलाकों में मौजूद राम मंदिर ,बजरंग और हनुमान मंदिर में विषेश पूजा -अर्चना की गयी.मंदिरों में भक्तों को भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिये कतार में खडे देखा गया।

वही रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा ,जुलूस और अखाड़ा निकालने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पहले ही गाइड लाइन जारी कर दिया था।रामनवमी के अवसर पर गाइड लाइन के पालन को लेकर पुलिस का रवैया काफी सख्त देखा गया।वही खड़गपुर शहर के झोली सहित कइ इलाके से अखाड़ा निकाला गया।समाचार लिखे जाने तक पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्णढंग से मना।वही शहर के विभिन्न इलाकों और चौराहे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी।

Westmedinipur

Mar 30 2023, 17:58

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलपहाड़ी थाना के तालपुकुरिया इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।पुलिस ने उसका शव पेड़ से फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम लख्खीराम किस्कू (52)है।इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को पेड़ से लटकते हुये देखा।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी।हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रोग से ग्रस्त था।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 30 2023, 17:22

जहर खाने से वृद्ध की मौत


खड़गपुर : गोपीबल्लभपुर थाना के गाडरोशोल इलाके में जहर खाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम प्राण हांसदा (71)है।वह अपने कमरे में बेहोशी की अवस्था में पाया गया।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी।चिकित्सक का कहना है कि जहर खाने से प्राण की मौत हुइ है।समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 30 2023, 17:13

घाटाल में वज्रपात के चपेट में आने से दो लोगों की मौत


खड़गपुर : घाटाल महकमा अंतर्गत दो अलग -अलग इलाकों में वज्रपात (ठनका)के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम घटना चन्द्रकोना थाना के रानीमाधवपुर गांव में घटी।मृतक का नाम सुकुमार राना (53)है।खेत में काम करने के दौरान इलाके मे जोरदार वज्रपात हुआ।सुकुमार वज्रपात के चपेट में आकर खेत मे गिर पडा़।उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

दूसरी घटना घाटाल थाना के श्यामचक इलाके में घटी।मृतक का नाम मनोतोष घाटी (52)है।वह मवेशियों को मैदान से लेकर अपने घर की ओर लौट रहा था।इलाके में जोरदार वज्रपात होने से वह वज्रपात के चपेट में आ गया।घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी।दोनों घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 29 2023, 19:42

डकैती से पहले दो डकैत गिरफ्तार ,अन्य फरार


खड़गपुर . झाड़ग्राम थाना अंतर्गत जामदा इलाके के जामदा फुटबॉल मैदान से पुलिस ने डकैती से पहले दो डकैत को गिरफ्तार किया,जबकि अन्य डकैत फरार होने में कामयाब हो गये।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम सुमन हलदार और शैवाल दास है।सुमन झाड़ग्राम शहर के गाईघाटा और शैवाल झाड़ग्राम शहर के उत्तर बामदा इलाके का निवासी है।

गौरतलब है कि पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि जामदा फुटबॉल मैदान में डकैतों का दल एकत्रित होकर डकैती करने की योजना बना रहे है।सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी।इलाके में अभियान चलाया।पुलिस ने दो डकैत को गिरफ्तार किया,जबकि अन्य  डकैत फरार होने में कामयाब हो गये।पुलिस घटना की जांच करते हुये गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते हुये फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Westmedinipur

Mar 29 2023, 19:38

खेत में काम करने के दौरान सर्पदंश से व्यक्ति की मौत


खड़गपुर .नारायणगढ थाना अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में खेत में काम करने के दौरान सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम परितोष खाटुवां (47)है।गौरतलब है कि परितोष खेत में काम कर रहा था,इस दौरान उसे एक विषैले सांप ने डंस दिया।उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।

Westmedinipur

Mar 29 2023, 19:35

रेल लाइन के किनारे नाला से अज्ञात वृद्धा का शव बरामद


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के कमियाचौक इलाके में रेल लाइन के निकट एक नाला से पुलिस ने एक अज्ञात वृद्धा का शव बरामद किया।मृतक की उम्र लगभग 62 वर्ष है।गौरतलब है कि इलाके के लोगों ने सर्व शव को रेल पटरी के निकट नाले में गिरा हुआ देखा।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।समाचार लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त नही हो पायी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Mar 29 2023, 19:32

जंगल में हाथी के हमले से मवेशी जख्मी


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सालबनी के सुखनाखाली जंगल में हाथियों के हमले से एक मवेशी जख्मी हो गया।गौरतलब है कि सुखनाखाली जंगल में हाथियों का दल मौजूद है।जंगल में चर रहे मवेशी के सामने अचानक एक हाथी आ गया।हाथी ने मवेशी पर हमला कर दिया.जिससे मवेशी बुरी तरह से जख्मी हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने मवेशी को पशु चिकित्सालय पहुंचाया।जंगल में हाथियों का दल मौजूद होने से ग्रामीणों में काफी दहशत है।वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया और सतर्क रहने की सलाह दी।वन विभाग का कहना है जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ा जायेगा।