डीएम ने लाउडस्पीकर परमिशन और मानक के अनुसार बजाए जाने दिए निर्देश
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आगामी त्योहारों अच्छी बिजली, पानी आपूर्ति कराने की मांग की। मंदिरों के आस पास पुलिस चौकसी बढ़ाने के साथ साथ मंदिरो के आस पास लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की।
![]()
रोड अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ी करने वालों पर चालान की कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी। आपराधिक लोगों के ऊपर मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर सी सी टी वी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं की जाएगी। लाउड स्पीकर परमिशन से लगाए और मानक के अनुसार ही बजाए।
किसी धर्म के ऊपर सोशल साइट्स एवम जगहों पर अनावश्यक टीका टिप्पणी ना की जाए अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। त्योहारों पर सभी गतविधि परमिशन लेकर ही करे, ताकि लॉयन ऑडर बरकरार रहे। आगामी त्योहारों को खुशी से मनाए और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखे।
आगामी त्योहारों पर विद्युत,पानी, सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। धर्म गुरुओं से सी सी टी वी कैमरे लगवाने की अपील की। आगामी त्योहारों पर किसी प्रकार समस्या नहीं होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी समस्त पदाधिकारी धर्मगुरु संभ्रांत नागरिक संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे l
![]()
Mar 23 2023, 14:51