भाजपा नेताओं ने सम्राट चौधरी को बिहार विधान परिषद के सदस्य बनने पर खुशी जाहिर कर दिया बधाई
![]()
गया/आमस। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार विधान परिषद के सदस्य सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
जिसके लेकर आमस प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को हृदय से आभार प्रकट किया है एवं बिहार प्रदेश के नवमनोनीत अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हृदय से बधाई देते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में निश्चित ही बिहार भाजपा सफलता के नव प्रतिमान को स्थापित करेगी।
और संगठन नयी बुलन्दियों को प्राप्त करेगी। इस मौके पर आमस प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह ने बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में पार्टी की सांगठनिक संरचना और मजबूत होगी एवं आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी मजबूती से जीतेगी।
इस मौके पर बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत अध्यक्ष सम्राट चौधरी को शंकर दयाल सिंह, तपेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह पप्पू, उपेन्द्र कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, जगत सिंह, नन्दन मिश्रा, मनोज सिंह, राजेश दास, मनोज पाठक, रौशन कुमार गुप्ता, छोटू मेहता,श्रवण सिंह, रुपलाल चौहान, लक्ष्मण रजक, तनवीर आलम, संतोष कुमार गुप्ता, विभुति रंजन, पार्वती देवी, संगीता देवी,
माधुरी जायसवाल, बैजनाथ चौधरी, भंटू गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, आर्यन कुमार, अभ्यानंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, शेखर चौरसिया, मुकेश पासवान, दीपक पासवान, कारु रविदास, पप्पू कुमार सिंह, मोहन सिंह, रौशन कुमार बुल्ला, संजय चौधरी, उदय दास, बिट्टू यादव, दीपक यादव, बिनोद सिंह, अजय सिंह, बिरजू रजक, अर्जुन भुईयाँ, मिथिलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार अकेला, गणेश भुईयाँ, मुन्ना सिंह, बिरेन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, रंजय सिंह, अनुज कुमार सिंह, बसंत चन्द्रवंशी, रविंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार

						


गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी की देखरेख में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा 'यूथ टूवर्ड्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट' विषय पर 23 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 तक चलने वाले विशिष्ट शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं उपस्थित प्रोफेसर्स ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। 
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र से किसान का दो बेटा और दो बेटी साइंस एवं आर्टस की परीक्षा में बेहतर अंक से पास की है। प्रथम स्थान लाने की ख़ुशी में शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रो को उत्साह को बढ़ाया गया। 
गया/गुरूआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पवरा गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के खाई में पलट जाने से चालक की मौत हो गई. घटना पवरा गांव के समीप बताया जा रहा है.
गया। शहर के रहने वाले मनीष पंकज को मानवाधिकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी है। बता दें कि बुद्ध और चाणक्य की धरती बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर मनीष पंकज के मनोनयन पर संगठन के अधिकारियों ने बधाई दी है. 
गया/शेरघाटी। संत मरियम अकादमी ने अपना वार्षिक दिवस सह पुरुस्कार वितरण समारोह बड़े हर्ष, उत्साह और सौहार्द के बीच मनाया।
गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई। 
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
Mar 23 2023, 20:27
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
6.8k