*मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले-सरकार के दो पहिए, पहला प्रशासन दूसरा जनप्रतिनिधि, तालमेल मिलाकर चले, अधिकारियों की बदमिजाजी नहीं चलेगी*
फर्रुखाबाद- प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारियों की बदमिजाजी नहीं चलेगी। सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। सरकार के दो पहिये है पहला पहिया प्रशासन एवं दूसरा पहिया जनप्रतिनिधि, दोनों का तालमेल मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। सभी अधिकारी जनसुनवाई अवश्य करें। अधिकारी जनता के साथ अपना व्यवहार ठीक रखें और जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान दिया जाए।
![]()
उन्होंने कहा कि यदि आगामी बैठक में भी मिली इसी प्रकार की शिकायतें तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को हो रहे भुगतान का भौतिक सत्यापन अवश्य किया जाए। गोवंश सहभागिता के लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधि की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आयोजन कराकर चेक वितरित किये जाए। जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर गरीब बच्चों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य करें एवं उक्त कार्य हेतु जनसहयोग भी लिया जाए। जनपद स्तर पर जीडीपी की भी जानकारी रखी जाए। वन विभाग वृक्षारोपण/गडढा खुदान की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायें। शासन के धन का सदुपयोग किया जाए। सरकार की मंशा है कि अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचे। अप्रीय/बड़ी घटना होने पर तत्काल सरकार के संज्ञान में लायी जाए ताकि उसको राहत मिल सके।
जनपद में आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियो में पारदर्शिता रखी जाए। भर्ती से पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक में विद्युत विभाग की काफी शिकायतें पायी गयी। मंत्री ने विद्युत चोरी में एक समान कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यवाही के नाम पर किसी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जन जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिछायी जा रही पाइप लाइन के बाद मार्ग मरम्मत न करने की शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर मंत्री ने कहा कि अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाइप लाइन बिछाने के पश्चात ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि बैठक में आप द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा एवं प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह कि अन्दर निस्तारण कराते हुए मंत्री को अवगत भी कराया जायेगा। बैठक में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमृतपुर, विधायक सदर, जिला अध्यक्ष भा0ज0पा0, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालगंज का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से स्वास्थ एवं उनको मिल रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक मिली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा हसनापुर गौशाला ब्लाक कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पत्नी संग किया गौपूजन एवं गाय को गुड एवं चना का कराया सेवन। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला में 287 गोवंश बताये गये। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, चूना, दाना आदि पाया गया। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं पायी गयी।
Mar 26 2023, 13:42