14 पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का लगाया आरोप

#14oppositionpartysupremecourtagainstcentremisusecbiedagency 

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आम आदमी पार्टी की अगुवाई में 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर याचिका दायर की है। याचिका में छापे और गिरफ्तारी के लिए गाइडलाइंस की मांग की गई है। इस मामले पर शीर्ष अदालत ने 5 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है।

लिस्ट में कांग्रेस भी शामिल

देश की 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की और कहा कि विपक्षी राजनीतिक दलों के ख़िलाफ़ सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन सभी 14 विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। इन 14 पार्टियों में कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड, भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव), नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, सीपीआई, सीपीएम और डीएमके शामिल हैं।

एजेंसियों के लिए गाइडलाइंस जारी करने की मांग

याचिका में मांग की गई है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तारी के लिए गाइडलाइंस जारी करने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के बाद के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएं। याचिका में विपक्षी दलों का कहना है कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ईडी और सीबीआई का मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी 14 राजनीतिक दलों का कहना है कि लोकतंत्र खतरे में है और हम किसी भी मौजूदा जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। पीठ में जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला भी शामिल थे। 

विपक्ष ने यह कदम राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद उठाया है। हालांकि राहुल गांधी को जमानत मिल गई है और ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिनों की मोहलत दी है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उनकी समझ छोटी, लेकिन अहंकार बहुत बड़ा

#bjpchiefjpnaddaattackoncongressrahulgandhi 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से इस फैसले पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। शुक्रवार को जेपी नड्डा ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा।राहुल गांधी के बयान को ओबीसी समाज का अपमान बताया है। जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है।

पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा-नड्डा

जेपी नड्डा ने कई ट्वीट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को ओबीसी समाज के प्रति आपत्तिजनक बयान पर राहुल गांधी को सजा सुनाई है। लेकिन वो और उनकी कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के आगे अपने बयान पर अड़ी रही जिसने ओबीसी समाज के लोगों की भावनाओं को आहत भी किया। अब पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल गांधी से उनके इस अपमान का बदला लेगा।

राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत-नड्डा

नड्डा ने कहा, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी।

चौकीदार चोर है का शोर मचाया-नड्डा

फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी और बुरी हार का सामना करना पड़ा।

राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ छोटी है-नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज़ किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।

विश्व बैंक अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव, आज पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात

#world_bank_presidential_nominee_ajay_banga_tests_covid_19_positive 

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। हालांकि दिल्ली में जांच के दौरान अजय बंगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।। फिलहाल उनको आइसोलेशन में रखा गया है।ये जानकारी गुरुवार को ट्रेजरी विभाग ने दी थी। 23-24 मार्च को बंगा की नई दिल्ली यात्रा उनके तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे का अंतिम पड़ाव है जो यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया में जाने से पहले अफ्रीका में शुरू हुआ था। ट्रेजरी के पिछले बयान के अनुसार, 63 वर्षीय बंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिलने वाले थे।

यूएस वित्त विभाग ने गुरुवार दोपहर में कहा, नियमित परीक्षण के दौरान अजय बंगा कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन वह एसिंप्टोमेटिक हैं यानी उनमें अभी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वित्त विभाग ने अपने पिछले बयान में कहा था कि भारत दौरे के दौरान 63 वर्षीय बंगा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम है। बंगा के नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद भारत ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

भारत वर्तमान में पिछले दो हफ्तों से इन्फ्लूएंजा और कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,134 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं

प्रधानमंत्री मोदी आज आ रहे वाराणसी, सीएम योगी स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां करीब 17,80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब बारह बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे।

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे जहां वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम के कार्यक्रम के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का सभागार सुबह से ही खचाखच भर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। नरेंद्र मोदी सुबह 9:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम के आगमन के लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हलचल बढ़ गई है। अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी तीन सड़क मार्ग से गुजरेंगे। पीएम की अगवानी व स्वागत के लिए काशी के लोग सड़क किनारे मौजूद रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह शंखनाद और पुष्पवर्षा से पीएम का स्वागत होगा।

