हैवानियत की हद : बेटी को एक साल से बना रहा था हवश का शिकार, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार


बेगूसराय : जिले से एक हैवानियत की सारी हदों को पार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हवश के नशे में एक पिता अपनी ही सौतेली बेटी के साथ पिछले एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था। इस दौरान उसने कई बार उसके साथ रेप किया, लेकिन नाबालिग डर के मारे किसी को बताती नहीं थी। घटना तेघड़ा नगर परिषद के एक वार्ड की है। 

वहीं पीड़िता के शोर शराबे पर ग्रामीण जुटे और पिता को पकड़ कर तेघड़ा थाने को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

नानी गांव में रहती थी पीड़िता

पीड़िता अपने नानी गांव में रहती थी। इस घटना के वक्त पीड़ित लड़की के मां और नानी खेत में मजदूरी करने गई थी। घर में अकेला पाकर कुकर्मी पिता ने घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी मिलने पर मां दियारा से घर आई ।

पिछले एक साल से परेशान कर रहा था आरोपी

बताया जा रहा है आरोपी की पीड़िता की माँ के साथ यह चौथी शादी हुई। इससे पहले उसे तीन शादी से कोई संतान नहीं हुआ था। दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी। पीड़िता की मां की यह तीसरी शादी थी। पहले पति से उसे एक लड़की और एक लड़का था। आरोपी से शादी के बाद एक लड़का हुआ है। पीड़िता ने ऑफ कैमरा बताया कि विगत एक साल से सौतेला पिता परेशान कर रहा था और कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। डर के कारण वह किसी को नहीं बता रही थी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की को बयान के लिए बेगूसराय न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। इधर महिला थाना की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाइक की ठोकर से घायल हुए सीपीआई नेता, इलाज के लिए परिजन ले गए बेगूसराय


बेगूसराय : सीपीआई नेता व दुनही पंचायत के वार्ड दो निवासी नवल किशोर सिंह बुधवार को बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है। 

बताया गया है कि बाइक चालक व बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई है। वहीं सीपीआई नेता का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वे गढ़पुरा जाने के लिए घर से पैदल ही रक्सी चौक पर आ रहे थे। रक्सी चौक से पहले दास मोहल्ला समीप पीछे से आ रही बाइक जोर से ठोकर मार दिया। जिसमें उनका दोनों पैर टूट गया। 

स्थानीय लोग तुरंत इसकी सूचना परिवार वालों को दी तथा इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लीची बगान और बांसवाड़ी में छुपाकर रखा था शराब, पुलिस ने खोज निकाला


बेगूसराय : जिले की खोदावंदपुर पुलिस के द्वारा फ़फौत गांव में छापेमरी कर 80 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फ़फौत गांव निवासी तारकेश्वर महतो के पुत्र प्रमोद कुमार अपने ग्रामीण पवन महतो के साथ मिलकर विदेशी शराब का अवैध कारोबार करते है।

मामले की सत्यापन के लिए तत्क्षण प्रशिक्षु एसएई सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर खोजबीन की। जांच के दौरान पवन महतो घर के पीछे बांसबारी से एक बैग में तथा लीची बगान से एक बोरी में छिपकर रखा गया शराब बरामद किया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रामनवमी को लेकर पुलिस ने वीरपुर में किया फ्लैग मार्च, दिए निर्देश


बेगूसराय : आगामी रामनवमी व दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर सोमवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में सदर अनुमंडल के कई थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलते हुए वीरपुर बाजार, मुजफरा, सिकरहुला, सहुरी, मैदाबभनगामा, बखतपुर समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर बरौनी के तरफ निकल गयी। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व सद्भाव के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की। 

इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने कहा कि रामनवमी व दुर्गापूजा में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने कहा कि उक्त त्योहार के दौरान अफवाहों से बचें और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। 

माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती, फुलवरिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार, नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष अमितकांत, सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार, गढ़हरा ओपी अध्यक्ष प्रतोष कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, सड़क जाम

