खत्म होने वाला है अमेरिका के दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली का संकट, फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर जताई सहमति

#firstcitizenbankbuysiliconvalleybank

सिलिकॉन वैली बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, अमेरिका का दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली बैंक बिक गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को अमेरिका के फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर सहमति जता दी है। इस डील के बाद सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉडिट और लोन फर्स्ट सिटीजन बैंक के हो जाएंगे। 

16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक फर्स्ट सिटीजन बैंक और ट्रस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए सहमति दे दी है। सिलिकॉन वैली बैंक के कुल ऐसेट्स देखें तो 10 मार्च को 167 अरब डॉलर पर थे और इसके कुल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर के थे। इस ट्रांजेक्शन में सिलिकॉन वैली बैंक के 72 अरब डॉलर के ऐसेट्स डिस्काउंट पर खरीदे गए। इन ऐसेट्स को 16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया है।

17 शाखाएं अब फर्स्ट सिटीजन बैंक के रूप में खुलेंगी

एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं सोमवार 27 मार्च 2023 को फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के रूप में खुलेंगी। एसवीबी ग्राहकों को अपनी वर्तमान शाखा का उपयोग तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि उन्हें फर्स्ट सिटीजंस बैंक से नोटिस नहीं मिलता कि सिस्टम रूपांतरण पूरा हो गया है ताकि इसके सभी अन्य शाखाओं पर पूर्ण बैंकिंग सेवा की अनुमति मिल सके।

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का तंज, कहा-घोड़ों की रेस में गधों को दौड़ा रहे

#hardeeppuriquestiontorahulgandhiaskedidheknowsavarkar

आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद देश की संसद सेलेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल और सरकार एक दूसरे पर हमलावर हैं।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया द्वारा राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुएए कहा कि घोड़ों के रेस में गधों को दौड़ाया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्‍यता छिनने पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसा।दरअसल, राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई। इसको लेकर देशभर में विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से सवाल पूछा। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं। लेकिन क्या वह यह जानते हैं कि वीर सावरकर का अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में क्या योगदान रहा। उन्होंने कहा, यह ठीक उसी तरह है जैसे घोड़ों के साथ गधों की रेस हो रही हो।

मेलोड्रामा करने की नहीं है कोई जरूरत-पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, कांग्रेस और विपक्षी दलों को मेलोड्रामा छोड़ करके आपस में आत्म मंथन करना चाहिए कि आखिर कानून व्यवस्था और राजनीति में क्या चलता है और क्या नहीं चलता है। उन्होंने कहा, उनका फैसला एक दिन जनता जरूर करेगी, अभी उनको कोर्ट ने प्रक्रिया का पालन करते हुए सजा दी है, इसलिए उनको कानून और संविधान का सम्मान किया जाना चाहिए.

दूर-दूर तक सावरकर नहीं बन सकते-ठाकुर

वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह कभी दूर-दूर तक सावरकर नहीं बन सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके लिए दृढ़ संकल्प और देश के प्रति प्रेम होना चाहिए। ठाकुर ने इससे पहले राहुल के बयान के संदर्भ में रविवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा था, गांधी, आप सपने में भी कभी सावरकर नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर होने के लिए दृढ़ संकल्प, भारत के लिए प्यार, निस्वार्थता और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है।

बीसीसीआई की अपील के आगे आईसीसी पड़ा नरम, इंदौर पिच की रेटिंग बदली, अब 3 डीमेरिट प्वाइंट की बजाए ही एक ही डीमेरिट प्वाइंट मिलेगा

#icc_changes_indore_pitch_poor_rating_after_bcci_appeal

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच इंदौर को होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पिच की खूब आलोचना हुई थी और आईसीसी ने भी इसे ‘खराब’ करार दिया था।दरअसल,इंदौर टेस्ट महज तीन दिन में खत्म हो गया था और होल्कर स्टेडियम की पिच को मैच रेफरी ने खराब की श्रेणी में रखा था लेकिन अब पिच की रेटिंग आईसीसी को बदलनी पड़ी है।

बीसीसीआई ने इंदौर टेस्ट में इस्तेमाल गई पिच के लिए खराब रेटिंग के खिलाफ अपील की थी। बीसीसीआई ने दलील दी थी कि इंदौर पिच किसी के लिए खतरनाक नहीं थी।इसके बाद आईसीसी ने इस खराब रेटिंग की बजाए औसत से कम रेटिंग दी है। मतलब अब इंदौर की पिच को 3 डीमेरिट प्वाइंट की बजाए ही एक ही डीमेरिट प्वाइंट मिलेगा।