राहुल गांधी की सजा के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी मे कांग्रेस, विपक्ष एकजुट

#rahul_gandhi_defamation_case_opposition_parties_will_walk_to_vijay_chowk 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया है। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। इसे लेकर कांग्रेस में आक्रोश देखा जा रहा है।कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने प्रदर्शन का एलान किया है।

राहुल गांधी की सजा के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने और अन्य दलों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का भी फैसला किया है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक हम लोग जाएंगे। हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। शाम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को दिल्ली में और अलग-अलग राज्यों में प्रर्दशन होगा।

यही नहीं, इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बैठक अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करने का मन बनाया है। अब से सभी नेता सार्वजनिक जगहों पर वहीं बयान बोलेंगे और इस बात को भी दोहराएंगे की राहुल गांधी से जो भी कहा है वह सभी कहा है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राहुल गांधी के भाषण के आधार पर हुई सजा के खिलाफ केंद्र सरकार और मोदी-शाही अभियान को घेरने का मन बनाया है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से अपील की है कि वह सभी अभियानों और धरने प्रदर्शनों में राहुल के भाषण को दोहराएं।क्योंकि राहुल गांधी ने कोई गलत बयान नहीं दिया था। इसलिए वह भी उस बयान को दोहराते रहेंगे और बीजेपी से कहेंगे कि जो एक्शन राहुल पर ले रहे हैं उन पर भी लें।

वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी दलों का भी कांग्रेस को साथ मिला है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गैर-बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।

राहुल गांधी की सजा के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी मे कांग्रेस, विपक्ष एकजुट

#rahul_gandhi_defamation_case_opposition_parties_will_walk_to_vijay_chowk 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया है। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। इसे लेकर कांग्रेस में आक्रोश देखा जा रहा है।कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने प्रदर्शन का एलान किया है।

राहुल गांधी की सजा के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने और अन्य दलों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का भी फैसला किया है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक हम लोग जाएंगे। हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। शाम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को दिल्ली में और अलग-अलग राज्यों में प्रर्दशन होगा।

यही नहीं, इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बैठक अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करने का मन बनाया है। अब से सभी नेता सार्वजनिक जगहों पर वहीं बयान बोलेंगे और इस बात को भी दोहराएंगे की राहुल गांधी से जो भी कहा है वह सभी कहा है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राहुल गांधी के भाषण के आधार पर हुई सजा के खिलाफ केंद्र सरकार और मोदी-शाही अभियान को घेरने का मन बनाया है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से अपील की है कि वह सभी अभियानों और धरने प्रदर्शनों में राहुल के भाषण को दोहराएं।क्योंकि राहुल गांधी ने कोई गलत बयान नहीं दिया था। इसलिए वह भी उस बयान को दोहराते रहेंगे और बीजेपी से कहेंगे कि जो एक्शन राहुल पर ले रहे हैं उन पर भी लें।

वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी दलों का भी कांग्रेस को साथ मिला है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गैर-बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।

कौन है बलजीत कौर जिसने अमृतपाल सिंह और उसके दोस्त को अपने घर में दी पनाह, पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से किया गिरफ्तार

#whoisbaljeetkaurshegavesheltertoamritpal

'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है। हाथों से निकलने के बाद पुलिस को उसके सुराग हाथ लग रहे हैं, लेकिन वो नहीं। उसके फरार होने के बाद से अब तक कई सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पहले मर्सडीज, फिर ब्रीजा कार में भागता दिखा, फिर बाइक पर पीछे बैठा हुआ नजर आता है। फिर एक तस्वीर में वो एक मोटरगाड़ी में बैठा है और उसी गाड़ी में उसकी बाइक रखी हुई है। अमृतपाल आगे आगे और पुलिस पीछे पीछे उसकी इस्तेमाल की गई चीजें बरामद कर रही है, लेकिन हर बार वो हाथ से निकल जा रहा है। 

