सराईकेला: 24 मार्च 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति

सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की -24 मार्च 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति ।

▪पुरुष डॉक्टर्स

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. आर. के. जायसवाल

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. के. हेमब्रम

• रात्री - डॉ. प्रिंस पिंगुआ

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ. आर. के. जयसवाल

• EMR - डॉ. वी. डी. पी. शाह

▪महिला डॉक्टर्स

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. सी. बी. राव

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.निम्मान

• लेबर - डॉ. प्रीति

जागरण मंच सरायकेला खरसावां ज़िला समिति की ओर से नारायणा आई.टी.आई. चांडिल में रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया प्रेरित किया गया

सरायकेला : आज स्वदेशी जागरण मंच सरायकेला खरसावां ज़िला समिति की ओर से नारायणा आई.टी.आई. कॉलेज चांडिल में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया साथ ही वहां के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख श्री बंदे शंकर सिंह जी ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी और वर्तमान में किसी भी देश के लिए अपने सारे युवाओं को रोजगार देना संभव नही है क्योंकि जिस तरह से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है ।

उसके वजह से जो कार्य को 10 लोग मोल कर किया करते थे वे आज मशीन के माध्यम से 1 व्यक्ति ही कर ले रहा है। इसलिए आज समाज मे स्वरोजगार की भावना उत्पन्न करना हर सामाजिक संगठन का दायित्व बनता है। 2022 को 12 जनवरी को देश को स्वावलंबी बनाने हेतु स्वदेशी जागरण मंच ने 18 संगठनों के सहयोग से स्वावलंबी भारत अभियान की शरुआत की।

पूरे देश भर में रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना हो रही है जिसके माध्यम से हम युवा वर्ग को स्वरोजगार हेतु पथ दिखाने का प्रयास करेंगे साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं को उन तक पहुंचाने का कार्य होगा।

रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना में मुख्य भूमिका स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य श्री जटाशंकर पांडेय जी का रहा जिन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने ज़िले में स्वरोजगार की अनेकों अनेक संभावनाएं हैं। हमें सिर्फ उन्हें चिह्नित करना है। ज़िले में जो सामान हम बाहर से लाते हैं यदि उन्हें अपने ज़िले में ही बनाया जाय तो यहां पर भी रोजगार बढ़ जाएगा और जिला समृद्ध होगा।

कार्यक्रम में विभाग संयोजक श्री राज कुमार साह जी और सह संयोजक अमित मिश्रा जी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ज़िला संयोजक श्री रमेश कुमार, स्वागत भाषण ज़िला सह संयोजक श्री प्रमोद राय जी एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वालंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक श्री अजित सिंह जी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिल कुमार, अमित सिंह देव, रशमी साहू, विजय कुमार, डी के तिवारी, सुनीता मिश्रा, प्रमोद पाठक के अलावा 70 विधायर्थी जन उपस्थित रहे।

सरायकेला : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रचा पति के हत्या की साजिश ,दोनो गिरफ्तार

सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमड़ीह थाना क्षेत्र में इंद्रजीत महतो नामक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपीपत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।मामले के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 मार्च की रात नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पुल के पास दो अज्ञात हमलावरों द्वारा हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो पर चाकू से हत्या के नियत से हमला किया गया था।

इस घटना के बाद घायल इंद्रजीत महतो की पत्नी सुनीता महतो ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था । जिसके बाद नीमड़ीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा काफी प्रोफेशनल तरीके से कांड का उद्भेदन किया।

जिसमें इस बात का पता चला कि आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने ही अपने प्रेमी आरोपी सुजीत महतो साथ मिलकर पति के हत्या की योजना बनायी थी और चाकू से हमला करवाया था ।

पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हमला में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है । पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।

सरायकेला :बालू लदा अनियंत्रित हाईवा दुकान में घुसी, हुआ बड़ा नुकसान


सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित फदलुगोडा काली मंदिर के पास बीते रात्रि 3 बजे एक अनियंत्रित अवैध बालू लदा हाईवा सड़क किनारे स्थित एक मोबाइल दुकान में जा घुसी जिससे दुकानदार को लाखों की क्षति हुई ।