तीसरे टेस्ट से फुटेज की समीक्षा आईसीसी के अपील पैनल द्वारा की गई, जिसमें महाप्रबंधक वसीम खान और मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य रोजर हार्पर शामिल थे। दोनों का मानना था कि पिच में इतनी खतरनाक स्पिन नहीं थी, जिससे उसे ‘खराब’ रेटिंग की श्रेणी में रखा जा सके। इससे बीसीसीआई और इंदौर क्रिकेट क्यूरेटर्स को बड़ी राहत मिली है।पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को ‘औसत से नीचे’ रेट किया जाना चाहिए, जिसका अर्थ है कि होल्कर स्टेडियम को 3 के बजाय केवल 1 डिमेरिट अंक प्राप्त होगा। बता दें कि अगर किसी भी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो उस पर एक साल तक के लिए बैन लग सकता है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था।दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारत को हराया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि, टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था।

राहुल के लिए कांग्रेस का 'ब्लैक प्रोटेस्ट', संसद से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च, खड़गे बोले- लोकतंत्र खत्म किया जा रहा

#blackprotestforrahulgandhi

राहुल गांधी को लोकसभा से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस का विरोध जारी है। सोमवार को कांग्रेस समेत विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर सड़क पर उतर गए हैं। सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन रैली निकाली। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में पार्टी के सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे।

पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं-खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है। नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र नहीं चाहते, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। हमारी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग भी नहीं मानी जा रही। हम चाहते हैं कि सत्य बाहर आए। उन्होंने कहा, अगर पीएम मोदी पास ऐसा कोई जादू है कि 2.5 साल में 12 लाख करोड़ बन सकते हैं, वह हम देश के लोगों को बताएं। हम जनता, लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं। जो लोग इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं उनका धन्यवाद करता हूं।

राहुल ने बोला कर्नाटक के कोलार में, केस चलाया सूरत में-खड़गे

आज लोकतंत्र का काला दिन है सरकार जेपीसी से क्यों बच रही है, जबकि वे बहुमत में हैं, जेपीसी में ज्यादातर सदस्य उनकी पार्टी से ही होंगे, फिर भी वो डर रहे हैं, इसका मतलब दाल में कुछ काला है, जो डरते हैं कभी न कभी वो फंसते भी हैं। राहुल गांधी पर मानहानि मामले में सूरत में केस दर्ज और फिर फैसला आने पर खरगे ने कहा कि मामला कहीं और का था और केस हीं और दर्ज होता है। खड़गे- राहुल ने बोला कर्नाटक के कोलार में, केस चलाया सूरत में।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए आने वाले हर शख्स का स्वागत-खड़गे

खड़गे ने कहा कि हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हम उन लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जो हमारा समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद कांग्रेस के विरोध का समर्थन किया है।

राहुल गांधी के मुद्दे पर कम होती दिख रही कांग्रेस-टीएमसी की दूरी, विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी पार्टियों के नेता

#congress_trinamool_distance_narrows_on_rahul_gandhi_issue

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद से कांग्रेस मुखर है। देश के कई राज्यों में पार्टी इसको लेकर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस को कई विपक्षी पार्टियों का साथ भी मिला है, लेकिन अभी तक कई मसलों पर कांग्रेस का विरोध करती आ रही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी खुलकर पार्टी का समर्थन किया है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई विपक्ष की बैठक में टीएमसी और आम आदमी पार्टी की एंट्री ने राजनीतिक जानकारों को भी चौंका दिया ।

दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई है। इसमें सदस्यता रद्द किए जाने का विरोध करते हुए विपक्षी पार्टियों सांसद काले कपड़ों में पहुंचे। इस बैठक में टीएमसी और आप के सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में डीएमके, सपा, जदयू, बीआरएस, माकपा, राजद, एनसीपी, सीपीआई, टीएमसी, आप, शिवसेना समेत कई पार्टियां शामिल हुईं।इसे विपक्षी एकता की एक दुर्लभ उपलब्धि में से एक माना जा रहा है, क्‍योंकि तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि वह भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखेगी। आज कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बड़ी रणनीति बैठक हुई, जिसमें प्रसून बनर्जी और जवाहर सरकार ने टीएमसी का प्रतिनिधित्व किया। बताया जा रहा है कि इस बैठक में संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता पर विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हुई। पार्टी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होना चाहिए, भले ही वे अन्य मुद्दों पर संयुक्त मोर्चे से खुद को दूर कर रहे हों।

टीएमसी ने पूरे संसद बजट सत्र के दौरान अकेले चलो की नीति का पालन किया है। तृणमूल समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को एकजुट करने के काम से दूरी बनाए हुए है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कांग्रेस द्वारा बुलाई गई किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे। तृणमूल ने अदानी मुद्दे से लेकर अन्य मुद्दों को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के नीचे अकेले धरना दिया था, लेकिन राहुल गांधी की बदौलत कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस करीब आ रही हैं।

बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि के मामले में दोषी पाया गया है। पिछले गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई थी और राहुल गांधी ने सजा काटकर 24 घंटे बिताने से पहले जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत सांसद पद की सदस्यता रद्द कर दी गई।इस घटना का कांग्रेस ने विरोध जताया। साथ ही अन्य विपक्षी दल भी साथ खड़े हुए।

भारत में लगातार दूसरे दिन आए 1800 से ज्यादा कोरोना के नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार

#corona_update

देश में कोरोना से हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगे हैं। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।लगातार दूसरे दिन आज भी देश में कोरोना के 1800 से ज्यादा नए केस आए हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 1805 नए मामले सामने आये हैं, ये रविवार को सामने आए 1890 केस से कम है, लेकिन कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

24 घंटे में कोरोना के 1805 नए केस आए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1805 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 6 व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 932 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10,300 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 867 की तेजी दर्ज की गई है। इस तरह से 134 दिन बाद यह पहला मौका है जब देश में कोरना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 के पार पहुंची है।इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 64 हजार 815 हो गया है।

डेली पॉजिटिव रेट 1.56 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 1.56 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 1.29 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

सात दिनों के अंदर संक्रमण के मामलों में 78% की बढ़ोतरी

पिछले सात दिनों के अंदर संक्रमण के मामलों में 78% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते यानी 19 से 25 मार्च के बीच 8781 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। इसके पहले 12 से 18 मार्च के बीच देश में 4929 संक्रमित पाए गए थे। कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10-11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला लिया है। इस मॉक ड्रिल में कोरोना के कहर से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इसको लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे। बैठक में मॉकड्रिल की जानकारी भी दी जाएगी।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुद्वारे में फायरिंग, दो घायल

#america_shooting_at_gurudwara

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो काउंटी में रविवार देर रात एक गुरुद्वारे में फायरिंग की खबर आई हैं। यह घटना नगर कीर्तन डे पर हुई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि रविवार को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई।

सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि शूटिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है और इस घटना को दो लोगों के बीच गोलीबारी के रूप में देखा गया है जो एक दूसरे को जानते हैं। सार्जेंट गांधी ने कहा कि तीन लोग एक लड़ाई में शामिल थे जो एक शूटिंग में तब्दील हो गई। उन्होंने कहा कि दूसरा संदिग्ध नीचे था जब पहले संदिग्ध ने दूसरे वालो के दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद दूसरे संदिग्ध ने पहले संदिग्ध को गोली मार दी। सार्जेंट गांधी ने आगे कहा, ऐसा लगता है कि उस झगड़े में शामिल सभी लोग एक-दूसरे को जानते थे। यह इससे पहले के किसी विवाद से उपजा है।घटना की जांच की जा रही है।

सार्जेंट अमर गांधी ने प्रत्‍यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे मंदिर के मैदान में लड़ाई शुरू हो गई। इसी समय एक संदिग्ध ने दूसरे संदिग्ध के दोस्त को गोली मार दी। गांधी ने बताया कि दूसरे शख्‍स ने भी संदिग्ध पर गोली चलाई और भाग गया। गांधी ने जानकारी दी कि दूसरे संदिग्‍ध की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। यह व्‍यक्ति पूर्वी भारत का रहने वाला है। शेरिफ ऑफिस की तरफ से अभी भी उसकी तलाश कर रहा है।पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी व्यक्ति एक-दूसरे को जानते थे। ऐसे में इस घटना का मकसद दूसरे व्‍यक्तियों को नुकसान पहुंचना नहीं था। 

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आईं हैं। पिछले हफ्ते कोलोराडो की राजधानी डेनवर में ईस्ट हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद ट्विटर पर डेनवर पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कही थी।

निकहत जरीन ने लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

डेस्क: भारत में इस वक्त महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप चल रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय बॉक्सर लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। शनिवार को स्वीटी बोरा और नीतू घनघस ने भारत की झोली में एक ही दिन में दो गोल्ड मेडल जीते। आज भारत के लिए स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है।

निकहत जरीन का लगातार दूसरा गोल्ड 

शीर्ष भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को यहां 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता। निकहत ने ताम पर 5-0 से जीत दर्ज की। इस तरह निकहत महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (6 बार की विश्व चैम्पियन) के बाद दो बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनीं। शनिवार को नीतू गंघास (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) विश्व चैम्पियन बनी थीं। मेजबान भारत स्वर्ण पदकों के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने की ओर बढ़ रहा है।