बेगूसराय : जिले में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। सड़क जाम भी कर दिया। 

हंगामा और जाम की सूचना पर मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक स्थित बुधवार की अलसुबह की है।

मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी स्व नाथों राम के पुत्र लालबाबू राम (32) के रूप में की गई। लालबाबू राम को मंगलवार की सुबह शहर के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू कुमार के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां परिजनों का आरोप है कि भर्ती कराने के बाद डॉक्टर करीब 5 घंटे बाद एक बार देखने पहुंचे और भर्ती के दौरान कंपाउंडर के द्वारा ही मरीज को दवा दी गई।

मंगलवार की देर रात मरीज की तबीयत बिगड़ने पर फिर शिकायत की गई तो कंपाउंडर ने कहा डॉक्टर ऑनलाइन ही देखते हैं। बताया कि मरीज की स्थिति ठीक है। पर सुबह होते ही मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने करीब 20 घंटे में मात्र एक बार ही मरीज को देखा। मरीज को पोटेशियम की कमी जांच में बताई गई। इस मामूली बीमारी में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हो गई।

परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने सही से इलाज नहीं किया और कंपाउंडर के भरोसे दवा दी गई जिस वजह से मरीज की मौत हुई। वहीं, इस मामले में डॉक्टर का पक्ष जानने की कोशिश की गई है। पर समाचार लिखे जाने तक उन्होंने कुछ नहीं बताया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*राजेंद्र सेतु के बराबर में बने रहे पुल में 3 स्पैन चढ़ाने के साथ 273 मीटर का काम हुआ पूरा, सालभर के अंदर डबल ट्रैक रेल पुल निर्माण पूरा होने की

बेगूसराय : जिले में गंगा नदी पर बने राजेंद्र पुल के समांतर डबल लाइन रेल पुल बन रहा है। इसकी लागत करीब 1500 करोड़ की होगी। साल 2023 में पुल निर्माण कर लेने का लक्ष्य है। इसके लिए काफी तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। इस रेल पुल के बनने के बाद उत्तर और दक्षिण बिहार की रेल कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

बता दें कि राजेंद्र सेतु रेल सह सड़क पुल पर सिंगल ट्रैक है, जबकि इस पुल पर डबल ट्रैक बिछाई जाएगी। डबल ट्रैक बिछाए जाने का काम पुल बनने के बाद किया जाएगा। इस साल जुलाई माह तक ब्रिज का काम पूरा करने का टारगेट है। पर काम की रफ्तार को देखकर अभी इसमें एक साल और काम चलने की उम्मीद है।

चढ़ा दिया गया है तीन स्पैन

मौके पर काम कर रहे अभियंताओं ने बताया कि रेल पुल का लेंथ 1.8 किमी का है। पहला स्पैन 30 मीटर का है जबकि अन्य 121 मीटर का है। तीन चढ़ा दिया गया है। चौथे का काम अभी जारी है। इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी को इस काम का टेंडर मिला है। रेल पुल के 273 मीटर का काम हो गया है। टोटल 17 पिलर का काम होना है। इसमें से 5 पिलर पर काम हो गया है। छठा का काम चल रहा है। सुबह के 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक यहां युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।

रेलयात्रियों के समय की होगी बचत

इस पुल के बनने के बाद पूर्वोत्तर भारत का देश के अन्य हिस्सों से रेल संपर्क सुदृढ़ हो जाएगा। भारतीय सेना के जवानों को भी पूरी तैयारी के साथ तेज गति से चीन की सीमा पर पहुंचने में आसानी होगी। फिलहाल राजेंद्र सेतु का रेल मार्ग सिंगल ट्रैक है। इस कारण पासिंग में ट्रेन को खड़ा करना पड़ता है। इससे यात्रियों एवं रेलवे को बेवजह समय गंवाना पड़ता है। इस पुल के बनने के बाद ट्रेन के बेवजह रुकने एवं समय की बर्बादी होने से छुटकारा मिल जाएगा।

