औरंगाबाद में 26 एवं 27 मार्च को हल्के बारिश के साथ आसमान में छाए रहेंगे मध्यम से घने बादल

औरंगाबाद : एक बार फिर पच्छिमी विक्षोभ के कारण औरंगाबाद में दिनाँक 26 एवं 27 मार्च को हल्के बारिश होने की संभावना है। साथ ही आसमान में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे l

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 25, 26, 27, 28, & 29 मार्च 2023 को अधिकतम तापमान 32, 33.5, 34.5, 33, & 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21.5, 20.5, 20, 19.5 & 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

हवा की गति तेज रहने से आम के पेड़ों में आए हुए मंजर एवम तिकोडा का गिरने की संभावनाएं बनी रहती है। 

बारिश, बादल एवं हवा की गति अधिक रहने पर फसलो में किसी प्रकार के दवाओं का छिड़काव नही करना चाहिए ।

 

जिन किसान भाइयों ने सरसों एवं मसूर के फसल तैयार हो गया है वे कटाई एवम मन्डाई करके अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखे । 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*बिहार दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में जड़ा ताला, धरना पर बैठे*

औरंगाबाद : एक तरफ जहां आज पूरे बिहार में बिहार दिवस के मौके पर तीन दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। वहीं दूसरी ओर जिले में एक ऐसा विद्यालय है जहां के शिक्षकों की उदासीन रवैया को देखकर आज ग्रामीणों ने उच्च मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया और मुख्य दरवाजे पर धरने पर बैठ गए।

 

जी हां आज हम बात कर रहे हैं औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के हाजीपुर ग्राम में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की। जहां मेन गेट पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया और सभी ग्रामीण गेट के सामने ही धरना पे बैठ गये है।  

इस बावत ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि आज इस विद्यालय के शिक्षक की उदासीन रवैया के कारण शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है तथा कोई भी शिक्षक समय से स्कूल नहीं आ पाते हैं। कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक से ससमय विद्यालय आने को कहा गया, लेकिन इसके बावजूद भी इस विद्यालय के शिक्षकों का रवैया नहीं बदल सका। जिसके बाद आज हम सभी ग्रामीण बनिया पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति प्रतिनिधियों को सूचना दिया। 

सूचना के उपरांत 9: बज कर 25 मिनट तक जब शिक्षक उपस्थित नहीं हुए तो स्कूल के मेन गेट पर सभी ग्रामीण मिलकर पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में ताला लगा दिया गया और शिक्षकों को स्कूल मैं प्रवेश करने से वर्जित कर दिया गया। जिसकी सूचना शिक्षा विभाग से संबंधित जिला के वरीय अधिकारी को यह सूचना भेज दिया गया है। आए दिन हमेशा शिक्षक समय से नहीं आते है जिसको लेकर यह कार्य किया गया है। 

ग्रामीणों ने कहा कि इस स्कूल का शिक्षक का यह हाल है की 11: बजे भी स्कूल पहुँचे शिक्षक तो कोई लेट नहीं ,, और एक बजे बाद शिक्षक से किसी को भेट नहीं। यदि शिक्षक स्कूल आते भी है तो वह भवन के दूसरे तले पर ऑफिस में रहते है और बच्चो यहां बाहर खेलते रहते है। यानी कहे तो शिक्षकों की लारवाही से यहां के बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है जिसे लेकर विद्यालय में आज तालाबंदी तथा धरना दी जा रही है।  

इस धरना में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. रामानंद रविदास,पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जब इस बिंदु पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में कई ऐसे शिक्षक हैं जो मेरे बात को मानने को तैयार नहीं है। जिसके कारण विद्यालय की शिक्षा का स्थिति गिर गई है।  

हालांकि पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने बताया कि हम लोग मामले की जानकारी जिला के बरिये अधिकारीयो को भी दिया गया है अब यह देखना लाजमी होगा की क्या वरीय अधिकारियों के पहल पर विद्यालय की स्थिति में सुधार हो पाती है या फिर यह विद्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आशीष कुमार सिन्हा द्वारा जिलास्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक की गई।