लवलीना भी खेलेंगी अपनी फाइनल मुकाबला 

ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन देर शाम में फाइनल के लिए रिंग में उतरेंगी। भारत ने 2006 में अपनी मेजबानी में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था जिसमें देश के नाम आठ पदक रहे थे।

स्वीटी और नीतू ने भी जीते मेडल

स्वीटी बोरा ने चीन की वांग लीना को 4-3 के अंतर से हराया। स्वीटी और वांग लीना के बीच पूरे मैच के दौरान कांटे की टक्कर थी, लेकिन भारतीय स्टार ने बाद में चीन की वांग लीना को एक अंक के अंतर से हरा दिया। भारत के लिए यह गर्व का विषय है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में दो गोल्ड मेडल जीत लिए। इससे पहले खेले गए एक अन्य फाइनल मैच में कॉमनवेल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस ने मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को 5-0 के अंतर से हराया था।

केरल में हेलीपैड से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया भारतीय तटरक्षक बल का ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर

डेस्क: भारतीय तटरक्षक बल का एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर आज कोच्चि हवाई अड्डे पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आईसीजी ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी और हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। ‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। 

भारतीय तट रक्षक (ICG) के एक उन्नत हल्के हेलीकाप्टर या ALH-DHRUV मार्क 3 हेलीकॉप्टर को रविवार को केरल के कोच्चि में जबरन उतरना पड़ा। हेलिकॉप्टर में तीन पायलट सवार थे और उनमें से एक को मामूली चोटें आई हैं। हेलिकॉप्टर एक प्रशिक्षण उड़ान पर था। जबरन लैंडिंग उस समय हुई जब पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे। चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था जब उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।

भारतीय तट रक्षक ने कहा “सीजी 855, कोच्चि स्थित एक एएलएच एमके III, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 1225 घंटे में विमान पर नियंत्रण छड़ लगाने के बाद उड़ान की जांच के लिए हवाई हो गया। इनफ्लाइट चेक से पहले, एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण किया था।" 

"उड़ान भरने के तुरंत बाद, जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था, चक्रीय नियंत्रण (जो विमान के अनुदैर्ध्य और पार्श्व आंदोलन को नियंत्रित करता है) ने प्रतिक्रिया नहीं दी। अनुकरणीय व्यावसायिकता और दिमाग की उपस्थिति दिखाते हुए, पायलट ने न्यूनतम नियंत्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचने के लिए विमान को मुख्य रनवे से दूर किया, "तट रक्षक ने कहा।

“इसके बाद, उन्होंने तीन आत्माओं को जहाज पर बचाने के लिए लैंडिंग को यथासंभव हद तक कुशन किया। विमान बाईं ओर मुड़ा और मुख्य रनवे के बाईं ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं।”

अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए निकली यूपी पुलिस, मीडिया की गाड़ियों को पीछे आने से रोका गया

डेस्क: गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची थी। इस टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस के इस काफिले में 6 गाड़ियां बताई जा रही हैं। बता दें कि सड़क मार्ग से ले जाने के खिलाफ अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी। 

इस याचिका में अतीक ने मांग की थी कि उसे सड़क मार्ग से यूपी न ले जाया जाए। कोर्ट माफिया की इस याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई होने वाली थी। हालांकि उससे पहले ही यूपी पुलिस अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। अतीक को साबरमती जेल से लाने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व IPS अधिकारी और प्रयागराज के गंगानगर के DCP अभिषेक भारती करेंगे। इन्हीं के ऊपर माफिया अतीक को सही सलामत प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी है। 

आज जब UP पुलिस अतीक अहमद की कस्टडी लेने साबरमती जेल पहुंची तो जेल ऑथोरिटीज ने तमाम पेपर्स वेरिफाई करने के बाद UP पुलिस को बताया की अतीक अहमद को साबरमती जेल में ट्रांसफर करते वक्त कुछ कंडीशंस भी रखी थी, जिनका इस समय अमल करना भी जरुरी है। उनमे से एक इम्पोर्टेंट कंडीशन का कैरिफिकेशन अहमदाबाद पहुंचे अधिकारियों से नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद मामले को UP में आला अधिकारीयों के साथ डिसकस किया गया, जिसका सोल्यूशन आ गया। 

अपहरण मामले में कोर्ट में पेश किया जाना है अतीक 

इस मामले को लेकर प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में न्यायालय द्वारा फैसले की तारीख 28 मार्च तय की गई है। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाना है। इस मामले से संबंधित अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को न्यायालय में तय तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है।

हाई-सिक्योरिटी बैरक में रहेगा माफिया अतीक अहमद 

उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज जेल में विशेष इंतजाम किए गए हैं। माफिया अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय 24 घंटे निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।