अब जानकारी मिली है कि 18 मार्च को फरार होने के बाद वो अगले दिन हरियाणा में था। यहां वो अपने एक करीबी के घर में रुका और अगली सुबह जल्दी वहां से निकल गया।हरियाणा पुलिस ने बलजीत कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर में अमृतपाल को शरण देने का आरोप है।बलजीत कौर का घर कुरुक्षेत्र जिल के शाहाबाद में सिद्धार्थ कॉलोनी में है। यहीं अमृतपाल और पापलप्रीत ने शरद ली थी। कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने बताया कि 19 और 20 मार्च को अमृतपाल और पापलप्रीत वहां रुका था, वो लुधियाना से शाहाबाद स्कूटी बाइक से पहुंचा था।

गिरफ्तार महिला के साथ पिछले 2.5 साल से संपर्क में

इस मामले पर आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस अमृतपाल सिंह की खोज कर रही है। हमें पता चला है कि इसका आखिरी जगह हरियाणा में है। हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हरिसात में लिया है। अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे। पुलिस इस मामले में किसी भी बेकसूर लोगों को गिरफ़्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा। 

अब तक 207 लोग हिरासत में

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों और ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान शुरू किया था। तब से अब तक पुलिस ने 207 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 177 लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में रखा गया है।

हो जाएं सावधान! भारत में आ सकता है भयंकर जलसंकट, यूएन की चिंता बढ़ाने वाली रिपोर्ट

#watercrisisun_report

भारत के सामने जल संकट एक बड़ी समस्या बन सकती है। गर्मियों के आते ही इस तरह की खबरें आम होने लगती हैं, जब कई इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ जाती है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट से बारत की चिंता बढ़ने वाली है। दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में पानी का संकट होगा। रिपोर्ट के अनुसार 2050 में भारत के कई हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है।

एशिया में करीब 80 फीसदी आबादी जल संकट से जूझ रही

संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 से पहले यूएन ने 'संयुक्त राष्ट्र विश्व जल रिपोर्ट 2023' जारी की है। संयुक्त राष्ट्र विश्व जल रिपोर्ट 2023' के अनुसार एशिया में करीब 80 फीसदी आबादी जल संकट से जूझ रही है। पूर्वोत्तर चीन, भारत और पाकिस्तान पर ये संकट सबसे ज्यादा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस संकट से भारत सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। 

दुनिया की 26 फीसदी आबादी को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में 9.33 करोड़ आबादी पानी के संकट से जूझ रही थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभी दुनिया की 26 फीसदी आबादी को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। जबकि 46 फीसदी आबादी सुरक्षित पेय जल का लाभ उठा रही है। यूएन की तरफ से यूनेस्को की जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के दो से तीन बिलियन लोग साल में कम से कम एक महीने पानी की कमी से जूझते हैं। यूएन ने कहा है कि ये संकट आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

भारत की नदियों को लेकर बड़ी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र की इस मुद्दे पर दशकों बाद हो रही पहली बड़ी बैठक से कुछ घंटे पहले जारी की गई रिपोर्ट की प्रस्तावना में कहा, 'दुनिया आंख मूंदकर एक खतरनाक रास्ते पर चल रही है क्योंकि पानी का अंधाधुंध इस्तेमाल, प्रदूषण और अनियंत्रित ग्लोबल वार्मिंग मानवता के के 'जीवन रक्त' को बहा रही है। एंटोनियो गुटेरेस ने भारत की नदियों को लेकर एक बड़ी चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दशकों में सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र जैसी अहम हिमालयी नदियों के जलस्तर और बहाव में कमी देखने को मिली सकती है। गुटेरेस ने कहा कि जिस तरह से ग्लेशियर और बर्फ की पर्तें पिघल रही हैं वो चिंता का विषय है।