आज दिनांक- 23 मार्च 2023 को अपर समाहर्ता, श्री आशीष कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय, औरंगाबाद एवं दाउद नगर द्वारा अब तक 94 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है। बताया गया कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 74% राजस्व की वसूली की गई है।

 मोटरयान निरीक्षक द्वारा राजस्व वसूली में कमी के कारण स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।

 नगर परिषद औरंगाबाद द्वारा 114 % राजस्व की वसूली की गई है। नगर पंचायत, रफीगंज द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य के विरुद्ध 95% की राजस्व वसूली की गई है। नगर परिषद दाउदनगर द्वारा 91% राजस्व की वसूली की गई है। नगर पंचायत नबीनगर द्वारा 94% राजस्व की वसूली की गई है।

सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल कार्यालय द्वारा अब तक शत प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है। उत्तर कोयल नहर प्रमंडल कार्यालय द्वारा भी शत प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है। राष्ट्रीय बचत कार्यालय द्वारा 95% राजस्व की वसूली की गई है।

माप एवं तौल विभाग द्वारा अब तक 56% की राजस्व वसूली की गई है। जिला खनन कार्यालय द्वारा 25% राजस्व की वसूली की गई है। मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा अब तक कुल 44 प्रतिशत राजस्व वसूली की गई है। इन कार्यालयों के विभागाध्यक्ष को राजस्व वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला अवर निबंधक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने बाजार आई थी मां, बैग कटर्स ने फेर दिया अरमानों पर पानी, थैला काट 70 हजार उड़ाएं

गोह(औरंगाबाद)()। गोह थाना मुख्यालय के ऱफीगंज रोड में बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने आई एक मां के अरमानों पर गुरुवार की शाम बैग कटर्स ने पानी फेर दिया।

बैग कटर्स ने महिला के थैले से 70 हजार की नगदी काट ली। महिला को रूपये काट लिये जाने का पता तब चला जब महिला ने कुछ सामान की खरीदारी के बाद पेमेंट करने के लिए चेन खोलकर बैग में हाथ डाला। बैग में हाथ डालते ही उसके हाथों के तोते उड़ गये।

बैग में हाथ डालते ही उसका हाथ बैग के कटे हुए हिस्से में समाते हुए बाहर आ गया। पीड़िता रोने चिल्लाने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। महिला ने रो रोकर लोगो को बताया कि उसके बैग में 70 हजार रूपये थे, जिस पर लूटेरो ने हाथ साफ कर दिया। लूट की शिकार होने के बाद पीड़ित महिला ने तत्काल गोह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

बताया जाता है गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव निवासी अनंत चंद्रवंशी की पत्नी सुनीता देवी ने अपनी पुत्री की शादी के लिए गांव में स्थित जीविका समूह से 70 हजार रुपये का कर्ज लिया था।

कर्ज के पैसे को ही वह एक थैले में रखकर बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने गुरूवार की शाम गोह बाजार आई। इस दौरान उसने रफीगंज रोड में एक प्रिंटिंग प्रेस में बेटी की शादी की कार्ड छापने का ऑर्डर दिया।

तबतक तो सबकुछ ठीक ठाक था। इसके बाद वह बस स्टैंड से होती हुई एक बक्सा दुकान पर गयी, जहां बक्सा की खरीदारी के बाद दुकानदार को पैसे देने के लिए जैसे ही बैग में हाथ डाला तो बैग कटा देखकर उसके होश उड़ गए।

बैग दो जगहों पर ब्लेड से कटा हुआ था और बैग में रखे सारे रूपये गायब थे। लूट की शिकार होने के बाद महिला बदहवास होकर रोने लगी। आसपास के लोगों ने महिला को समझा बुझाकर नार्मल किया। इसके बाद पीड़िता ने गोह थाना आकर आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की। गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पीड़ित महिला ने आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बच्चों ने बताया प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण रक्षा व ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण का उपाय    


औरंगाबाद :- शहर के एक निजी स्कूल में गुरूवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषणा के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय में इससे इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी। विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे-छोटे बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रारूप दिखाया। 