धडल्ले से चल रहे बालू की ढुलाई, रातभर हाइवे से चलती है. जिससे अबैध बालू की कारोबारी मालामाल हो रहे हैं।

गनीमत रही की इस दुर्घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई, प्राप्त जानकारी के अनुसार फदलुगोडा काली मंदिर के पास प्रसनजीत पात्रों के मोबाइल दुकान में बीती रात तकरीबन 3 बजे अवैध रूप से चल रहा बालू लदा हाईवा जो तेज रफ्तार से सड़क से होकर गुजर रहा था अनियंत्रित होकर दुकान का दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा।

इस दुर्घटना में दुकान को काफी क्षति हुई । जबकि हाईवा का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया । घटना के काफी समय बीत जाने के बाद चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा के माध्यम से दुकान में टकराकर घुसे हाईवा को हटाया. दुकानदार प्रसनजीत पात्रों ने बताया कि दुकान के नीचे कमरे में ये सोए थे तभी यह घटना घटी । उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में इनकी जान भी जा सकती थी। इधर पुलिस द्वारा हाईवा को हटाने के बाद आगे मामले की जांच की जा रही है।

सरायकेला रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक,विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गई चर्चा

सरायकेला :जिले के आदित्यपुर थाना परिसर में रामनवमी और 24 मार्च से शुरू हो रहे पाक रमजान साथ ही चैती छठ को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने बैठक की। मौके पर सदस्यों ने रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस, शोभायात्रा आदि पर विशेष निगाह रखने को लेकर चर्चा की।

 रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी ने फुटबॉल मैदान में शौर्य प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के साथ पेयजल, सफाई की व्यवस्था रखने का अनुरोध किया। बैठक में शौर्य प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों का मूल्यांकन कर उनका उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की मांग की। साथ ही रामनवमी, चैती छठ, रमजान जैसे पवित्र माह में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने का अनुरोध किया।

बता दे बैठक में डिप्टी मेयर अमित सिंह ने कहा कि मूलभूत समस्याओं को छोड़ रामनवमी, सरहुल, रमजान माह और चैती छठ पर सदस्य विचार रखें ताकि पर्व त्योहार ठीक ढंग से मनाया जा सके। महिला नेत्री मीरा तिवारी ने रामनवमी अखाड़ों से महिलाओं को जोड़ने की बातें उठाई। मेयर विनोद श्रीवास्तव ने सभी मांगों पर गौर कर रामनवमी और चैती छठ के मौके पर शांति पूर्ण तरीके से व्यवस्था करने की बातें कही। वही बैठक में डिप्टी मेयर अमित सिंह, अधिवक्ता ओम प्रकाश, थाना प्रभारी राजन कुमार, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के महासचिव श्रीराम ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, मुस्लिम बस्ती के सदर मो. यूनुस खान, मुख्तार आलम मंचासीन रहे।

वही शांति समिति के बैठक में उपस्थित सदस्यों में सुरेश धारी, जगदीश नारायण चौबे, रामचंद्र पासवान, अजय कुमार सिंह, पार्षद नीतू शर्मा, ममता बेज, अशोक सिंह, शेख नूर जहां, भगवान सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।

सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, पदाधिकारियों को दिए गए उचित दिशा निर्देश


सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता मे जिला परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 उक्त बैठक मे उपस्थित मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रियरिंग तालाब अंतर्गत तालाब नवनिर्माण का कार्य जारी है इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि अप्रैल 2023 तक सभी विद्यार्थियों का खाता तत्परता के साथ खोला जाए साथ हि असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर, ब्रेन हेमरेज, ब्लड कैंसर जैसी जटिल बीमारियों से निजात हेतु लाभ लेसकते है। 

इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे अब तक कन्यादान के लिए 316 लाभुकों को लाभ मिल चूका है वहीं जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1207 लाभुकों का अनुमोदन हुआ है जिसमे 1021 लाभुकों को सरकार द्वारा पशुधन हेतु दिए गए अनुदान की राशि DBT के माध्यम से खाते मे यथाशीघ्र हस्ताँतरित कर दी जाएगी।

कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं  स्वछता प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान तक सरायकेला जिले मे 29% हि कार्य पूर्ण हुवा है।

उक्त बैठक मे जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, श्री मति मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद, श्री धनवीर लकड़ा कार्यपालक पदाधिकारी, ज्योतिलाल मांझी, सविता मारडी, जिंगी हेमब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मण्डल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदनी महतो, मालती देवगम, प्रखंड प्रमुख एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

23 मार्च को सदर अस्पताल सरायकेला में निम्न डॉक्टर की रहेगी उपस्थिति

सरायकेला: सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 23-मार्च 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति ।

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. बी. के. प्रसाद 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. वी. डी. पी. प्रिंस पिंगुवां 

• रात्री - डॉ. वी. डी. पी. शाह 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ.बी. के. प्रसाद 

• EMR - डॉ. के. हेमब्रम 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. अनुपमा 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.पुनीत 

• लेबर - डॉ. निम्मान

हिंदू नवबर्ष के सुअवसर पर अपर्णा पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत गांव रुगड़ी में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा एंब हिंदू नवबर्ष के सुअवसर अपर्णा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कमलेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे. पूर्व मंत्री केशव कमलेश महतो ने कहा की हमारे क्षेत्र के लोग जंगल महल एवं ग्रामीण क्षेत्र में बसबास करते हैं ,यहां के बच्चे को शुरू से अंग्रेजी सिखाएं जाने पर बच्चे मजबूत होंगे और आजकल जो ऑनलाइन सुविधा जो चल रहा है यहां के बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएगा ।

चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोग गरीब और किसान परिवार से बिलंब करते हैं । यह अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है और पैसा का अभाव से शिक्षा नहीं ले पाता है।

 ऐसा बच्चा हमारे अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दे मैं उनको सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति के रूप में मदद करूंगा ऐसे भी हमारा नारा है पढ़ेंगे बच्चे तो होगा झारखंड का विकास साथ ही हिन्दुस्थान का नाम रोशन होगा ।

सरायकेला:नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में हिंदू नववर्ष पर एक विशाल शोभा यात्रा का किया गया आयोजन।


सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल रूचाप में विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष पर एक विशाल शोभा यात्रा सह रैली का आयोजन किया गया। 

यह रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर चांडिल बाजार होते तांती बांध, चांडिल बस स्टैंड, डैम रोड होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।

इसमें विद्यालय के लगभग 800 विद्धाथी ने हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री कुणाल कुमार एवं उप -प्राचार्य श्री सुब्रत चटर्जी के द्वारा रैली के माध्यम से समस्त चांडिल वासियों को नववर्ष की शुभकामना दी गई।

रैली को सफल संचालन में स्थानीय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।जकाफी उत्साह के साथ रैली निकला गया।

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो को दी गई श्रद्धांजलि

सरायकेला : भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के जयंती पर आजसू के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, क्रांतिकारी टाईगर जयराम महतो, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, युवा नेता खगेन महतो आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

मौके पर पूर्व मंत्री सह आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो एक भारतीय क्रांतिकारी एवं एक महान नेता थे, जिन्होने 1769-78 में अंग्रेजों के विरुद्ध चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था। चुआड़ विद्रोह, छोटानागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह था। आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो ने "अपना गांव, अपना राज; दूर भगाओ विदेशी राज" के नारा दिया था। 

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के काला कानून व्यवस्था के खिलाफ रघुनाथ महतो ने ग्रामीणों को एकजुट कर तत्कालीन मानभूम क्षेत्र में एक शस्त्र विद्रोह का शंखनाद किया था। उन्होंने कहा कि प्रथम चुआड़ विद्रोह की अवधि 1767 से 1783 ईस्वी तक थी। 5 अप्रैल 1778 ई को क्रांतिकारी रघुनाथ महतो अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए। हमें उन महापुरूषों के मार्ग दर्शन पर चलने की आवश्यकता है।