गया में प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- जो भ्रष्ट और गलत हैं वे शोर मचा रहे, हर किसी को माननीय न्यायालय के सामने झु

गया। गया में प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू और ललन सिंह पर चौतरफा हमला बोला. गया में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के सवाल पर कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करके उन्हें सहानुभूति नहीं मिलेगी. इस मामले पर नीतीश कुमार की चुप्पी पर कहा, कि उनका दोहरा खेल खेलना समाज के लिए घातक है. कहा कि जो भ्रष्ट और गलत हैं, वह 'चोर मचाए शोर' वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं.

प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा गया शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया से अपने प्रत्याशी क्रमश: जीवन कुमार और अवधेश नारायण सिंंह के चुनावी प्रचार में पहुंचे थे. मीडिया से उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने पर कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करके सहानुभूति नहीं मिलेगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया. कहा कि ऐसे मामले पर सीएम का दोहरा खेल खेलना समाज के लिए घातक है. संवैधानिक संस्था अपना काम करती है. न्यायालय के सामने बात रखनी चाहिए. जनता के सामने कहने वाले कि वे झुकने वाले नहीं है, तो हमारा कहना है कि न्यायालय के सामने जाना चाहिए. प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि माननीय न्यायालय के सामने हर किसी को झुकना पड़ता है.

प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो भ्रष्ट और गलत हैं. वे शोर मचा रहे हैं. यह तो 'चोर मचाए शोर' वाली बात हो गई है. कांग्रेसी सत्याग्रह की बात कर रहे हैं, तो मेरा कहना है, कि अधिकार की बात करने वाले भगवान राम की तरह मर्यादा का पालन करें. जो मर्यादा का पालन नहीं कर सकते हैं, वह अधिकार की बात न करें, तो अच्छा है. ललन सिंह के एक बयान कि कभी पीएम मोदी नीतीश कुमार के डीएनए पर बोले थे, इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ललन बाबू कहां -कहां भटकेगे. नीतीश कुमार के पेट के दांत गिन रहे हैं और मुख्यमंत्री को अपमानित करवा रहे. लालू-नीतीश ने मिलकर बिहार को जंगलराज से जनता राज कहकर ढोंग करने का काम किया है. ऐसा ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री के बारे में न बोलें, तो अच्छा है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में मानवाधिकार की रक्षा में नागरिकों के भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन

गया। शहर के टिल्हा कालीबाड़ी स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में मानवाधिकार की रक्षा में नागरिकों के भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा, प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज, टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, प्राचार्य डीएन मिश्रा, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा ने किया एवं मंच का संचालन राणा रंजीत सिंह ने किया। 

इस मौके पर सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना ओझा ने कहा कि मानवाधिकार के रक्षा हेतु समाज के सभी वर्ग को जागरूक होकर आवाज उठाना होगा और मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाना होगा, जिससे समाज के अंतिम छोर पर खड़ा होकर मानवाधिकार के रक्षा हेतु लोगों में जागरूकता लानी होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि घर से लेकर बाहर तक महिलाएं, बच्चे, विकलांग, मानसिक रोगों के मानवाधिकार हनन के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे रोकने के लिए युवाओं के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। संगठन द्वारा कानून सहायता के साथ-साथ सभी प्रकार के सहायता के लिए हम सब तैयार हैं। इस सेमिनार कार्यक्रम में प्रियंका प्रियदर्शी, सारिका वर्मा, विनोद यादव, राजकुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, विकी बरनवाल, इंदु देवी, रवि शंकर यादव, कुंदन सिंह, शिव कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता समेत कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल ने स्नातक चुनाव को लेकर आमस के विभिन्न गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

गया/आमस। शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल ने रविवार को आमस प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगो को समस्या सुनी और आगामी ग्रेजुएशन चुनाव को लेकर लोगों से राष्टीय जनता दल को वोट करने की अपील की।

प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने बताया की शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल ने आमस प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित शिक्षक भोला दास के मकान में आगामी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया।

उसके बाद आमस प्रखंड के ग्राम मंझौलिया, नवगढ़, बुधौल गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया और उस दौरान लोगो से राजद के पक्ष में वोट करने की अपील किया गया। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार यादव, राजेश प्रकाश, प्रमोद दास, शेरघाटी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामदेव यादव, विनोद चौरसिया, इंद्रदेव यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया के ब्राह्मणी घाट में एक तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता

गया। शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा ब्राह्मणी घाट में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से बताया जाता है। बताया जाता है कि बहुआर चौरा स्थित संकीर्ण गली के निवासी दुलेश्वर प्रसाद सिन्हा के मकान में अचानक आग लग गई।

आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेशन के समान, कपड़े आदि आग की भेंट चढ़ गए। आग बुझाने के प्रयास में मुहल्ले के स्थानीय लोग व परिवार के कई लोग जुटे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों संकीर्ण गलियां होने के कारण घंटों मशक्कत के बाद नहीं पहुंच सकी। जिसके कारण दो घण्टे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं कर सके। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से भर-भरकर आग को बुझाने के प्रयास में जुटे रहें।

उस दौरान दमकल विभाग गाड़ियों के छोटे पाइप होने के कारण आग नहीं बुझा सके तो स्थानीय लोग नाराज दिखें। जिन मकान में आग लगीं उनके परिवार के सदस्य चन्दन कुमार ने बताया कि मेरे दादा का मकान है। शॉर्ट सर्किट से लगा और मकान में आग लग गई। जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया है। घर में इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेशन का भी समान का स्टोर था। वो भी पूरा जल गया है। लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग इतनी भीषण थी कि तीनों मंजिल एक मंजिला जलकर राख हो गई है और आसपास के बगल के मकान को भी नुकसान पहुंचाया है। कहा गया कि मकान में चार-पांच लोग रहा करते थे। जब आग लगी उस वक्त घर में कोई नहीं थे, लेकिन एक वृद्ध महिला अंदर फंसी हुई थी, लेकिन गनीमत यह रही कि काफी मशक्कत के बाद वृद्ध महिला किसी तरह आग लगी मकान से निकाला गया। घटना के बाद आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी इस घटना को लेकर क्षति का अंदाजा परिवार वालों की ओर से ही दी गई है।

गया में कुम्हार समाज निकाला कैंडल मार्च : हाथ में तख्ती लेकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने का किया मांग

गया। शहर के गांधी मैदान से बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग किया है। यह कैंडल मार्च गांधी मैदान से निकला जो काशीनाथ मोड़, सिविल लाइन, सिविल कोर्ट, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया।

इस दौरान कुम्हार समाज के लोग हाथ में तख्ती लेकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया। कैंडल मार्च की अध्यक्षता कर रहे बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अघ्यक्ष नन्दलाल प्रजापति ने कहां की कुम्हार समाज के दो बेटे एवं एक बेटी को असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दिया है जिसके विरुद्ध में न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी। 

बिहार के औरंगाबाद जिले ग्राम बसडीहा के रहने वाले चंदन कुमार, कैमूर जिला के रहने वाली रूबी कुमारी एवं पटना जिले का रहने वाले तुषार राज को असमाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दी है और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसके विरोध में आज कैंडल मार्च निकाली गई है और सरकार से मांग किया है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा का मांग किया है।

मौके पर कैलाश प्रजापति, विपिन पंडित, विजय आनंद, चन्द्रदेव प्रसाद आर्य, डॉ.सूरजदेव चंद्रपाल, अमृत प्रजापति, नागेश्वर प्रजापति, ज्ञान दत्त प्रजापति मोहन प्रसाद, अटल प्रजापति समेत कई लोग कैंडल मार्च में शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डोभी थाने की पुलिस ने चतरा मोड़ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद, बलेनो कार सहित दो तस्कर गिरफ्तार

गया/डोभी: डोभी थाने की पुलिस ने डोभी चतरा सड़क मार्ग के चतरा मोड़ के पास से शनिवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान बिहार शरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के नागेंद्र प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार एवं अरुण साव का पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए डोभी चतरा मोड़ के पास से कार्रवाई कर रही पुलिस सब इंस्पेक्टर सौरव कुमार एवं गोविंद तिउ तथा पुलिस बल के जवानों के द्वारा झारखंड के हंटरगंज के तरफ से आ रहे एक बलेनो कार को रुकवा कर तलाशी ली गई।

 तलाशी लिए जाने के दौरान कार की डिक्की में गुप्त बॉक्स के अंदर चेंबर बनाकर ब्लेंडर कंपनी के एवं रॉयल स्टैग कंपनी के प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 39 लीटर ले जाई जा रही थी। जिसे कार्रवाई कर रहे पुलिस के द्वारा कार सहित प्रतिबंधित शराब को बरामद करते हुए थाना लाई गई। 

पुलिस के द्वारा जब्त की गई कार को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वही मौके से पुलिस के द्वारा दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों से कड़ी पूछताछ की गई। 

जिसमें तस्करों ने बताया कि झारखंड के हंटरगंज से यह खेप बिहार शरीफ के दीपनगर ले जाया जा रहा था। उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार के दिन मेडिकल चेकअप के बाद उक्त दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गया: नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष पर मनमानी का लगाया आरोप लगाया