बच्चों ने प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं मौसम परिवर्तन आदि से संबंधित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किया। बच्चों ने बाल सुलभ अंदाज में यह बताया कि उनके प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कैसे प्रदूषण को नियंत्रित, जल का संरक्षण, सड़क की सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा एवं मौसम के असमय परिवर्तन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। बच्चों के अंदाज और प्रोजेक्ट्स ने हर किसी को आकर्षित किया। हर किसी का मन मोहा और सबने उनके काम की तारीफ़ की। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन संतोष सिंह के अलावा सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के एमसीए के विभागाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, स्पोकेन इंग्लिश क्लास के मोनू कुमार, शिक्षक सोनू कुमार, आइटी इंजीनियर जितेन्द्र कुमार, समाजसेवी व्यास राम, एवं अवधेश ओझा बतौर अतिथि शामिल हुए। 

कार्यक्रम में आगत अतिथियों ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं और स्कूल के सचिव दीपक ओझा, निदेशक दिनेश ओझा एवं प्राचार्या रीता कुमारी ने अपने संबोधन में विज्ञान और शिक्षा पर कई उपयोगी बातें बताई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

भूमिहार नेता आशुतोष के ऐलान पर यूट्यूबर मनीष की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरा समाज, आगजनी कर रोड को किया घंटो जाम

औरंगाबाद : चर्चित भूमिहार नेता आशुतोष के बिहार के नामचीन यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन को समर्थन के ऐलान पर गुरुवार को भूमिहार समाज औरंगाबाद के ओबरा एवं अम्बा में सड़क पर उतरा। दोनो जगहों पर एनएच-139 को जाम किया गया। सड़क पर आगजनी भी की गयी। नेशनल हाईवे घंटो जाम रहा। 

जाम में फंसे वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दोनों जगहों पर हाइवे दो से तीन घंटे तक जाम रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने मनीष कश्यप के समर्थन और बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये। 

कहा कि मनीष की गिरफ्तारी गलत है। राज्य सरकार ने उसे साजिश के तहत फंसाया है। मनीष की अविलंब और बिना शर्त रिहाई होनी चाहिए अन्यथा पूरे राज्य में इससे भी इतना ज्यादा बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएंगा कि सरकार की चूले हिल जाएंगी। अम्बा में मनीष कश्यप के समर्थन में छक्कनबार के पास एनएच-139 को जाम किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भूमिहार नेताओं ने कहा कि मनीष कश्यप धरातल से जुड़े है। वें सच्चाई दिखाते है और झूठ की पोल खोलते है। उनका काम सरकार को नागवार गुजर रहा था। इसी वजह से बिहार के सत्ताधीशों ने साजिश कर मनीष को फर्जी मामले में जेल भेजा है। वें मनीष के साथ है और अब यह आंदोलन तबतक चलेगा जबतक कि मनीष की रिहाई नही होती है। 

वही ओबरा में नेशनल हाइवे जाम और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार विकल ने कहा कि बिहार सरकार मनीष कश्यप को रिहा करे अन्यथा हम सब इससे भी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। राज्य की सच्चाई परस्त हर जनता मनीष के साथ है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी को एक ज्ञापन भी सौंपा और मनीष कश्यप को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग का संदेश बिहार के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया। 

ओबरा में प्रदर्शन में अभिषेक पांडेय, विमलेश कुमार, दीपक कुमार, सन्नी शर्मा, उत्सव भूमि, राहुल पांडेय, चेतक सिंह, सिंटू शर्मा, आकाश प्रताप, विनीत कुमार एवं सहजानंद कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के बड़ेम में दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव के द्वारा 28 मार्च को दी जाएगी प्रस्तुति

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकेर पंचायत के बड़ेम गांव में सूर्य राघव महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह एवं संचालन जिला संयोजक डॉ निरंजय कुमार ने किया। बैठक मे मां दुर्गा आराधना समिति के लोग शामिल हुए। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। समय 11 बजे से संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, उसके बाद भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 

29 मार्च को संस्कृति और पेंटिंग, मेहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 4 बजे शाम को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, बीआरबीसीएल एनपीजीसी, श्री सीमेंट फैक्ट्री से सहयोग लिया जाएगा। 

बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण राय, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जदयू नेता एवं नबीनगर के पूर्व उप प्रमुख लव कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह,कंकेर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।।       