आने वाले वक्त में हिमालय से निकलने वाली नदियों के प्रवाह में कमी आ सकती है

गुटेरेस ने कहा कि मानव की गतिविधियों की वजह से धरती का तापमान खतरनाक स्तर पर जा रहा है। ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। उन्होंने कहा अंटार्कटिक की करीब 150 बिलियन टन बर्फ हर साल पिघल रही है। ग्रीनलैंड की बर्फ की टोपी भी तेजी से पिघल रही है। ग्रीनलैंड से हर साल 270 बिलियन टन बर्फ पिघल रही है। भारत में कुल ऐसी 10 प्रमुख नदियां हैं जो हिमालय क्षेत्र से निकलती हैं। इन नदियों के जरिए 1.3 बिलियन लोगों को पीने का पानी मिलता है। पिछले कुछ दशकों में बर्फ की चादरें खत्म हो रही है। ऐसे में हिमालय से निकलने वाली नदियों के प्रवाह में कमी आ सकती है।

कांग्रेस की सीबीआई निदेशक को चिट्ठी, मेघालय सरकार को लेकर अमित शाह के बयान की जांच की मांग की

#congress_writes_to_cbi_to_summon_amit_shah

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेटिगेशन (सीबीआई) चीफ को चिट्ठी लिखी है।जयराम रमेश ने सीबीआई निदेशक से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछताछ करने और फिर उनके बयानों के आधार पर मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के खिलाफ जांच की मांग की है।

रमेश ने यह पत्र 21 मार्च को लिखा और इसकी प्रति बृहस्पतिवार को ट्विटर पर साझा की। उन्होंने पत्र में कहा है, “मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 17 फरवरी 2023 को अमित शाह ने अपनी एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि तत्कालीन मेघालय सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है।ऐसा क्या था जिसने भाजपा को उसी कोनराड संगमा से फिर से समर्थन करने से नहीं रोका”।जयराम ने अपने ट्वीट में उस पत्र के साथ-साथ मीडिया की कुछ कटिंग भी शेयर की है जिसमें अमित शाह की बातों का जिक्र किया गया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि अमित शाह भारत सरकार में गृह मंत्री हैं, ऐसे में वह सूचना और तथ्य उनके पास अवश्य रहे होंगे जिनके आधार पर वह ऐसे निष्कर्ष तक पहुंचे होंगे। कुछ ऐसे कारण रहे होंगे कि अमित शाह तत्कालीन मेघालय सरकार के भ्रष्ट आचरण और गतिविधियों के संदर्भ में कदम उठाने में विफल रहे। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रहित में आपसे आग्रह करता हूं कि अमित शाह को तलब किया जाए और उनसे वह सभी सूचना और तथ्य देने के लिए कहा जाए जिनके आधार पर उन्होंने ऐसा आकलन किया था। फिर मामले की जांच की जाए।

मानहानि केस में राहुल गांधी को मिला केजरीवाल का साथ, बोले-अदालत के फैसले से असहमत

#delhi_cm_arvind_kejriwal_on_rahul_gandhi_punishment

गुजरात के सूरत के जिला कोर्ट ने राहुल गांधी को 2019 में दिए मोदी सरनेम वाले बयान मामले में दोषी करार दिया और दो साल की सजा सुनाई। हालांकि कांग्रेस सांसद को कोर्ट से ही जमानत मिल गई। कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं कांग्रेस को दूसरी पार्टियों का भी साथ मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के बाद ट्वीट कर इस फैसले से असहमति जताई है। साथ ही राहुल का पक्ष लेते हुए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विरोधी दलों एवं नेताओं पर मुकदमे करके उन्हें फंसाने की साजिश कर रही हैं।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए ट्विट किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ग़ैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि के मुक़दमे में फ़ंसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं। 

इससे पहले आज गुजरात के सूरत की एक अदालत ने भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी की ओर से दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में गांधी को दोषी पाया। मामला 2019 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले का है, जब राहुल गांधी कर्नाटक में प्रचार कर रहे थे और उन्होंने कहा कि ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी है। यह टिप्पणी नीरव मोदी जैसे भगोड़े कारोबारियों के संदर्भ में थी। इसी को लेकर भाजपा विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल ने अपनी इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है।