बीसी सखियों ने मांगों को लेकर ब्लॉक पर किया प्रदर्शन, नहीं मिले बीडीओ
फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर की दर्जनों बीसी सखियों ने शासनादेश का सत प्रतिशत अनुपालन ना किए जाने के विरोध में ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया l खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंची लेकिन खंड विकास अधिकारी के न मिलने पर मायूस होकर वापस लौट गई।
![]()
ग्राम पंचायत बदनपुर की सखियां एकत्र होकर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची।
बीसी सखियों ने बताया है कि शासनादेश हुआ है कि नरेगा मजदूरों का भुगतान बीसी सखियों के द्वारा किया जाए। लेकिन उस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है l कर्मचारियों द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसके चलते हम लोग खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं।
उन्होंने बताया कि हम लोग वीडियो को ज्ञापन देते हुए मांग करेंगे कि शासनादेश को शत-प्रतिशत लागू किया जाए।
जिसे हम बीसी सखियों की आमदनी मैं कुछ वृद्धि हो सके जिससे हमारा काम सुचारू रूप से चल सके। लेकिन वीडियो मौके पर नहीं मिले।जिसेसे सभी सखियां मायूस होकर वापस अपने घर लौट गई।
आपको बताते चलें कि लगातार बीते 2 दिनों से प्रधान और वीडियो के बीच हो रहे विवाद के कारण वीडियो बीते दिन भी अपने कार्यालय पर नहीं पहुंचे थे। बीते दिन विकासखंड राजेपुर के प्रधान खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर अपना कब्जा जमा हुए थे।
प्रधानों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्य में घोटाला किया है। अपने चहतें प्रधानों को ही कार्य दिया गया है व अन्य प्रधानों को नकार दिया गया है। जिस कारण प्रधान कार्यालय में ही डेरा डाले हुए हैं। जिस कारण खंड विकास अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं।
Mar 30 2023, 18:59