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

जिला जज औरंगाबाद का हुआ तबादला,

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि अपने उल्लेखनीय कार्यो से कम समय में लोकप्रिय हुए जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव का पटना हाईकोर्ट ने तबादला कर दिया है

और उनका तबादला पटना हाईकोर्ट के प्रशासनिक विभाग में हुई है, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश सम्पूर्णानंद तिवारी होगे जिला जज औरंगाबाद , अधिवक्ता ने बताया कि भभुआ के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी को पटना हाईकोर्ट ने औरंगाबाद के जिला जज बनाया है ,

अधिवक्ता ने आगे बताया कि जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव 07/09/22 से जिला जज औरंगाबाद के पदभार ग्रहण किये थे

मात्र सात महीने के संक्षिप्त कार्यकाल में रिकॉर्ड वादों का निष्पादन कराया, बहुत से दहेज हत्यारोपी को कारावास हुआ, औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय को साफ सफाई और सौंदर्यकरण में अविस्मरणीय योगदान रहा है, जिला जज भवन 

विरासत भवन की प्रसिद्धि पाई, व्यवहार न्यायालय में रास्तों का पक्कीकरण किया गया, सुरक्षा बढ़ाई गई ,साफ सफाई से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद चमकता रहा, सुबह शाम में मधुर संगीत की 

व्यवस्था की गई,अपाहिजो के सुगम आवागमन व्यवस्था की

गई,ई सेवा केन्द्र आम जनता को समर्पित किया गया, बार और बेंच में बहुत ही मधुर सम्बन्ध रहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी इनके कार्यकाल में रिकॉर्ड वादों के निष्पादन में सफल हुई,इन सब कार्यों

से अधिवक्ता समाज और औरंगाबादवासी में जिला जज काफी लोकप्रिय हो गये थे,

बिहार दिवस के मौके पर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

औरंगाबाद : आज दिनांक- 22 मार्च 2023 को बिहार दिवस 2023 के शुभ अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समाहरणालय परिसर से शिक्षा विभाग, औरंगाबाद द्वारा निकाली गई वृहत प्रभात फेरी को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रभात फेरी में औरंगाबाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। यह प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से शुरू होकर रमेश चौक होते हुए अनुग्रह मध्य विद्यालय में समाप्त हुई। कला जत्था की टीम द्वारा गीतों की प्रस्तुति ने प्रभात फेरी में चार चांद लगाने का काम किया।

जिला स्तर पर नगर भवन, औरंगाबाद में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य संगीत एवं नाटक कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जीविका कार्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, लीड बैंक पीएनबी एवं अन्य विभागों द्वारा स्टाल का प्रदर्शन भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सभी स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों का निरीक्षण किया गया।

जिला उद्योग केंद्र, औरंगाबाद द्वारा मैसर्स पैशन फूड उद्योग औद्योगिक क्षेत्र औरंगाबाद में आज बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को औद्योगिक इकाई में भ्रमण कराया गया। साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद द्वारा बच्चों को उद्योग के बारे में बताया गया एवं मधु का प्रोसेसिंग कैसे किया जाता है, पैकेजिंग कैसे किया जाता है वह दिखाया गया।

कुटुंबा प्रखंड के बच्चो को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कुटुंबा एवम शिक्षक, शिक्षिका तथा अभिभावक गण द्वारा बच्चों को परिभ्रमण के दौरान स्ट्राबेरी के खेती की जानकारी दी गई।

उधर दाउदनगर अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह द्वारा लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से दिव्यांग बच्चो के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त दाउद नगर अनुमंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बिहार दिवस के अवसर पर जिले के इन प्रखंडों और स्थानों पर चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान

औरंगाबाद : आज 22 मार्च से पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के प्रखंड दाउदनगर के भखरुआ मोड़ एवं ग्राम पंचायत तरारी में अन्य स्थानों पर दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुपम सिंह के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर भखरुआ मोड़ को फूल मालाओं से सुसज्जित भी किया गया एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आम लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया। 

स्वच्छता अभियान के अलावा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पौधारोपण एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस अवसर पर अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान, अंचल अधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र