हाथीदह जंक्शन के तरफ से काम हुआ है शुरू

बता दें कि पुल निर्माण को लेकर राजेंद्र सेतु स्टेशन व हाथीदह जंक्शन के बीच स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य चल रहा है। काम का प्रारंभ हाथीदह जंक्शन की तरफ से हुआ है, जबकि दोनों ओर पुल का एप्रोच पथ बनाने का भी कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इधर राजेंद्र पुल स्टेशन पर कुल पांच रेल ट्रैक व तीन प्लेटफार्म का निर्माण के साथ-साथ दो फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। इसी तरह हाथीदह जंक्शन के ऊपर की भी सूरत जल्द ही बदल जाएगा। यहां भी नए प्लेटफार्म सहित अन्य सुविधाओं का विकास होना है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज में नामांकन की शुरु हुई प्रक्रिया, 29 मार्च है फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

बेगूसराय : रेल मुख्यालय के आदेश से जिले के गढ़हार रेलवे इंटर कॉलेज में वर्ष 2023 -24 शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए विद्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद जहां एक ओर वैसे अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चों के नामांकन के लिए इस वर्ष स्कूल का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिया था, उन्हें फिर से अपने बच्चे के विद्यालय में नामांकन होने एवं पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद जगी है। 

वहीं दूसरी ओर विद्यालय के संचालन के लिए लगातार संघर्ष कर रहे क्षेत्र के लोगों में भी आशा जगी है। इसके साथ में छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अभिभावक से फॉर्म कलेक्ट किए जाने के मुख्यालय के निर्देश के बाद विद्यालय के कर्मियों में भी खुशी की लहर है।

कल 12:00 दिन तक अभिभावक जमा करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

मुख्यालय ने वैसे तमाम अभिभावकों से बच्चों के नाम रखने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा लेने का निर्देश विद्यालय को जारी किया है,जो विद्यालय से फरवरी माह में ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले रखा है। इन तमाम अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन के लिए लिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर कर विद्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप संबंधित कागजात के साथ बुधवार की दोपहर 12:00 बजे तक जमा करना होगा।

रेलवे ने विद्यालय में गैर रेलकर्मी के बच्चों के नामांकन पर लगा दी थी रोक

दरअसल गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज को रेल प्रशासन द्वारा बंद किए जाने एवं आरपीएसएफ को सौंपे जाने के रेल प्रशासन के निर्णय के बाद इसे पुनः शुरू करवाने के लिए ना सिर्फ स्थानीय लोगों एवं रेलवे के यूनियन के पदाधिकारियों ने लगातार संघर्ष किया। इस मुहिम को दैनिक भास्कर ने शुरू से ही गंभीरता से लिया था। जिसके बाद प्रशासन ने जनवरी 2023 से विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति तो दी थी।

लेकिन फरवरी से नामांकन के लिए तकरीबन 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म बेचे जाने एवं 1 मार्च से तकरीबन 50 छात्र-छात्राओं का नामांकन विद्यालय में ले लिए जाने के बाद रेल मुख्यालय ने विद्यालय में गैर रेलकर्मी के बच्चों के नामांकन पर 5 मार्च से रोक लगा दी थी। जिसके बाद उहापोह की स्थिति बन गई थी।

बेगूसराय के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने इसको लेकर ना सिर्फ रेल मंत्री से मुलाकात की। बल्कि गैर रेलकर्मी के बच्चों का भी विद्यालय में नामांकन शुरू किए जाने को लेकर रेल मंत्री को पत्र भी सौंपा था। जिसके बाद रेल मंत्री ने विद्यालय में नामांकन शुरू करवाए जाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने का श्री सिन्हा को आश्वासन दिया था।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य

जारी निर्देश के अनुसार अभिभावक अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के दौरान उसके साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं वर्तमान समय में लिए गए बच्चे की पासपोर्ट साइज तस्वीर संलग्न करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जांच एवं नामांकन के लिए स्वीकृति मिलने के बाद पहली कक्षा को छोड़कर अन्य वर्गों में नामांकन के लिए जिस विद्यालय में पूर्व से बच्चे पढ़ रहे विद्यालय का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, जरूरी हो तो जाति व विकलांगता प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात के साथ मुख्यालय द्वारा नामांकन के लिए निर्धारित की गई राशि को जमा करना होगा