गया/डोभी: शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर नप उपाध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष बिना जानकारी दिए स्थायी सशक्त कमिटि का बैठक कराया जा रहा है। 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपाध्यक्ष को इग्नोर कर अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी कार्य योजना चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से निर्वाचित हुए हैं तब से महीना में एक बार कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय आते हैं।

 जबकि कभी फोन से बात करने की कोशिश की जाती है तो संतोषजनक जबाव भी नहीं देते हैं। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि डोभी नगर पंचायत के अंतर्गत 11 वार्ड हैं। सभी वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए टेंडर निकला था। 17 मार्च को निविदा लोड करने की तिथि जारी की गई थी लेकिन बिना निविदा जारी किए गए ही टेंडर जारी कर दिया गया। उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यहां कितने दैनिक कर्मचारी हैं। ट्रैक्टर पर कितने सफाई मजदूर हैं। सभी का मास्टर रोल मांगी गई तो बोर्ड की बैठक में उसका ब्योरा नहीं दिया गया।

 इतना हीं नहीं नक्सा पास कराने के नाम पर भी जबरदस्ती रूपए की वसूली की जा रही है। उपाध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष कार्यों की जांच की मांग की है। 

इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने सफाई देते हुए बताया की उप मुख्य पार्षद बैठक का पत्र लेने से इंकार कर गए है। उनके द्वारा कोई सूचना नहीं मांगी गई है। सुखा और गिला कचड़ा उठाव के लिए टेंडर का समय 30 मार्च तक कर दिया गया है। रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

प्रभारी प्रधानाध्यापक की हुई आकस्मिक निधन

गया: फतेहपुर प्रखंड बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष सह प्राथमिक विद्यालय चोढी के प्रभारी प्रधानाध्यापक 50 वर्षीय नरेश कुमार का आकस्मिक निधन पैतृक गांव मोचरक मे शनिवार की शाम हो गई। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

 निधन की खबर सुनकर शिक्षक संघ एवं शिक्षको द्वारा दुख ब्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया साथ हीं आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

गुरुआ में एक युवक की हुई संदेहात्मक मौत

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ बाजार के कोइरीटोला मुहल्ले के एक युवक की संदेहात्मक मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद लोगो के बीच कई तरह की चर्चाएं सुनी जारही है।

वही, स्थानीय पुलिस भी घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोइरीटोला मुहल्ले के प्रकाश सोनार का करीब तीस वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की गत दिन तवियत खराब हुई थी। परिजनों ने युवक का उपचार कराने के लिए गया ले गए। तबियत खराब होने के दूसरे दिन शनिवार को उपचार के क्रम में युवक की मौत हो गई।

युवक का शव घर आते ही मचा हाहाकार युवक का शव घर आते ही घर मे हाहाकार मच गई। मृतक के माता-पिता, बहन, पत्नी एवं दो मौसम बच्चो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों को रोते-बिलखते देख मुहल्ले के लोग भी रो पड़े। युवक की मौत की खबर मिलते ही व्यवसायियो में छाई उदासी राकेश की मौत की सूचना मिलते ही गुरुआ बाजार के व्यवसायियो में उदासी छा गई। मृतक व्यवसायियो का काफी चहेता माना जाता था। 

मृतक अपने पिकअप वाहन से व्यवसायियो का सामान लोड कर गया से गुरुआ लाता था। हालांकि फिलहाल काम को बंद कर दिया था। दो भाइयो में सबसे बड़ा था युवक मृतक अपने दो भाइयो में सबसे बड़ा था। 

छोटा भाई बाहर में रहकर काम करता था। तीन बहन में एक बहन की शादी हो चुकी है। मृतक के पत्नी के अलावे दो छोटे छोटे बच्चे है। पुलिस कर रही है जांच युवक का शव घर आते ही स्थानीय पुलिस भी मृतक के घर पहुँच गई। मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

 थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

आमस के चंडीस्थान से 200 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गया/आमस। आमस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त स्थान पर शनिवार को छापेमारी किया गया जहां से दो गुमटी से 100-100 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चंदिस्थान जी टी रोड पर दो गुमटी में गांजा बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही सीओ व थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित किया।उसके बाद उक्त स्थान पहुंच गुमटियों में तलाशी लिया गया तो दो गुमटी से 100-100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है

और इस आरोप में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।आरोपी से पूछ ताछ में और लोगो को सलिप्त होने की बात बताई है।जिस संबंध में अग्रतर करवाई की जा रही है।गिरफ्तार तस्कर का पहचान चंदिस्थान निवासी लल्लू प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार व वर्णवाल के 25 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार बताया गया है।जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

धनंजय कुमार यादव