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

महिला में अपने ही गांव के तीन के खिलाफ थाने में मारपीट और रंगदारी मांगने का दर्ज कराई प्राथमिकी

बेगूसराय : जिले के हर्रख निवासी अशोक साह की पत्नी उमा देवी ने नगर थाना में मारपीट करने और रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई है। कोर्ट परिवाद.पत्र के आधार पर नगर थाना पुलिस ने केस रजिस्टर किया है। 

पीड़िता का आरोप है कि हर्रख निवासी रामविलास सिंह, उनकी पत्नी अनिता देवी और पुत्री काजल कुमार उर्फ आयुषी 13 जनवरी को उनके घर पर पहुंची। तीनों ने मेरे साथ गाली.गलौज किया और घर में घुस कर अटैची से 3 भरी सोना का जेवर और सवा लाख रूपया चोरी कर लिया। 

पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उनके खाते से 2 लाख रूपए की अवैध निकासी कर ली। जिसका विरोध करने के कारण बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। नगर थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चैत नवरात्र का आज सातवां दिन, आज रात जागरण के साथ ही खुलेगा मंदिर का पट

बेगूसराय : चैती नवरात्र का आज जागरण है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। चैती नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल है। बच्चों में इसकी अधिक उत्साह देखी जा रही है। सोनमा रेलवे गुमटी, कोरैय बाबा स्थान एवं दुनही में चैती नवरात्र में मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जाता है। 

सोनमा में करीब 33 सालों से चेती नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया जाता रहा है। मंदिर की सजावट व अन्य जरूरी कामों को पूरा कर लिया गया है। अच्छे तरीके से मंदिर का रंग रोगन कर सुंदर तरीके से सजावट की गई है।

सोनमा गांव स्थित रेलवे गुमटी के समीप लगभग 33 वर्षों से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन श्रद्धा के साथ की जा रही है। मां दुर्गा ने कई लोगों का वर्षों की मनोकामना पूरा किए हैं। यहां सच्चे मन से आने वाले भक्त कभी भी खाली हाथ नहीं लौटे हैं। 

साल 1990 से प्रतिवर्ष सोनमा निवासी उपेंद्र चौरसिया के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। बताया गया है कि अगल-बगल स्थित अन्य गांवों में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं होने से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। 

मंदिर के पुजारी भागेश्वर झा ने बताया कि करीब 33 वर्षों से लगातार इस मंदिर में चैती दुर्गा की पूजा पाठ करते आ रहे हैं। कई भक्त वर्षों से अपने मन में संजोए अभिलाषा को लेकर आए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पोखर में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत कपासियां गांव में सोमवार को घर के समीप ही स्थित पोखरा के गहरे पानी में डूबने से एक 5 वर्षीय बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि जोखन मियां ने बताया जाता है कि कपासियां निवासी श्यामसुंदर रजक का 5 वर्षीय पुत्र दीपू रजक घर के समीप खेल कूद रहा था इस दौरान वह पोखरा के किनारे चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा । 

आधा घंटा बाद जब वह घर में नहीं पहुंचा तो उसकी मां ढूंढने लगी । काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं नहीं मिला। बच्चा की रहस्यमय ढंग से गायब होने को लेकर परिजन काफी चिंतित हुए और पोखरा के गहरे पानी में तलाश करने लगे। लगभग 1 घंटा मशक्कत के बाद बच्चा का शव बाहर निकाला गया। जिसे स्थानीय पीएचसी लाया गया । जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। 

ग्रामीणों ने बताया कि कपासियां निवासी श्यामसुंदर रजक का इकलौता पुत्र था। बच्चा के पानी में डूबकर हुई मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। बच्चे की मां सहित पूरा परिवार सदमा को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है । ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी